किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करें | 6 Best तरीकों से

आज के समय में हर व्यक्ति का बैंक में अकाउंट होता हैं, आज की हमारी पोस्ट बैंकिंग से जुड़ी एक जानकारी के बारे में हैं जिसमें हम आईएफएससी कोड क्या होता है और किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

दोस्तों IFSC Code Banking सेक्टर में बहुत ही महत्वपूर्ण या जरुरी कोड होता हैं, और यह प्रत्येक ब्रांच का अलग-अलग होता हैं। वैसे आज कल अधिकतर लोग Phone Pe और Google Pe जैसे Digital Wallet App का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब किसी को डायरेक्ट Account में Account नंबर के माध्यम से पैसा भेजना होता हैं तो आपको IFSC Code की खास जरुरत होती हैं।

और इस कोड के माध्यम से यूजर का अकाउंट किस ब्रांच में हैं यह कन्फर्म किया जाता हैं उसके बाद लेन-देन पूरी होती हैं। अगर आपको भी इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं की आखिर आईएफएससी कोड होता क्या हैं और किसी भी Bank का Ifsc Code कैसे निकालें

तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं, यहाँ हम आपको आईएफएससी कोड के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं और साथ ही ऑनलाइन आईएफएससी कोड कैसे पता करें इसके बारे में भी बताने वाले हैं, इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक ध्यान पूर्वक जुरूर पढ़े।

IFSC Code क्या होता हैं

IFSC Code का फुल फॉर्म Indian Financial System Code होता हैं। जिसे हम हिंदी में “भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता” के नाम से जानते हैं।

यह भारत की प्रत्येक ब्रांच का एक यूनिक कोड होता हैं जो ब्रांच को प्रदर्शित करता हैं और ये भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा इन्हें दिया जाता हैं। इसमें जो इंग्लिश के वर्ड होते हैं सारे कैपिटल लैटर में लिखे जाते हैं।

Ifsc Code 11 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक होता हैं। इसमें पहले चार अंक अल्फाबेट होते हैं जो बैंक के नाम को प्रदर्शित करते हैं। इसके बाद पाँचवा अक्षर शून्य (0) होता हैं और आगे के छः अक्षर अल्फाबेट या न्यूमेरिक हो सकते हैं जो ब्रांच को प्रदर्शित करते हैं। जैसे- SBIN0000656, BARB0UDAIPU.

यह कोड RTGS, IMPS और NEFT जैसे ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन के लिए जरुरी होता हैं। IFSC Code की लास्ट सिक्स डिजिट जो ब्रांच लोकेशन को प्रदर्शित करती हैं, इसे हम Branch Code के नाम से भी जानते हैं। जो ifsc code का एक पार्ट होता हैं।

तो दोस्तों अब आपको IFSC Code का मतलब क्या होता हैं और IFSC Full Form in Hindi के बारे में तो समझ में आ गया होगा तो चलिए अब हम IFSC Code निकालने का तरीका जान लेते हैं।

IFSC Code कैसे पता करें

अब तक आपको IFSC क्या होता हैं ये तो समझ में आ गया होगा। लेकिन अगर आपको किसी भी बैंक या ब्रांच का ifsc कोड जानना हैं। तो इसके लिए यहाँ मैं आपको 3 तरीके बताने वाला हूँ। जिनसे आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ifsc code पता कर सकते हैं।

1. IFSC Code कैसे पता करें (वेबसाइट से)

यह हमारा सबसे पहला और आसान तरीका होने वाला हैं, जिसमें हम आपको वेबसाइट के माध्यम से बैंक का आईएफएससी कोड के बारे में बताएँगे तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Chrome या किसी भी ब्राउज़र में जाये और bankifsccode.com वेबसाइट पर जाएँ।

Step-2. वेबसाइट पर जाने के बाद निम्नलिखित जानकारी को सही से भरे-

Select Bank Name:- यह सबसे पहले वाला बॉक्स हैं, इसमें आपको जिस भी बैंक का IFSC Code चाहिए उस बैंक को चुनें। जैसे आपको केनरा बैंक का आईएफएससी कोड पता करना हैं तो यहाँ पर केनरा बैंक को चुनें।

State:- अब यहाँ पर आपको जिस भी राज्य के बैंक का IFSC Code पता करना हैं उस राज्य को चुनें।

District:- अब इस बॉक्स में आप जिस भी जिले के बैंक का ifsc code पता करना चाहते हैं उस जिले को सेलेक्ट करें।

Branch:- अब इस अंतिम बॉक्स में उस ब्रांच को सेलेक्ट करें, जिसका आप ifsc कोड पता करना चाहते हैं।

IFSC Code कैसे पता करेंifsc code क्या होता हैंबैंक नाम से ifse code कैसे पता करेBank का Ifsc Code कैसे निकालेंIfsc Code से Bank ब्रांच कैसे पता करें

इतना डालते ही बैंक की सारी डिटेल जैसे बैंक नाम, बैंक का एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, IFSC और MICR Code आदि दिखाई देंगे। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी बैंक का ifsc कोड पता कर सकते हैं।

2. App से IFSC Code कैसे पता करें

दोस्तों ऊपर बताया तरीका किसी भी बैंक का IFSC Code निकालने के लिए बहुत ही अच्छा हैं लेकिन कुछ लोगों को वेबसाइट की बजाय ऍप का इस्तेमाल करना अच्छा लगता हैं। तो हम यहाँ पर एक बेहतरीन ऍप के बारे में बताने वाले हैं। जिससे किसी भी बैंक का IFSC Code जान सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले Playstore से IFSC Code App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

IFSC Code कैसे पता करेंifsc code क्या होता हैंबैंक नाम से ifse code कैसे पता करेBank का Ifsc Code कैसे निकालेंBranch Code क्या होता हैं

Step-2. अब इस ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, यहाँ पर आपको IFSC Code पता करने के अलग-अलग तरीके मिल जायेंगे। यहाँ से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे मैं पहले ऑप्शन Selecting Bank, State, Dist and Branch को सलेक्ट करता हूँ।

IFSC Code कैसे पता करेंifsc code क्या होता हैंबैंक नाम से ifse code कैसे पता करेBank का Ifsc Code कैसे निकालेंBranch Code क्या होता हैं

Step-3. इसके बाद यहाँ पर अपना Bank, State, District और Branch चुनें और Search के ऑप्शन पर क्लिक करें।

IFSC Code कैसे पता करेंifsc code क्या होता हैंबैंक नाम से ifse code कैसे पता करेBank का Ifsc Code कैसे निकालेंBranch Code क्या होता हैं

Step-4. इतना करते ही आपके सामने आपके बैंक की सारी Details दिखने लग जाएगी, जैसे- IFSC Code, MICR Code, Bank Address तथा Contact Details आदि।

IFSC Code कैसे पता करेंifsc code क्या होता हैंबैंक नाम से ifse code कैसे पता करेBank का Ifsc Code कैसे निकालेंBranch Code क्या होता हैं

तो दोस्तों यह दोनों किसी भी बैंक का IFSC Code पता करने के लिए सबसे बेहतरीन हैं। वैसे इनके अलावा अन्य तरीको की जरुरत भी नहीं हैं लेकिन हम यहाँ पर आईएफएससी कोड पता करने के कुछ अन्य तरीके भी बताने वाले हैं, आप चाहे तो उनका इस्तेमाल करके भी अपने बैंक का ifsc कोड जान सकते हैं।

3. Net Banking या Mobile Banking से IFSC Code कैसे जानें

दोस्तों यदि आप अपने बैंक की Net Banking या Mobile Banking सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो यहाँ पर आपको आपके बैंक की सारी डिटेल्स मिल जाती हैं। इस तरीके से आईएफएससी कोड पता करने के लिए अपने मोबाइल में अपने बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऍप या नेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन कर लेना हैं।

इसके बाद यहाँ पर Personal या Account Details का ऑप्शन मिलेगा उसमें जाएँ। यहाँ पर आपको IFSC Code के साथ ही आपके बैंक की सारी जानकारी मिल जाएगी।

4. Branch नाम से Bank का IFSC Code कैसे निकालें

दोस्तों अब हमारा दूसरा तरीका ब्रांच नाम से बैंक के आईएफएससी को पता करना हैं, इसमें भी हम गूगल या क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करने वाले हैं। इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप को फॉलो करना हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल या किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और ब्राउज़र के सर्च बार में अपने बैंक का नाम + ब्रांच + आईएफएससी Code लिखकर सर्च करें। जैसे- SBI Bank Mavli IFSC Code.

IFSC Code कैसे पता करेंifsc code क्या होता हैंबैंक नाम से ifse code कैसे पता करेBank का Ifsc Code कैसे निकालेंIfsc Code से Bank ब्रांच कैसे पता करें

दोस्तों ऐसा सर्च करते ही आपको रिजल्ट में आपके बैंक का ifsc कोड दिखाई देगा, इस तरीके से भी आप बहुत ही आसान तरीके से अपने बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं

अगर आपके बताये लोकेशन पर एक से अधिक बैंक हैं तो सारे बैंक के IFSC Code एड्रेस के साथ दिखाई देंगे। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से बैंक नाम से ifse code कैसे पता करे जान गए होंगे।

5. Passbook और Cheque Book से बैंक का IFSC Code कैसे पता करें

अधिकतर बैंक की Passbook में आपके बैंक का Ifsc code प्रिंट होता हैं। कई बैंक में पासबुक के फ्रंट साइड में कवर पर ifsc code लिखा दिखाई देता हैं। जबकि कई सारे बैंको की पासबुक में फर्स्ट पेज पर लिखा होता हैं।

आप अपनी पासबुक को जरूर चेक कर लें। अगर आपके पास चेकबुक हैं तो आप उसपर भी अपने बैंक का आईएफएससी कोड देख सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन ifsc code अपने Bank के कस्टमर केयर में फ़ोन करके पता कर सकते हैं।

6. Branch से Bank का IFSC Code कैसे निकालें

दोस्तों यदि आपको उपरोक्त तरीके से अपने बैंक का IFSC Code नहीं ढूँढ पा रहे हैं तो अपने बैंक की Branch में चले जाएँ, बैंक में आपको कहीं पर भी एक बैनर मिल जायेगा वहां पर बैंक के बारे में पूरी जानकारी लिखी हुई होगी, यदि आपको बैंक में कहीं पर भी जानकारी लिखी हुई नहीं मिलती हैं।

तो आप बैंक में किसी से भी पूछ कर उस बैंक का IFSC Code पता कर सकते हैं। दोस्तों यह कुछ तरीके थे जिनसे आप किसी भी बैंक का IFSC Code पता कर सकते हैं। तो चलिए अब हम आईएफएससी कोड से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

Account Number से Branch कैसे पता करें?

दोस्तों इसके लिए आप अपने बैंक के Customer Care में कॉल करके पता कर सकते हैं। कस्टमर केयर वाले आपकी पहचान कन्फर्म करने के लिए आपकी आईडी मांगेगे, इसके बाद वे आपकी Branch बता देंगे।

Branch Code क्या होता हैं?

किसी भी Bank के IFSC Code में लास्ट 6 Digit होती हैं वह उस बैंक का Brance Code होता हैं।

अकाउंट नंबर से आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

अकाउंट नंबर से आईएफएससी कोड पता करने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा, इसके अलावा ऐसा कोई भी तरीका नहीं हैं जिससे आप अपने अकाउंट नंबर की मदद लेकर आईएफएससी कोड पता कर सके।

Branch का मतलब क्या होता हैं?

Branch का मतलब शाखा होता हैं। और जहाँ आप अपना अकाउंट खुलवाते हैं वह आपकी ब्रांच या शाखा होती हैं।

IFSC का पूरा नाम क्या होता हैं?

IFSC का पूरा नाम Indian Financial System Code होता हैं।

Conclusion

दोस्तों ये थी Online किसी भी बैंक का Ifsc Code कैसे पता करें या Online Ifsc Code कैसे निकालें के बारे में पूरी जानकारी। इसमें हमने आपको ऑनलाइन आईएफएससी कोड पता करना सिखाया हैं। उम्मीद हैं अब आपको अपने बैंक का ifsc कोड पता करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

अगर फिर भी आपको आईएफएससी कोड पता करने में कोई परेशानी होती हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं जिससे हम आपकी मदद कर सके। इसके अलावा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More Articles:-
RTGS क्या हैं और कैसे काम करता हैं
ATM का PIN कैसे चेंज करें
Bank of Baroda का Balance कैसे चेक करें
Bank Account Number कैसे पता करें
ICICI Bank का Balance कैसे चेक करें
Phonepe से पैसे कैसे भेजें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment