भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है ~ 2024

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है और कौन कौन सी मोबाइल कंपनी भारत की नहीं है।

क्या आपको पता है वर्तमान में आप जिस कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है वह कंपनी किस देश की है? शायद आपको इसका जवाब नहीं पता होगा, क्योकि वर्तमान में मोबाइल बनाने वाली बहुत सी कम्पनिया मार्किट में आ गयी है?

ऐसे में हमे यह पता करना बहुत मुश्किल होता है की हमारे देश भारत की मोबाइल कंपनी कौनसी है और कौनसी नहीं है तो अगर आप भी जानना चाहते है की हमारे भारत देश की मोबाइल कंपनी कौन कौन है, तो

इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस विषय की पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है

सबसे पहले अगर हम बात करे भारतीय मोबाइल कंपनियों की तो भारत में भी बहुत सी ऐसी कम्पनिया है जो मोबाइल बनाती है जिनकी लिस्ट निचे बताई गयी है।

कोई भी मोबाइल कंपनी किस देश की यह इस बात से पता चलता है उस कंपनी की शुरुआत किस देश में हुई है जैसे हमारे जिओ फ़ोन के मालिक मुकेश अंबानी जी है और इसकी शुरुआत भारत में ही हुई है इसलिए यह भारत देश की कंपनी है।

तो चलिए अब देखते है कौन सा मोबाइल किस देश का है list के बारे में।

1. भारत की मोबाइल कंपनी के नाम

हमारे भारत देश की मोबाइल कंपनी निम्न्लिखित है।

  1. लावा (Lava)
  2. इंटेक्स (Intex)
  3. माइक्रोमैक्स (Micromax)
  4. कार्बन (Karbonn)
  5. जोलो (Xolo)
  6. लाइफ (Lyf)
  7. वीडियोकॉन (Videocon)
  8. आईबॉल (i-ball)
  9. सेलकॉन (Celkon)
  10. स्पाइस टेलीकॉम (Spice Telecom)
  11. अकाई (Akai)
  12. ओनिडा (Onida)
  13. विप्रो (Vipro)
  14. जिओ (Jio)
  15. टी सीरीज (T-Series)
  16. ऐराइज (A-Rise)
  17. सलोरा (Salora)
  18. यू टेलिवेंचर्स (YU Televenures)
  19. सी रियो (Creo)

इस प्रकार उपरोक्त मोबाइल कंपनी के मोबाइल हमारे भारत देश में निर्मित होते है इस कारण यह सभी भारतीय मोबाइल कंपनियां है।

अगर बात की जाए भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी कौन सी है या बेस्ट मोबाइल कंपनी इन इंडिया की तो आपको बता दे भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Micromax है।

2. चाइना मोबाइल कंपनी के नाम

Electronics Product के मामले में चीन सबसे आगे है। China अपने सस्ते और ज्यादा features वाले Smartphones की मदद से पुरे विश्व में डंका बजा रहा है।

वर्तमान में चीनी मोबाइल कंपनी के मोबाइल सबसे अधिक इस्तेमाल जाते है और हो सकता है आप भी चाइना का मोबाइल ही इस्तेमाल कर रहे हो तो चलिए जानते है चाइना की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है?

  1. वीवो – Vivo
  2. वनप्लस – OnePlus
  3. शाओमी – Xiaomi
  4. रियलमी – Realme
  5. कूलपैड – Coolpad
  6. ओप्पो – Oppo
  7. हुआवेई – Huawei
  8. लेनोवो – Lenovo
  9. जुक मोबाइल – Zuk Mobile
  10. टेक्नोलॉजी हैप्पी लाइफ – Technology Happy Life
  11. टेक्नो मोबाइल – Tecno Mobile
  12. वसुं – Vsun वासम – Wasam
  13. जिओनी – Gi-onee
  14. निंगबो बर्ड – Ningbo Bird
  15. स्मार्तीसँ – Smartisan
  16. टीसीएल कार्पोरेशन – TCL Corporation
  17. जोपो मोबाइल – Zopo Mobile
  18. ज़ेडटीई – ZTE

इस प्रकार उपरोक्त सभी मोबाइल कंपनियां चीन की है और इन सभी कंपनियों के मोबाइल का निर्माण भी चीन में ही होता है और इसका पूरा मुनाफा भी चीन को ही जाता है।

3. अमेरिकन मोबाइल कंपनी लिस्ट

नीचे बताई गयी लिस्ट के माध्यम से आप अमेरिका की मोबाइल कंपनी के नाम देख सकते है।

  1. ऐपल – Apple
  2. गूगल – Google
  3. डैल – Dell
  4. मोटोरोला – Motorola
  5. माईक्रोसॉफ़्ट – Microsoft
  6. फ़ायरफ्लाई – Firefly
  7. एचपी – HP
  8. इनफोकस – Infocus
  9. ओबीआई वर्ल्डफोन – Obi Worldphone
  10. नेक्स्टबिट – Nextbit SPC

उपरोक्त लिस्ट में बताई गयी सभी मोबाइल कंपनियां अमेरिका की है। इन सभी कंपनियों के मोबाइल का निर्माण भी अमेरिका में ही होता है।

आपको बता दे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Apple Company भी अमेरिका की ही है जिसे वर्ल्ड की बेस्ट मोबाइल कंपनी भी माना जाता है।

4. जापान मोबाइल कंपनी लिस्ट

नीचे बताई गयी लिस्ट के माध्यम से आप जापान की मोबाइल कंपनियों के नाम पता कर सकते है।

  1. सोनी – Sony
  2. क्योकेरा – Kyocera
  3. सैनसुई – SANSUI
  4. तोशिबा – Toshiba
  5. शार्प – Sharp
  6. पैनासॉनिक – Panasonic
  7. अकाई – Akai
  8. फुजित्सु – Fujitsu
  9. कसिओ – Casio
  10. हिताची – Hitachi JRC
  11. डोकोमो – DoCoMo

ऊपर बताई सभी मोबाइल कम्पनिया जापान की मोबाइल कम्पनिया है। इनमे से कुछ कंपनियों के मोबाइल हमारे भारत में भी सेल होते है।

5. South Korea के मोबाइल कंपनियों के नाम

South Korea Mobile List in Hindi

  1. सैमसंग – Sumsung
  2. एलजी – LG
  3. पंटेक – Pantech KT Tech

उपरोक्त मोबाइल कंपनियां साउथ कोरिया की है। आपको बता दे विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Samsung Company भी South Korea की ही है।

6. ताईवान की मोबाइल कंपनी के नाम

  1. आसूस – ASUS
  2. एचटीसी – HTC
  3. फॉक्सकॉन – Foxconn
  4. एसर – ACER BenQ
  5. डब्टेल – DBTel
  6. डोपोड – Dopod

उपरोक्त मोबाइल कंपनियां ताईवान मोबाइल कंपनियां है। इन सभी मोबाइल कंपनियों के मोबाइल का निर्माण ताईवान में ही होता है।

इस प्रकार ऊपर सभी मोबाइल कंपनिया और उनके देशो के बारे में बताया गया है। इन सभी मोबाइल कंपनियों में बहुत सी मोबाइल कंपनियों के मोबाइल भारत में Sell होते है लेकिन बहुत सी ऐसी कम्पनिया भी है जिनके मोबाइल भारत में आपको देखने को नहीं मिलते है।

Some FAQs Related to Mobile Companies

सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है?

वैसे तो सभी कंपनियों के कोई न कोई मोबाइल अच्छा ही होता है जो लोगो को बहुत पसंद आता है लेकिन Apple Company के मोबाइल सबसे ज्यादा पसंद किये जाते है।

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी कौनसी है?

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Samsung Company है जो की South Korea की मोबाइल कंपनी है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की कौनसी कंपनी किस देश की है।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित को भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

Lucky, Techgyanhindi.com के Content Writer हैं। इन्हें लोगों को नयी नयी जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है। वहीँ ये ऐसे content लिखना पसंद करते हैं जिन्हें की लोग पसदं करें और वो उनके लिए उपयोगी हो।

Leave a Comment