दोस्तों क्या आपको पता हैं आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं अगर नहीं हैं तो आज की पोस्ट में हम आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट हैं कैसे पता करें जानने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरी ध्यान पूर्वक पढ़े।
भारत में आधार कार्ड हर आदमी के पास होता हैं और यह आम आदमी के अधिकार के साथ ही गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त Documents हैं जिसका आप कई सरकारी कामो में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा यह आपकी पहचान भी हैं।
इसके अलावा आप आधार कार्ड से अपने लिए नया SIM Card भी खरीद सकते हैं। लेकिन कई लोग जानना चाहते हैं की मैंने अपने आधार कार्ड से पहले से कितने सिम कार्ड खरीद रखे हैं या कितने सिम एक्टिवेट करवा रखे हैं।
आज से कुछ साल पहले नया सिम कार्ड लेने के लिए हमें सिर्फ आधार कार्ड या Voter ID Card की एक कॉपी देनी होती थी जिससे हम नया सिम खरीद सकते थे, और उस समय सिमो का फ्रॉड भी काफी ज्यादा होता था।
लेकिन आज जब भी हम नया सिम लेते हैं तो हमने अपना आधार कार्ड का Verification करवाना पड़ता हैं, जिसमें आपके Fingerprint और Photo का Match होना जरुरी हैं। बाकी आप सिम को एक्टिवेट नहीं करवा पाते हैं।
तो चलिए आपके दिमाग में भी यदि सवाल हैं की मेरे नाम से कितनी सिम हैं कैसे पता करें तो अब हम आधार कार्ड पर एक्टिवेट सिम देखने का तरीका जान लेते हैं।
विषयसूची
आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट हैं कैसे पता करें
दोस्तों कई लोगों के दिमाग में एक सवाल रहता हैं की हम एक आधार कार्ड से कितने सिम ले सकते हैं तो ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) के नए नियमानुसार आप अपने आधार कार्ड पर 9 सिम कार्ड ले सकते हैं।
और वही पहले से आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं इसे देखने के हम यहाँ आपको 2 तरीके बताने वाले हैं, जिनसे आप अगर आपके नाम पर कोई फर्जी सिम एक्टिवेट हैं तो उसे डीएक्टिवेट करवाने की Request भी कर सकते हैं।
1. DgTelecom की Official Website से आधार कार्ड पर एक्टिवेट सिम चेक करें
दोस्तों Department of Telecom ने TAFCOP (Telecom Analytics for Fraud Menagement & Consumer Protections) नाम का एक Portal जारी किया जिसके माध्यम से आप अपने नाम पर कितने सिम एक्टिवेट हैं उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह एक गवर्नमेंट Portal हैं, जिसका इस्तेमाल करना बिलकुल ही सुरक्षित हैं और इसकी शुरुआत का मुख्य कारण लोगों के साथ होने वाले सिम फ्रॉड को कम करना हैं। तो चलिए अब हम यहाँ से अपने नाम पर कितने सिम कार्ड हैं कैसे चेक करें जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र या गूगल से tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाएँ
Step-2. वेबसाइट पर जाने के बाद Enter Your Mobile Number वाले Box में अपना आधार कार्ड से लिंक नंबर डालें और Request OTP पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके Number पर एक OTP आएगा उसे डालें और Validate पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपके नाम पर जितने भी सिम कार्ड एक्टिवेट होंगे वो आपको दिखाई देंगे, अगर यहाँ आपको कोई फर्जी नंबर नजर आता हैं जो आपका नहीं हैं तो उसे सलेक्ट करें उसके बाद This is not my पर क्लिक करें इसके बाद Name of User में अपना नाम डालें और Report पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद आपको एक Ref Number मिल जायेगा, जिससे आप अपनी Request को Track कर सकते हैं। तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने नाम पर एक्टिवेट सिम को देख सकते हैं। इस तरीके से आप उस सिम को बंद करवाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
Note:- दोस्तों यह वेबसाइट अभी तक Telangana and Andhra Pradesh के Customers के लिए ही हैं, लेकिन कई बार आप अगर दूसरे स्टेट से हैं तो भी बता देता हैं। और आने वाले टाइम में यह सर्विस पुरे भारत में लोगों को मिलने वाली हैं।
आप मेरे केस में देख सकते हैं, मैं खुद राजस्थान से हूँ और मैंने यहाँ से अपने नाम पर रेजिस्टर्ड नंबर के बारे में जानने की कोशिश की तो मेरे नंबर पर तीन नंबर रेजिस्टर्ड दिखा रहा हैं और यह जानकारी बिलकुल ही सही हैं। आप भी ट्राय करके देख सकते हैं।
2. Aadhar Card की Official Website से Aadhar Card पर कितने सिम हैं चेक करें
दोस्तों पहले तरीके में हमने Dgtelecom की वेबसाइट से आधार कार्ड पर एक्टिवेट सिम का पता लगाया था, अब हम आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI की मदद से आधार कार्ड पर एक्टिवेट सिम के बारे में जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र या गूगल से आधार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर Visit करें।
Step-2. वेबसाइट ओपन होने के बाद Aadhaar Services के ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि आप यह Process अपने Computer में कर रहे हैं तो My Aadhaar के ऑप्शन में जाकर डायरेक्ट Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें।
Step-3. मोबाइल में आधार सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें और निचे वाले बॉक्स में Security Code या Captcha Code डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
Step-5. अगले स्टेप में आपको निचे बताये स्टेप को फॉलो करके जानकारी फील करनी हैं।
- Authentication Type – इसमें All सलेक्ट करें।
- Select Date Range – इसमें आप कब से कब तक का डाटा निकालना चाहते हैं वो सलेक्ट करें। जैसे 20-03-2021 से 30-092021 तक।
- Number of Records – इसमें आप कितना डाटा (Records) निकालना चाहते हैं वो सलेक्ट करें। आप यहाँ maximum 50 सलेक्ट कर सकते हैं।
- OTP/TOTP – यहाँ आप आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो डालें।
दोस्तों इतना सब करने के बाद निचे दिखाए Verify OTP/TOTP के बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके सामने सारा डाटा दिखने लग जायेगा, आपके आधार से किये गए सारे Authentication आपको दिखने लग जायेगा, चाहे वो आपने सिम लेने की लिए किया हो या फिर अपने बैंक में किसी उपयोग के लिए किया हो।
आप चाहे तो सबसे निचे जाकर Download बटन से सारे Records की PDF File डाउनलोड कर सकते हैं और उसे सेव करके रख सकते हैं।
अगर इस पीडीऍफ़ को ओपन करते वक्त Password मांगे तो अपने नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में और अपना जन्म वर्ष डालें, जिससे खुल जाएगी। जैसे मेरा नाम Ram Gadri हैं और मेरा जन्म वर्ष 1999 हैं तो मैं RAMG1999 Password डालूंगा तो पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगी।
FAQs
मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट है कैसे पता करें?
यदि आप आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं पता करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें इसके बाद अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को डालकर Verify कर लें। इसके बाद आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं वो चेक कर सकते हैं।
एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड ले सकते हैं?
एक आधार कार्ड पर कोई भी व्यक्ति सिर्फ 9 सिम कार्ड ही ले सकता हैं। इससे ज्यादा आप एक आईडी प्रूफ पर सिम कार्ड नहीं ले सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको समझ में आ गया होगा की आपके आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट हैं कैसे पता करें। अगर आपको अपने नाम पर एक्टिवेट सिम को देखने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।
इसके अलावा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी अपने नाम पर एक्टिवेट सिमों के बारे में जान सके तथा अपने साथ भविष्य में होने वाले फ्रॉड से बच सके।