अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं Free में | Jio, Airtel Vi और BSNL में

जब भी हमें कोई Call करता हैं तो उसे Ring सुनाई देती हैं या फिर हमारे द्वारा Set की गई Caller Tune सुनाई देती हैं। और Caller Tune पर अधिकतर लोग कोई भी गाना या Instrumental Song लगाते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं अपने Number पर अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं।

अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की क्या हम अपने नाम की Caller Tune Set कर सकते हैं तो दोस्तों इसका जवाब हाँ हैं। यदि आप Jio, Airtel, Vi और BSNL की सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी अपने नंबर पर अपने नाम की Caller Tune को Set कर सकते हैं।

लेकिन अधिकतर लोगों को अपने नाम की Caller Tune कैसे बनायें के बारे में जानकारी नहीं होती हैं जिसकी वजह से वे नाम की Caller Tune Set नहीं कर आते हैं लेकिन आप हमारे इस आर्टिकल पर आये हो मतलब आज आपकी इस समस्या का समाधान होने वाला हैं।

क्योंकि आज की पोस्ट में हम अपने नाम की Caller Tune कैसे Set करें के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

Caller Tune क्या होती हैं

अक्सर लोग Caller Tune और Ringtone में Confuse रहते हैं लेकिन ये दोनों एक दूसरे से बहुत ही अलग-अलग हैं। जब भी हम किसी को Call करते हैं और हमारे मोबाइल में Ring की जगह कोई गाना या Tune सुनाई देती हैं उसे Caller Tune या Hello Tune कहते हैं।

लेकिन हमारे मोबाइल पर किसी की Call आती हैं और हमें अपने मोबाइल में जो गाना या Ring सुनाई देती हैं उसे Ringtone कहते हैं। तो दोस्तों अब आपका Confusion Clear हो गया होगा। तो चलिए अब हम अपने नाम की Hello Tune कैसे लगाएं जान लेते हैं।

अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं

दोस्तों अपने नाम की कॉलर ट्यून बनाने का तरीका सभी Telecom कंपनियों में अलग-अलग होता हैं, हम यहाँ पर Jio, Airtel, BSNL और Vi में नाम की कॉलर ट्यून बनाने का तरीका बताने वाले हैं। यदि आप भी इन कंपनियों के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत ही आसानी से अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। तो चलिए एक-एक करके सभी के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1. Jio Phone में अपने नाम की Caller Tune कैसे बनायें

दोस्तों जिओ फ़ोन में अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाने के दो तरीके मिल जाते हैं, पहले तरीके में हम SMS के द्वारा अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं और दूसरे तरीके में My Jio App की मदद, हम यहाँ पर इन दोनों ही तरीको के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो चलिए पहले तरीके बारे में जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को Install करें और अपने Jio Number से इसमें Login कर लें। यदि यह ऍप आपके मोबाइल में पहले से हैं तो इसे Update कर लें।

अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएंअपने नाम की Caller Tune कैसे बनायेंअपने नाम की Caller Tune कैसे Set करेंअपने नाम की Hello Tune कैसे लगाएंVi में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं

Step-2. अब My Jio App को अपने मोबाइल में Open करें, ओपन करने के बाद सबसे निचे बिच में दिखाए Jio Tunes के ऑप्शन पर क्लिक करें या Menu के ऑप्शन पर क्लिक करके भी Jio Tunes ऑप्शन में जा सकते हैं।

अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएंअपने नाम की Caller Tune कैसे बनायेंअपने नाम की Caller Tune कैसे Set करेंअपने नाम की Hello Tune कैसे लगाएंVi में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं

Step-3. इसके बाद फिर से आपको JioTunes का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएंअपने नाम की Caller Tune कैसे बनायेंअपने नाम की Caller Tune कैसे Set करेंअपने नाम की Hello Tune कैसे लगाएंVi में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं

Step-4. अब आपको ऊपर Name Jio Tunes का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएंअपने नाम की Caller Tune कैसे बनायेंअपने नाम की Caller Tune कैसे Set करेंअपने नाम की Hello Tune कैसे लगाएंVi में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं

Step-5. अब आपके सामने कई सारे Names Ringtones दिखाई देंगे, यहाँ पर Search Names का बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप जिस भी नाम की Caller Tune Set करना चाहते हैं उसे Search कर लें।

अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएंअपने नाम की Caller Tune कैसे बनायेंअपने नाम की Caller Tune कैसे Set करेंअपने नाम की Hello Tune कैसे लगाएंVi में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं

इसके बाद यहाँ पर आपको अलग-अलग भाषा में Name Tunes दिखाई, इन्हें आप Play करके सुन भी सकते हैं। इनमें से आपको जो भी Caller Tune पसंद आती हैं उसके सामने वाले SET पर क्लिक करें।

Congratulations दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर पर अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

Jio में अपने नाम की Caller Tune लगाने का तरीका (दूसरा)

दोस्तों जिओ में हमे अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करने का एक और तरीका मिल जाता हैं जिसमें हम SMS के द्वारा अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करने वाले हैं। इस तरीके के बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS App को ओपन करें।
  2. अब SMS में Album Name Tune टाइप करें। और
  3. इसे 56789 पर Send कर दें।
  4. अब Reply में आपको 10 नाम वाली Caller Tune दिखाई देगी, यहाँ से आपका नाम जिस भी नंबर पर हैं उसे फिर से Type करें और Send कर दें।
  5. यदि आपका नाम नहीं हैं तो Reply में More लिखकर Send कर दें जिससे और कॉलर ट्यून आ जाएगी। यदि फिर भी आपका नाम नहीं आता हैं तो जब तक आपका नाम नहीं आये तब तक Reply में More Send करते रहें।
  6. अब आपके नाम वाला Number Send करने के बाद आपको एक Message प्राप्त होगा, यदि आप इस Caller Tune को All Callers के लिए सेट करना चाहते हैं तो Reply में 1 Send करें।
  7. इसके बाद आपके नंबर पर Jio की तरफ से एक Confirmation Message आएगा, उसके Reply में Y लिखकर Send कर दें।

दोस्तों इतना करते ही आपके जिओ नंबर पर आपके नाम की कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी, इसके Confirmation के लिए आप चाहे तो दूसरे के मोबाइल से अपने Number पर Call करके देख सकते हैं।

दोस्तों कई लोग Jio Phone में अपने नाम की Caller Tune कैसे बनायें जानना चाहते हैं तो जिओ यूजर के लिए भी यही तरीका हैं। आप अपने जिओ फ़ोन में भी इसी तरीके से नाम की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

2. Airtel में अपना नाम की Caller Tune कैसे Set करें

दोस्तों Airtel ने भी अपने Users को अपने नाम की Caller Tune Set करने का का फीचर उपलब्ध करवाया हैं जिसके माध्यम से Airtel User भी अपने नाम की Caller Tune सेट कर सकते हैं तो चलिए अब हम Airtel में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं Step by Step विस्तार से जान लेते हैं।

  1. सबसे पहले अपने Mobile में SMS App को ओपन करें।
  2. इसके बाद NT <space> Your Name इस तरीके से आपको मैसेज टाइप करना हैं।
  3. जैसे आपका नाम Vijay हैं तो NT Vijay इस तरीके से आपको मैसेज टाइप करना हैं।
  4. अब इस SMS को 543215 पर भेज दें।
  5. इसके बाद Reply में अलग-अलग नाम के Tune आएंगे, इनमें से आपको जिस भी नाम की कॉलर ट्यून लगानी हैं उस नंबर के आगे NT लिखकर Reply कर देना हैं।
  6. जैसे आपको प्राप्त मैसेज में से 3 नंबर वाली कॉलर ट्यून पसंद हैं तो NT3 लिखकर Send करें।
  7. और यदि Message में आये नाम आपको पसंद नहीं हैं या आपका नाम नहीं हैं तो आप Reply में More लिखकर Send करें जिससे आपके पास और भी नाम आ जायेंगे।

इतना करते ही आप आपके Airtel Number पर नाम वाली Caller Tune Activate हो जाएगी। दोस्तों यदि आपने अपने Airtel Number पर Unlimited Plan के साथ Recharge करवा रखा हैं तो यह सुविधा आपके लिए बिलकुल फ्री हैं।

लेकिन यदि आपके Airtel Number Unlimited Pack वाला Recharge नहीं हैं तो आपको इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए 19 रुपये प्रति माह के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा।

3. Vi में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं

दोस्तों आज के समय में Jio और Airtel के बाद Vi Sim Card का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। यदि आप भी Vi सिम का उपयोग करते हैं और Vi में अपने नाम की Caller Tune कैसे Set करें जानना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Vi का ऑफिसियल App डाउनलोड करना होगा, इसके बाद निचे बताये Steps को Follow करें।

अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएंअपने नाम की Caller Tune कैसे बनायेंअपने नाम की Caller Tune कैसे Set करेंअपने नाम की Hello Tune कैसे लगाएंVi में अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं
  1. सबसे पहले मोबाइल में Playstore से Vi App को Install कर लें।
  2. अब इसे ओपन करें और अपने Vi Number से इसमें Login कर लें।
  3. इसके बाद आपको सबसे ऊपर दिखाए Caller Tunes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब Left Corner में निचे दिखाए Home के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद दो बार ऊपर की तरफ Swipe करें।
  6. अब आपको Name Tunes का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें अपना नाम डालकर Search पर क्लिक करें।
  7. अब आपके सामने अलग-अलग Name Tunes दिखाई देगी, इन्हें आप सुन लें और जिस भी ट्यून को Set करना चाहते हैं उसके सामने वाले SET के बटन पर क्लिक करें।
  8. अगले Step में आपको कॉलर ट्यून सेट करने के लिए लगने वाले Charges दिखाई देंगे, यहाँ पर फिर से SET पर क्लिक करें।

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके Vi Number पर आपके नाम की Caller Tune सेट हो जाएगी। कभी-कभी कॉलर ट्यून सेट होने में 2 घंटो का समय लग सकता हैं इसलिए कॉलर ट्यून सेट करने के बाद कुछ टाइम तक इंतजार करें।

यदि आपने अपने Vi नंबर पर Unlimited Plan के साथ Recharge करवा रखा हैं तो आप बिलकुल फ्री में Vi में नाम वाली Caller Tune लगा सकते हैं। लेकिन आपने कोई Talktime Recharge करवा रखा हैं तो इसके लिए आपको 49 रु प्रति माह के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा।

4. BNSL में Name Caller Tune कैसे Set करें

दोस्तों यदि आप बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल करते हैं और उसमें अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सब पहले आपको BSNL Caller Tune वेबसाइट पर विजिट करना हैं।
  2. ऊपर दिखाए लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
  3. अब यहाँ पर आपको Song, Movies, Album, Artist तथा Name Tune का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर Name Tune का ऑप्शन चुनें।
  4. इसके बाद बॉक्स में अपना नाम लिखें और Search पर क्लिक करें।
  5. अब आपके नाम की Available Caller Tune यहाँ पर दिखाई देगी, इन्हें Play करके सुन सकते हैं।
  6. इसके बाद Set Tune वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. अब अपना BSNL Number डालें और Submit पर क्लिक करें।
  8. अब आपके Number पर एक OTP आएगा उसे, यहाँ पर डालें और फिर से Submit पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके BSNL Number पर Name Tune सेट हो जाएगी और आपके मोबाइल से 30 Caller Tune Charge और 12 रुपये प्रति Song के हिसाब से कट जायेगा। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने बीएसएनएल में नाम की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

FAQs

अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

यदि आप अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो आपको Airtel, Vi और Jio यूजर के लिए नाम की कॉलर ट्यून बनाने का तरीका ऊपर बताया गया हैं।

मैं VI पर अपनी कॉलर ट्यून कैसे बदलूं?

यदि आप VI में अपने नाम की Caller Tune बदलना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Vi App को ओपन करें और Caller Tunes के ऑप्शन में जाएँ।
2. अब Home के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद ऊपर की तरफ स्वाइप करके Name Caller Tune वाले ऑप्शन में जाएँ।
4. अब यहाँ पर ऊपर दिखाए बॉक्स में अपना नाम सर्च करें।
5. इसके बाद आपको कई सारी अलग-अलग Name Caller Tunes दिखाई देगी, जिस भी कॉलर ट्यून को सेट करना चाहते हैं उसके सामने वाले Set बटन पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आपको Caller Tunes के Charges दिखाई देंगे यहाँ पर फिर से Set पर क्लिक करें जिससे आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
इतना करते ही यदि आपके नंबर पर पहले से कोई नाम वाली Caller Tune हैं तो वह हट जाएगी और नई नाम वाली कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

क्या मैं VI में फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकता हूं?

यदि आपने अपने VI नंबर पर किसी Unlimited Pack से Recharge करवा रखा हैं तो आप यहाँ पर फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं अन्यथा आपको 49 रुपये प्रति माह के हिसाब से Pay करना पड़ेगा।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाएं के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी यदि आपको उपरोक्त टेलीकॉम कंपनी के नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी यदि Airtel, Jio, BSNL या Vi के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते होंगे तो उनमें आसानी से अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट कर सके।

Read More Articles:-
Jio SIM में Caller Tune कैसे Set करें
BSNL SIM में Caller Tune कैसे Set करें
Vodafone SIM में Caller Tune कैसे Set करें
Idea SIM में Caller Tune कैसे Set करें
Airtel SIM में Caller Tune कैसे Set करें
Airtel Number में Call Details कैसे निकालें
Jio Number की Call Details कैसे निकालें
अपने नाम की Ringtone कैसे बनायें ऑनलाइन
गाने की Ringtone कैसे बनायें ऑनलाइन
Google से Ringtone कैसे Download करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment