क्या आप App Lock कैसे तोड़े या बिना Password के App Lock को कैसे खोलें के बारे में जानना चाहते हैं, अगर हाँ तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पढ़ रहे हैं।
यहाँ मैं आपको किसी भी Lock लगे App को Crack कैसे करें के बारे में बताने वाला हूँ। कई बार हमे हमारे भाई-बहन या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड तथा दोस्तों के मोबाइल में कोई चीज देखनी होती हैं, लेकिन वे लोग आपको जो ऍप देखना हैं उस पर App Lock से Password या Pattern Lock लगाके रखते हैं।
जिससे आप उस App को नहीं देख पाते हैं, लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा, जिससे आप किसी भी Android फ़ोन में लगे App Lock को Crack कर सकते हैं। और Locked ऍप को ओपन करके देख सकते हैं।
इस Trick का इस्तेमाल करने के बाद आप किसी भी App पर Lock लगा होने के बावजूद भी उसे Unlock करके देख पाओगे। तो चलिए App लॉक तोड़ने का तरीका जान लेते हैं।
Contents
App Lock कैसे तोड़े – How to Crack App Lock
App Lock तोड़ने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की जिसका आप App lock तोड़ना चाहते हैं, उसने Apps पर लॉक लगाने के लिए किस ऍप का इस्तेमाल किया हैं, उसके बाद Mobile की Setting में जाकर उस App के साथ कुछ छेड़खानी करनी होती हैं।
1 सबसे पहले अपने Mobile की Setting में जाएँ।
2. इसके बाद Apps या App Manager वाले ऑप्शन में जाएँ और Manage Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहाँ से App Lock को ढूंढे और इसे ओपन कर लें।

4. अब आपको App Lock में निचे की तरफ दिखाए Force Stop पर क्लिक कर लें। इसके बाद एक Pop-up दिखेगा, इसमें OK पर क्लिक कर लें।

बस इतना करते ही आपके मोबाइल में App Lock द्वारा लगाए गए सारे लॉक Unlock हो जायेंगे और आप उन सभी Apps को Access कर सकते हैं तो हैं ना बहुत ही आसान तरीका। कई लोग गूगल पर Setting में जाकर App lock कैसे तोड़े के बारे में सर्च करते हैं तो यही इसका जवाब हैं।
How to Unlock App lock Application in hindi
दोस्तों एक और तरीका हैं, जिससे आप App Lock का Password तोड़ सकते हैं, या बिना Password और Pattern Lock के पता किये किसी भी ऍप को Access कर सकते हैं।
इसके लिए भी आपको पहले पता होना चाहिए की उस बन्दे ने अपने मोबाइल में कौनसे App से Lock लगा रखा हैं, उसके बाद उस App को UnInstall कर देना हैं। इसके बाद आपके सारे Apps Unlock हो जायेंगे। अगर आपको मोबाइल से Apps UnInstall कैसे करें पता नहीं हैं तो निचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाएँ।
- इसके बाद Apps के ऑप्शन में जाएँ।
- अब Manage Apps के सेक्शन में जाएँ।
- अब उस App Lock पर क्लिक करें, जिससे दूसरे Apps Lock कर रखें हैं।
- इसके बाद Uninstall के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपका App अनइंस्टाल हो जायेगा और सारे Apps Unlock हो जायेंगे।
दोस्तों अगर आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा हैं की App Lock Uninstall करने से उस व्यक्ति के ऍप लॉक में पड़े Photos और Videos Delete हो जायेंगे, तो उन्हें कैसे Recover करें। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, वह व्यक्ति अगर फिर से App Lock Install करके उसी Email Id से Login करेगा तो उसके सारे फोटो और वीडियो वापस आ जायेंगे।
App Lock Crack होने से कैसे बचाएं
दोस्तों अगर आप अपने Apps पर लगाए Lock को टूटने से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर लॉक लगाना पड़ेगा इसके बाद मोबाइल की Setting पर भी Lock लगाना होगा, इसके लिए आप उसी App Lock से Setting के लिए लॉक इनेबल कर सकते हैं।
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में App Lock ओपन कर लें।
2. इसके बाद अपने मोबाइल की Setting को ढूंढे और उसके सामने वाले Lock पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपके मोबाइल की Setting भी Lock हो जाएगी, इससे कोई भी आपके मोबाइल का लॉक नहीं तोड़ पायेगा। तो दोस्तों हैं ना बहुत ही
FAQ
App Lock कैसे हटाएँ?
1.सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाएँ।
इसके बाद Apps या App Manager वाले सेक्शन में जाएँ।
अब App Lock पर क्लिक करें।
यहाँ Force Stop पर क्लिक करें।
बस अब आपके मोबाइल से सारे Apps पर लगाए Lock हट जायेंगे।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ मोबाइल में App Lock कैसे तोड़े आपको समझ में आ गया होगा, इस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी के भी मोबाइल में Apps पर लगाए Lock को तोड़ सकते हैं।
दोस्तों अगर App Lock का Lock तोड़ने में कोई परेशानी होती हैं, या App Lock का Lock कैसे खुलेगा आपको समझ में नहीं आता हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Redmi c15 ka phone hi usko app lock kaise tode
aap kisi bhi phone me is tarike se app lock tod sakte hain
App lock kaise toda ja sakta hai
Post me bataye tarike se tod sakte hain