दोस्तों आजकल सब कुछ डिजिटल होता जा रहा हैं, हर फील्ड में ऑनलाइन काम होने लग गए हैं, इसी तरह लोग Shopping भी ऑनलाइन करना पसंद करते हैं और Online Shopping करने के लिए Amazon जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लोगों को Amazon पर Account कैसे बनायें इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण शॉपिंग करने में परेशानी आती हैं।
इंटरनेट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कई सारी वेबसाइट उपलब्ध हैं, लेकिन Amazon एक ऐसी E-Commerce वेबसाइट हैं, जिसको लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं।
अगर आप भी यहाँ से Shopping करना चाहते हैं तो Amazon पर आपका अकाउंट होना जरुरी हैं, बिना अकाउंट बनाये आप यहाँ से किसी भी प्रोडक्ट को नहीं खरीद सकते हैं।
आज की पोस्ट में हम Amazon की Id कैसे बनायें इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो चलिए सबसे पहले Amazon क्या हैं इसके बारे में भी थोड़ा जान लेते हैं।
विषयसूची
Amazon क्या हैं
Amazon एक बहुत ही बड़ी E-Commerce वेबसाइट हैं, जहाँ से लोग Online Shopping करते हैं। अमेज़न से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद इसे डिलीवर होने में 7 दिनों तक का समय लगता हैं।
यह दुनियाँ की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं, जहाँ से लोग प्रोडक्ट खरीदने के साथ ही अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं।
इसके साथ ही Amazon का Affiliate Program भी हैं, जिसे Join करने के बाद अगर कोई Amazon का Product Promote करता हैं और उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता हैं तो आप उसका Commission कमा सकते हैं।
इसके साथ ही Amazon ने अपना Amazon pay भी लॉन्च किया हैं जो बिलकुल ही Google Pe और Phone Pe के जैसे काम करता हैं। यहाँ से आप Money Transfer, Mobile Recharge, DTH Recharge और Electricity Bill भी Pay कर सकते हैं।
Amazon पर Account कैसे बनायें
Amazon पर Account बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए निचे बताये Steps को फॉलो करें।
Step-1 सबसे पहले Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट Amazon.in पर विजिट करें। आप चाहे तो Amazon का App भी Download कर सकते हैं।
Step-2. अब आपको Right साइड में सबसे ऊपर Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको Sign-in और Create account का ऑप्शन दिखाई देगा, इनमे Create account के ऑप्शन को सलेक्ट करें।
Step-4. अब आपको कुछ डिटेल डालनी हैं जो निम्न लिखित हैं-
- Name– इस बॉक्स में अपना नाम डालें।
- Mobile Number- इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें, इस पर Verification के लिए एक Otp आएगा। और इससे पहले वाले बॉक्स में Country Code डिफ़ॉल्ट सलेक्ट होगा।
- Email- इस बॉक्स में अपनी Email id डालें। यह ऑप्शनल हैं, इसलिए आप नहीं डालेंगे तो भी चलेगा।
- Set password- इस बॉक्स में आप अपने Amazon Account का जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं वो डालें। पासवर्ड कम से कम 6 digit का होना जरुरी हैं।
Step-5. इतना करने के बाद Verify mobile number वाले बटन पर क्लिक करें।
Step-6. इसके बाद एक नया टैब खुलेगा यहाँ आपके नंबर पर एक OTP आएगा इसे डालें और Create Your Amazon Account पर क्लिक करें।
Note:- अगर कुछ टाइम तक आपके नंबर पर ओटीपी नहीं आता हैं तो Resend OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आपके नंबर पर फिर से ओटीपी भेजा जायेगा।
बस इतना करते ही आपका Amazon अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा। अब यहाँ से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आपको Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग करना नहीं आता हैं तो हमारी पोस्ट अमेज़न से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें पढ़ सकते हैं।
Amazon पर account बनाने के फायदे
अब कई लोगों के दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर हम अमेज़न पर ही अकाउंट क्यों बनायें, इंटरनेट पर कई सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं जहाँ से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं तो फिर amazone पर account बनाने के फायदे क्या हैं? तो चलिए थोड़ा इनके बारे में भी जान लेते हैं-
- Amazon पर प्रोडक्ट की बेस्ट प्राइस मौजूद होती हैं जो हर व्यक्ति के लिए सस्ती पड़ जाती हैं।
- यहाँ आपको सभी प्रोडक्ट एक ही जगह पर मिल जाते हैं, जो शायद मार्केट और दूसरी वेबसाइट पर मिलने में काफी परेशानी होती हैं।
- यहाँ से आर्डर किया प्रोडक्ट हमेशा Customer को मिलता हैं। ऑर्डर किया प्रोडक्ट कस्टमर को ना मिले ऐसा बहुत ही कम या ना के बराबर होता हैं।
- Amazon पर Fast Delivery की सुविधा मिल जाती हैं, इसके साथ ही डिलीवरी चार्ज भी बहुत ही कम होता हैं।
- सबसे बड़ा फायदा अमेज़न सबसे बड़ी Trusted वेबसाइट जिसपर दुनियाभर के लाखों कस्टमर का विश्वास हैं।
FAQ
Amazon पर एक ही Number से दोबारा Account कैसे बनायें?
Amazon पर आप एक नंबर से सिर्फ एक ही बार अकाउंट बना सकते हैं और जरुरत पड़ने पर या मोबाइल बदलने पर इसी नंबर से Amazon पर Login कर सकते हैं।
तो दोस्तों अब तक आप Amazon पर Account बनाना सिख गए हैं और उम्मीद करता हूँ ऊपर हमारे द्वारा बताई स्टेप को फॉलो करके आपने अकाउंट भी बना लिया होगा। अगर आपने अभी तक अकाउंट नहीं बनाया हैं और अमेज़न अकाउंट बनाने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसके साथ ही Amazon में registration कैसे करें पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर शेयर करें। जिससे वो भी Amazon पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग का लाभ ले सके।
Read More:-
Amazon Par Account Kaise Banaye Ke Upar Aapne Kafi Accha Post Likha Hai. Mene Bhi PhonePe Account Kaise Banaye Ke Upar Ek Post Likha hai. Hindi Community Ke Upar Aap Kafi Accha Kam Kar rahe Hai.