Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें~ 2 Easy Tricks

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें इसके बारे में जानने वाले हैं। आज के समय में हर कोई Smartphone का इस्तेमाल करता हैं।

और दिन में 2-3 बार तो Call पर बात करता ही हैं। लेकिन हमें कई कॉल ऐसी आ जाती हैं जिनको हम जानते भी नहीं हैं और वो हमें कॉल करके परेशान करते रहते हैं।

इसमें कई सारे Call मार्केटिंग करने वाले करते हैं या फिर कोई भी कॉल करके परेशान करता हैं और ऐसा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा होता हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसी प्रॉब्लम होती हैं तो आप उस Number को Block करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। हाँ हमारे मोबाइल में एक Blacklist का फीचर होता हैं।

जिससे हम किसी भी अनचाहे Number को Block कर सकते हैं, उसके बाद वह व्यक्ति हमें Call और Message नहीं कर पायेगा। अधिकतर Mobile में कॉल और मैसेज दोनों नंबर ब्लैकलिस्ट में ऐड करने पर Block हो जाते हैं।

लेकिन कुछ मोबाइल में आपको नंबर ब्लॉक करते वक्त Call और Message का ऑप्शन मिल जाता हैं। जिसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से सलेक्ट कर सकते हैं।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें

दोस्तों यहाँ मैं आपको किसी भी Number को Block करने के दो आसान तरीके बताऊंगा जो हमें हमारे Mobile के साथ Default मिलता हैं। वहीँ दूसरे तरीके में एक ऍप के इस्तेमाल से नंबर ब्लैकलिस्ट में डालने वाले हैं।

अगर आपके मोबाइल में Number Block करने का ऑप्शन नहीं मिलता हैं तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद हम Blacklist से नंबर निकालने का तरीका भी जानने वाले हैं।

जिससे अगर आपने गलती से किसी का नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया होगा, तो उसे Remove कर पाओगे। तो चलिए Android Phone में Number Block कैसे करें जान लेते हैं।

Android मोबाइल में नंबर Block कैसे करें

यहाँ हम हमारे मोबाइल में मिलने वाले Default तरीके से नंबर ब्लॉक कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में जानेंगे तो चलिए सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Dialpad को ओपन कर लें, जहाँ से आप किसी को भी Call करने के लिए नंबर डायल करते हैं।

Step-2. अब आपको सबसे ऊपर Right Side में Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-3. Setting में जाने के बाद आपको Blocklist का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और अपनी सिम को सलेक्ट करके Blocklist को Enable कर लें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-4. अब आपको Blocked Numbers का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-5. अब आपको एक Add (+) का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-6. इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Add Phone Number, Add Prefix और Add Contacts इनमे से अपने हिसाब से ऑप्शन को सलेक्ट कर लें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-7. जैसे मैं Add Phone Number के ऑप्शन को सलेक्ट करता हूँ, अब आपको जो भी नंबर ब्लॉक करना हैं उसे Enter करें और Block SMS और Block Calls पर अपनी जरुरत के हिसाब से क्लिक कर लें, और OK के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

इतना करते ही आपका यह Number Block list में Add हो जायेगा, और इस नंबर से आपको Call और SMS प्राप्त नहीं होगा। अगर वो व्यक्ति आपको Call करता भी हैं तो आपका नंबर उसके फ़ोन में Busy बताएगा।

Android Phone में Blacklist से Number कैसे हटाएँ

अब अगर आपने किसी नंबर को गलती से ब्लॉक कर दिया या किसी कारण से नंबर को Blocklist से निकालना चाहते हैं मतलब Block Number को Unblock कैसे करें तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1 इसके लिए सबसे अहले Call Setting के ऑप्शन में जाएँ, इसके बाद Blocklist के ऑप्शन में जाकर Blocked Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. अब आपके सारे Blocked Number दिखाई देंगे, इनमे से जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। अब एक Pop-up दिखाई देगा, जिसमे सबसे निचे Unblock का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

इतना करते ही नंबर आपके मोबाइल से अनब्लॉक हो जायेग, तो दोस्तों कितना आसान हैं ना अपने मोबाइल में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करना।

दोस्तों हर एंड्राइड फ़ोन में यह ऑप्शन एक जैसा नहीं होता हैं, हमने ऊपर जो तरीका बताया हैं वो Redmi, Realmi और Mi के जैसे मोबाइल में उपलब्ध हैं वहीँ सैमसंग के मोबाइल में नंबर ब्लॉक करने का तरीका थोड़ा अलग होता हैं। तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

Samsung मोबाइल में Number Block कैसे करें

हर मोबाइल में डिफ़ॉल्ट कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम अलग-अलग होता हैं, इसलिए अगर आपके पास सैमसंग का मोबाइल हैं तो उसमे कॉल ब्लॉक करने के लिए निम्न तरीके का इस्तेमाल करें।

Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Contacts वाले App को ओपन करें।

Step-2. अब आपके सारे Contacts दिखने लग जायेंगे, इनमे से जिस भी नंबर को ब्लॉक करना हैं, उस पर क्लिक करें।

Step-3. अब Right Side में सबसे ऊपर वाले 3 dot(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. यहाँ आपको Block Contact का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-5. अब आपको एक Pop-Up दिखाई देगा, इसमें फिर से Block के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

इतना करते ही वह नंबर ब्लॉक हो जायेगा, और इस नंबर से आपको call और sms आना बंद हो जायेंगे।

Samsung मोबाइल में Blacklist से Number कैसे हटाएँ

अगर आप अपने सैमसंग मोबाइल में किसी भी ब्लॉक किये नंबर को हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले Dialer App को ओपन करें। इसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में Menu के ऑप्शन पर क्लिक करके Setting में जाएँ।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

सेटिंग में जाने के बाद Block numbers के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको सारे Blocked Number दिखाई देंगे, जिस भी नंबर को ब्लैकलिस्ट से निकालना चाहते हैं उस नंबर के सामने वाले के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

इतना करते हैं आपका नंबर Unblock हो जायेगा, अगर आप यहाँ से किसी भी Number को ब्लॉक करना चाहते हैं तो Add Phone Number की जगह नंबर डालकर कर सकते हैं।

Number Block करने वाला App

अगर आपके मोबाइल में नंबर ब्लॉक करने के लिए डिफ़ॉल्ट ऑप्शन नहीं हैं या ऑप्शन हैं और आपको नहीं मिलता हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमे हम App का इस्तेमाल करके Number Block और Unblock करने वाले हैं।

अगर आप Call Blocking के लिए कुछ Advance ऑप्शन चाहते हैं तो भी इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए App से Call Block कैसे करें, इसके बारे में जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Playstore में Call Blocker App लिखकर सर्च कर लें।

Step-2. अब Call Blacklist – Call Blocker नाम के ऍप को Install कर लें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-3. Install होने के बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें, यहाँ आपको सबसे पहले Calls Blacklist as Your default caller id का ऑप्शन मिल जायेगा, इसमें box में टिक करके Set As Default के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-4. अब Messaging के लिए भी Call Blocker App को Set as Default के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। जिससे आप SMS भी Block कर पाओगे।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-5. इतना करने के बाद App ओपन हो जायेगा, इसमें Blacklist के ऑप्शन पर क्लिक करें और निचे दिखाए + के आइकॉन पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-6. अब यहाँ से आप जो Number ब्लॉक करना हैं, उसे कहाँ से चुनेंगे उसका ऑप्शन सलेक्ट करें, जैसे में From Calls log का ऑप्शन सलेक्ट कर लेता हूँ।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

Step-7. अब आपकी Call Log की List ओपन हो जाएगी, इनमें से जिस भी Number को Block करना हैं उसे सलेक्ट करके Right के निशान पर क्लिक करें।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

बस इतना करते ही आपका नंबर ब्लॉक हो जायेगा, आप फिर से Blacklist के ऑप्शन में जाकर Added नंबर को देख सकते हैं। और Blocked Number वाला व्यक्ति कॉल करता हैं तो आप Log वाले ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते हैं।

अगर आप Blocklist से नंबर हटाना चाहते हैं तो Blacklilst के ऑप्शन में जाकर Block Number पर Longpress करें, इसके बाद Delete के ऑप्शन पर क्लिक करें और नंबर को डिलीट कर दें।

All Call Block कैसे करें

दोस्तों अगर आप अपने Number को Business या किसी Service के लिए इस्तेमाल करते हैं और अपने सभी Incoming Calls को Block करना चाहते हैं तो भी इस ऍप की मदद से कर सकते हैं।

इसके लिए Call Blocking App को ओपन करें, इसके बाद Blacklist के ऑप्शन में जाएँ, यहाँ आपको Call और SMS के ऑप्शन के आगे Arrow का निशान दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

अब आपको यहाँ पर All Calls दिखाई देगा, इसके सामने वाले Box में Tick कर दें, इतना करने के बाद आपके नंबर पर कोई भी कॉल नहीं कर पायेगा।

Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें
Blacklist से Number कैसे हटाएँ
Blacklist से नंबर निकालने का तरीका
Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें
Blacklist से Number कैसे डिलीट करें

अगर आप चाहते हैं की कुछेक लोग आपको call करें तो इसी ऍप में Menu के ऑप्शन पर क्लिक करके Whitelist के ऑप्शन में + के आइकॉन पर क्लिक करके जिस भी नंबर की कॉल रिसीव करना चाहते हैं उस नंबर को ऐड कर लें।

तो दोस्तों ऍप की मदद से ब्लैकलिस्ट में नंबर कैसे ऐड करें और Blacklist से Number कैसे डिलीट करें इसके बारे में आपको समझ में आ चूका होगा।

Jio Phone में Number Block कैसे करें

दोस्तों इसके बारे में हमने पहले से एक आर्टिकल लिख रखा हैं, जिसमें हमने आपको बताया हैं की जिओ फ़ोन में आपको ब्लैकलिस्ट का ऑप्शन नहीं मिलता हैं और हम जिओ फ़ोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं।

गूगल पर कई सारे लोग Jio Phone में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें इसके बारे में सर्च करते हैं तो जब फ़ोन में ब्लैकलिस्ट का ऑप्शन ही नहीं हैं तो और हम नंबर को ब्लॉक ही नहीं कर पाएंगे।

अगर आपको कोई जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक करने का तरीका बताता हैं तो वह बिलकुल ही fake हैं, हो सके तब तक इन फालतू के तरीको का इस्तेमाल ना करें, इससे आपका मोबाइल ख़राब हो सकता हैं।

तो दोस्तों Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें इसके बारे में आपको सही से समझ में आ गया होगा, अगर फिर भी आपको नंबर ब्लॉक करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताएं।

मुझे उम्मीद हैं Blacklist में Number कैसे डालें और Blacklist से Number कैसे हटाएँ इसके बारे में आपको फिर से इंटरनेट पर सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles :-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

2 thoughts on “Android फ़ोन में Number Block और Unblock कैसे करें~ 2 Easy Tricks”

  1. मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। हमने भी लोगो को जानकारी देने की कोशिश की है। यह हमारी पोस्ट है हमे सपोर्ट करे। और हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बॅकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥

    Reply
  2. फोन में नंबर कैसे ब्लॉक करे के बारे में आपने काफी अच्छा जानकारी दिया है।

    Reply

Leave a Comment