हेलो दोस्तों हम हमारे मोबाइल से रोज के कई सारे कॉल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं आप किसी को भी बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें। हाँ, आप चाहे तो किसी को भी अपना नंबर दिखाए बिना Call कर सकते हैं। और इसके इंटरनेट पर कई सारे तरीके उपलब्ध हैं।
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या किसी दोस्त के साथ Fake Number से Call करके Prank करना चाहते हैं और Fake Number से Call कैसे करें जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट को पढ़ रहें हैं।
आज की इस पोस्ट में हम बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें या Private Number से Call कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। चलिए जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।
ध्यान दें:- इसका उपयोग सिर्फ मजाक के तौर पर करें। गलत इस्तेमाल करने पर कुछ भी प्रॉब्लम हुई तो आप खुद इसके जिम्मेदार होंगे।
Table of Contents
बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें
इंटरनेट पर कई सारे Mobile App और वेबसाइट मौजूद हैं जिनसे आप Unknown Number से या बिना नंबर दिखाए कॉल कर सकते हैं। लेकिन सभी Apps और वेबसाइट सही नहीं होते हैं।
इसलिए आज हम यहाँ बिलकुल ही सही ऍप और वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप Unknown Number से कॉल कैसे करें जान जाओगे। यहाँ हम आपको दो तरीके बताने वाले हैं इनमे से आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं।
1. नंबर छुपाकर कॉल कैसे करें (App से)
दोस्तों सबसे पहले तरीके में हम App के माध्यम से बिना नंबर के कॉल कैसे करें जानने वाले हैं, हमारा मतलब हैं आप बिना अपना नंबर दिखाए कॉल कैसे कर सकते हो इससे हैं। यहाँ हम AbTalk Call -Worldwide Call App का इस्तेमाल करने वाले हैं, जो आपको आसानी से Playstore पर मिल जायेगा।
Playsotore से इस App को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा 4.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई हैं, जिससे आप समझ सकते हैं की यह कितना काम का ऍप हैं और इसकी साइज भी सिर्फ 25 Mb हैं जिसे आप बहुत ही आसानी से Install कर सकते हैं। तो चलिए इस App की मदद से कॉल करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले Playstore से AbTalk Call -Worldwide Call App को Install कर लें।

Step-2. इसके बाद इस App को अपने मोबाइल में ओपन करें, ऍप ओपन होते ही आपको User Agreement & Privacy Policy दिखाई देगी यहाँ I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब यह App आपके मोबाइल में VPN को Activate करने की परमिशन मांगेगा, यहाँ पर Turn On Now पर क्लिक करें।

Step-4. अब आपको DialPad दिखाई देगा, यहाँ पर अपना Country Code सलेक्ट करें, जैसे आप इंडिया में किसी को Call करना चाहते हैं तो +91 सलेक्ट करें जो की अधिकतर Default सलेक्ट रहता हैं, इसके बाद जिसे भी आप नंबर छुपाकर कॉल करना चाहते हैं उसका Number डालें और Dial कर दें।

Step-5. जब आप Dial के बटन पर क्लिक करते हैं तो अगली Window में आपको, Calling Charges और Available Coins दिखाई देंगे, यहाँ पर Free Call पर क्लिक करें।

Step-6. अब आपको Sign In करने को कहा जायेगा, आप Google या Facebook को सलेक्ट करके Sign In कर लें।

Step-7. जब आप सफलतापूर्वक Sign In हो जाओ तो फिर से Free Call के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपकी कॉल लगनी स्टार्ट हो जाएगी और आप उस नंबर पर अपने Available Free Coins के हिसाब से बात कर सकते हो।
अगर आप इस का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसमें और भी Coin Add करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
AbTalk Call App में Coin कैसे Add करें
दोस्तों यहाँ पर आपको Coin Add करने के मुख्य रूप से दो तरीके मिल जाते हैं, जो की निम्न लिखित हैं।
- Invite Friends
- Purchase Coin
1 Invite Friends:- दोस्तों अगर आप बिलकुल फ्री में इस App में कॉइन ऐड करना चाहते हैं तो आप इस App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अच्छे खासे कॉइन ऐड कर सकते हैं। इसमें अगर आप एक Friends को Invite करते हैं और आपका फ्रेंड signup करता हैं तो आपको 800 Coin मिलते हैं और यह कॉइन आप जितने ज्यादा फ्रेंड add करते हैं उतना बढ़ते जाते हैं।
2. Purchase Coin:- दोस्तों अगर आप ऍप को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आप Purchase Coin के ऑप्शन से Coin को खरीद सकते हैं। इसके लिए Menu में जाएँ इसके बाद Purchase Coin के ऑप्शन में जाएँ और अपने Budget के हिसाब से कोइन को खरीद लें।
तो दोस्तों अब आपको App के माध्यम से बिना नंबर से कॉल कैसे करें समझ में आ गया होगा, हमारे हिसाब से यह कॉल करने पर नंबर न दिखे अप्प सबसे बेस्ट हैं।
2. Private Number से कॉल कैसे करें (वेबसाइट से)
अब हम बिना नंबर दिखाए ऑनलाइन कॉल करना सिख लेते हैं, जिसमें आपको किसी भी ऍप की जरुरत नहीं होने वाली हैं। अगर आप किसी कारण से अपने मोबाइल में App इनस्टॉल नहीं करना चाहते हैं या ऊपर बताया तरीका आपके मोबाइल में काम नहीं करता हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र या गूगल पर जाकर globfone सर्च करें।
Step-2. अब आपके सामने कई सारे Result दिखाई देंगे, इनमे से Globfone.com वेबसाइट को ओपन करें।
Step-3. इसके बाद Niche की और स्क्रॉल डाउन करें, इसके बाद Call Phone का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया हैं।

Step-4. अब आपको Call लगाने का ऑप्शन मिल जायेगा, इसमें सबसे पहले Country सलेक्ट करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें, इसके बाद Captcha फील करें और Call के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-5. अब आपकी Call लगना शुरू हो जाएगी, इसमें आप लगभग 1 मिनट तक बात कर सकते हैं। इसके बाद ऑटोमेटिकली कट हो जाएगी।
अगर आपका सवाल Jio Phone में Private कॉल कैसे करें हैं तो भी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा निचे बताई वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूसरे नंबर से Call करने वाली Websites
- ievaphone.com
- call2friends.com
- makefreecallsonline.com
- freecall.com
- poptox.com
दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें या किसी को भी Private Number से कॉल कैसे करें। यहाँ मैंने आपको Call करने पर Number ना दिखें App के बारे में भी बताया हैं। जिससे आप Number बदलकर कैसे Call करें आसानी से समझ जाओगे।
दोस्तों अगर ऊपर बताये तरीको से आपको कॉल करने में कोई दिक्कत हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, तथा पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Related Articles:-