इस पोस्ट में हम बात करेंगे आवाज बदलकर बात करने वाला Apps के बारे में जिनकी मदद से हम किसी से भी कॉल पर आवाज बदलकर बात कर सकते है तो पोस्ट बहुत ही इंटरेस्टिंग और मजेदार होने वाली है।
दोस्तों बहुत बार हमारा भी मन होता है की हम अपने किसी मित्र को Prank Call करे लेकिन क्योकि हमारा दोस्त हमारी आवाज पहचान लेता है जिससे हमारा प्लान सफल नहीं हो पाता है।
लेकिन आज हम आपको ऐसे तरीके से रूबरू करवाने वाले है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त को Prank Call कर सकते है और अपनी आवाज बदलकर उन्हें पागल बना सकते है।
जी हां दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले है जिनकी मदद से आप अपनी आवाज बदलकर किसी से भी कॉल पर बात कर सकते है, अगर आप भी इन ऍप के बारे में पूरी जानकारी चाहते है या आवाज बदलने का तरीका जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े।
विषयसूची
आवाज बदलकर बात करने वाला Apps
यहाँ हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले है जिनकी मदद से आप भी अपनी आवाज बदलकर अपने दोस्तों को आश्चर्यचकित कर सकते है। तो चलिए जानते है इस एप्लीकेशन के बारे में।
1 Voice Changer with Effect
यह एक बहुत ही बढ़िया Voice Changer Application है जिसकी मदद से आप अपनी आवाज रिकॉर्ड करके उसमे अलग अलग Effects ऐड कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को आप अपने गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इस ऍप को प्लेस्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। साथ ही साथ इसे प्लेस्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
आप चाहे तो ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन से Voice Change App को Download कर सकते है। और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Voice Changer App से अपनी आवाज कैसे बदले
Voice Changer App से आवाज बदलने के लिए आप नीचे बताये गए Steps को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले ऊपर दिए डाउनलोड बटन से Voice Changer App को Install करे।
- आप चाहे तो डायरेक्ट प्लेस्टोर से सर्च करके भी इस ऍप को इनस्टॉल कर सकते है।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- अब सामने स्क्रीन पर आपको वॉइस रिकॉर्ड का ऑप्शन होगा।
- यहाँ से आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते है।
- आवाज रिकॉर्ड करने के बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन ओपन होगी जहा आपको बहुत से Voice Changer Effect मिलेंगे।
- आप इन Effects की मदद से अपनी आवाज को बदल सकते है।
- उसके बाद आपने जिस भी इफ़ेक्ट को अप्लाई किया है उसके सामने 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आपको बहुत से अलग अलग शेयर और रिंगटोन बनाने के ऑप्शन मिलेंगे।
- आप यहाँ से अपनी आवाज को डाउनलोड कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
- आप चाहे तो इसे अपनी फ़ोन रिंगटोन भी बना सकते है या नोटिफिकेशन रिंगटोन भी बना सकते है।
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी आवाज को बदल सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है तो अगर आप भी अपनी आवाज में अलग अलग इफ़ेक्ट ऐड करना चाहे है तो इस ऍप का इस्तेमाल जरूर करे।
वैसे तो यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जहां से आप अपनी आवाज में अलग अलग इफ़ेक्ट ऐड कर सकते है और अपनी आवाज बदल सकते है। लेकिन फिर भी अगर आप इस तरह के ओर एप्लीकेशन चाहते है तो यहाँ पर हम आपको कुछ और ऐसे ही Best Voice Change App के बारे में बता रहे है जहा से आप अपनी आवाज बदल सकते है।
2 Magic Call : Voice Changer App
आवाज बदलने के लिए यह भी एक बहुत बढ़िया एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्लेस्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और आप भी इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे प्लेस्टोर से बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप किसी लड़कियों की आवाज में बात करने वाला ऍप्स की खोज कर रहे है तो यह ऍप आपके बहुत ही काम आने वाला है क्योकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी आवाज को किसी भी लड़की या कार्टून या बच्चे के आवाज में बदल सकते है।
आप चाहे तो ऊपर दिए गए Download Button से भी इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है तो चलिए दोस्तों अब देखते है की इस ऍप का इस्तेमाल कैसे करे या कॉल करते समय आवाज कैसे बदले के बारे में।
- सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन से इस ऍप को इनस्टॉल कर लेना है।
- उसके बाद आपको Magic Call एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- यहाँ आपको I Read Terms and Condition & Privacy Policy को टिक करके आगे बढ़ना है।
- अब आपको अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- अब दर्ज किये नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करे और आगे बढे।
- अब आपके सामने अलग अलग Voice Changing Effect होंगे जहा से आप अलग-अलग आवाज सलेक्ट कर सकते है।
- जैसे अगर आप अपनी आवाज को लड़की की आवाज में बदलना चाहते है तो Girl Voice पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके सामने Call का एक ऑप्शन आएगा जहा से आप अपने किसी भी एक दोस्त को कॉल कर सकते है।
- अब आप जिसे भी कॉल करेंगे उसके पास आपकी आवाज जाने की बजाय लड़की की आवाज जाएगी।
- इस प्रकार आप अपने दोस्त को इस एप्लीकेशन के माध्यम से Prank Call कर सकते है।
इस प्रकार आप इस ऍप का इस्तेमाल बहुत ही आसान से कर सकते है और नयी नयी Voice Effect लगाकर अपने दोस्तों को Prank Call कर सकते है।
3. Voice Changer for Phone Call
दोस्तों Voice Changer for Phone Call App भी आवाज बदलकर बात करने के लिए के लिए एक बेहतरीन ऍप हैं। कुछ लोग लड़कियों की आवाज में बात करने वाला ऍप्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस ऍप में लड़की की आवाज में भी बात कर सकते हैं।
इस ऍप को Playstor से Mingle App द्वारा अपलोड किया गया हैं तथा प्लेस्टोर से इसे 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं। तथा इस ऍप को 3 स्टार रेटिंग दी हुई हैं जिससे आप समझ सकते हैं की लोग इस ऍप का अच्छे से इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
इसके अलग इस ऍप की साइज 17 MB हैं जिससे आप इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल में कम स्टोरेज होने के बावजूद भी कर सकते हैं।
4. Funcalls – Voice Changer & Rec
यह ऍप हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर आता हैं जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के साउंड और voices मिल जाती हैं जिनका आप कॉल करते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऍप को Funcalls Developer द्वारा अपलोड किया गया हैं।
FunCalls App को Playstor से 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा लोगों ने इस ऍप को 3.1 Star की Rating दी हुई हैं। इसके अलावा इस ऍप की साइज 8.7MB हैं जिससे यह ऍप आपके मोबाइल में ज्यादा स्पेस नहीं कवर करेगा।
5. Call Translator. Voice Changer
हमारी लिस्ट में पांचवे और संबसे अंतिम नंबर पर आता हैं Call Translator App जिसको प्लेस्टोर पर Nordicwise Limited द्वारा अपलोड किया गया हैं, इस ऍप की साइज 32 MB हैं तथा इसको प्लेस्टोर पर लोगों ने 3.5 Star की Rating दी हैं।
और प्लेस्टोर से इस ऍप को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं जिससे आप समझ सकते हैं की यह ऍप कितना लोकप्रिय हैं।
FAQs
फोन पर आवाज बदलकर कैसे बात करें?
यदि आप फ़ोन पर अपनी आवाज़ को बदलकर बात करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Playstore से Magic Call – Voice Changer App को Download कर लेना हैं इसके बाद इसकी मदद से आप अपनी आवाज़ को बदलकर बात कर सकते हैं।
क्या मैं कॉल के दौरान आवाज बदल सकता हूं?
हाँ, आप प्लेस्टोर से वौइस् चेंज का इस्तेमाल करके कॉल के दौरान आवाज़ को बदल सकते हैं।
आवाज बदलकर कॉल कैसे करें?
सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Magic Call – Voice Changer App को Download कर सकते हैं इसके बाद यहाँ पर आपको कई प्रकार की अलग-अलग वॉइस मिल जाती हैं, जिन्हें सलेक्ट करके आप अपने दोस्तों से कॉल पर बात कर सकते हैं।
आवाज बदलने वाला एप्स डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप आवाज़ बदलने वाला ऍप्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल में Playstore का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा यदि आप IPhone का इस्तेमाल करते हैं तो अपने मोबाइल में App Store से आवाज बदलने वाले ऍप डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की फ़ोन पर लड़की की आवाज में बात कैसे करें और उम्मीद करता हूँ ऊपर बताए तरीको को जानकार आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा।
अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही साथ अगर आपको हमारी यह पोस्ट आवाज बदलकर बात करने वाला Apps पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी जरूर करे।