Android Phone का Backup कैसे लें – 3 Best Method

हेलो दोस्तों नमस्कार आज की पोस्ट में हम Android Phone का Backup कैसे लें इसके बारे में जानने वाले हैं। आज कल स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं।

और अधिकतर लोग अपना जरुरी डाटा अपने मोबाइल में ही सेव करके रखते हैं, ऐसे में अगर उनका मोबाइल कहीं खो जाये, चोरी हो जाये या फिर अचानक ख़राब हो जाए तो आपका सारा डाटा लॉस्ट होने का खतरा रहता हैं।

ऐसे में अगर आप अपने डाटा का बैकअप बनाकर रखते हैं तो फिर आपको ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली हैं। मुझे पता हैं अब तक आपने अपने जरुरी डाटा का बैकअप नहीं ले रखा था और Mobile का Data Backup कैसे लें इसके बारे में जानने के लिए ही इस पोस्ट पर आये हो।

लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की यहाँ मैं आपको बहुत ही आसान Android Phone का Backup लेने का तरीका बताने वाला हूँ, जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने डाटा का बैकअप ले पाओगे। तो चलिये मोबाइल बैकअप कैसे लें जान लेते हैं।

Android Phone का Backup कैसे लें

दोस्तों यहाँ मैं आपको Phone का बैकअप लेने के तीन तरीके बताने वाला हूँ, जिनमे पहले तरीके में हम अपने मोबाइल में डिफ़ॉल्ट बैकअप का ऑप्शन मिलता हैं उससे बैकअप लेंगे तथा दूसरे तरीके में एक ऍप का इस्तेमाल करेंगे वहीँ तीसरे तरीके में हम अपने मोबाइल के सारे Data का PC या Computer पर बैकअप लेना सीखेंगे।

अब हम यहाँ पर सबसे पहले बिना किसी ऍप के मोबाइल में डिफ़ॉल्ट मिलने वाले बैकअप के ऑप्शन से बैकअप लेना सिख लेते हैं।

1. Android mobile का Backup कैसे लें (बिना किसी ऍप के)

दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आप अपने फ़ोन को Factory Reset या Hard Reset करें और आपको फिर से मोबाइल स्टार्ट करते वक्त आपके डाटा को Restore करने का ऑप्शन मिल जाये तो यह तरीका आपके लिए सबसे बेहतर होने वाला हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप बैकअप लेना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने Mobile की Settings को ओपन करें।

Step-2. अब About Phone के ऑप्शन में जाएँ।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-3. इसके बाद आपको Back up and Restore का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-4. अब Google Backup & Reset के ऑप्शन में Backup my data ऑप्शन को On कर दें और Backup Account में अपने Gmail Account को सलेक्ट करें। ऐसा करने से आपके मोबाइल का गूगल ड्राइव पर ऑटोमैटिक बैकअप बनता रहेगा।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-5. अब सबसे लास्ट ऑप्शन Google Account पर क्लिक करें।

Step-6. इसके बाद सबसे लास्ट ऑप्शन Backup Using Mobile Data को इनेबल कर दें और आप चाहे तो Photo & Video का ऑप्शन भी ऑन कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ Wifi का इस्तेमाल करके Backup लेना चाहते हैं तो backup using mobile data ऑप्शन को Disable रहने दे।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

अब जब भी आपका मोबाइल 2 घंटे के लिए चार्ज होगा या idle स्तिथि में होगा तो आपके डाटा का ऑटोमैटिक बैकअप बन जायेगा। यहाँ पर निम्न डाटा का बैकअप बनेगा :-

  • Apps
  • Photos & Videos
  • SMS and MMS Messages
  • Call History
  • Devie Settings
  • Google Account Data

कई लोग MI Phone का Backup कैसे लें जानना चाहते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ यह बैकअप हमने Mi के Redmi Note 7 Pro में ही बनाया हैं। अगर आपके पास की दूसरा मोबाइल हैं तो उसमे भी लगभग आपको यही सेटिंग करनी होती हैं।

2. Mobile का Data Backup कैसे लें (App से)

दोस्तों दूसरे तरीके में हम अपने मोबाइल का डाटा बैकअप लेने के लिए Super Backup & Restore नाम के ऍप का इस्तेमाल करने वाल हैं, इस ऍप को प्लेस्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और 4.0 Star की रेटिंग भी मिली हुई हैं।

जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। वैसे प्लेस्टोर पर कई सारे ऍप उपलब्ध हैं जिनसे आप अपने डाटा का बैकअप ले सकते हैं, लेकिन इस ऍप का इंटरफ़ेस काफी सिंपल और यूज़ करने में आसान हैं इसलिए हम इसका इस्तेमाल करने वाले हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Playstore से Super Backup & Restore नाम की ऍप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-2. Install करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही यह ऍप आपसे कुछ परमिशन की एक्सेस मांगेगा इन्हें Allow कर दें।

Step-3. अब ऍप के होम पेज पर आपको Apps, SMS, Contacts, Call Logs, Calendars, Call Recorder, Pictures और Cloud Backup का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ आप जिसका भी Backup लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-4. क्लिक करने के बाद यह ऍप आपसे कुछ परमिशन की एक्सेस मांगेगा इन्हें Allow कर लें, इसके बाद Backup All पर क्लिक करें।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-5. अब यहाँ पर आपको Backup आपके इंटरनल स्टोरेज में कहा सेव होगा दिखाई देगा, यहाँ Ok पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका बैकअप बनना स्टार्ट हो जायेगा।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-6. बैकअप बनने के बाद यहाँ पर आपको Send to Google Drive का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आप चाहे तो अपने बैकअप को गूगल ड्राइव पर भी अपलोड कर सकते हैं।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-7 इसी तरह आप यहाँ पर दिखाए सभी डाटा का बैकअप ले सकते हैं। इसके बाद अगर आप अपने बैकअप को रिस्टोर करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

App से Backup Restore कैसे करें

अगर आपने इस ऍप में बैकअप ले रखा हैं और किसी कारण से बैकअप लिया डाटा आपके मोबाइल से डिलीट हो जाता हैं और उसे आप फिर से रिस्टोर करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले Super Backup & Restore App को ओपन करें और आपने जिसका बैकअप ले रखा हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे हम SMS बैकअप रिस्टोर करना चाहते हैं तो SMS के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Step-2. अब आप चाहे तो View Backps पर क्लिक करके बैकअप देख भी सकते हैं और रिस्टोर करने के लिए RESTORE के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-3. अब आपका बैकअप जिस फोल्डर में सेव हैं वो दिखाई देगा, Restore करने के लिए इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही बैकअप रिस्टोर होने लग जायेगा। और कुछ टाइम में आपका बैकअप सफलतापूर्वक रिस्टोर हो जायेगा।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

दोस्तों अगर आप अपना मोबाइल Reset या formate करना चाहते हैं तो यहाँ से अपने सभी डाटा का बैकअप बनाकर Google Drive पर भेज सकते हैं और जरुरत होने पर फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।

Android Phone का Backup लेने वाला Apps

दोस्तों यहाँ पर मैं आपको कुछ बेहतरीन ऍप्स के बारे में बताने वाला हूँ, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल का बैकअप ले सकते हैं।

  1. Backup & Restore
  2. Swift Backup
  3. Easy Backup – Contacts Transfer and Restore
  4. All Backup & Restore

3. Computer में Android Mobile का Backup कैसे लें

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल का बैकअप कंप्यूटर या लैपटॉप पर लेना चाहते हैं तो अब हम जिस तरीके के बारे में जानने वाले हैं यह आपके लिए काफी कारगर साबित होने वाला हैं, जिसमे आप बहुत ही आसानी से अपने सारा डाटा का बैकअप कंप्यूटर पर ले पाओगे। चलिए विस्तार से जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Woder Share के Dr. Phone नाम के सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर लें। इसके लिए नीच दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और FREE DOWNLOAD के ऑप्शन से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपने सिस्टम में Install कर लें।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-2. सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कर लें और Phone Backup के ऑप्शन पर क्लीक करें।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-3. अब DATA Cable या USB Cable द्वारा Mobile और कंप्यूटर को कनेक्ट कर लें और अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर USB Debugging ऑप्शन को इनेबल कर लें और इसके पास वाले Install Via USB वाले ऑप्शन को भी इनेबल कर ले और ऍप को इनस्टॉल कर लें।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-4. इसके बाद Backup के ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आपका मोबाइल इस सॉफ्टवेयर से कनेक्ट हो जायेगा।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-5. कनेक्ट होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में सारे फोल्डर दिखाई देंगे यहाँ पर आप जिस भी फोल्डर का बैकअप लेना चाहते हैं उसके सामने वाले बॉक्स में टिक कर दें और Righ Side में सबसे निचे दिखाए Backup के बटन पर क्लिक करें।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-6. दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल का बैकअप अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं। अगर यहाँ से आप अपने बैकअप को फिर से रिस्टोर करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं जान लेते हैं।

Computer से Mobile में Backup Restore कैसे करें

Step-1. Backup Restore करने के लिए फिर से अपने मोबाइल और कंप्यूटर को ऊपर बताये तरीके से कनेक्ट कर लें और Dr.Phone Software को ओपन करें।

Step-2. अब इस सॉफ्टवेयर में फिर से Phone Backup के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. Phone बैकअप पर क्लिक करने के बाद Restore के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Android Phone का Backup कैसे लें - 3 Best Method

Step-4. अब आपने जो भी बैकअप बना रखा होगा वो दिखाई देगा इसके सामने वाले View के ऑप्शन पर क्लिक करें

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

Step-5. अब यहाँ पर आपको Restore to Device का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करके अपने बैकअप को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे बैकअप रिस्टोर करने के लिए आपको यहाँ पर Register करना पड़ेगा।

Android Phone का Backup कैसे लेंMobile का Data Backup कैसे लेंMI Phone का Backup कैसे लेंComputer में Android Mobile का Backup कैसे लेंAndroid Phone का Backup लेने वाला Apps

तो दोस्तों कितना आसान हैं मोबाइल का बैकअप कंप्यूटर में बनाना, यहाँ हमने आपको बैकअप लेने के तीन तरीके बताये हैं आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ Android Phone का Backup कैसे लें आपको समझ में आ गया होगा, हमने यहाँ पर बैकअप लेने का बहुत ही आसान तरीका बताया हैं जिससे आपको बैकअप लेने में कोई परेशानी ना हो फिर भी ऊपर बताये तरीको से आपको बैकअप लेने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी अपने जरुरी डाटा की कॉपी बनाकर रख सके और जरूरत होने पर उसे रिस्टोर कर सके।

Read More :-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment