भले ही हम किसी भी कंपनी के सिमकार्ड का इस्तेमाल करें लेकिन हमें अपना Mobile Number पता होना जरुरी हैं। लेकिन अगर आपको अपना मोबाइल नंबर पता नहीं हैं या किसी भी एयरटेल यूजर का नंबर निकालना चाहते हैं तो आज की पोस्ट Airtel SIM का Number कैसे निकालें को पूरी जरूर पढ़े।
क्योंकि आज के समय में हमें अपने नंबर की कभी भी जरुरत पड़ जाती हैं, इसलिए हमें अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कुछ ऐसे तरीके दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल से ही अपने नंम्बर का पता कर सकते हैं।
और यह सर्विस सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दी जाती हैं भले ही आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हो यहाँ हम Airtel का Number कैसे जानें के बारे में जानने वाले हैं लेकिन अगर आप अपने किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी के सिम का नंबर निकालना चाहते हैं तो सभी पोस्ट के लिंक हमने इस पोस्ट के अंत में दिए हैं, वहां से अपनी जरुरत का आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
विषयसूची
Airtel SIM का Number कैसे निकालें
दोस्तों Airtel के Number निकालने के हमें कई सारे तरीके मिल जाते हैं जैसे USSD Code द्वारा, SMS द्वारा और Customer Care में Call करके आदि, यहाँ हम इन सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। आपको जो भी तरीका पसंद आये उसका इस्तेमाल करके आप अपना नंबर निकाल सकते हैं।
तो चलिए Airtel का Number कैसे पता करें या Airtel का Number निकालने के तरीके विस्तार से जान लेते हैं।
1. USSD Code से Airtel SIM का Number कैसे पता करें
एयरटेल सिम का नंबर निकालने का यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका हैं इसमें आपको सिर्फ अपने Airtel Number से एक USSD Code डायल करना हैं जिससे आपका नंबर आपके सामने Display हो जायेगा।
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन करें इसके बाद *282# डायल करें। अब आपके सामने एक Flash Message Show होगा जिसमें आपका नंबर दिखाई देगा।
Airtel Number Check USSD Code :- *282#, *121#
2. Customer Care में Call करके Airtel का Number कैसे निकालें
दोस्तों दूसरे तरीके में आप एयरटेल के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना नंबर जान सकते हैं। इसके लिए अपने Airtel Number से 198 या 121 पर कॉल करें और IVR द्वारा दिए निर्देशों को सही से फॉलो करके अपना नंबर जान सकते हैं। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने Airtel Number से 121 या 198 पर कॉल करें।
- इसके बाद भाषा और Prepaid या Postpaid में से अपनी सर्विस चुनें।
- अब अपना Number जानने का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद यहाँ पर आपका नंबर बोला जायेगा।
इस तरीके से आप कस्टमर केयर में कॉल करके IVR के माध्यम से अपना नंबर जान सकते हैं। यहाँ पर आप चाहे तो ग्राहक सलाहकार से बात करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं और उनसे अपना नंबर बताने को कह सकते हैं। आपको जो भी ऑप्शन उचित लगे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Airtel Thanks App से Airtel का Number कैसे जानें
जिस तरह से हमें Jio में My Jio App मिलता हैं उसी तरह से Airtel की तरफ से भी Airtel Thanks App Provide किया जाता हैं जहाँ से हम अपने Balance और Validity की जाँच के साथ ही एयरटेल की अन्य सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं। और
सबसे अच्छी बात तो यह हैं की हम यहाँ से अपना नंबर भी जान सकते हैं। इसलिए अगर आप भी एक एयरटेल कस्टमर हैं और अभी तक एयरटेल थैंक्स ऍप को इनस्टॉल नहीं किया हैं तो प्लेस्टोर से Download करके अपने नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद यहाँ से अपना नंबर जानने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Airtel Thanks App को ओपन करें।
- इसके बाद Top Left में Profile का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपको सबसे ऊपर आपका नाम और Mobile Number दिखाई देगा।
दोस्तों इस तरीके से भी आप अपना नंबर पता कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपके मोबाइल में पहले से Airtel Thanks App Install और उस पर आपके नंबर से Registerd होना जरुरी हैं। तो चलिए अब हम अपने अगले तरीके के बारे में जान लेते हैं।
4. दूसरे को कॉल करके Airtel का Number कैसे निकालें
यदि आपको अपना एयरटेल का नंबर निकालना हैं तो आप अपने दोस्त या फॅमिली मेंबर को कॉल करके भी निकाल सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले अपने एयरटेल नंबर से उस व्यक्ति के नंबर पर कॉल करें जो आपके पास में हो और फिर उस व्यक्ति के मोबाइल में आपका नंबर दिखने लग जायेगा।
लेकिन ध्यान रहें इसके लिए आपके नंबर पर रिचार्ज होना जरुरी हैं जिससे अगले व्यक्ति को कॉल लग सके, अगर आपके नंबर पर रिचार्ज नहीं हैं तो पहले रिचार्ज करवा लें या अन्य तरीको को फॉलो करके नंबर का पता करें।
5. Mobile की Settings से Airtel का Number कैसे जानें
दोस्तों अगर आप एक Android Mobile का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मोबाइल की Settings में आपकी सिम का नंबर देखने को मिल जाता हैं। इसे देखने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को ओपन करें।
- इसके बाद Mobile Networks के ऑप्शन में जाएँ।
- अब यहाँ पर आपकी सिम और Mobile Number दिखाई देंगे।
इस तरह से मोबाइल नंबर हमें लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में देखने को मिल जाते हैं लेकिन आपके मोबाइल में Mobile Networks की जगह Sim Cards & Mobile Networks या फिर कोई अन्य ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। इसलिए इसे देखकर Confuse ना होवे।
दोस्तों यह कुछ ख़ास तरीके थे जिनके माध्यम से हम अपने एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं लेकिन इनके अलावा भी और कुछ तरीके हैं जहाँ से आप अपने नंबर निकाल सकते हैं जैसे- अगर आप Whatsapp, Facebook, Instagram और Telegram का इस्तेमाल करते हैं तो वहां से भी अपना नंबर जान सकते हैं।
FAQs
एयरटेल नंबर चेक कोड क्या हैं?
एयरटेल का नंबर चेक करने के लिए *121# या *282# डायल करें।
क्या Airtel Thanks ऐप से अपने एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हैं?
हाँ, Airtel Thanks App से हम बहुत ही आसानी से अपना Airtel का नंबर निकाल सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको समझ में आ गया होगा की Airtel SIM का Number कैसे निकालें, हमने यहाँ पर कुल 5 तरीके बताये हैं जिनके माध्यम से आप अपना या किसी भी Airtel User का नंबर पता कर सकते हैं। इसके अलावा हमने कुछ एडिशनल तरीके भी बताये हैं आप चाहे तो उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वे भी बिना किसी की मदद से अपने मोबाइल से अपना एयरटेल का नंबर चेक कर सके।