8 Best UPI Apps in India in Hindi 2023

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम भारत के बेहतरीन यूपीआई ऍप (Best Upi Apps in India in Hindi) के बारे में जानने वाले हैं, अगर आप भी भारत में मौजूद यूपीआई ऍप में से सबसे अच्छे यूपीआई ऍप के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

दोस्तों भारत अब धीरे-धीरे डिजिटल होता जा रहा है और उसमें Digital Payment App या Cashless Payment काफी महत्व रखता हैं, जबसे भारत में इन UPI Apps की शुरुआत हुई हैं तब से ज्यादातर लोग अपनी जैब में पैसे रखना कम पसंद करते हैं।

क्योंकि वे बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में उपलब्ध UPI Apps की मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और इन ऍप में मिलने वाली अपनी UPI ID पर पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं। लेकिन कई लोगों को अभी तक इस Digital Payment Method के बारे में जानकारी नहीं हैं।

जिससे वे इंटरनेट पर भारत में सबसे अच्छे UPI App कौन-कौन से हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं, जिससे उनके साथ किसी भी तरह की वित्तीय धोखा-धड़ी ना हो और बात भी सही हैं क्योंकि पैसा कमाने में बहुत ही मेहनत लगती हैं। तो चलिए आज की पोस्ट में हम सबसे पहले UPI क्या हैं और भारत में सबसे सुरक्षित UPI Apps के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। जहाँ से आप बिना किसी डर के किसी के भी साथ पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

UPI क्या हैं

UPI को हम मोबाइल Wallet के रूप में भी देख सकते हैं, जिसका पूरा नाम Unified Payment Interface होता हैं। किसी भी UPI App के माध्यम से हम एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लगता हैं।

UPI को National Payment Corporation of India की तरफ से 11th April 2016 को जारी किया गया, इसके बाद विभिन्न बैंको ने अपने UPI Enabled Apps को Google Playstore पर लांच किया और कई सारे UPI App को भी जारी किया गया।

UPI के माध्यम से हम 24*7 कभी भी किसी को भी पैसे ट्रांफर कर सकते हैं और वो भी तुरंत। यह बिलकुल ATM की तरह ही काम करता हैं, जिसमें आपको पैसे भेजने के लिए MPin डालना पड़ता हैं,और यह Mpin सिर्फ आपको ही पता होता है। लेकिन इसे आप अपने मोबाइल से Operate कर सकते हैं।

इससे पहले भी इंटरनेट पर पेमेंट ट्रांसफर करने के ऍप मौजूद थे लेकिन उनसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता था और पैसे भी तुरंत ट्रांसफर नहीं होते थे, इसमें कुछ घंटे या कुछ दिनों का टाइम भी लग सकता था।

भारत में बेहतरीन यूपीआई ऍप (Best UPI Apps in India in Hindi)

दोस्तों अब हम यहाँ पर भारत में चलने वाले कुछ Trusted UPI Apps के बारे में जान लेते हैं, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर लोगों द्वारा किया जाता हैं और ये बिलकुल ही सुरक्षित हैं। और इन यूपीआई ऍप से पैसो का Transaction करना बहुत ही आसान हैं।

UPI App के माध्यम से आप सिर्फ पैसो का लेन-देन ही नहीं बल्कि Mobile Recharge, DTH Recharge, Fastag Recharge तथा Electricity Bill Pay तथा Mutual Fund खरीदना और भी कई सारे काम कर सकते हैं जिनके बारे में हम आगे विस्तार से जानने वाले हैं। तो चलिए एक-एक करके Best UPI Payment Apps in India के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1. PhonePe UPI Payment App

Best UPI Apps in India in Hindi 
UPI क्या हैं 
भारत में बेहतरीन यूपीआई ऍप
भारत में सबसे अच्छे UPI Apps कौन-कौन से हैं
क्या UPI Payment सुरक्षित हैं

हमारी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारतीय कंपनी PhonePe UPI App हैं, फोनपे डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी की स्थापना तीन इंजीनियर दोस्त समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन नाम के युवाओं ने 2015 में की थी तथा इस कंपनी ने 2016 में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू कर दी थी। फोनपे का मुख्यालय बैंगलोर में हैं तथा इस ऍप को आप 11 अलग-अलग भाषाओं में उपयोग कर सकते हैं।

PhonePe कंपनी को 2016 में Flipkart ने खरीद लिया और वर्तमान में फोनपे को फ्लिपकार्ट द्वारा ही Own किया जाता हैं। अप्रैल 2016 की एक रिपोर्ट के अनुसार PhonePe द्वारा रोजाना 100 Million से भी ज्यादा transaction किये जाते हैं और Monthly 2.5 Billion से भी ज्यादा ट्रांसक्शन किये जाते हैं।

इसका अनुमान हम Playstore पर इस App के Installation से भी समझ सकते हैं, जहाँ पर 100 Million से भी ज्यादा लोगों ने इस ऍप को Install किया हैं और 4.4 Star की Rating दी हैं। यह ऍप काफी तेज पेमेंट ट्रांसफर करने में सक्षम हैं तथा इसका इंटरफ़ेस काफी आसान हैं जिससे इसका इस्तेमाल करना काफी सरल हो जाता है।

PhonePe UPI App Transaction Limits

  • Phonepe से आप रोजाना 1 लाख रुपये तक Send कर सकते हैं।
  • PhonePe से Daily के 20 Transaction कर सकते हैं।
  • PhonePe में Per Transaction Limit अलग-अलग Banks की अलग-अलग होती हैं।
  • PhonePe Wallets से Bank Account मे Monthly 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. Google Pay : Secure UPI Payment App

Best UPI Apps in India in Hindi 
UPI क्या हैं 
भारत में बेहतरीन यूपीआई ऍप
भारत में सबसे अच्छे UPI Apps कौन-कौन से हैं
क्या UPI Payment सुरक्षित हैं

Google Pay जिसे Google कंपनी द्वारा September 2017 में लांच किया गया। गूगल पे भी Unified Payment Interface पर आधारित ऍप हैं जो इंडिया के बैंकिंग सिस्टम को मैनेज करता हैं। इस ऍप को NPCI द्वारा संचालित किया जाता हैं।

इसका इस्तेमाल आप किसी के भी Bank Account में पैसे भेजने, पैसे प्राप्त करने, Mobile Recharge करने तथा Bill Pay करने के लिए कर सकते हैं। गूगल पे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाली UPI Payments Apps में से एक हैं। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार October 2021 में Google Pay के माध्यम से 145 करोड़ Transaction हुए तथा Google Pay को Playstore से 500 Million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा इस App को लोगों ने 4.4 Star की Rating दी हैं, जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं।

Google Pay UPI Payment App Transaction Limits

  • Google Pay से आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक Send कर सकते हैं।
  • एक दिन में 10 से ज्यादा Transaction नहीं कर सकते हैं।
  • 2000 से ज्यादा रुपये के लिए Request नहीं कर सकते हैं।
  • Per Transaction Limit अलग-अलग Banks की अलग-अलग होती हैं।

3. BHIM – Making India Cashless

Best UPI Apps in India in Hindi 
UPI क्या हैं 
भारत में बेहतरीन यूपीआई ऍप
भारत में सबसे अच्छे UPI Apps कौन-कौन से हैं
क्या UPI Payment सुरक्षित हैं

BHIM App को भारत सरकार द्वारा Digital तरीके से Cashless Payment करने के लिए बनाया गया हैं। BHIM का पूरा नाम Bharat Interface for Money होता हैं। BHIM App को NPCI (National Payment Corporation of India द्वारा 30 December 2016 को विकसित किया गया हैं।

इसका इस्तेमाल भी हम एक बैंक से दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने तथा प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। यह ऍप वर्तमान में सिर्फ दो Languages हिंदी और English को ही सपोर्ट करता हैं तथा यह App वर्तमान में Android तथा IOS Platform पर ही उपलब्ध हैं

इस ऍप से हम किसी को भी सिर्फ UPI ID की मदद से पैसे भेज सकते हैं और अपनी UPI ID के माध्यम से पैसे प्राप्त कर सकते हैं, अगर किसी के पास UPI ID नहीं हैं तो यहाँ से आप डायरेक्ट Account Number और IFSC Code से भी पैसे भेज सकते हैं।

BHIM App को Playstore से 50 Million से भी ज्यादा लोगों द्वारा Download किया गया हैं और Playstore पर इस App को 4.6 Star की Rating मिली हुई हैं, जिससे आप समझ सकते हैं की यह कितना पॉपुलर ऍप हैं।

BHIM App Transaction Limits

  • BHIM App से एक दिन में 100,000 रुपये तक Send कर सकते हैं।
  • BHIM App से एक बार में 40,000 रुपये तक का Transaction कर सकते हैं।
  • एक दिन में एक बैंक से 20 Transaction से ज्यादा नहीं कर सकते हैं।

4. Paytm: Secure UPI Payments

Best UPI Apps in India in Hindi 
UPI क्या हैं 
भारत में बेहतरीन यूपीआई ऍप
भारत में सबसे अच्छे UPI Apps कौन-कौन से हैं
क्या UPI Payment सुरक्षित हैं

Paytm एक भारतीय E-Wallet या E-Commerce कंपनी हैं जिसकी स्थापना 2010 में हुई थी, इसका इस्तेमाल आप वर्तमान में अपने Wallet के रूप में कर सकते हैं। Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा जी हैं तथा इस कंपनी का मुख्यालय Noida में हैं।

प्रारम्भ में Paytm कंपनी सिर्फ Mobile और DTH Recharge करती थी, लेकिन समय के साथ इसमें बहुत से बदलाव हुए और वर्तमान में यह ऍप UPI के माध्यम से Digital Payment करने में भी सक्षम हैं, जिसके माध्यम से हम एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं।

Paytm को Playstore से 100 Million से भी ज्यादा लोगों ने Download किया हुआ हैं और इस ऍप को 4.6 Star की Rating मिली हुई हैं, जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं।

Paytm App तथा Website दोनों ही Platform पर उपलब्ध हैं, आप अपनी सुविधा से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ से आप निम्न Payment कर सकते हैं।

  • Credit Card Bill Payment.
  • Loan EMI Payment.
  • Property Tax Payment.
  • Challan Bill Payment.
  • Rent Payment.
  • DTH Recharge.
  • Metro Card Recharge.
  • Landline and Broadband Bill Payment.

Paytm Transaction Limit

  • Paytm से आप एक दिन के 100,000 रुपये तक Send कर सकते हैं।
  • Paytm से आप एक दिन में 20 transaction से ज्यादा नहीं कर सकते हैं।

5. Amazon India – Shop & Pay

Best UPI Apps in India in Hindi 
UPI क्या हैं 
भारत में बेहतरीन यूपीआई ऍप
भारत में सबसे अच्छे UPI Apps कौन-कौन से हैं
क्या UPI Payment सुरक्षित हैं

Best UPI Apps in India in Hindi पोस्ट में हमारी लिस्ट में पाँचवे नंबर पर Amazon Pay App आता हैं, जिसको नंबर एक E-Commerce कंपनी Amazon द्वारा 2019 में बनाया गया हैं। Amazon Pay एक Digital Wallet कंपनी हैं।

Amazon Pay भी एक UPI आधारित प्लेटफार्म हैं जहाँ से आप किसी को भी पैसे भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ से आप QR Code Scan करके, डायरेक्ट Mobile Number या UPI ID तथा डायरेक्ट Bank Account में पैसे भेज सकते हैं।

यहाँ पैसे ऐड करके आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payment, Credit Card Bill Pay तथा Loan Payment बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। Amazon Pay का इस्तेमाल करने पर आपको बहुत ही अच्छे Cashback Offer मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने Recharge या Bill Pay करने में कर सकते हैं।

इस ऍप को प्लेस्टोर से 100 Million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा 4.2 Star की Rating मिली हुई हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं।

Amazon Pay Transaction Limits

  • Amazon Pay से आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक Transfer कर सकते हैं

6. Airtel Payment Bank Best UPI Apps in India

Best UPI Apps in India in Hindi 
UPI क्या हैं 
भारत में बेहतरीन यूपीआई ऍप
भारत में सबसे अच्छे UPI Apps कौन-कौन से हैं
क्या UPI Payment सुरक्षित हैं

Airtel Payment Bank जिसका वर्तमान नाम Airtel Thanks – Recharge & UPI हैं। Airtel Payment Bank एक Mini Bank की तरह काम करता हैं, जिसमें आप अपने आधार E-Kyc के जरिये Account खुलवा सकते हैं। यह एक डिजिटल खाता हैं जिसे आप पेपरलेस तरीके से खुलवा सकते हैं।

Airtel Payment Bank को एयरटेल कंपनी द्वारा January 2017 में लांच किया गया। एयरटेल पेमेंट बैंक UPI पर आधारित होने की वजह से यहाँ से आप पैसे Transfer, मोबाइल रिचार्ज तथा अन्य Bills का भुगतान कर सकते हैं। लेकिन यह एक Bank होने की वजह से यहाँ आप पैसे जमा करके भी रख सकते हैं।

अगर आप यहाँ पर 1 लाख से ज्यादा रुपये रखते हैं तो आपको 6 % वार्षिक ब्याज मिलता हैं तथा 1 लाख से कम रुपये जमा होने पर 2.5 % का वार्षिक ब्याज दर मिलता हैं। Airtel Payment Bank को Playstore से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं।

7. MobiKwik – UPI, Bills, Pay Later

Best UPI Apps in India in Hindi 
UPI क्या हैं 
भारत में बेहतरीन यूपीआई ऍप
भारत में सबसे अच्छे UPI Apps कौन-कौन से हैं
क्या UPI Payment सुरक्षित हैं

यह भी एक Best UPI Apps in India हैं, Mobikwik एक भारतीय डिजिटल Mobile Wallet कंपनी हैं जिसकी स्थापना 2009 में बिपिन सिंह और उपासना टाकू ने की थी जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में हैं। Mobikwik आपको Credit कार्ड की सुविधा भी देता हैं, जिसका उपयोग आप Shopping, Bill Pay तथा Recharge करने के लिए कर सकते हैं।

Mobikwik App की मदद से आप Mutual Fund तथा Gold में Invest कर सकते हैं और अपने लिए Life Insurace भी कर सकते हैं, इसके अलावा यहाँ से आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Electricity and Other Bills Pay तथा Online Shopping के लिए Pay कर सकते हैं।

MobiKwik App को Playstore से 50 Million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा 4.1 Star की Rating दी हुई हैं, जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं।

8. Freecharge – Pay Later, UPI

Best UPI Apps in India in Hindi 
UPI क्या हैं 
भारत में बेहतरीन यूपीआई ऍप
भारत में सबसे अच्छे UPI Apps कौन-कौन से हैं
क्या UPI Payment सुरक्षित हैं

भारत में सबसे अच्छे UPI Apps (Best Upi Apps in India) में हमने सबसे अंतिम में Freecharge App को रखा हैं। Freecharge भी बाकी Apps की तरह ही UPI पर आधारित Mobile Wallet App हैं, जिसके माध्यम से हम सभी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट तथा पैसे भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं।

Freecharge की स्थापना कुनाल शाह द्वारा 2010 में की गई थी। फ्रीचार्ज के जरिये आप Mutual Fund में Invest कर सकते हैं तथा यहाँ से Credit Card की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।

Freecharge App को Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा 3.9 Star की Rating मिली हुई हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं।

Other UPI Apps in India

दोस्तों हमने ऊपर 8 Best UPI Apps in India in Hindi के बारे में बताया हैं, जिनका भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं, लेकिन और भी कुछ UPI Payments App हैं जिनका इस्तेमाल भारत में किया जाता हैं जो निम्नलिखित हैं ;-

  1. BHIM SBI Pay:Retail & Business
  2. Kotak – 811 & Mobile Banking
  3. Whatsapp Pay
  4. Pockets- Bill Payment, Recharge, UPI on wallet

FAQs

UPI में सबसे अच्छा कौन हैं?

UPI में Google Pay तथा PhonePe को सबसे अच्छा UPI App माना जाता हैं।

ऑनलाइन पेमेंट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay तथा PhonePe को सबसे अच्छा ऍप माना जाता हैं।

ऑनलाइन पेमेंट कैसे किया जाता है?

ऑनलाइन Payment करने के लिए सबसे पहले किसी भी UPI App को ओपन करें, इसके बाद Scan QR Code या To Mobile Number, To Bank Account या To UPI ID का ऑप्शन चुनें इसके बाद डिटेल्स डालकर Payment Send कर सकते हैं।

क्या UPI Payment सुरक्षित हैं?

जी हाँ, UPI Payment बिलकुल ही सुरक्षित हैं, क्योंकि UPI Payment को RBI (Reserve Bank of Inida) तथा NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा Regulate किया जाता हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको समझ में आ गया होगा की भारत में सबसे अच्छे UPI Apps कौन-कौन से हैं (Best UPI Apps in India in Hindi), इन Apps के माध्यम से आप बिलकुल ही सिक्योर तरीके से Payment भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं।

आशा हैं आपको जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी Best UPI Apps के बारे में जान सकते हैं।

Read More :-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment