ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ 2024 ~ 18 आसान तरीके

पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है, हर इंसान को पैसो की जरुरत होती है इसलिए लोग Google पर आये दिन search करते है – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ, घर बैठे पैसे कमाने के तरीके, या Internet से पैसे कैसे कमाए।

Paise कमाने का तरीका सब का अलग -अलग होता है जैसे -Job करके, खुद का Business करके या फिर Online काम करके और यह प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा और हॉबी पर भी आधारित होता हैं लेकिन अधिकतर लोग ऑनलाइन पैसे कमाना सबसे अच्छा काम मानते हैं।

क्योकि इसमें हमे किसी के दबाव में आकर काम नहीं करना पड़ता है और ये काम हम अपने घर बैठे internet से कर सकते है। हमारी आज की पोस्ट इसी के बारे में होने वाली हैं, जिसमें मैं कुछ बेहतरीन घर बैठे पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया हैं।

और इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाना कोई गलत बात नहीं हैं क्योंकि वर्तमान में यह हमारे लिए एक आवयश्यक माध्यम बन चूका हैं, क्योंकिं आजकल हर काम ऑनलाइन होने लग गए हैं तो चलिए यहाँ से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में भी जान लेते हैं।

विषयसूची

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ

दोस्तों सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की अगर आप सोच रहे हैं की ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं तो आप बिलकुल ही गलत सोच रहे हैं, क्योंकि जिस तरह आप ऑफलाइन किसी बिज़नेस की शुरुआत करते हैं।

और उसे सफल बनाने में जितनी मेहनत करते हैं उसी तरह की मेहनत यहाँ पर भी लगती हैं और ऑनलाइन कोई ऐसा काम नहीं हैं जिससे आप रातो रात पैसे कमा कर अमीर बन जाओ, यहाँ से अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको कुछ समय लग सकता हैं।

घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों यहाँ मैं आपको कुल 17 पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हूँ जो की बिलकुल ही सही होने वाले हैं, जिनपर अगर आप कंटिन्यू काम करते हैं तो आप अपने घर बैठे अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे यहाँ से आपको पैसा कमाने में कुछ टाइम लग सकता हैं।

इसलिए यहाँ बताये किसी भी तरीके से अगर आप पैसा कमाना चाहे तो सबसे पहले उस काम को आप अच्छे से सिख ले, इसके बाद शुरू करें और अगर आपको पहले से कोई काम करना आता हैं तो बहुत ही अच्छी बात हैं। तो चलिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ के एक-एक तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1. Blogging से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों Blogging वर्तमान में पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक हैं और वर्तमान में यह काफी पॉपुलर हो चूका हैं, अगर आपको किसी टॉपिक पर अच्छी जानकारी हैं और आप इसके बारे में अच्छे से लिख सकते हैं तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता हैं।

इसके आपको एक ब्लॉग बनाना होता हैं और उस पर अपने Niche से जुड़ी जानकारी शेयर करनी होती हैं और जब आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से विजिटर आने लग जायेंगे तो आपको यहाँ से अच्छी इनकम होने लग जाएगी। लेकिन इसमें आपको सफल होने में कम से कम 1 साल या 6 महीने का समय लग सकता हैं।

जब आपके ब्लॉग पर अच्छे विजिटर आने लग जाये तो आप यहाँ से कई तरीको के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं,

Blogging से पैसे कमाने के तरीके

Blogging से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन मैं यहाँ कुछ पॉपुलर तरीको के बारे में बताने वाला हूँ, जिनका अधिकतर ब्लॉगर करते हैं।

  • Google Adsense से – जब आप खुद का Blog बना लेते है उसके बाद उसपर 10 – 12 Article लिखने के बाद Adsense के लिए Apply करना पड़ता है। Adsense का approval मिलने के बाद, Blog पर ads लगाकर पैसे कमा सकते है।
  • Affiliate link से – Amazone, Snapdeal, Clikbank जैसी websites के Affiliate program से जुड़कर, अपने Blog के through इनके product को sell करवाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
  • Guest Post – जब आपका Blog पुराना हो जाता है। और उस पर Google से Traffic आने लगता है। तो दूसरे लोग अपनी post लिखने के लिए आते है, आप उनसे पैसे ले सकते है।
  • Backlink देकर – किसी भी नई Website को Google में Rank कराने में Backlink की मत्वपूर्ण भूमिका होती है। अगर आपकी Website पुरानी है और आपकी Website के DA -PA अच्छे है। तो आप लोगो को Backlink देकर, पैसे कमा सकते है।

दोस्तों इस फील्ड में आपको लगातार सीखते रहना चाहिए, क्योंकि यह ऑनलाइन फील्ड हैं और इसमें समय के साथ कई सारे परिवर्तन होते रहते हैं, इसलिए इन परिवर्तनों के साथ आपको अपडेटेड रहना पड़ेगा।

2. Youtube से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ

दोस्तों यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग दोनों लगभग एक जैसे ही हैं फर्क सिर्फ इतना हैं की इसमें आपको Video Content प्रोवाइड करना पड़ेगा, जबकि ब्लॉग्गिंग एक Text Content पर आधारित सिस्टम हैं, अगर आप किसी भी जानकारी को बोलकर उसके बारे में विस्तार से बता सकते हैं।

तो यूट्यूब जैसे Platform का चयन कर सकते हैं इसमें आपकी फेस वैल्यू भी बढ़ती हैं जहाँ आपको एक अलग ही पहचान मिलती हैं, जिससे आपका चैनल अच्छा ग्रो कर जाने के बाद आपको Blogging से भी ज्यादा Fan Following मिल सकती हैं।

Youtube से पैसे कमाने के तरीके

Youtube से पैसे कमाने के वैसे तो कई सारे तरीके है। लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको वो 2 तरीके बताने वाला हूँ, जिनका ज्यादातर यूटूबर इस्तेमाल करते हैं।

  • Google Adsense से – Youtube पर Channel बनाने के बाद आपके Videos पर 4000 घण्टे Watchtime और 1000 subscriber होने के बाद अपने Channel को monetize करके बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है।
  • Sponsred Video – जब आपके अच्छे खासे Subscriber हो जाते है तो कई सारी Companies आपको उनके Product के Review के लिए Contact करती है। और इसके बदले ये आपको अच्छे खासे पैसे देती है।

3. Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ

Affiliate marketing का मतलब तो हम सब जानते ही है, इसमें दूसरी Companies होती है जो अपना Product Sell करना चाहती है और वो हमे उसके साथ काम करने का प्रस्ताव देती है। जिसमे हमें उनके Product को Sell करवाने में मदद करनी होती है और

हमारे सेल किये गए प्रोडक्ट पर अच्छा ख़ासा कमीशन भी दिया जाता हैं अगर आप Affiliate marketing करना चाहते है। तो Amazone, Flipkart, snapdeal जैसी Websites पर अपना affiliate account बनाकर जुड़ सकते है। इन Websites पर आपको Product link को share करना होगा।

आपके Share किए किसी link से कोई Product खरीदेगा, तो इसका आपको अच्छा – खासा Commission मिलेगा। घर बैठे पैसे कमाने के तरीको में से ये बहुत ही अच्छा तरीका है।

  • Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

4. Url Shortner Websites से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ

यह पैसे कमाने के आसान तरीको में से एक है क्योकि इसमें आपको किसी Skill या Knowledge की जरुरत नहीं है। बस आपको कोई URL लेना है और उसे URL Shortner Websites से Short करना है। उसके बाद उस Link को आपको share करना है।

आपके द्वारा Share किये गए Link पर कोई Click करता है, तो उसको 5-7 सेकंड का Wait करना पड़ता है। फिर वो मेन Websites पर Redirect हो जाता है और इस दौरान उस यूजर को एड्स दिखाई देते हैं, जिनका आपको अच्छा पैसा मिलता हैं।

इसमें आपको कितना Commission मिलेगा ये Url shortner Websites पर निर्भर करता है। क्योकि सभी Websites अलग- अलग Commession देती है। सामान्य तौर पर 1000 view आने पर 3-7$ तक मिलते है। मैं कुछ Websites का Link देने वाला हूँ आप चाहे तो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. Online Teacher बनकर पैसे कमाए

अगर आप एक Teacher है तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही बढ़िया है। आज -कल अधिकतर Students अपने घर पर रहकर ही पढ़ना पसंद करते है। इसलिए वो Online Tuetion Classes ज्वाइन करते है। Internet पर कई ऐसी Websites है जिनको आप Join करके Online पढ़ा सकते है।

  1. ontue.com
  2. teachaway.com
  3. urbanpro.com

अगर आप इन Websites से नहीं जुड़ना चाहते है तो Youtube पर खुद का Channel बनाकर Classes का Video Upload करके, भी घर बैठ अच्छे पैसे कमा सकते है।

6. Writing Job करके पैसे कमाए

अगर आप एक Content Writer है या आपको लिखने का शौक है, तो ये आपके लिए पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। Internet पर कई सारी Websites है जहाँ आप दुसरो के लिए Article लिख सकते है उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

आप जितना quality article लिखते है आपको उसके उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे। लेकिन आप किसी का पहले से लिखा हुआ आर्टिकल कॉपी नहीं कर सकते है। इससे ये Websites आपका account भी block कर सकती है।

यहाँ पर आप खुद के लिए पैसे देकर Article लिखवा भी सकते है। Internet पर सभी Website सही नहीं होती इसलिए काम करने से पहले उसके बारे में Research जरूर करे। मैं निचे कुछ Websites का लिंक दे रहा हूँ आप इनपर काम कर सकते है।

7. App banakar paise कैसे कमाए

Google play store पर कई सारे application मौजूद है। जैसे Online Shopping के लिए, खाना order करने के लिए, Games और भी कई सारे App उपलब्ध है। अगर आपको भी Coding आती है। तो आप भी खुद का Android app बनाकर पैसे कमा सकते है।

पैसे कमाने के लिए app पर Google Admob के ads लगा सकते है या फिर किसी Affiliate Program से जुड़कर अपने App में किसी Product का Link दे सकते है। इससे भी आप घर बैठे बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है।

अगर आपको Coding नहीं आती है। तो आपको Internet पर कई ऐसी Websites मिल जाएगी, जिनकी सहायता से हम आसानी से Android App बना सकते है। और आप Youtube पर वीडियो देखकर भी आसानी से सिख सकते है।

8. Photo sell करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ

Photography कई लोगो का शौक होता है। लेकिन उनको ये नहीं पता होता है की Photo sell करके पैसे कैसे कमा सकते हैं. तो मैं आपको बतादूँ, की आप एक professional फोटो खींचकर उसे बेचकर पैसे कमा सकते है।

Photo खरीदने वाली कई websites इंटरनेट पर है, जो आपके Photo का अच्छा -खासा पैसा देती है। लेकिन आपका Photo Unique होना चाहिए। जो पहले से ही Internet पर मौजूद है। आप उन Photos को sell नहीं कर सकते है।

इन Websites पर आप Photo Sell करके घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है-

9. E-book बेचकर पैसे कमाए

अगर आप एक लेखक है या आपको किसी क्षेत्र में अच्छी जानकारी है और उसको लिख कर लोगो के साथ Share करने में Intrested है तो ये आपके लिए पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है।

आप अपनी E-book लिखकर Amazone kindle, जैसी Websites पर बेंच सकते है और अगर आपकी Book लोगो को पसंद आती है और अच्छी Rating मिलती है, तो इससे आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है।

10. Freelance Websites से कैसे कमाए

अगर आपके पास कोई skill है। जैसे Graphics & design, Digital Marketing, video & Animation आदि। तो आप ये काम दुसरो के लिए करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Online कई ऐसी Websites है, जहाँ आप दुसरो के लिए ये काम कर सकते है। उसके बदले आपको websites पैसे देगी। इन Websites पर आप अपने काम के Minimum 5 डॉलर से Paymet स्टार्ट है। अगर आप अच्छा काम करते है। तो बाद में अपने काम के ज्यादा पैसे ले सकते है।

11. मोबाइल ऍप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ

आज-कल android mobile तो सभी उपयोग करते है और उसमे कई Apps का भी उपयोग करते है। जैसे Facebook, Youtube, Whatsapp लेकिन क्या आपको पता है Play Store पर ऐसी Apps भी उपलब्ध है जिनसे हम घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है।

इन से आप कुछ task Complete करके, Video बनाकर, app को Referral आदि तरीको से पैसे कमा सकते है। Play Store पर कई सारी पैसे कमाने वाली App मिल जाएगी। लेकिन सभी Application पैसे नहीं देती है। इसके लिए मैं आपको यहाँ कुछ Apps बताने वाला हूँ। जिनपर आप काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।

  • Earn Talk Time
  • 4 Fun
  • OneAd
  • Google pay
  • True Belance

12. Domain Flipping करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ

Domain Flipping का मतलब होता है, domain name को खरीदना और बेचना। इससे भी आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें आपको कम price में Domain नाम खरीदकर उसे ज्यादा पैसे लेकर बेच सकते है।

लेकिन ये थोड़ा मुश्किल काम है, क्योकि हर किसी Domain को आप ज्यादा पैसो में नहीं बेच सकते है। इसलिए आपको सोचना पड़ेगा की आप जो डोमन नाम लेते है, उसकी आने वाले टाइम में क्या Value होगी।

आपको सोच कर ऐसा Domain Name खरीदना होगा जो Futer में कोई Companey या Brand बन सके और फिर उसे आप बहुत ही अच्छे पैसे लेकर बेच सकते है और ये अभी आपके लिए बहुत ही अछा Income का Source हो सकता है।

13. Facebook से पैसा कैसे कमाए

Facbook एक बहुत ही बड़ी Social Networking साइट है और इसका उपयोग आजकल सभी करते है। लेकिन क्या आपको पता है, इससे आप पैसे भी कमा सकते है। Facebook से पैसे कमाना बहुत ही आसान है।

Facebook से हम पैसे कमा तो सकते है। लेकिन ये पैसे हमे फेसबुक नहीं देती है। इसके लिए हमे एक Facebook Page बनाना पड़ेगा। उसके बाद उसपर आपको लोगो को जोड़ना होगा।

आपके पेज पर अच्छे-खासे लोग जुड़ जाने के बाद आप वहाँ पर किसी कंपनी, Channel या किसी Product का Paid promotion कर सकते है या फिर कुछ Websites है जो पेज पर Link शेयर करने के पैसे देती है, आप उनसे जुड़ कर पैसे कमा सकते है।

14. Instagram से पैसा कैसे कमाए

Instagram से पैसे कमाने से पहले आपको Instagram influencer बनना पड़ेगा, मतलब आपके Instagram Account को Popular बनाना पड़ेगा या अच्छे – खासे Followers बनाने पड़ेंगे।

Followers आप instagram पर एक अच्छा Content डालकर बड़ा सकते है, जैसे -Comedy Video, photos या फिर कोई Knowledge शेयर करके अब बात आती हैं पैसे कमाने की तो आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

  • Sponser Post से – इसमें आप किसी Brand या Companey के Product को उसकी Image के साथ Sponser कर सकते है। जिसके बदले companey अच्छे खासे पैसे देती है।
  • Affiliate Marketing- किसी affiliate program से जुड़कर, प्रोडक्ट का Review लिखकर। उसका लिंक दे सकते है , जिससे लिंक से कोई Product ख़रीदता है तो उसका आपको Commission मिलेगा।
  • Account बेचकर– अगर आपके Instagram Account पर अच्छे Followers और User Engagement है, तो आप उस अकाउंट को बेचकर अच्छे- खासे पैसे कमा सकते है।

15. Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

Whatsapp आपको कोई ऐसा फीचर नहीं देता हैं, जिससे आप इसके माध्यम से पैसे कमा सको लेकिन इसकी मदद से भी आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आप Refer and Earn जैसे प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं तथा URL Shortner या Affiliate marketing के माध्यम से भी आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं।

16. Reselling से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Online पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको में से ये एक है। Reselling Affiliate marketing से थोड़ा सा अलग है। Play store पर कुछ Apps उपलब्ध है जिनसे आप direct Resell कर सकते है। इसके लिए आपको Play store से Reselling App को install करके उसमे Rajistration करना होता है। उसके बाद App से किसी भी Product को Social media पर शेयर कर सकते है।

अगर आपसे कोई Product लेने के लिए बोले, तो Reselling App में Costumer का Address डालकर, product में अपना margine Add करके, Costumer के एड्रेस पर आर्डर कर सकते है। इसमें आपको और कुछ नहीं करना होता है। Delivery direct Companey करवाती है। और आपका Payment Weekly आपके Account में आ जाता है।

अगर आप Reselling करना चाहते है, तो निचे दिए गए Reselling Apps को Join कर सकते है। ये मेरा मेरा Personal तरीका है और इसे मैं खुद use करता हूँ।

17. Captcha Solve करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ

ये Online पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसमे आपको किसी Skill की जरुरत नहीं पड़ती है। इसमें आपको कुछ नहीं करना पड़ता है। पहले से Image में Captcha होता है, उसे निचे दिए खली जगह में भरना होता है। Captca कोई नंबर या Maths से जुड़ा छोटा सवाल (+ या -) भी हो सकता है।

सभी वेबसाइट payment अलग-अलग देती है। लगभग 1000 captcha भरने 2$-3$ तक देती है। अगर आपकी Typing speed अच्छी है, तो आप इससे एक दिन के 500 से 700 रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

क्या ऑनलाइन पैसे कमाना आसान हैं

इसका उत्तर बिलकुल नहीं हैं और इतना मुश्किल भी नहीं हैं। क्योंकि ऑनलाइन कोई भी ऐसा तरीका नहीं हैं। जिससे आपने आज काम स्टार्ट किया और कल आपको अमीर बना दे। इसके लिए पहले सीखना पड़ता हैं और बाद में करना पड़ता हैं।

और अगर आप सही से काम करते हैं तो फिर आपको पैसे बनने स्टार्ट हो जायेंगे। ऊपर कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनसे आपको पैसे आने देर से स्टार्ट होंगे लेकिन जब आने लगेंगे तब बहुत ही ज्यादा आएंगे। सीधी बात कहें तो पहले अपने काम पर ध्याद दें। अगर काम सही होगा तो पैसे बनने वैसे ही स्टार्ट हो जायेंगे।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अब आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ समझ में आ गया होगा, अगर आपके दिमाग में किसी भी तरीके से जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी घर बैठे पैसे कमाने के इन तरीको के बारे में जानकारी मिल सके।

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

42 thoughts on “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ 2024 ~ 18 आसान तरीके”

  1. Ram aapne bahut hi ache se online paise kamane ke tarike bataye hain. In tariko me se koi bhi ek tarika ache se follow karke online acha paisa kamaya ja sakta hai.

    Reply
  2. Sir , mera interest adult hindi story me hai like antarvasna website. Mera passion sirf adult story writing me hai kya me adult blogs se earning kar sakta hu. Please guide and help.

    Reply
  3. अति सुन्दर आपने बहुत ही सरल तरीके से लिखा हैं। हिन्दी यूजर के लिए अच्छा कंटेन्ट हैं। हिन्दी यूजर्स की एक बहुत बडी संख्या है जो हिन्दी में कन्टेंट सर्च करती हैं।

    Reply
  4. आपका इस वेबसाइट से कितना कमाई होता है महीने में।

    Reply
  5. अभी LockDown में लोगों के पास काफ़ी बढ़िया Opportunity है लोगों के पास जिससे घर बैठे पैसा कमाए? आपका ये पोस्ट सबके काम आएगा ।

    Reply
  6. आपने इंटरनेट से पैसे कमाने के बढ़िया तरीके समझाये है

    Reply

Leave a Comment