Call आने पर Flashlight कैसे जलाएं 2024 के Best तरीके

क्या आप भी अपने मोबाइल में Call आने पर Flashlight कैसे जलाएं जानना चाहते हैं, अगर हाँ तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आये हैं, आज की पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल में Call या Message आने पर Flashlight कैसे जलाएं जानने वाले हैं।

आजकल स्मार्टफोन में कई सारे फीचर आने लग गए हैं, जिससे यह आये दिन लोगों में काफी प्रिय होते जा रहे हैं Flashlight भी एक ऐसा ही फीचर हैं।

हालाँकि मोबाइल में फ्लैशलाइट का खास उपयोग अँधेरे में उजाला करने के लिए किया जाता हैं, लेकिन हमारे मोबाइल में Call आने पर Flashlight के जलाने का ऑप्शन भी मिल जाता हैं।

जिससे जब भी आपके मोबाइल पर किसी की कॉल आएगी तो फ्लैशलाइट रुक-रुक कर जलेगी, अगर आपका मोबाइल साइलेंट या Vibration Mode पर रहता हैं या अँधेरे में कहीं रख देते हैं तब मोबाइल को खोजने में यह फीचर काफी उपयोगी लगता हैं।

अगर आप भी अपने मोबाइल में मिलने वाले इस अमेजिंग फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को पूरी पढ़ने की जरुरत हैं, तो चलिए मोबाइल में Call आने पर Flashlight जलाने का तरीका जान लेते हैं।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाएं

दोस्तों यहाँ पर हम आपको कॉल आने पर मोबाइल में फ्लैशलाइट जलाने के दो तरीके बताने वाले हैं, जिसमें पहले तरीके में हम मोबाइल की Default सेटिंग से यह ऑप्शन इनेबल करने वाले हैं, और वहीँ दूसरे तरीके में App का इस्तेमाल करके फ्लैशलाइट जलाने का तरीका बताने वाला हूँ।

1. Phone आने पर Flashlight कैसे जलाएं

दोस्तों अधिकतर मोबाइल में यह तरीका उसकी Default Settings में मिल जाता हैं जिससे आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना करना पड़े तो चलिए अब हम स्टेप बाय स्टेप Phone आने पर Flashlight कैसे जलाएं इसके बारे में जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाएँ और सबसे ऊपर दिखाए Search बार में Call Setting लिखकर सर्च कर लें।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाएंPhone आने पर Flashlight कैसे जलाएंCall आने पर Flashlight जलाने का तरीकाCall आपने पर Flashlight जलाने वाला AppsCall आने पर Flashlight जलाने का प्रोसेस

Step-2. कॉल सेटिंग में जाने के बाद Incoming Call Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप चाहे तो ऊपर कॉल सेटिंग की जगह इनकमिंग कॉल सेटिंग भी सर्च कर सकते हैं।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाएंPhone आने पर Flashlight कैसे जलाएंCall आने पर Flashlight जलाने का तरीकाCall आपने पर Flashlight जलाने वाला AppsCall आने पर Flashlight जलाने का प्रोसेस

Step-3. अब यहाँ पर आपको Flash When Ringing के ऑप्शन को Enable कर दें।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाएंPhone आने पर Flashlight कैसे जलाएंCall आने पर Flashlight जलाने का तरीकाCall आपने पर Flashlight जलाने वाला AppsCall आने पर Flashlight जलाने का प्रोसेस

इतना करते ही आपके मोबाइल में यह ऑप्शन इनेबल हो जायेगा, अब अगर आपके नंबर पर किसी की कॉल आएगी तो आपके मोबाइल की फ्लैशलाइट जलने लग जाएगी।

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल की Setting से इस ऑप्शन Enable नहीं करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल का Dialpad ओपन करें, यहाँ पर आपको अपनी दोनों सिमों के पास में 3 Line (Menu) या फिर Top Right Corner में 3 Dot (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इतना करते ही यहाँ पर आपको Incoming Call Setting का ऑप्शन मिल जायेगा, इसमें जाकर आप Flash When Ringing के ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं। आपको जो भी तरीका उचित लगे उसका इस्तेमाल करें।

Summary :-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएँ।
  2. इसके बाद Call Settings के ऑप्शन में जाएँ।
  3. अब Incoming Call Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब Flash When Ringing के ऑप्शन को Enable कर दें।
  5. इतना करते ही जब भी आपके नंबर पर किसी की कॉल आएगी तो फ्लैशलाइट जलने लग जाएगी।

दोस्तों यदि आपके मोबाइल में पहले से Call आने पर Flashlight जलती हैं और उसे आप बंद करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएँ।
  2. इसके बाद Call Settins में जाएँ।
  3. अब Incoming Call Settings में जाएँ।
  4. अब Flash When Ringing के ऑप्शन को Disable कर दें।

दोस्तों इतना करते ही आपके नंबर पर जब भी किसी की कॉल आएगी तो फ्लैशलाइट नहीं जलेगी।

2. App से Call आने पर Flashlight कैसे जलाएं

अगर आपके मोबाइल में यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट नहीं मिलती हैं तो आप इसके लिए एंड्राइड ऍप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम यहाँ पर सबसे पहले एक ऍप से कॉल आने पर फ्लैशलाइट जलाने का पूरा प्रोसेस बताएँगे, इसके बाद कुछ Flashlight जलाने वाले Apps के बारे में बताएंगे, आप अपने हिसाब से किसी भी ऍप का इस्तेमाल करके इस सेटिंग को कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले Playstore से Flash Alerts 2 App को Download कर लें, इस ऍप को प्लेस्टोर से 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं, तथा 4.1 Star की Rating मिली हुई हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाएंPhone आने पर Flashlight कैसे जलाएंCall आने पर Flashlight जलाने का तरीकाCall आपने पर Flashlight जलाने वाला AppsCall आने पर Flashlight जलाने का प्रोसेस

Step-2. इनस्टॉल करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, यह ऍप आपको कुछ Information दिखायेगा, इन्हें सही से Read करें और Next के बटन पर क्लिक करें और अंत में Complete Setup के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाएंPhone आने पर Flashlight कैसे जलाएंCall आने पर Flashlight जलाने का तरीकाCall आपने पर Flashlight जलाने वाला AppsCall आने पर Flashlight जलाने का प्रोसेस

Step-3. अब आपके सामने इस App का Interface दिखने लग जायेगा, यहाँ पर Flash Alerts 2 के ऑप्शन को Enable कर दें इसके बाद Incoming Call के ऑप्शन को भी Enable कर लें।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाएंPhone आने पर Flashlight कैसे जलाएंCall आने पर Flashlight जलाने का तरीकाCall आपने पर Flashlight जलाने वाला AppsCall आने पर Flashlight जलाने का प्रोसेस

Step-4. इस ऑप्शन को इनेबल करने पर यह ऍप आपसे Manage Phone Calls का Access मांगेगा, इसे Allow कर दें।

अगर आप Flashligt की सेटिंग चेंज करना चाहते हैं मतलब कब जलाना हैं, जैसे फ़्लैश के जलने को बंद होने में टाइम सेट करना चाहते हैं तो निचे दिखाए Flash Pattern के ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते हैं।

इतना करते ही आपके मोबाइल में Call आने पर Flashlight लग जाएगी, आप चाहे तो किसी दूसरे मोबाइल से अपने नंबर पर कॉल करके चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल में SMS आने पर भी Flashlight जलाना चाहते हैं तो निचे बताये Apps का इस्तेमाल करें।

SMS और Call आपने पर Flashlight जलाने वाला Apps

दोस्तों हालाँकि हमने ऊपर बताया वह सबसे बेहतरीन में से एक ऍप हैं, लेकिन हर ऍप की एक ख़ास बात होती हैं, इसलिए आप चाहे तो यहाँ बताये ऍप्स का भी मोबाइल में कॉल आने पर फ्लैशलाइट जलाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. Flash on Call by katamapps
  2. Flash Notification on Call
  3. Flash Alert – Flash App
  4. Flash on Call and SMS

अगर आप अपने प्रत्येक सोशल मीडिया पर नोटिफिकेशन के लिए या Whatsapp call के लिए भी Flashlight को इनेबल करना चाहते हैं तो Flash Alert – Flash App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jio Phone में Call आने पर Fashlight कैसे जलाएं

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे Jio Phone में अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता हैं जिससे कॉल आने पर उसमें फ्लैशलाइट जलें। जिओ फ़ोन में जो फ्लैशलाइट मिलती हैं वह आपको मैन्युअली अपनी जरुरत के हिसाब से ऑन करनी पड़ती हैं।

FAQs

क्या स्क्रीन बंद होने पर Flash Notification काम करता हैं?

हाँ, जब भी आपके मोबाइल में कोई SMS, Notifications या Call आती हैं तो Flashlight जलती हैं। भले ही आपके मोबाइल की स्क्रीन बंद हो।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाएं Samsung में?

दोस्तों यदि आप सैमसंग कंपनी का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कॉल या नोटिफिकेशन आने पर फ्लैशलाइट जलाने के लिए निचे बताय स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएँ।
2. इसके बाद Accessibility के ऑप्शन में जाना हैं।
3. अब Advance Settings के ऑप्शन में जाना हैं।
4. इसके बाद Flash Notification के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब इस ऑप्शन को Enable कर दें।
इतना करते ही आपके Samsung मोबाइल में कॉल या नोटिफिकेशन्स आने पर फ्लैशलाइट जलने लग जयेगी।

Onplus में Call आने पर Flashlight कैसे जलाएं?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Calling App को ओपन कर लें।
2. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए 3 dot (Menu) पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करें।
3. अब Calling Accoounts के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद More Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Flash on Call के ऑप्शन को Enable कर लें।
इतना करते ही जब भी आपके नंबर पर कोई Incoming Call आएगी तो फ़्लैश लाइट Blink करने लग जाएगी।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Call आने पर Flashlight जलाने का प्रोसेस आपको सही से समझ में आ गया होगा, अगर अब भी आपको अपने मोबाइल में Flashlight on for incoming call करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके। और

अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी अपने मोबाइल में इस ऑप्शन को इनेबल कर सके।

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment