हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Android Phone में Clone App कैसे बनायें सिखने वाले हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल में किसी ऍप का डुप्लीकेट ऍप बनाना चाहते हैं या उस ऍप को अपने मोबाइल में डबल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरी ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े।
दोस्तों कई बार हमें एक ही ऍप में दो अकाउंट बनाने की जरुरत पड़ जाती हैं जैसे Whatsapp, Facebook या Instagram या कोई भी ऍप हो। हालाँकि Facebook और Instagram पर आप एक साथ एक से अधिक आईडी बना सकते हैं लेकिन दूसरे अकाउंट पर जाने के लिए आपको पहले अकाउंट को Logout करना पड़ता हैं।
वहीँ अगर हम Whatsapp की बात करें तो हम किसी भी मोबाइल में सिर्फ एक ही Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर हमें अपने दोनों नंबर पर Whatsapp चलाने हो तो उसमें काफी मुश्किल होता हैं।
लेकिन आज हम आपको यहाँ एक ऐसा तरीका बताएँगे, जिससे आप किसी भी ऍप को अपने मोबाइल में डबल या उससे भी ज्यादा करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए अब हम अपने Phone में Clone App बनाने का तरीका जान लेते हैं।
Contents
Phone में Clone App कैसे बनायें
दोस्तों आपको इंटरनेट पर कई सारे ऍप्स मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में किसी भी ऍप का क्लोन बना सकते हैं। इसके अलावा आज कल नए स्मार्टफोन में आपको App Cloner या Dual App का ऑप्शन भी मिल जाता हैं।
जिससे आप बिना किसी ऍप का इस्तेमाल करके भी अपने मोबाइल में Dual App Create कर सकते हैं। यहाँ हम दोनों ही तरीको से ऍप का क्लोन बनाना सीखेंगे, आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mobile Setting से Clone App कैसे बनायें
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा, कई सारे मोबाइल में आपको होम स्क्रीन पर उस ऍप पर LongPress करने पर Dual App का ऑप्शन मिल जाता हैं, लेकिन अधिकतर मोबाइल में यह ऑप्शन नहीं मिलता हैं। और मोबाइल की सेटिंग में जाकर ऍप को ड्यूल करना पड़ता हैं। जिसके बारे में अब हम जान लेते हैं।
1 सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाएँ।
2. अब Apps के ऑप्शन में जाएँ।
3. ऍप्स में जाने के बाद आपको Dual Apps का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
4. अब आपके मोबाइल में उपलब्ध सारे Apps दिखाई देंगे, इसके अलावा Whatsaapp और Instagram और Facebook का Dual App Create करने के लिए Recomanded किया जायेगा। अगर आप इनमे से किसी ऍप का Dual App क्रिएट करना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें और Dual Apps के सामने वाले ऑप्शन को इनेबल कर दें।
अब यहाँ से आप जिस भी App का Dual App या Duplicate App बनाना चाहते हैं तो उसके सामने वाले ऑप्शन को Enable कर दें।
5 इतना करते ही इस App का Dual ऍप क्रिएट हो जायेगा और मोबाइल की होम स्क्रीन पर इस ऍप का एक और आइकॉन ऐड हो जायेगा। अब आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाओगे।
दोस्तों अगर आप किसी ऍप का Dual App हटाना चाहते हैं तो फिर से मोबाइल सेटिंग में जाकर App के ऑप्शन में जाने के बाद Dual Apps के ऑप्शन में जाएँ और उस ऍप के सामने वाले ऑप्शन को Disable कर दें।
दोस्तों हमने यह सारी Setting Redmi के मोबाइल में की हैं, अगर आपके पास कोई दूसरा मोबाइल हैं तो भी इस ऑप्शन को अपने मोबाइल की सेटिंग में एक बार जरूर ढूंढे अगर फिर भी नहीं मिलता हैं तो निचे बताये दूसरे तरीके का इस्तेमाल करें।
Android फ़ोन में Duplicate App कैसे बनायें
दोस्तों कई सारे Android फ़ोन में ऊपर बताया तरीका डिफ़ॉल्ट नहीं मिलता हैं, जिससे लोग ड्यूल ऍप नहीं बना पाते हैं, लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि यहाँ मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी भी Android Phone में Clone App बना पाओगे।
1 सबसे पहले Playstore से Clone App- App Cloner & Parallel Space नाम के ऍप को इनस्टॉल कर लें।
2. इसके बाद इस ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow कर लें।
3. अब आपको सबसे पहले Add App का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आप जिस भी App का क्लोन बनाना चाहते हैं उसको सलेक्ट करें और Add App पर क्लिक करें। आप चाहे तो एक साथ एक से अधिक Apps भी सलेक्ट कर सकते हैं।
5. अब Back करें, इसके बाद आपने जितने भी Apps का क्लोन ऍप बनाया था वो सारे दिखाई देंगे। आप जिस भी ऍप का इस्तेमाल करना चाहते हैं यहाँ से कर सकते हैं।
ध्यान रहे अगर आप Whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Whatsapp पर क्लिक करके यहाँ पर अपने नंबर डालकर अकाउंट बना लें। इसके बाद आप दो Whatsapp का यूज़ कर सकते हैं। क्योंकिं अधिकतर लोग Whatsapp का Clone कैसे बनायें इसी के बारे में जानना चाहते हैं।
जब भी आप इस ऍप से क्लोन किये ऍप का इस्तेमाल करना चाहे, सबसे पहले इस क्लोन ऍप को ओपन करें इसके बाद यहाँ से आप किसी भी ऍप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
App का Clone बनाने वाले Apps
दोस्तों यहाँ हम आपको Clone App बनाने वाले और भी ऍप्स के बारे में बताने वाले हैं, आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Multipale Accounts: Dual Accounts & Parallel Space
- Multi Parallel – Multiple Accounts & App Clone
- 2Accounts – Dual Space & Dual Apps
- Multi Space – Dual App 7 Multiple Account
- Parallel Space Lite
दोस्तों आपने यहाँ तक पोस्ट को पढ़ा हैं मतलब अब आपको Phone में Clone App कैसे बनायें या Facebook का Clone कैसे बनायें और Instagram का Clone कैसे बनायें समझ में आ गया होगा। आशा करता हूँ इसके बारे में आपको फिर से इंटरनेट पर सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपको किसी भी ऍप का ड्यूल ऍप बनाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, इसके साथ ही अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Related Articles:-