अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें | 2 आसान तरीके

क्या आप भी अपने नाम का Birthday Song बनाना चाहते हैं लेकिन अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से अपने नाम का happy birthday सांग नहीं बना पा रहे हैं। तो

आप बिलकुल ही सही जगह पर आये हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको happy birthday song with name in hindi कैसे बनाये इसके बारे में सिखाएंगे।

जन्मदिन हर किसी के लिए बहुत ही ख़ुशी का दिन होता हैं। और इस ख़ुशी के पल को और भी यादगार बनाने के हम अपनी हर कोशिश करते हैं।

ऐसे में हम अपने फ्रेंड या फॅमिली मेंबर का Birthday Song बनाकर अपने Social Media अकाउंट पर लगाकर या उनकी बर्थडे पार्टी में बजाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं।

कुछ टाइम पहले हमें अपने नाम का बर्थडे सॉन्ग बनाने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप की जरुरत पड़ती थी। लेकिन आज के समय में हम अपने फ़ोन से Internet की सहायता से अपने नाम का सॉन्ग बना सकते हैं।

और इसके लिए आपके पास किसी टेक्निकल नॉलेज का होना भी जरुरी नहीं हैं। तो चलिए अपने नाम का Birthday Song कैसे Download करें सिख लेते हैं।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें

दोस्तों यहाँ हम नाम का बर्थडे सॉन्ग बनाने के दो तरीके बताने वाले हैं, जहाँ पहले तरीके में हम एक वेबसाइट के जरिये सॉन्ग बनाएंगे वहीँ दूसरे तरीके में हम एक ऍप का इस्तेमाल करने वाले हैं।

दोनों ही तरीके बिलकुल ही फ्री हैं, यहाँ आपको एक भी रुपया देने की जरुरत नहीं हैं। इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट हैं जो happy birthday song बनाने का चार्ज करती हैं, लेकिन हम यहाँ फ्री वाली वेबसाइट के बारे में बताएँगे।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी Browser को ओपन करें और Happy Birthday Song With Name लिखकर सर्च कर लें।

Step-2. अब आपके सामने Results दिखने लग जायेंगे, इनमे से 1happybirthday.com वेबसाइट को ओपन करें।

Step-3. अब आपको सबसे ऊपर Find Your Name का बॉक्स दिखाई देगा, इसमें अपना नाम डालें और Search के आइकॉन पर क्लिक करें।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायेंhappy birthday song with name in hindiअपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीकाअपने नाम का Birthday Song कैसे Download करेंJio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें

आप चाहे तो ऊपर दिखाए अल्फाबेट में से अपने नाम का पहले वर्ड पर क्लिक करके भी अपने नाम को ढूंढ सकते। हैं

Step-4. अब आपने जो भी नाम सर्च किया वो दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायेंhappy birthday song with name in hindiअपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीकाअपने नाम का Birthday Song कैसे Download करेंJio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें

Step-5. नाम पर क्लिक करने के बाद आपको 4 ऑप्शन मिल जायेंगे, जिनमे Play, Download, Email और Share के ऑप्शन होंगे।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायेंhappy birthday song with name in hindiअपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीकाअपने नाम का Birthday Song कैसे Download करेंJio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें
  • Play Birthday Song:- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप गाने को बजा कर सुन सकते हैं।
  • Download Birthday Song:- इस ऑप्शन पर क्लिक करके बर्थडे सॉन्ग को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Email Song Now:- इस ऑप्शन से आप अपने नाम वाले Song को किसी को भी मेल पर भेज सकते हैं।
  • Share button:- सबसे अंतिम ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको एक लिंक मिलेगा जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। और उस लिंक से कोई भी इस ऑडियो फाइल को डाउनलोड कर सकेगा।

अपने नाम का Birthday Song कैसे Download करें

सॉन्ग को डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताये ऑप्शन में से दूसरे ऑप्शन Download Song को सलेक्ट करें। इसके बाद आपके सामने एक कॅप्टचा आएगा, इसे सही से बॉक्स में भरे और निचे दिखाए Click के ऑप्शन पर टच करें।

इतना करते ही आपके नाम की बर्थडे सॉन्ग वाली फाइल आपके मोबाइल की मेमोरी में डाउनलोड होकर सेव हो जाएगी। जिसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

हम में से कई लोग Jio फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए इंटरनेट पर Jio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें सर्च करते रहते हैं। तो उनके लिए भी यही तरीका हैं। आप भी अपने मोबाइल से इस वेबसाइट पर जाकर सॉन्ग बना सकते हैं।

अपने नाम का Birthday Song बनाने वाली Websites

दोस्तों अगर ऊपर बताये तरीके से आपको नाम का बर्थडे सांग बनाने में कोई परेशानी होती हैं तो हम यहाँ इस वेबसाइट की तरह ही काम करने वाली और भी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं। आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. bithdaysongswithnames.com
  2. birthdaysong.in

नाम का Birthday Song कैसे बनायें App से

दोस्तों वैसे तो अपने नाम का बर्थडे सॉन्ग बनाने के लिए ऊपर बताई वेबसाइट सबसे बेहतरीन हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऍप का इस्तेमाल करके अपने नाम का Happy Birthday Song कैसे बनायें ये जानना चाहते हैं तो हम यहाँ पर आपको ऍप का इस्तेमाल करके नाम का बर्थडे सॉन्ग डाउनलोड करना सिखाएंगे।

जिसमें हम Birthday Song With Name App का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसको 5 Million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं। और लोगों ने इस ऍप को 3.8 Star Rating दी हुई हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले Playstore से Birthday Song With Name App को इनस्टॉल करें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायेंhappy birthday song with name in hindiअपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीकाअपने नाम का Birthday Song कैसे Download करेंJio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें

Step-2. अब ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और Birthday Song With Name के ऑप्शन पर क्लिक करें। और यह ऍप आपसे कुछ परमिशन की एक्सेस मांगेगा इसे Allow कर दें।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायेंhappy birthday song with name in hindiअपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीकाअपने नाम का Birthday Song कैसे Download करेंJio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें

Step-3. इसके बाद Enter Name वाले बॉक्स में जिसके भी नाम का Birthday Song बनाना चाहते हैं उसका नाम डालें और Create के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायेंhappy birthday song with name in hindiअपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीकाअपने नाम का Birthday Song कैसे Download करेंJio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें

Step-4. अब आपको फिर से Happy Birthday to you का एक बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायेंhappy birthday song with name in hindiअपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीकाअपने नाम का Birthday Song कैसे Download करेंJio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें

Step-5. इतना करते ही आपके नाम का बर्थडे बन जायेगा और आपको Play Now का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके Song को Play कर लें।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायेंhappy birthday song with name in hindiअपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीकाअपने नाम का Birthday Song कैसे Download करेंJio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें

Step-6. अब आपके मोबाइल में Song चलने लग जायेगा, यहाँ से आप निचे दिए Share Button पर क्लिक करके इस Song को Whatsapp, Email तथा Telegram के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायेंhappy birthday song with name in hindiअपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीकाअपने नाम का Birthday Song कैसे Download करेंJio Phone में अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें

दोस्तों इस तरीके से आप इस ऍप की मदद से अपने नाम का बर्थडे सॉन्ग बना सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा इस ऍप में आपको और भी कई सारे फीचर मिल जाते हैं जैसे:- अलग-अलग Birthday Song, Cake पर अपना नाम और Photo बनाना इसके अलावा अपनी आवाज में Birthday Song बनाना आदि।

FAQs

अपने नाम का बर्थडे सॉन्ग कैसे बनाते हैं?

अपने नाम का बर्थडे सॉन्ग बनाने के लिए 1happybirthday.com वेबसाइट पर विजिट करें और नाम डालकर अपने नाम का बर्थडे सॉन्ग बना सकते हैं।

बर्थडे वीडियो कौन सा ऐप बना सकता है?

बर्थडे वीडियो बनाने के लिए आप KineMaster या PowerDirector App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों अब आपको अपने नाम का बर्थडे Song बनाने का तरीका समझ में आ गया होगा। यहाँ मेरे बताये तरीको का इस्तेमाल करके आप किसी के भी नाम का बर्थडे सॉन्ग बना सकते हैं।

आशा करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और दोबारा अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More Articles:-
अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनायें
अपने नाम कि Ringtone कैसे बनायें
Mobile की Battery Life कैसे बढ़ाएं
अपने नाम का DJ Song कैसे बनायें
Google से Ringtone कैसे डाउनलोड करें
Mobile में Apps कैसे Update करें
Phone को Update कैसे करें
अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

4 thoughts on “अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें | 2 आसान तरीके”

Leave a Comment