Mobile से अपना Email ID कैसे बनायें – 2024

इंडिया आज के समय में काफी डिजिटल हो गया हैं और आये दिन हर काम ऑनलाइन होते जा रहे हैं, लेकिन डिजिटल होने में सबसे महत्वपूर्ण और उपयोगी चीज हैं वो हैं Email ID, लेकिन क्या आपको पता हैं अपने Mobile से Email ID कैसे बनायें।

क्योंकि आज के समय में Email ID हर जगह पर काम आती हैं चाहे कोई JOB का Form हो, Bank Account खुलवाने का Form हो, किसी भी तरह का फॉर्म हो या फिर इंटरनेट पर किसी भी Website या App पर Login करने के लिए भी Email ID की जरुरत होती हैं।

इसके अलावा भी कहीं पर भी इसकी जरुरत पड़ सकती हैं और उस वक्त आपके पास ऐसा कोई व्यक्ति हो जो आपका Email Account दे यह भी संभव नहीं हैं इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Email ID बनाने का तरीका बताने वाला हूँ।

जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने Mobile या Laptop/Computer पर ईमेल आईडी बना सको, New Email Id कैसे बनायें जानने से पहले हम ईमेल क्या होती हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

Email क्या हैं

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको Email का Full Form क्या होता हैं बता दूँ तो Email का पूरा नाम Electronic mail होता है। मतलब Internet की मदद से किसी Message या Data को एक जगह दूसरी जगह जिस तरीके से भेजा जाता हैं उसे Email कहते हैं। हालाँकि आज के समय में Email के अलावा और भी कई सारे प्लेटफार्म हैं जहाँ से आप कहीं पर भी मैसेज भेज सकते हैं।

जब Internet का चलन नहीं या कम था तब लोग अपने लेटर या चिट्टी को Postman के जरिये एक जगह से दूसरी जगह पर भेजते थे। और उसके लिए हमे अपने लेटर पर अपना Address और पत्र जिसको भेजना है, दोनों का Address लिखना पड़ता था।

इसी तरह हम Email के माध्यम से अपने message या डाटा को एक जगह से दूसरी जगह पर भेज सकते है। लेकिन उसके लिए भी हमे अपना एक एड्रेस बनाना होता है। जिस एड्रेस पर हमे कोई Message या कोई भी डाटा भेज सके या हम किसी को भेज सके।

Email address के 3 भाग होते है। जैसे उदाहरण के लिए [email protected] इसमें ramgadri नाम हो गया और बिच में @ At sign आएगा उसके बाद डोमेन नाम gmail.com। डोमेन नाम वो होता है। जिस Platform पर हम अपना Email id बनाते है। जैसे gmail पर बनाते है तो gmail.com और yahoo पर बनाते है तो yahoo.com. लेकिन आज के समय में सबसे ज्यादा ईमेल गूगल के Platform Gmail पर ही बनाये जाते हैं।अब आप समझ चुके होंगे की Email Address क्या होता हैं।

Mobile से Email ID कैसे बनायें

Gmail Google की Free service है जहाँ पर हम Email Id बना सकते है। Email Account बनाना बहुत ही आसान है। अगर आपको Email account बनाना नहीं आता हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े इसके बाद आपका यह Doubt बिलकुल ही क्लियर हो जायेगा। तो चलिए ईमेल आईडी बनाने का तरीका जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले आपको अपने Mobile के किसी भी Browser में जाएँ और gmail.com सर्च करें आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी जीमेल पर जा सकते हैं।

Step-2. हमे नया अकाउंट बनाना है, इसलिए Create account पर Click करे। उसके बाद आपको एक Popup में 2 option दिखाई देंगे उनमे से For myself को select कीजिये।

Email ID कैसे बनायेंEmail ID बनाने का तरीकाGmail पर Email Id कैसे बनायेंMobile से Email ID कैसे बनायेंEmail का Full Form क्या होता हैं

Step-3. आगे की Screen पर आपको कुछ Option दिखाई दे रहे होंगे। उनको एक- एक करके सही भरे –

  • First name– सबसे पहले बॉक्स में आपको अपना पहला नाम भरना है।
  • Last name – इसमें अपना लास्ट नाम भरे।
  • Username – इसमें आपको वो नाम डालना है जो आपको ईमेल आईडी रखना है। आपका Username सबसे अलग होना चाहिए। क्योंकी email id बनाते समय हम एक username का सिर्फ एक बार ही उपयोग कर सकते है। आपके यूजर नाम के निचे suggested username भी दिखाई देंगे। आप उनमे से भी Select कर सकते है।
  • Password-इसमें आपको एक password डालना होगा। जो आप याद रख सके वही डालें क्योकि जब आपको अपना account कही login करना हो तो password डालना पड़ता है।
  • Confirm– इसमें आपको अपना Password ही वापस डालना है। जिससे Password Confirm हो जाये। इतना करने के बाद Next कीजिये ।
Email ID कैसे बनायेंEmail ID बनाने का तरीकाGmail पर Email Id कैसे बनायेंMobile से Email ID कैसे बनायेंEmail का Full Form क्या होता हैं

Step-4. आगे की Screen पर आपको Veryfying your phone number का Option दिखेगा. जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद next कीजिये फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालकर Veryfiy कर लीजिये।

Email ID कैसे बनायेंEmail ID बनाने का तरीकाGmail पर Email Id कैसे बनायेंMobile से Email ID कैसे बनायेंEmail का Full Form क्या होता हैं

Step-5. इसके बाद Welcome to Google का पेज Opne होगा। फिर Phone number (Optional) दिख रहा होगा, इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें।

Step-6. Recovery email address में अगर आपके पास पहले से कोई email id है तो डाल सकते है। इसे आप छोड़ भी सकते है।

Step-7. अगले बॉक्स में आपको अपना Birth Date है। पहले वाले बॉक्स में Date डालें उसके बाद Month और फिर अंतिम वाले में Year डालें। इतना करने के बाद Next पर Click करे।

Email ID कैसे बनायेंEmail ID बनाने का तरीकाGmail पर Email Id कैसे बनायेंMobile से Email ID कैसे बनायेंEmail का Full Form क्या होता हैं

Step-8. Privacy and Terms– Next करने के बाद Google की Privacy Policy का पेज Open होगा इसे आप चाहे तो पढ़ भी सकते है। पेज को निचे की और Scroll करे उसके बाद I agree का button दिखेगा उसे Click करे।

Email ID कैसे बनायेंEmail ID बनाने का तरीकाGmail पर Email Id कैसे बनायेंMobile से Email ID कैसे बनायेंEmail का Full Form क्या होता हैं

Step-9. अब आपका ईमेल account बन चूका है। आपको गूगल की तरफ से एक Welcome का popup दिखाई देगा उसे next करने के बाद आप अपने Email के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।

अब इस account से आप किसी को कोई Message या data Send और Receive कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में Gmail Account बना सकते हैं लेकिन यदि आपको जीमेल अकाउंट अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बनाना हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Laptop/Computer में Email ID कैसे बनायें

दोस्तों यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ईमेल ईद बनाना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र में जाकर Gmail.com वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. इसके बाद आपके सामने Sign In Page खुल जायेगा यहाँ पर निचे दिखाए Create Account पर क्लिक करके For My Personal Use के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. यदि आपके कंप्यूटर में पहले से ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो राइट साइड में प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करके Add Another Account के ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे Sign In पेज आ जायेगा।
  4. इसके बाद अगले पेज पर अपना First Name, Last Name, Username और जो भी Password रखना चाहते हैं वो डालकर Next पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद अपना Phone डालकर Next करें।
  6. अब आपके Number पर एक OTP आएगा उसे डालकर Verify कर लें।
  7. अब अपना Recovery Email Address, Date of Birth तथा Gender सलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद गूगल के कुछ Terms & Conditions तथा Privacy Policy को Accept कर लें।

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपकी Email ID सफलता पूर्वक बन जायेगा, इसके बाद आप फिर से Gmail.com वेबसाइट पर जाकर किसी को भी Mail भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं।

Gmail Account Login कैसे करें

Email id को login करने के लिए आपको फिर से gmail.com पर जाएँ। उसके बाद आपको पेज दिखाई देगा जिसमे Email or phone दिखाई देगा उसमे अपना email Id (username) या Phone no डालें जो email बनाते समय रखा था।

Email ID कैसे बनायेंEmail ID बनाने का तरीकाGmail पर Email Id कैसे बनायेंMobile से Email ID कैसे बनायेंEmail का Full Form क्या होता हैं

Next करने के बाद Enter your password का ऑप्शन आएगा। इसमें अपनी Email Id का Password डालें जो हमने id बनाते समय रखा था।

Email ID कैसे बनायेंEmail ID बनाने का तरीकाGmail पर Email Id कैसे बनायेंMobile से Email ID कैसे बनायेंEmail का Full Form क्या होता हैं

इतना करने के बाद आपको Protect your account का पेज दिखाई देगा। इसमें Done वाले बटन को क्लिक करे। उसके बाद आप अपने gmail account में login हो जाओगे।

Jio Phone में Email ID कैसे बनायें

अगर आप Jio Phone का इस्तेमाल करते हैं और उसमे Gmail पर Email Id बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Jio Phone के browser में gmail.com को ओपन कर लें। इसके बाद आपको ईमेल आईडी बनाने का ऑप्शन मिल जायेगा। अब आप ऊपर बताई स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में Email आईडी बना सकते हैं।

ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे करे

ईमेल आईडी को Hack होने से बचाने के लिए अपने Email Account में 2 step Verification चालू करे। जिससे अगर email id ka password किसी को पता हो फिर भी वो आपकी Id को Login नहीं कर पायेगा।

जब आप 2 Step verification enable कर देते है। उसके बाद आपको Login करने के लिए आपके Id, Password के साथ आपके Verify mobile नम्बर पर एक Otp आएगा उसे Enter करने पर ही आप Login कर पाओगे।

इससे आपके Email account की सुरक्षा और भी मजबूत हो जाती है। जब भी कोई आपके Account पर login करेगा, तो आपके पास OTP आ जायेगा। अगर वो OTP डालेंगे तभी आपके जीमेल अकाउंट में लॉगिन हो पायेगा। तो चलिए Gmail में Two Step Verification कैसे Enable करें जान लेते हैं।

  1. सबसे पहले अपने Gmail Account में Login कर लें।
  2. अब Right Side में दिखाई Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. अब अपनी ईमेल आईडी के निचे दिखाए Manage Your Google Account पर क्लिक करें।
  4. अब Security के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. यहाँ Sign in to Google वाले ऑप्शन में 2-Step Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आप Browser में Redirect हो जाओगे, यहाँ GET STARTED पर क्लिक करें।
  7. अब यहाँ Email ID का Password डालें और Next पर क्लिक करें।
  8. अब अपना Country Code और Mobile Number डालें इसके बाद आप 2 स्टेप वेरिफिकेशन में टेक्स्ट मैसेज चाहते हैं या Call के जरिये कोड पाना चाहते हैं सलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
  9. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें और Next पर क्लिक करें।
  10. अब लास्ट में TURN ON पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपके मोबाइल में 2-Step Verification Enable हो जायेगा, अब आप सिर्फ ID, Password से अपने Account में Login नहीं कर सकते हैं। Login करते वक्त OTP Verify करना होगा।

FAQs

दूसरे का ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल से किसी दूसरे का ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना हैं इसके बाद ऊपर बताये स्टेप को फॉलो करके ईमेल आईडी बना सकते हैं और उसका आईडी पासवर्ड अपने दोस्त को दे सकते हैं।

Phone में Email ID कैसे बनायें?

फ़ोन में ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Email App को ओपन करें इसके बाद Profile के आइकॉन पर क्लिक करें और Add another Account पर क्लिक करें। या फिर अपने फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और Gmail.com वेबसाइट पर विजिट करके ऊपर बताये स्टेप को फॉलो करके ईमेल आईडी बना सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको अपने Laptop, Computer या Mobile में Email ID कैसे बनायें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी यदि आपको ईमेल आईडी बनाने में कोई परेशानी आ रही हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये। और

यदि आपको Email का इस्तेमाल करना नहीं आता हैं तो हमने इसके बारे में आर्टिकल लिख रखा हैं जिसका लिंक निचे दिया हुआ हैं उस पर क्लिक करके विस्तार से जान सकते हैं और पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More Articles:-
Google Play Store की Id कैसे बनायें
किसी को भी Email कैसे भेजें
Email का अविष्कार किसने किया तथा कब हुआ
Mobile Number से Location कैसे पता करें
Facebook से किसी का Number कैसे निकालें
Gmail Account को Delete कैसे करें
Facebook पर अपना नंबर कैसे छुपाएं

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

24 thoughts on “Mobile से अपना Email ID कैसे बनायें – 2024”

  1. I helped this post.nice informative post. I have also tech blog if you would like ,then give me some suggestions.

    Reply
  2. bahut behtarin jaankari hai.. mujhe ek cheez jaanna thha ki AOL me email banana kya sahi hoga?? aur uska prayog kya hum office me kar sakte hai??

    Reply
  3. सर आपकी सारी बात मुझे अच्छी तरीके से समझ में आ गई मेंने बहुत आसानी से ईमेल आईडी क्रिएट कर ली धन्यवाद !

    Reply
  4. Good post about email id kaise banaye in hindi thanks for sharing this amazing article keep up the good work .This information is useful for every one who want to make a new email id if no idea

    Reply
  5. Thank you so much sir,
    mujhe help chahiye tha for making Email id but your article is fulfill my need .

    Reply

Leave a Comment