दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए सिखने वाले है। क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा लोगो द्वारा एयरटेल सिम कार्ड का उपयोग किया जाता है। लेकिन कुछ लोगो को इस फीचर के बारे में पता नहीं होता है।
और लोग अपनी hello tune नहीं लगाते है या फिर लोग डरते है की कही इसका चार्ज तो नहीं कटेगा। तो चलिए हम जान लेते है की अपने Airtel SIM में फ्री में Caller tune कैसे लगाये? Airtel Callertune कैसे Active या Set करें?, बिल्कुल फ्री में।
लेकिन यह सुविधा बिल्कुल ही मुफ्त नहीं है। इसके लिए आपको 15 रुपये 90 दिनों के लिए कंपनी को चार्ज देना पड़ेगा।
और Hello Tune Service का 30 रुपये महीने के हिसाब से चार्ज किया जायेगा। तो चलिए कॉलर ट्यून कैसे सेट करे जान लेते है।
अगर आप हेलो ट्यून बिल्कुल ही मुफ्त में लगाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है। और इसे जानने के लिए आप हमारे चौथे तरीके को पढ़े।
इसके अलावा अगर आपके सिम पर अनलिमिटेड पैक वाला रिचार्ज हैं तो इसमें आपको कॉलर ट्यून की सर्विस फ्री में मिल जाएगी।
इसके साथ ही इस पोस्ट में हम जानेंगे Airtel सिम में Caller Tune लगाने का तरीका, how to deactivate caller tune in airtel, Airtel में Caller Tune Deactivate कैसे करें।
Table of Contents
Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए
यहाँ मैं आपको Caller Tune लगाने के टोटल पांच तरीके बताने वाला हूँ। ईनमे से आपको जो भी तरीका उचित लगे आप उस तरीके का उपयोग करके कॉलर ट्यून लगा सकते है।
Call करके Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए
अब हम कॉलर ट्यून लगाने के सबसे पहले और आसान तरीके के बारे में जान लेते है। अगर आप एक कीपैड मोबाइल भी उपयोग करते है। तो भी इस तरीके से Caller Tune लगा सकते है।
सबसे पहले अपने फ़ोन के डायल पैड को ओपन करे और एयरटेल नंबर से Toll Free नंबर 5787809 को डायल करे।
अब आपको लड़की की आवाज में कस्टमर केयर की आवाज सुनाई देगी। अपनी पसंदीदा हेलो ट्यून या बेहतरीन हेलो ट्यून के लिए जो भी अंक दबाने के लिए कहा जाये उसे दबाये।
अब आपके सामने कई सारी हेलो ट्यून बजने लग जाएगी। इनमे से आपको जो भी पसंद आये उसके लिए जो भी अंक दबाने को बोले उसे दबाकर सेलेक्ट कर ले। जैसे- इस हेलो ट्यून को चुनने के लिए 1 दबाये।
- Jio Caller Tune Kaise Set Kare: कॉलर ट्यून लगाने के 4 आसान तरीके।
- किसी भी Sim का Number कैसे निकाले- बहुत ही आसान तरीका।
चल रहे गाने को बदलकर अगला गाना चलाने के लिए Star(*) दबाये। यहाँ से आप गानो की केटेगरी और सिंगर का नाम से भी हेलो ट्यून सर्च कर सकते है।
SMS करके Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए
इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Messanging ऍप को ओपन करे। इसके बाद Message Box में SET <Movie Name> या <Song Name> Type करके 543215 पर Send कर दे।
रिप्लाई में उस सॉन्ग के अलग-अलग हेलो ट्यून आएंगे। इनमे से जो भी आपको रखना है। उसके सीरियल नंबर को Resend कर दे।
इतना करते ही Caller Tune आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगी। ध्यान रहे इसका आपको चार्ज लगेगा।
USSD Code से Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए
अब हम दूसरे तरीके में जानेंगे की USSD CODE से Airtel Sim में Caller Tune कैसे Set करे। इसके लिए
सबसे पहले अपने फ़ोन के डायल पेड को ओपन करे और अपने एयरटेल नंबर से *678# कोड को डायल करे।
इसके बाद आपको सीरियल में कुछ पॉपुलर सांग की हेलो ट्यून दिखाई देगी। इनमे से आप अपनी पसंद के सॉन्ग का सीरियल नंबर सेंड करे।
इसके बाद इसे कन्फर्म कर ले। अब आपके द्वारा चुनी गई कॉलर ट्यून आपके नंबर पर Successfully एक्टिवेट हो जाएगी।
Wynk Music App से Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए
अगर आप एक स्मार्ट फोन यूजर है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है। इसमें सिर्फ आपको एयरटेल का Wynk Music App इनस्टॉल करना है।
जिससे आप बहुत ही आसानी से हेलो ट्यून सेट कर सकते है। तो चलिए इसके बारे में स्टेप वाइज जान लेते है। और हाँ यह बिल्कुल ही मुफ्त है इसमें किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है।
Step-1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Wynk Music App को Install करके ओपन करे।


Step-2. ओपन करते ही ऍप में परमिशन अलाउ करने को बोलेगा। इसे Allow कर ले।


Step-3. अब Language सेलेक्ट कर ले। इसके बाद Done के बटन पर क्लिक कर दे।


Step-4. आगे की स्टेप में अगर आप ऍप को Dark Mode में यूज़ करना चाहते है तो Switch To Dark पर क्लिक करे। अन्यथा No, Thanks पर क्लिक कर दे।


Step-5. ऍप ओपन होते ही राइट साइड सबसे ऊपर Hello Tune का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करे।


Step-6. अगर ऍप को पहली बार इनस्टॉल किया है। तो अब आपका नंबर मांगेगा यहाँ नंबर डाले इसके बाद ओटीपी आएगा इसे डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
Step-7. अब आपके सामने कई सारे Song दिखाई देंगे। इनमे से आपको जिस भी गाने की hello tune लगानी है उसे Play करे।


अगर आप किसी दूसरे सॉन्ग से हेलो ट्यून लगाना चाहते है तो आप गाने को सर्च कर सकते है।
Step-8. अब आपको hello tune का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करे।


Step-9. क्लिक करने के बाद आपके सामने सॉन्ग की अलग-अलग पार्ट में हेलो ट्यून दिखाई देगी।
Step-10. इनमे से आप जो भी हेलो ट्यून लगाना चाहते है। उसे सेलेक्ट करके Activate For Free पर क्लिक करे। इतना करते ही आपकी Hello Tune Successfully Activate हो जाएगी।


Airtel में दूसरे की Caller Tune Copy कैसे करें
अगर आप अपने एयरटेल नंबर पर किसी दूसरे की कॉलर ट्यून कॉपी करके अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते है। तो
जब आप उस व्यक्ति को कॉल करते है। और जब भी गाना सुनाई देता है तो अपने फ़ोन में *9 प्रेस करे।
- Jio का Balance कैसे चेक करे- 3 आसान तरीके।
- अपने मोबाइल से Jio Phone में Recharge कैसे करे- 2 आसान तरीके
इसके बाद उस व्यक्ति की हेलो ट्यून सफलतापूर्वक आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगी।
Airtel में Caller Tune की Validity कैसे बढ़ाये
अब तक आप जान गए होंगे की Airtel सिम में caller tune कैसे लगाए अब हम Airtel सिम पर Activated कॉलर ट्यून की वैलिडिटी कैसे बढ़ाये या Extend करें जानेंगे।
सबसे पहले अपने फ़ोन में एयरटेल Wynk Music App को ओपन कर ले। इसके बाद एप्लीकेशन में Hello Tune के ऑप्शन को खोले।
इसके बाद जो भी हेलो ट्यून आपके नंबर पर एक्टिवेट होगी वो दिखाई देगी। इसके निचे आपको Extend का ऑप्शन दिखाई देगा इसे क्लिक करे।
बस अब आपकी कॉलर ट्यून की वैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढ़ (Extend) हो जाएगी।
Airtel में Caller Tune Deactivate कैसे करें
Airtel सिम में Caller Tune कैसे Set करे जानने के बाद अब हम कॉलर ट्यून को Deactivate करना सीखेंगे।
अगर आपके नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट है और उसे किसी कारण से बंद करना चाहते है। तो इसके लिए मैं यहाँ आपको तीन तरीके बताने वाला हूँ।
Call करके Airtel Caller Tune Deactivate कैसे करें
सबसे पहले तरीके में आप एयरटेल कस्टमर केयर नंबर 198 या 121 पर कॉल करे। इसमें आपको हेलो ट्यून सर्विस बंद करने के लिए जो भी बटन (Key) दबाने को बोले उसे दबाएँ।
इसके 30 मिनट के अंदर सर्विस बंद कर दी जाएगी। या फिर customer care executive से बात करके भी बंद करवा सकते है।
SMS करके Airtel Caller Tune Deactivate कैसे करें
मैसेज बॉक्स में STOP लिखकर एयरटेल नंबर से 543211 पर Send कर दे। मैसेज भेजने के कुछ देर बाद में आपको Service Deactivation का मैसेज आ जायेगा।
Wynk Music App से Caller Tune कैसे Deactivate करें
इस तरीके में सबसे पहले एयरटेल Wynk Music एप्लीकेशन को Open करे। इसके बाद Menu में HelloTunes के ऑप्शन में जाये।
अब आपकी जो भी हेलो ट्यून एक्टिवेट है दिखाई देगी। इसके पास वाली 3 Lines पर क्लिक करे।
अब आपको Stop Hellotune का ऑप्शन दिखाई देगा इसे क्लिक करे। इसके बाद दो ऑप्शन दिखाई देंगे Change Hellotune और Stop Hellotune.
इसमें Stop Hellotune पर क्लिक करे। अब एक Pop-up खुलेगा जिसमे Deactivation Success दिखाई देगा। अब सफतापूर्वक आपकी Hellotune बंद हो चुकी है।


दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको Airtel सिम में फ़्री Caller Tune कैसे लगाए समझ में आ गया होगा। अगर आपको कॉलर ट्यून लगाने में कोई परेशानी होती है, तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके। अगर आपको
Airtel सिम में Caller Tune कैसे सेट करें पोस्ट पसंद आई हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। जिससे वे भी अपने अनलिमिटेड प्लान के साथ मिलने वाली सेवा का लाभ उठा सके।