दोस्तों ऐसा तो हो ही नहीं सकता की आपने Bluetooth का नाम नहीं सुना हो लेकिन क्या आपको इसके बारे में पूरी जानकारी है अगर नहीं तो जानिए Bluetooth क्या है और कैसे काम करता है इस पोस्ट में विस्तार से।
Bluetooth का इस्तेमाल अक्सर डाटा ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है, जैसे कोई Songs, Video File, Photos आदि।
Bluetooth का फीचर आपको लगभग सभी प्रकार के मल्टीमीडिया मोबाइल फ़ोन में देखने को मिल जाता है फिर चाहे वह कीपैड मोबाइल हो या स्मार्टफोन।
वर्तमान में ब्लूटूथ का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है क्योकि आज लगभग हर तरह के Audio Devices जैंसे Speakers, Handset, Desktop, Laptop, Mp3 Player आदि।
इसके अलावा आपको मोबाइल्स, टेलीविज़न, या किसी स्मार्ट डिवाइस में भी ब्लूटूथ का फीचर देखने को मिल जाता है ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की ब्लूटूथ क्या होता है?
तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है, यहाँ आपको Bluetooth से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।
विषयसूची
Bluetooth क्या है (What is Bluetooth in Hindi)
Bluetooth एक प्रकार की Wireless Technology है जिसके तहत हम किसी भी दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मध्य डाटा ट्रांसफर कर सकते है लेकिन शर्त है की दोनों Devices में ब्लूटूथ का फीचर होना आवश्यक है।
Bluetooth के माध्यम से आप कोई भी डाटा ट्रांसफर तो कर सकते है लेकिन इसमें Data Transmission की दुरी बहुत कम होती है यानि की अगर आपको किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ब्लूटूथ के माध्यम से डाटा ट्रांसफर करना है तो दोनों डिवाइस पास होना आवश्यक है।
ब्लूटूथ से डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपको किसी भी Cable, Adaptor की जरुरत नहीं होती है क्योकि यह पूरी तरह से वायरलेस तकनिकी पर आधारित है।
Bluetooth Technology को Bluetooth Special Interest Group द्वारा Develop किया गया वही बात करे इसके Physical Range की तो यह लगभग 10 मीटर से 50 मीटर तक की होती है।
Bluetooth के Key Features
चलिए अब जानते है ब्लूटूथ तकनिकी के कुछ Key Features के बारे में जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
Less Complication – इस तकनिकी में कोई Complications नहीं होती है, यह बहुत की Simple Technology है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है।
Cheaper Prices – यह दूसरे Similar Technology के मुकाबले काफी सस्ते होते है।
Uses Distance – इनका इस्तेमाल 10 मीटर से 50 मीटर की दुरी के बीच किया जा सकता है।
Less Power consumption – यह बहुत ही कम पावर का Consumption करता है और इसी कारण यह इतना पॉपुलर भी है।
Robustness – ब्लूटूथ बहुत ही Robust होते है और इनका इस्तेमाल कभी भी और कही भी किया जा सकता है।
Data Transfer Rates – इस तकनीक में डाटा ट्रांसफर रेट्स 1Mbps तक का होता है।
Spreading – इसमें FHSS (Frequency Hopping Spread Spectrum) Technology का इस्तेमाल किया जाता है।
इस प्रकार यह कुछ ब्लूटूथ के Key Features थे जिनके बारे में हमने ऊपर जाना तो चलिए अब हम इसके फायदों के बारे में जानते है।
Bluetooth के फायदे और नुकसान
चलिए अब हम Bluetooth के Advantages और Bluetooth के Disadvantages के बारे में जान लेते है।
- यह बहुत ही Low Power consumption वाली तकनीक है।
- डाटा का ट्रांसफर दीवारों के बीच से भी हो सकता है।
- इसका इस्तेमाल आप Voice और Data Transfer के लिए कर सकते है।
- यह आपको बहुत ही कम प्राइस में मिल जाते है।
- इसमें आप Device को Pair करके आसानी से कनेक्ट कर सकते है।
- Bluetooth Handset के माध्यम से आप आसानी से बिना मोबाइल टच किये भी कॉल रिसीव या कट कर सकते है।
- इसका इस्तेमाल बहुत से अलग-अलग प्रोडक्ट्स में होता है जैसे कार सिस्टम, माउस, कीबोर्ड, लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल, Handset आदि में होता है।
- Wi-Fi की तुलना में Bluetooth की Bandwidth काफी Lower होती है।
- इसके अलावा आप पर्सनल डाटा ट्रांसफर करने के लिए भी ब्लूटूथ का कम इस्तेमाल करे क्योकि यह रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करता है जिससे इसमें सिक्योरिटी इशू रहता है।
इस प्रकार अब आप इसके फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। आशा है आपको हमारी अब तक की पोस्ट पसंद आयी होगी और पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अच्छे से अंत तक पढ़े।
Bluetooth के प्रकार
Bluetooth Technology के अलग अलग Version को ही हम इसके प्रकार के रूप में समझ सकते है। आगे हम इसके अलग-अलग Version और उनके बीच के अंतर के बारे में जानेंगे।
अगर बात करे Bluetooth के Version की तो अब तक मार्किट में ब्लूटूथ के बहुत से वर्शन आ चुके है जिनमे v1.2, v2.0, v2.1, v3.0, v4.0, v4.1 और v5.0 आदि शामिल है।
सभी ब्लूटूथ वर्शन के अलग-अलग Speed और Data Rates Requirement होता है और यह अपने पुराने वर्शन के साथ अनुकूलित होते है जिससे अगर किसी डिवाइस में पुराना वर्शन है तो भी उससे आसानी से कनेक्ट हो सके।
Bluetooth मुख्यतः 2.4 GHz ISM Frequency बैंड में ऑपरेट करता है। यह तकनिकी IEEE 802.15.1 Standard पर Based है।
Bluetooth के दोनों PHY और MAC Layers को वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क (WPAN) Standard में परिभाषित किया गया है।
ब्लूटूथ के अलग अलग वर्शन और उनके बीच अंतर
यहाँ हमने ब्लूटूथ के अलग अलग Versions और उनके बीच के अंतर के बारे में जानकारी दी है।
Bluetooth Version v1.2
Speed or Data Rate: 720 kbps
Backward Compatibility: Bluetooth v1.1
Bluetooth Version v2.0
Speed: 2.1 Mbps
Backward Compatibility: Bluetooth v1.2
Bluetooth Version v2.1
Speed: 2 Mbps
Backward Compatibility: Bluetooth v1.2
Bluetooth version v3.0
Speed: 24 Mbps
Backward Compatibility: Bluetooth v2.1
Bluetooth Version v4.0
Speed:24 Mbps
Backward compatibility: Bluetooth v3.0
Bluetooth Version v4.1
इसे मुख्य रूप से LTE cellular Technology में काम करने के लिए बनाया गया है।
यह अपने सभी पुराने वर्शन के साथ Backward Compatible (अनुकूल) होता है।
Bluetooth v5.0
यह पुराने सभी वर्शन से बेहतर माना जाता है इसे मुख्य रूप से Mouse, Bluetooth Headphones, और दूसरे Music Accessories के लिए बनाया गया है।
यह अधिक डाटा स्पीड रेट्स के साथ कम बैटरी की खपत करता है और यह अपने पुराने वर्शन के साथ Compatible (अनुकूल) भी है।
Bluetooth कैसे काम करता है
Bluetooth एक वायरलेस तकनिकी है जो आपको किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है।
Bluetooth Connectivity के माध्यम से आप कोई भी Photos, Videos, Songs आदि डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते है।
इसके अलावा आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से इंटरनेट भी साझा कर सकते है, इसके साथ ही किसी भी म्यूजिक डिवाइस को अपने मोबाइल के साथ ब्लूटूथ से कनेक्ट करके आप कोई भी म्यूजिक सुन सकते है।
ब्लूटूथ तकनिकी का इस्तेमाल कहा कहा होता है
चलिए अब हम जान लेते है की ब्लूटूथ संचार के उपयोग क्या है या इस तकनीक का इस्तेमाल कहा कहा किया जाता है।
- Bluetooth Handset में।
- Bluetooth Mouse में।
- Bluetooth Keyboard में।
- Bluetooth GPS Devices में
- Stereo Handset के अंदर
- Car Bluetooth Handset में।
- Headphones में
- Mobile Phones में।
- Laptop, Computer devices में
सभी प्रकार के म्यूजिक डिवाइस में ब्लूटूथ तकनिकी का इस्तेमाल किया जाता है।
FAQs
Bluetooth को हिंदी में क्या कहते है?
Bluetooth का हिंदी मीनिंग डाटा सम्प्रेषण प्रणाली होता है।
Bluetooth की रेंज कितनी होती है?
ब्लूटूथ की रेंज लगभग 10m से 50m तक की होती है।
Bluetooth का आविष्कार किसने किया?
Bluetooth को Bluetooth Special Interest Group द्वारा Develop किया गया।
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Bluetooth क्या है जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा ब्लूटूथ से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।
अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Read More:-