नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपनी Photo का Whatsapp Sticker कैसे बनायें या अपने नाम का Whatsapp Sticker कैसे बनायें जानने वाले हैं, व्हाट्सप्प दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मेस्सेंजर ऍप हैं।
जिसका इस्तेमाल हर स्मार्टफोन यूजर करता हैं और व्हाट्सप्प अपने यूजर के लिए आये दिन नए-नए फीचर्स लाता रहता हैं, ऐसा ही Whatsapp का एक फीचर्स हैं जिसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं हैं।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं Whatsapp के Sticker फीचर की जिसमें कोई भी यूजर व्हाट्सप्प पर किसी को भी स्टीकर भेजकर अपने एक्सप्रेशन दिखा सकता हैं।
अगर आपको भी Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं तो हमारी पुरानी पोस्ट को पढ़ सकते हैं। जिसमें हमने व्हाट्सप्प पर स्टिकर भेजने के बारे में विस्तार से बताया हुआ हैं।
आज की पोस्ट में हम अपनी Photo को Whatsapp Sticker में कैसे बदलें इसके बारे में जानने वाले हैं। जहाँ आप किसी भी फोटो को Whatsapp पर स्टीकर बनाकर शेयर कर पाओगे। तो चलिए Whatsapp Sticker बनाने का तरीका जान लेते हैं।
Contents
अपनी Photo का Whatsapp Sticker कैसे बनायें
दोस्तों अपनी फोटो का व्हाट्सप्प स्टीकर बनाने के लिए आज के टाइम पर आपको कई सारे Apps मिल जाते हैं, जिनकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो का व्हाट्सप्प स्टीकर बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको दो स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं।
पहले स्टेप में आपको अपनी फोटो को PNG में बदलना पड़ता हैं मतलब फोटो का बैकग्राउंड हटाना पड़ता हैं, उसके बाद Sticker App की मदद से उस फोटो को Whatsapp में Add करना होता हैं। यहाँ हम आपको स्टेप बाय स्टेप सब कुछ विस्तार से बताने वाले हैं।
इसलिए आपसे अनुरोध हैं की पोस्ट को पूरी अंत तक विस्तार से जरूर पढ़े जिससे आपको भी अपनी फोटो का व्हाट्सप्प स्टीकर बनाने में कोई दिक्कत ना हो।
Whatsapp Sticker कैसे बनाते हैं
वैसे तो आप किसी भी Photo का Background हटाने और Sticker को Whatsapp में ऐड करने के लिए अलग-अलग Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यहाँ मैं आपको Sticker.ly App की मदद से फोटो का स्टीकर बनाना सिखाऊंगा जहाँ आप सिर्फ एक ही ऍप से अपने फोटो का बैकग्राउंड भी हटा सकते हो।
इस App को Playstore से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और लोगों ने 4.3 Star की Rating दी हैं जिससे यह ऍप कितना लोकप्रिय हैं समझ सकते हैं। तो चलिए Sticker बनाना सिख लेते हैं।
1 सबसे पहले Playstore से Sticker.ly App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download Button से भी App को डाउनलोड कर सकते है।

2. इनस्टॉल करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही आपको Continue With Facebook और Google का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर फेसबुक या गूगल अकाउंट से Sign In कर लें या फिर ऊपर Left Side में दिखाए Close के आइकॉन पर क्लिक करके इस Process को Skip भी कर सकते हैं।

3. इतना करते ही आपके सामने कई सारे Sticker दिखने लग जायेंगे आप चाहे तो इनके सामने वाले Add बटन पर क्लिक करके इन्हें Whatsapp में ऐड कर सकते हैं। हमें अपनी Photo का Sticker बनाना हैं तो निचे दिखाए Plus (+) के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद यह ऍप आपसे कुछ परमिशन की Access मांगेगा, इन्हें Allow कर दें।

4. अब Create Sticker में Animated और Regular का ऑप्शन मिलेगा, इसमें Regular के ऑप्शन को चुनें।

5. अब आपके मोबाइल की लाइब्रेरी खुल जाएगी, यहाँ से आप जिस भी फोटो का स्टीकर बनाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।
6. अब आपको Photo का Background हटाने का ऑप्शन मिल जाता हैं, यहाँ पर Auto चुनें और Next पर क्लिक करें। आप चाहे तो Manual करके भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।

Note:- आप चाहे तो फोटो का बैकग्राउंड हटाने के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारी पोस्ट किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएँ पढ़ सकते हैं।
7. इसके बाद अगर आप फोटो पर अपना नाम या कोई Emoji लगाना चाहते हैं तो भी यहाँ से लगा सकते हैं और फिर से Next पर क्लिक करें।

8. अब आपको Tag Add करने का ऑप्शन मिलता हैं, यहाँ पर जो भी Tag लगाना चाहते हैं वो डालें और Save पर क्लिक करें।

9. इसके बाद आपके सामने New Pack का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें और अगले स्टेप में Pack Name और Creator का नाम लिखें और Create के ऑप्शन पर क्लिक करें।

10. अब अंतिम स्टेप में Add to Whatsapp के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे अपने व्हाट्सप्प में ऐड कर लें।

इसे Whatsapp पर शेयर करने के लिए Chat सेक्शन को ओपन करें, इसके बाद Message के Left Side में दिखाए Emoji के आइकॉन पर क्लिक करके निचे दिखाए Sticker के आइकॉन पर क्लिक करें। यहाँ पर आपके द्वारा ऐड किये सारे स्टीकर दिखने लग जायेंगे। इस पर क्लिक करके आप इसे किसी को भी भेज सकते हैं।
अपने नाम का Whatsapp Sticker कैसे बनायें
फोटो का स्टीकर बनाना तो आप सिख गए होंगे, लेकिन कुछ लोग अपने नाम का स्टीकर बनाना चाहते हैं तो हम यहाँ पर इसके बारे में भी जान लेते हैं। और सबसे अच्छी बात तो यह हैं की इसके लिए आपको अलग से कोई App भी डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।
1 सबसे पहले Sticker.ly App को ओपन करें और ऊपर 4 Step तक बताई जानकारी को फॉलो करें। मतलब Open App>Click on + Icon> Click on Regular.
2. अब आपके मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी यहाँ पर निचे दिखाए Text के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपके सामने कई सारे Default Sticker ओपन हो जायेंगे, आप कौनसा स्टीकर बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। आप चाहे तो Create New के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने हिसाब से स्टीकर बना सकते हैं।
4. अब यहाँ पर पहले से लिखे Text को हटा कर अपना नाम लिख दें और Done के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद फिर से ऊपर बताये 7th Step से आगे के सारे स्टेप को फॉलो करके इस स्टीकर को अपने Whatsapp में Add कर सकते हैं।
Whatsapp Sticker बनाने वाला Apps
दोस्तों अब हम यहाँ पर कुछ और भी Whatsapp स्टीकर बनाने वाले ऍप्स के बारे में बताने वाले हैं आप चाहे तो इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- Personal Sticker for Whatsapp
- Sticker Maker by Stickify
- Sticker maker by Vico & Co
- Wemoji- Whatsapp Sticker Maker
- Own Sticker Maker
दोस्तों कितना आसान हैं अपने Photo और नाम का स्टीकर बनाना, अगर आपको अब भी अपनी फोटो का स्टीकर बनाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।
इसके साथ ही अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी Whatsapp का Attractive तरीके से इस्तेमाल कर सके।
Related Articles :-