हेलो दोस्तों आजकल लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर अपने नाम वाला Wallpaper लगाना पसंद करते है। इसलिए ऑनलाइन सर्च करते है की अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये? लेकिन मैं आपको बता दूँ की अपने नाम का वॉलपेपर बनाना बहुत ही आसान काम है।
इसके लिए आपके पास किसी भी टेक्निकल जानकारी का होना भी जरुरी नहीं। इस पोस्ट को पढ़ रहे हो इसका मतलब आप भी अपने नाम वाले 3D Wallpaper कैसे बनाये जानना चाहते हो। तो पोस्ट को Continue पढ़ते रहे इसमें हम आपको मोबाइल से 3D Name Wallpaper कैसे बनाये?
इसके साथ ही Jio Phone में अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और हम आपको अपने नाम का Wallpaper बनाने वाला Apps के बारे में भी बताने वाले हैं। तो चलिए अब इसके बारे में डिटेल से जान लेते है।
विषयसूची
अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये
मैं आपको यहाँ अपने नाम का वॉलपेपर बनाने के 2 तरीके बताने वाला हूँ। जिसमे एक तरीके में हम वेबसाइट से नाम वाला वॉलपेपर कैसे बनाये जानेंगे वहीँ दूसरे तरीके में हम App से नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये जानेंगे। इनमे से आपको जो भी तरीका उचित लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।
1. वेबसाइट से अपने नाम वाले Wallpaper कैसे बनाये
यहाँ मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग लोगों द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता है और इस वेबसाइट से वॉलपेपर या अपने नाम की DP बनाना बहुत ही आसान है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में जान लेते है।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में 3D Name Wallpaper Maker लिखकर सर्च करें।
Step-2. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी। इनमे से 3dnames.co वेबसाइट को ओपन करें।
Step-3. website खुलने के बाद आपको App Download करने के आइकॉन दिखाई जायेंगे, अगर आप चाहे तो यहाँ से इनका ऍप भी डाउनलोड कर सकते हैं अन्यथा Search Your name now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें अपना नाम लिखें और Search 3D Names पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपके नाम के कई सारे 3D Images दिखाई देंगे, इनमे से आप जिस भी फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step-6. इसके बाद यहाँ से इस इमेज को डाउनलोड करने के लिए इस पर कुछ सेकंड के लिए LongPress करें, उसके बाद Download Image का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों यहाँ से Free Version से Photo Download करने का ऑप्शन हटा दिया हैं, और फोटो डाउनलोड करने के लिए आपको ऍप Install करने के लिए कहा जायेगा। इसलिए आप ऊपर बताये तरीके से फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।
Note:- फ्री Version से 3D फोटो डाउनलोड करने पर इसमें Watermark आएगा। अगर आप अपने वॉलपेपर में वॉटरमार्क नहीं चाहते है तो इसका प्रीमियम वर्जन खरदना पड़ेगा।
अपने नाम का Wallpaper बनाने वाली वेबसाइट
अगर आपको ऊपर बताई वेबसाइट से नाम वाले वॉलपेपर बनाने में कोई परेशानी आती हैं तो यहाँ मैं और कुछ वेबसाइट का नाम बता रहा हूँ। आप चाहे तो अपने नाम का वॉलपेपर बनाने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- wall2mob.com
- wallpapercave.com
- fotojet.com
- mynamepixs.com
- wallpapersafari.com
2. App से अपने नाम का Wallpaper कैसे बनायें
दोस्तों कई लोग अपने मोबाइल में किसी भी काम को करने के लिए मोबाइल की बजाय ऍप का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो हम यहाँ आपके लिए एक बेहतरीन ऍप बताने वाले हैं जिसका उपयोग करके आप अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते हो।
इस ऍप की प्लेस्टोर पर 4.4 स्टार की Rating हैं और इसे 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इससे आप समझ सकते है की यह कितना Popupar एप्लीकेशन है। इसका इस्तेमाल करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले गूगल PlayStore से 3D My Name Live Wallpaper नाम की App को डाउनलोड करें।
Step-2. अब इसे अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही आपके सामने My Name Here का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ अपना नाम लिखे और OK पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद आपको सबसे ऊपर Setting का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अब यहाँ पर आपको Font का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-4. आपको सात अलग-अलग Font का ऑप्शन मिल जायेगा जो भी फॉण्ट आपको अच्छा लगे उसे सेलेक्ट करें।
Step-5. इसके बाद अगर आप अपना नाम चेंज करना चाहते है तो Edit Text के ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते है। इसके अलावा आप Live Wallpaper की Speed को यहाँ से एडजस्ट कर सकते है।
Step-6. अब Set Live Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक बार फिर से Set Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-8. इसके बाद आपको Home Screen और Home and Lock Screen का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप जहाँ भी अपना वॉलपेपर सेट करना चाहते है उस पर क्लिक करें। अब आपका लाइव वॉलपेपर सफलतापूर्वक सेट हो जायेगा।
अपने नाम के Wallpaper बनाने वाला Apps
ऊपर बताये ऍप के अलावा आप इन ऍप का भी नाम वाले वॉलपेपर बनाने के लिए कर सकते हैं।
- My Name Live Wallpaper
- Name Art & Name Live Wallpaper
- My Name 3D Live Wallpaper
- Stylish Name Maker 3D
- Free Name Wallpaper HD Creator
Jio Phone में अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये Video
दोस्तों हम में से कई लोग जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने जिओ फ़ोन में स्मार्टफोन में उपयोग होने वाले अधिक से अधिक फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसलिए अगर आप भी अपने जिओ फ़ोन में नाम वाले वॉलपेपर बनाना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए वीडियो को पूरा जरूर देखें या ऊपर बताये पहले तरीके जिसमे हमने वेबसाइट के माध्यम से बताया हैं उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों ये थी अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये के बारे में जानकारी। ऊपर बताये पहले तरीके का उपयोग आप अपने जिओ फ़ोन में नाम वाले वॉलपेपर बनाने के लिए कर सकते है। मुझे उम्मीद है की इन नाम वाले वॉलपेपर बनाने के तरीको से आप बहुत ही आसानी से अपने नाम का वॉलपेपर बना पाओगे।
ऊपर बताये दोनों ही तरीको के लिए हमने अल्टरनेटिव ऍप और वेबसाइट भी बताये हैं, इसलिए आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने फ़ोन में अपने नाम का वॉलपेपर बनाकर सेट कर सके।
Related Articles:-