BSNL का Balance कैसे चेक करें। Net, Main, SMS Balance सब कुछ जाने

अगर आप भी BSNL सिम का उपयोग करते हैं और BSNL का Balance कैसे चेक करें जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं। यहाँ मैं आपको BSNL SIM का सभी तरह का Balance चेक करने तरीका बताने वाला हूँ इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

दोस्तों आज कल हमें कई सारी टेलीकॉम कम्पनियाँ मिल जाती हैं जो हमें Network Services Provide करवाती हैं और BSNL भी इन्हीं में से एक हैं जो काफी पुरानी और एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी हैं। कई लोग इस कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बाद में जब वे इसमें कराये रिचार्ज की वैलिडिटी या बचा हुआ डाटा या बैलेंस के बारे में जानना चाहते हैं

तो उन्हें परेशानी होती हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता हैं की हम BSNL का Balance कैसे चेक कर सकते हैं। लेकिन इस आर्टिकल पर आ गए हैं तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि यहाँ मैं आपको BSNL के सारे बैलेंस चेक करने के बारे में बताऊंगा। जैसे BSNL का Main Balance कैसे चेक करें।

BSNL का Data Balance कैसे चेक करें, BSNL का Net Balance कैसे चेक करें, BSNL का SMS Balance कैसे चेक करें और BSNL में 4g Data Balance चेक कैसे करें। इसलिए इन सभी के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े।

BSNL का Balance कैसे चेक करें

किसी भी सिम कार्ड की अलग-अलग सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए हमें अलग-अलग रिचार्ज करवाना पड़ता हैं जैसे- Calling के लिए Main Balance की जरुरत होती हैं, Internet चलाने के लिए Data Balance की जरुरत होती हैं और SMS करने के लिए SMS Pack Recharge का होना जरुरी हैं।

हालाँकि आजकल टेलीकॉम प्रोवाइडर की तरफ से दिए जाने वाले Unlimited pack के साथ ये सारे रिचार्ज मिल जाते हैं लेकिन कई लोग अनलिमिटेड पैक वाला रिचार्ज नहीं करवाते हैं वे सिर्फ अपनी जरुरत के हिसाब से ही रिचार्ज करवाते हैं और बाद में उस Recharge Plan की Validity चेक करना चाहते हैं।

तो चलिए अब हम BSNL के सभी Plan की वैलिडिटी और बचा हुआ बैलेंस और डाटा कैसे देख सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

1. BSNL का Main Balance कैसे चेक करें

BSNL का Balance कैसे चेक करें
BSNL का Net Balance कैसे चेक करें
BSNL का SMS Balance कैसे चेक करें

अगर आपने अपने BSNL के SIM पर कोई TOP-UP Recharge करवा रखा हैं यानि मेन बैलेंस का रिचार्ज करवा रखा हैं और उसका बैलेंस और वैलिडिटी चेक करना चाहते हैं तो अपने बीएसएनएल नंबर से *123*1# डायल करें।

इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप दिखाई देगा जिसमें आपका Active Plan और बचा हुआ Main Balance के साथ प्लान की Validity भी दिखाई देगी। बीएसएनएल में मैं बैलेंस देखने का यह सबसे बेहतरीन तरीका हैं।

2. BSNL का Data Balance कैसे चेक करें

यदि आपने अपने BSNL के नंबर पर कोई Data Pack का Recharge करवा रखा हैं और अपने डाटा बैलेंस की जानकारी पाना चाहते हैं तो *123*16# कोड को डायल करें। USSD Code डायल करते ही आपके सामने एक पॉप-अप Display होगा जिसमें आपके डाटा बैलेंस की जानकारी और Validity दिखाई देगी।

इसके अलावा दोस्तों अगर आप अपने बीएसएनएल सिम कार्ड पर 4g Network का इस्तेमाल करते हैं तो उसका डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *124# डायल करें।

BSNL Data Balance Check करने के लिए USSD Codes

Plan USSD Codes
2g or 3g data check USSD Codes*123*16# or *112#
4g data check USSD Codes *124#

अब आपको समझ में आ गया होगा की BSNL में Internet Balance कैसे चेक करते हैं अब हम बीएसएनएल में मैसेज रिचार्ज कैसे देखें हैं, उसके बारे में जान लेते हैं।

3. BSNL का SMS Balance कैसे चेक करें

दोस्तों अगर आपने अपने नंबर पर SMS Pack का Recharge करवा रखा हैं और अपना BSNL SMS Balance Check करना चाहते हैं तो *125# कोड डायल करें। इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप ओपन होगा उसमें आपके sms पैक की जानकारी देखने को मिल जाएगी।

4. BSNL ALL Balance Check USSD Codes

दोस्तों BSNL में हमें अलग-अलग तरह के कई सारे रिचार्ज प्लान मिलते हैं, हमने यहाँ पर सभी तरह के रिचार्ज प्लान की Validity देखने के लिए USSD Code दिए हैं। आप अपनी जरुरत के प्लान की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ बताये ussd code का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए BSNL Balance Check Code के बारे में जान लेते हैं।

Plan Name USSD Codes
BSNL Main Balance *123*1#
BSNL Data Balance *123*16# or *112# or *124#
BSNL SMS Balance Check *125# or *123*5#
BSNL GPRS Pack Balance *123*8#
BSNL Balance Validity Network*123*5#
BSNL Minute Balance *123*2#
BSNL Video Call Balance *124*10#

BSNL का Balance कैसे Check करते हैं (दूसरा तरीका)

BSNL का Balance कैसे चेक करें। Net, Main, SMS Balance सब कुछ जाने

दोस्तों USSD Code के अलावा भी आपको बीएसएनएल का बैलेंस चेक करने का और तरीका मिलता हैं जिसमें आपको अपने बीएसएनएल के नंबर से एक मैसेज करना होता हैं। उसके बाद रिप्लाई में आपके नंबर पर Activate Plan की जानकारी मिल जाती हैं। इस तरीके से अपना बैलेंस जानने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS App को ओपन करें।
  2. इसके बाद Capital लैटर में BAL टाइप करें और
  3. 123 पर Send कर दें।

इतना करते ही कुछ टाइम में आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा उसमें आपके नंबर पर Active प्लान की सारी जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तों इस तरीके से भी आप बहुत ही आसानी से BSNL Balance Inquiry कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन बीएसएनएल का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो Playstore से My BSNL App को Install करें और अपने बीएसएनएल नंबर से Login कर लें। इसके बाद आप यहाँ से अपने बीएसएनएल नंबर का बैलेंस और वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।

BSNLका बैलेंस कैसे चेक करें (तीसरा तरीका)

BSNL में बैलेंस चेक करने का यह सबसे अंतिम तरीका हैं अगर आप ऊपर बताये दोनों ही तरीको के माध्यम से अपना बैलेंस नहीं देखना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले BSNL के Customer Care Number 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करें।

इसके बाद यहाँ बताये Intructions को Follow करें और जिस भी प्लान की जानकारी पाना चाहते हैं उसके बारे में बताये बटन को दबाये। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने बीएसएनएल नंबर के बैलेंस का पता कर सकते हैं। या

आप Customer Care Excutive से बात करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं और बात करके अपने प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको जो भी तरीका उचित लगे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप BSNL का Balance Check Number जानना चाहते हैं तो ऊपर बताये नंबर से भी जान सकते हैं।

FAQs

BSNL में फ्री मिनट्स बैलेंस कैसे चेक करें?

BSNL में मिनट बैलेंस चेक करने के लिए *123*2# USSD Codes को डायल करें।

मैं अपने बीएसएनएल 2022 ऑफर कैसे चेक कर सकता हूं?

आप बीएसएनएल में ऑफर चेक करने के लिए *124*5# USSD Codes को डायल करें।

Conclusion

दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की BSNL का Balance कैसे चेक करें यहाँ हमने बीएसएनएल के सभी Recharge Plan का Balance Check करने की जानकारी दी हैं। जिससे आपने जिस भी प्लान से रिचार्ज करवा रखा हैं उसका बैलेंस बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।

अगर फिर भी आपको किसी भी तरह के रिचार्ज प्लान की जानकारी या किसी भी प्लान का बैलेंस देखने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More Articles:-
Jio Sim का Balance कैसे Check करें
Jio Sim का Number कैसे निकालें
Vodafone SIM में Caller Tune कैसे लगाएं
Idea SIM में Caller Tune कैसे सेट करें
Airtel SIM में Caller Tune कैसे सेट करें
ऑनलाइन किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
ऑनलाइन ICICI Bank का Balance कैसे चेक करें
ऑनलाइन PF Account का Balance कैसे चेक करें
ऑनलाइन Bank OF Baroda का Balance कैसे चेक करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment