Amazon Prime Membership क्या है और कैसे ले

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी पोस्ट में हम जानने वाले है Amazon Prime Membership क्या है और कैसे ले, साथ ही इसके फायदे क्या है आदि से सम्बंधित जानकारी विस्तार से।

दोस्तों अमेज़न के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे जो की एक बहुत ही बड़ी E-commerce कंपनी है जिसकी मदद से आप अपनी जरुरत का कोई भी सामान ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते है।

Amazon Company केवल E-Commerce Store तक ही सीमित नहीं है इसकी और भी कई सारी अलग-अलग Services है जैसे Amazon Pay, Amazon Prime आदि।

क्या आपको पता है Amazon की Prime Membership क्या होती है और इसके क्या-क्या फायदे है? अगर आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो आज की हमारी पोस्ट इसी विषय पर होने वाली है।

इस पोस्ट में हम आपको प्राइम मेम्बरशिप के फायदों के साथ साथ आप अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप कैसे ले सकते है इसकी भी जानकारी देने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरी जरूर पढ़े।

Amazon Prime Membership क्या है?

अब अगर हम बात करे Amazon Prime Membership की तो यह Amazon की एक Paid Service है जिसे आप Monthly या Yearly Plan खरीदकर अमेज़न के प्राइम मेंम्बर बन सकते है।

जब भी आप अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप खरीदते है तो आपको 30 दिन का Free Trial भी मिलता है जिससे अगर आप इस सर्विसेज से संतुष्ट नहीं है तो आप अपना प्लान कैंसिल भी कर सकते है।

अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप का सबसे बड़ा फायदा यही है की आपको इसमें फ्री डिलीवरी मिल जाती है। जब भी आप अमेज़न से कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है जिसकी प्राइस 500 रूपए से कम है तो आपको उस पर 30 से 40 रूपए का डिलीवरी चार्ज देना पड़ता है।

लेकिन अगर आपने अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप ले रखी है तो आपको सभी प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी मिल जाती है यानि की आप भले ही 100 रूपए का प्रोडक्ट भी खरीद रहे है तो आपको वह फ्री डिलीवरी के साथ मिल जायेगा।

Amazon Prime Membership के फायदे

आप में से बहुत से लोगो का सवाल होगा की हम Amazon Prime Membership क्यों ले इससे हमे क्या फायदा है तो चलिए अब इसी विषय से सम्बंधित चर्चा करते है।

1 . जैसा की हमने ऊपर बात की अगर आप अमेज़न से कोई प्रोडक्ट खरीदते है जिसकी प्राइस 500 रूपए से कम है तो आपको उसका डिलीवरी चार्ज देना पड़ता है।

लेकिन अगर आपने Amazon की Prime Membership ले रखी तो आपको यह डिलीवरी चार्जेज नहीं देना पड़ता है यानि की आपको हर प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी मिलती है।

2 . Amazon Prime Members को अपने किसी भी आर्डर की बहुत ही जल्दी डिलीवरी मिल जाती है यानि की अगर आप कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है तो 1 से 2 दिन में उसकी डिलीवरी हो जाती है।

जबकि नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए यह डिलीवरी टाइम 3 से 4 दिन का होता है और कभी-कभी इसमें लगभग 7 दिन का समय भी लग सकता है।

3 . अगर आप अमेज़न से ऐसा कोई प्रोडक्ट खरीदते है जिसकी डिलीवरी आपको Same Day चाहिए तो आपको 150 रूपए का चार्ज देना पड़ता है।

लेकिन अगर आप अमेज़न के प्राइम मेंबर है तो आपको यहाँ Same Day Delivery charge पर लगभग 50 रूपए का डिस्काउंट मिल जाता है।

4 . अगर आप अमेज़न से शॉपिंग करते है तो आपको Amazon Lighting Deal के बारे में तो जरूर पता होगा जिसमे आपको थोड़े समय के लिए Limited Discount दिया जाता है।

अगर आप अमेज़न प्राइम मेंबर है तो आपके लिए यह डील 30 मिनट पहले ही शुरू हो जाती है यानि की आप इस डील के शुरू होने से 30 मिनट पहले से ही कुछ भी Purchasing कर सकते है।

5 . Amazon Prime Membership लेने पर आप Unlimited Video Streaming, Latest Movies, Web Series, Amazon Originals, TV Shows, Award Wining Programs आदि देख सकते है जो की Non Prime members के लिए उपलब्ध नहीं है।

6 . Amazon Prime Members को Unlimited Playlist, songs और एलबम्स आदि बिलकुल फ्री में मिल जाती है।

7 . Amazon prime members को Prime Photos की भी सुविधा मिलती है जिसके अंतर्गत अगर कोई अपने Photos को सुरक्षित रखना चाहता है तो वह Amazon पर Cloud Storage का इस्तेमाल कर सकता है।

इस प्रकार अब आपको अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप लेने के फायदों के बारे में तो अच्छे से पता चल गया होगा तो चलिए अब प्राइम मेम्बरशिप कैसे ले सकते है यह भी जान लेते है?

Amazon Prime Membership कैसे ले

ऊपर बताये गए फायदों को देखते हुए अगर आपका भी Amazon Prime की Membership लेने का मन बन रहा है तो आप नीचे बताये आसान से Steps को फॉलो करके अमेज़न के प्राइम मेंबर बन सकते है।

Step 1 – सबसे पहले आपको Amazon पर Sign up करना होगा। अगर आपने पहले से अमेज़न पर अकाउंट बनाया हुआ है तो आप उसमे लॉगिन कर सकते है।

Step 2 – Sign Up आप डायरेक्ट वेबसाइट से भी कर सकते है या आप चाहे तो Amazon का Application डाउनलोड करके भी Sign in कर सकते है।

Step 3 – जब आप Amazon पर Sign Up कर लेते है तो उसके बाद आपको Amazon Prime का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करे।

Step 4 – अब आपको यहाँ पर Amazon Prime के Monthly और Yearly Plan मिलेंगे जिसमे से आप अपनी इच्छानुसार कोई भी प्लान खरीद सकते है।

आप चाहे तो यहाँ से 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी ले सकते है और 30 दिनों तक बिलकुल फ्री में अमेज़न प्राइम का इस्तेमाल कर सकते है और उसके बाद अगर आपको जरुरत है तो आप इसका प्लान खरीद सकते है।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अमेज़न के प्राइम मेंबर बनकर वह सारे Benefits प्राप्त कर सकते है जो एक Amazon Prime Member को मिलते है।

FAQs Related to Amazon Prime Membership

Amazon Prime Membership Price कितना है?

अब अगर हम बात करे अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप कितने का है तो इसके लिए आपके पास अलग अलग प्लान चुनने का विकल्प मौजूद है।
अगर आप एक महीने का प्लान खरीदते है तो आपको 179 रूपए देने होंगे, वही 3 महीने के प्लान के लिए 459 रूपए और 1 साल तक का अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप प्लान आप 1499 रूपए में खरीद सकते है।

Amazon Prime फ्री ट्रायल क्या है?

इसके अंतर्गत आप एक महीने के लिए अमेज़न प्राइम का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यह आपको किसी एक प्राइम प्लान के साथ मिलता है इसलिए इसे एक्टिव करने के लिए आपको अपना कार्ड नंबर दर्ज करना पड़ता है।
जब आपका फ्री ट्रायल का समय ख़तम हो जाता है तो उसके बाद आपके अकाउंट से उस प्लान राशि की रकम अपने आप कट जाती है अगर आप उसे कैंसिल नहीं करते है तो।

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Amazon Prime Membership क्या है? जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा अमेज़न प्राइम से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अमेज़न के इस प्रीमियम फीचर के बारे में जान सके।

Read More:-

पोस्ट को शेयर करें

Lucky, Techgyanhindi.com के Content Writer हैं। इन्हें लोगों को नयी नयी जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है। वहीँ ये ऐसे content लिखना पसंद करते हैं जिन्हें की लोग पसदं करें और वो उनके लिए उपयोगी हो।

Leave a Comment