हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Bank Account Number कैसे पता करें, के बारे में जानने वाले हैं अगर आपको भी अपना खाता नंबर याद नहीं हैं तो आप अपना अकाउंट नंबर कहाँ से पता कर सकते हैं इसके बारे में जानने के लिए पोस्ट को पूरी अंत तक पढ़े।
कई बार हमें बैंक से जुड़ा कोई काम होता हैं तो हमारे Bank Account Number की जरुरत पड़ती हैं लेकिन हम में से बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो अपनी खाता संख्या को याद रखते हैं क्योंकिं एक तो यह बहुत बड़ी संख्या होती हैं और दूसरी आज-कल इंटरनेट का जमाना हैं।
जहाँ सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिये हमारे पैसो का आदान-प्रदान हो जाता हैं। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती हैं जहाँ हमे बैंक अकाउंट नंबर की जरुरत पड़ जाती हैं और हमे पता ही नहीं होता हैं की हम हमारा बैंक अकाउंट नंबर या खाता नंबर कैसे जानें।
अगर आपको भी यही परेशानी हैं तो अब आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकिं यहाँ हम आपको वो सारी जगह या तरीके बताएँगे, जहाँ से आप अपना बैंक अकाउंट नंबर निकाल सकते हैं। तो चलिए बैंक अकाउंट नंबर पता करने का तरीका जान लेते हैं।
विषयसूची
Bank Account Number कैसे पता करें
दोस्तों यहाँ मैं आपको कुल 6 तरीके बताऊंगा जहाँ से आप अपनी खाता संख्या को पता कर सकते हैं, आपका चाहे किसी भी बैंक में अकाउंट हो आप इन तरीको से उस बैंक की खाता संख्या निकाल सकते हैं।
1. बैंक Passbook से
हमारा सबसे पहला तरीका हैं बैंक पासबुक, जब भी हम कोई नया खाता खुलवाते हैं तो बैंक हमें एक पासबुक देता हैं, जिसमे हमारे खाते से जुड़ी सारी जानकारी लिखी हुई होती हैं और इसी पासबुक में फर्स्ट पेज पर आपको Bank Account Number, IFSC Code और MICR Code के साथ ही बैंक और आपकी सारी जानकारी देखने को मिल जाती हैं।
पासबुक का मुख्य रूप से उपयोग आपके खाते में हुई लेन-देन यानि ट्रांज़ैक्शन की सारी हिस्ट्री सेव रखना भी हैं। जिससे आप पता कर सकते हैं की कब, कितना पैसा आपके बैंक अकाउंट से कटा और कब, कितना पैसा आपके अकाउंट में आया।
दोस्तों अगर आपकी जरुरत के समय यह पासबुक उपलब्ध हैं तो आप यहाँ से अपनी खाता संख्या निकाल सकते हैं, लेकिन उस वक्त पासबुक उपलब्ध नहीं हैं तो निचे बताये दूसरे तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. बैंक Cheque Book से
दोस्तों दूसरे तरीके में आप बैंक द्वारा दी गई चेक बुक से भी अपना अकाउंट नंबर जान सकते हैं, जिस तरह अकाउंट खुलवाते समय बैंक द्वारा हमे पासबुक दी जाती हैं, इसी तरह चेक बुक भी दी जाती हैं। चेक बुक आप अकाउंट ओपनिंग के समय चाहते हैं तो भी ले सकते हैं अन्यथा बैंक अकाउंट ओपनिंग के बाद डाक द्वारा आपके घर पर भेज देता हैं।
चेक बुक के फर्स्ट पेज पर आपको आपका नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर के साथ ही Account Number भी देखने को मिल जाता हैं। अकाउंट नंबर चेक बुक में आपको हर चेक पर लिखा दिखाई देगा। जिससे आपको खाता संख्या जानने में और भी आसानी होगी।
3. Internet Banking से
दोस्तों आज-कल लोग बैंक जाकर लेन-देन करना काफी कम पसंद करते हैं, इसलिए सभी बैंको द्वारा इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती हैं। जिससे आप अपने घर बैठे पैसो का लेन-देन करने के साथ ही अपने अकाउंट का विवरण (Ministatement) भी देख सकते हैं।
इसलिए सबसे पहले अपने Internet Banking Account में Login कर लें, इसके बाद My Account या Profile में सेक्शन में जाएँ इसके बाद Account पर क्लिक करें।
अब यहाँ आपके अकाउंट से जुड़ी सारी डिटेल दिखने लग जाएगी। दोस्तों अगर अभी तक आपने इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड नहीं किया हैं तो बैंक जाकर अपनी User Id और Password को क्रिएट करवा लें।
कई सारे बैंक आपको ऑनलाइन Internet Banking के लिए Registration करने की सुविधा देते हैं। आप अपने बैंक के नियमों के हिसाब से रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद यहाँ से आप अपने पुरे अकाउंट को Access और Manage कर सकते हैं।
4. Mobile Banking से
दोस्तों इंटरनेट बैंकिंग की तरह ही बैंको द्वारा Mobile Banking की सुविधा भी दी जाती हैं, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग भी आप इंटरनेट बेकिंग की तरह ही होता हैं। सबसे पहले अपने बैंक का Mobile Banking App Download करके उसमे रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसके बाद App को ओपन करें और Account के सेक्शन में जाएँ, यहाँ पर आपके Account Number और अकाउंट की डिटेल दिखाई देगी। दोस्तों मोबाइल बैंकिंग के जरिये आप पैसो का लेन-देन और अपने पैसो का विवरण (Ministatement) देखने के अलावा Mobile Recharge और Bill का भुगतान भी कर सकते हैं।
5. बैंक के Customer Care में Call करके
दोस्तों ऊपर बताये तरीको से आप अकाउंट नंबर पता नहीं कर पाते हैं तो अगले तरीके में आप बैंक के Toll Free Customer Care Number पर Call करके अपना Account नंबर पता कर सकते हैं। अगर आपको अपने बैंक का कस्टमर केयर नंबर पता नहीं है तो आप अपने बैंक की Passbook और Check Book पर देख सकते हैं।
इसके बाद भी आपको Customer केयर का नंबर नहीं मिलता हैं तो आप गूगल पर अपने बैंक का नाम लिखकर आगे Customer Care Number लिखें और सर्च कर लें। जैसे- Bank of Baroda Customer Care Number. यहाँ से नंबर लेकर कॉल करें।
इसके बाद Customer Care Executive आपसे कुछ Detail मांगेगा, जैसे आपके Debit Card की डिटेल, या आपके Kyc Document की डिटेल मांग सकता हैं। उसे सही से जानकारी प्रदान करें इसके बाद वह आपको आपका अकाउंट नंबर बता देगा।
6. Bank की Branch जाकर
दोस्तों अगर ऊपर बताये किसी भी तरीके से आप अकाउंट नंबर पता करने में असमर्थ रहते हैं तो यह हमारा आखिरी तरीका हैं, जिसमे आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं। ब्रांच में जाने से पहले अपना आधार कार्ड जरूर साथ में ले लें।
और बैंक में जाकर काउंटर पर अपने आधार कार्ड को दे और उन्हें अपने अकाउंट के बारे में जानने के लिए आग्रह करें। सभी बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक रहते हैं इसलिए वहां से कोई भी आपका अकाउंट नंबर चेक करके बता देगा।
नाम से अकाउंट नंबर कैसे जाने
दोस्तों कई लोग इंटरनेट पर नाम से अकाउंट नंबर कैसे जाने के बारे सर्च करते रहते हैं। लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐसा कोई तरीका नहीं हैं, जिससे आप सिर्फ अपने नाम से अकाउंट नंबर पता कर सको।
क्योंकिं एक नाम से लाखों लोग हैं। इसलिए अगर आपको अपना अकाउंट नंबर जानना हैं तो ऊपर बताई चोजों में से कुछ न कुछ तो होना जरुरी हैं।
FAQ
अपना खाता नंबर कैसे पता करें?
आप किसी भी बैंक का खाता नंबर जानने के लिए निम्न तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. Mobile Banking App के द्वारा।
2. Internet Banking के द्वारा।
3. Bank Passbook द्वारा।
4. Check Book द्वारा।
नाम से बैंक अकाउंट नंबर कैसे जानें?
दोस्तों आप किसी भी बैंक में सिर्फ नाम से अकाउंट नंबर का पता नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास Mobile Banking, Net Banking या Bank Passbook का होना जरुरी हैं।
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको अपने नजदीकी ई-मित्र या CSC Center पर जाना होगा, इसके बाद उन्हें अपना अकाउंट नंबर चेक करने को कहे वे आपको आपके आधार कार्ड से अकाउंट नंबर चेक करके बता देंगे।
मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर पता करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक के Customer Care Number पर Call करें, इसके बाद कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव से अपना खाता नंबर बताने को कहें। वह आपको आपकी खाता संख्या बता देगा। लेकिन ध्यान रहें इसके लिए आपका नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए और कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव अकाउंट से रिलेटेड और भी जानकारी पूछ सकता हैं।
एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर पता करने के लिए आप अपने बैंक की Mobile Banking App में Register कर सकते हैं, इसके बाद आपको मोबाइल बैंकिंग ऍप पर आपके अकाउंट का सारा Access मिल जाता हैं।
बैंक अकाउंट नंबर कितने डिजिट का होता है?
अलग-अलग बैंको में अकाउंट नंबर अलग-अलग डिजिट होता हैं लेकिन अधिकतर बैंको में अकाउंट नंबर 11 से 16 अंको का होता हैं।
तो दोस्तों ऑनलाइन Bank Account Number कैसे पता करें आपको समझ में आ गया होगा। अगर आपको ऊपर बताये तरीको से अकाउंट नंबर पता करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी जरुरत होने पर अपनी खाता संख्या का पता कर सके।
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
आधार कार्ड
इसके लिए आप आधार की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर देख सकते हैं।