Memes Meaning In Hindi । Memes क्या है और कैसे बनाये 2024

दोस्तों आपने Social मीडिया पर Memes तो कहीं न कही देखे ही होंगे। चाहे वो मजाकिया हो या फिर किसी राजनीती या फिर अलग चीज से जुड़ा हो। क्योंकि मीम का आजकल काफी क्रेज चल रहा हैं आये दिन लाखों मीम बनते हैं और सोशल मीडिया पर पब्लिश होते हैं।

Instagram जैसे सोशल मीडिया पर मीम इतने लोकप्रिय हैं की यहाँ पर कई सारे पेज हैं जो सिर्फ मीम वाला कंटेंट बनाकर महीने के लाखों रुपये कमाते हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी इनके बारे में सोचा है की आखिर मीम क्या होते है? (Memes Meaning in Hindi) और मीम कितने प्रकार के होते है और हम ऑनलाइन मीम कैसे बना सकते है? (How to Make a Meme) और इसके साथ ही हम Meme से Online पैसे कैसे कमा सकते है।

हमें पता हैं भले ही आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी पहले से होगी लेकिन डिटेल में इसके बारे में आपको जानकारी नहीं हैं। अगर आप मीम के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरी अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े।

Memes क्या है? (Memes Meaning in Hindi)

Meme का सबसे पहले उपयोग Richard Dawkins ने अपनी एक बुक में किया था। जिसे 1976 में लिखा गया था। इसका असल में मतलब होता है। की

विचारो और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को समझाने के विकास वादी सिद्धांत को Memes कहते है।

 EVOLUTIONARY PRINCIPLES IN EXPLAINING THE SPREAD OF IDEAS AND CULTURAL PHENOMENA

Memes meaning in english

लेकिन आज कल लोगो द्वारा इंटरनेट पर उपयोग किये जाने वाले मीम का मतलब कुछ और होता है। जो की इस प्रकार हैं। Memes एक ऐसा आईडिया है जो मिमिक्री या मजाक के उद्देश्य से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेजा जाता है। मिम्स Image, Video, Text या GIF के रूप में हो सकता है।

अब इसे आसान भाषा में समझे तो सोशल मीडिया पर आये वे Image, Text या Video जिनसे लोग Entertain होते हैं उन्हें ही मीम कहा जाता हैं। जैसे आपने कई सारे वीडियो में देखा होगा की कोई नेता भाषण देता हैं तो उसमें दूसरे की आवाज जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता हैं तो वह भी एक प्रकार का मीम है।

Memes के प्रकार (Types of Memes)

इंटरनेट पर कई तरह के मीम वायरल होते है। लेकिन यहाँ हम कुछ खास मीम के प्रकार के बारे में जानेंगे जो लोगो द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते है और लॉकप्रिय भी है।

1. Classic Memes

ऐसे Meme में एक Image होता है। जिसके Top और Bottom में प्रभावी फॉण्ट (Impact Font) में Text लिखा होता है। इसमें सांस्कृतिक सन्दर्भ, मजाक, इंस्पिरेशनल आदि से जुड़ा हुआ टेक्स्ट भी लिखा हो सकता है।

2. Dank Memes

Dank मीम अक्सर असली और उच्च गुणवत्ता वाले मिम होते है। ये Memes सोशल मीडिया पर अधिक वायरल होते है। ये अधिकतर Popular Movies, Tv Shows और Games पर बनते है।

3. Trenders Memes

ये वे Memes होते है जो Social Media पर वर्तमान में चल रहे Trend के हिसाब से बहुत ही तेजी से वायरल हो जाते है। लेकिन ये कुछ समय के लिए (लगभग 1 से 2 महीने) ही वायरल होते है। बाद में फिर से ये कही भी दिखाई नहीं देते है।

जो अधिकतर वर्तमान में वायरल हो रही किसी न्यूज़ पर बने होते हैं और न्यूज़ का क्रेज ख़तम होते ही लगभग ये भी समाप्त हो जाते हैं।

4. Education Memes

ये Memes शिक्षा से जुड़े हुए होते है आज के समय में शिक्षा को गृहण करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। जहाँ दूसरी और इन Memes की सहायता से हम शिक्षा को मजाकिया तरीके से प्राप्त कर सकते है और ये याद भी जल्दी हो जाते है।

दोस्तों यहाँ हमने मुख्य रूप से 4 तरह के मीम के बारे में ही बताया है। लेकिन इंटरनेट पर और भी कई तरह के मीम है जो बहुत ही लोकप्रिय है।

जैसे- Normie, Wholesome, Surreale, Fanbase, Nonsensical, Comics, Slapstick Humour, Obscurity आदि।

अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की मिम क्या होते है? Memes Meaning in Hindi, अब मैं बताऊंगा की आखिर मीम कैसे बनाये जाते है?

Memes और Meme का सही उच्चारण क्या होता है

दोस्तों क्या आपको पता हैं Memes या Meme को आप हिंदी में कैसे बोल सकते हैं मतलब हिंदी में इसका उच्चारण कैसे होगा, क्योंकि अधिकतर लोग इस वर्ड को मिम पढ़ते हैं तो कुछ इस शब्द का अलग ही उच्चारण करते हैं। लेकिन इन दोनों शब्दों का सही उच्चारण निचे बताया गया हैं।

  • Memes :- मिम्स
  • Meme :- मिम

इन शब्दों का सही अर्थ जानने के बाद बताये की क्या आप भी इन शब्दों का पहले गलत उच्चारण करते थें, क्योंकि अधिकतर लोग इनका शब्दों का गलत उच्चारण करते हैं। तो चलिए अब हम Memes और Meme Meaning in Hindi जानने के बाद Memers Meaning in Hindi क्या होता हैं उसके बारे में भी जान लेते हैं।

Memers कौन होते हैं? (Memers Meaning in Hindi)

दोस्तों आपने सोशल मीडिया पर Memers शब्द भी जरूर सुना होगा, Memers मिम बनाने वाले को कहा जाता हैं, मतलब जो व्यक्ति मिम बनता हैं उसे मिमरस कहा जाता हैं, जिस तरह से Youtube पर Video बनाने वाले को Youtuber या कपडे बेचने वाले को सेल्समैन कहा जाता हैं उसी तरह से मिम्स बनाने वाले को भी मिमर्स कहा जाता हैं।

Meme कैसे बनाये? (How to Make a Meme in Hindi)

Internet या Social Media पर बहुत सारे Meme वायरल होते देख आपके मन में भी सवाल जरूर आया होगा की आखिर मीम बनाये कैसे जाते है। यहाँ मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिनसे आप बहुत ही आसानी से अपना कोई भी मीम बना सकते हो ।

1 Website से Memes कैसे बनाये

Internet पर Meme बनाने के लिए कई सारी Websites उपलब्ध है। लेकिन मैं यहाँ सबसे पॉपुलर साइट imgflip.com से Meme बनाना बताऊंगा। यहाँ आप बहुत ही आसानी से अपने लिए किसी भी तरह का मिम बना सकते हो।

Step- 1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में imgflip.com वेबसाइट को ओपन कर ले।

Memes Meaning in hindimeaning of memes in hindiWhat is meaning of memes in hindiMemes के प्रकारMeme कैसे बनाये

Step-2. वेबसाइट ओपन करने के बाद स्क्रॉल डाउन करें और आपको Text Area दिखाई देंगे, इनके ऊपर पॉपुलर मीम के Photo दिखाई देंगे, यहाँ से आप किस टाइप का मीम बनाना चाहते हैं वो सलेक्ट करें।

Memes Meaning in hindimeaning of memes in hindiWhat is meaning of memes in hindiMemes के प्रकारMeme कैसे बनाये

इसके निचे आपको वर्तमान में बनें पॉपुलर या वायरल मीम मिल जायेंगे, जिनका आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step-3. इमेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इमेज खुल जाएगी और निचे टेक्स्ट एरिया दिखाई देगा, यहाँ पर आप जो भी टेक्स्ट लिखना चाहते हैं वो लिखें और टेक्स्ट को इमेज पर अपने हिसाब से Adjust कर लें और निचे दिखाए Generate Meme पर क्लिक करें।

Memes Meaning in hindimeaning of memes in hindiWhat is meaning of memes in hindiMemes के प्रकारMeme कैसे बनाये

आप यहाँ पर अपने हिसाब से Text का कलर सेट कर सकते हैं, इसके साथ ही अगर और भी Text Add करना चाहे तो निचे दिखाए Add Text ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते हैं।

Generate Meme पर क्लिक करने के बाद आप यहाँ से मीम को डाउनलोड तथा डायरेक्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते हैं।

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन मीम बना सकते हैं, अगर आपको अपनी किसी Photo का मीम बनाना हैं तो वेबसाइट ओपन करने के बाद ऊपर दिखाए Add Image के Option पर क्लिक करें और इमेज ऐड करके आसानी से मीम बना सकते हैं।

2. App से Mames कैसे बनाये

दोस्तों अगर आप एक Android Phone का उपयोग करते हो और Memes बनाने के लिए किसी Websites का उपयोग नहीं करना चाहते है।

और सीधे अपने फ़ोन में किसी App का उपयोग करके Memes बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Meme Generator Free App को इनस्टॉल करना होगा।

इसके बाद इसे ओपन करने पर आपको कई सारे Photos मिल जायेंगे, जिनपर आप Text Add करके अपना खुद का Memes बना सकते है।

Memes Meaning in hindimeaning of memes in hindiWhat is meaning of memes in hindiMemes के प्रकारMeme कैसे बनाये

आप चाहे तो इसमें खुद के Image के लिए भी Memes बना सकते है और फिर अपने डिवाइस में सेव कर सकते है। और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हो।

Memes बनाने के फायदे

दोस्तों अभी तक आपको Memes का हिंदी Meaning और इसके प्रकार और कैसे बनाते हैं इसके बारे में तो समझ में आ गया होगा लेकिन अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की आखिर ये मिम्स बनाते हैं उनको क्या फायदा होता हैं।

तो मैं आपकी जानकारी के बता दूँ मिम्स के बहुत सारे फायदे हैं क्योंकि Memes सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं जिसकी वजह से आप किसी भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट या Page बनाकर उनपर रेगुलर अच्छे-अच्छे Memes डालकर

अकॉउंट पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। और सोशल मीडिया पर किसी भी Account, Page या Groups के ज्यादा Followers होते हैं तो उस अकाउंट या पेज के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं या फिर ज्यादा फॉलोवर्स वाले पेज को कई सारी कम्पनियाँ उनके Product या Services को Promote करवाने के पैसे देती हैं, इसके अलावा आप अपने पेज पर Ads Run करके भी पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों अगर सीधी बात की जाए तो जब आपके या Account पर ज्यादा Followers या Like होंगे तो आप उसके माध्यम से हजारों तरीकों से पैसे कमा पाएंगे यदि इसका सबसे बड़ा फायदा हैं इसके अलावा यहाँ से आप अपने दूसरे पेज या अकाउंट को भी प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपको कई सारे तरीके मिल जाते हैं जिनके माध्यम से आप यहाँ से पैसे कमा सकते हो।

FAQs

Memes बनाकर Followers कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों Memes पिछले काफी समय में सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखें जाते हैं, इसलिए आप सोशल मीडिया अकाउंट पर मिम बनाकर डालते हैं तो बहुत ही जल्दी आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ेंगे। क्योंकि मिम लोग देखने के साथ ही दूसरों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं जिससे आपकी लोगों के साथ अच्छी इंगेजमेंट होगी।

Memes बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों यदि आप Memes बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं पहले तरीके में आप Facebook या Instagram पर अपना Meme Page बना लें और उस पर Regular Memes पोस्ट करें जिससे आपके फॉलोवर बढ़ जायेंगे, उसके बाद यहाँ से आप कई तरीकों से पैसे कमा पाएंगे। दूसरे तरीके में आप किसी दूसरे के Meme पेज के लिए मिम बनाकर डाल सकते हैं। और उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Meme Lover Meaning in Hindi क्या होता हैं?

दोस्तों Meme Lover Meaning in Hindi का मतलब मीम से प्यार करने वाला होता हैं। जिसका मतलब हैं जो व्यक्ति मीम पढ़ना या देखना और बनाना पसंद करता हैं उसे मीम लवर कहते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको Memes Meaning in Hindi और Memers meaning in Hindi के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, इसके साथ ही हमने यहाँ पर मिम्स के प्रकार और इसके सही उच्चारण के बारे में बताया हैं,

यदि आपके मन में मिम से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवाल का जवाब दें सकें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More Articles:-
Spam Meaning in Hindi
Emoji Meaning in Hindi
Reboot Meaning in Hindi
Finance Meaning in Hindi
Refurbished Meaning in Hindi

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

9 thoughts on “Memes Meaning In Hindi । Memes क्या है और कैसे बनाये 2024”

  1. Bhai kya article likha mindblowing par aap movie reviews bhi kijiye aapka likhne ka tarika achha hai isliye

    Reply
  2. मिम्स की परिभाषा बहुत ही सरल शब्दों में साझा करने के लिए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment