नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट पर जिसमे हम बताएंगे Call आने पर नाम बताने वाला Apps के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम कोई काम कर रहे होते है और हमारे मोबाइल पर कोई कॉल आता है ऐसे में अगर हमारा मोबाइल कही दूर पड़ा हुआ हो तो हमे वहां जाकर देखना पड़ता है की किसका कॉल आ रहा है या फिर अगर मोबाइल हमारे पॉकेट में भी पड़ा हुआ है।
तो भी हमे बाहर निकालकर देखना पड़ता है की आखिर किसका कॉल आ रहा है है और इस परिस्थिति में कई बार ऐसे कॉल भी होते है जो हमारे लिए उतने महत्वपूर्ण नहीं होते है लेकिन फिर भी हम उन्हें देखने में समय व्यर्थ कर देते है।
ऐसे में बहुत से लोग सोचते है की अगर ऐसा कोई तरीका हो जिसमें जिसका भी कॉल आ रहा हो उसका नाम हमे बिना देखे ही पता चल जाये तो अगर आप भी इस तरह के किसी एप्लीकेशन के बारे में खोज रहे है तो, हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
क्योकि इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले है जो आपके मोबाइल पर आने वाले कॉल के कॉलर का नाम बता देगा तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के।
Call आने पर नाम बताने वाला Apps
अब हम जिस फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप्स की जानकारी देने वाले है उसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप आसानी से इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्लीकेशन का नाम Caller Name Announcer Pro है। इस कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स डाउनलोड करने के लिए आप प्लेस्टोर की मदद ले सकते है। प्लेस्टोर में आप इस एप्लीकेशन का नाम सर्च करके आसानी से इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है और साथ ही साथ एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से एक करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है। नीचे हम आपको इस एप्लीकेशन के कुछ खास फीचर बता रहे है।
- इस ऍप को आप कॉल और मैसेज दोनों के लिए सेट कर सकते है।
- यह ऍप कॉल आने पर उन लोगो का नाम बोलकर बताएगा जिनका नंबर आपके मोबाइल में सेव है।
- यदि आपके मोबाइल में नंबर सेव नहीं है तो यह ऍप कॉलर के नंबर बोलकर सुनाएगा।
- आप चाहे तो सेटिंग्स से सिर्फ सेव कांटेक्ट या अनजान नंबर बोलने के लिए सेट कर सकते है।
- आप कॉलर का नाम कितनी बार बुलवाना चाहते है यह भी आप इस ऍप में सेट कर सकते है।
- आप अपने WhatsApp Message के लिए भी इसे Enable कर सकते है।
अब अगर आप भी चाहते है की आपका मोबाइल भी कॉल आने पर कॉलर का नाम बताये तो आप हमारे बताये Steps का अनुसरण करे।
Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर ओपन करे।
Step 2 – अब सबसे ऊपर दिखाए सर्च बार में सर्च करे Caller Name Announcer Pro और ऍप को Install करे।
Step 3 – अब अपने मोबाइल में Caller Name Announcer Pro app को ओपन करे।
Step 4 – ओपन होते ही यह ऍप आपसे Android Access की Permission मांगेगा इन्हें Allow कर दें।
Step 5 – अब आपके सामने Speech Test का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करने पर आपको एक आवाज सुनाई देगी।
Step 6 – उसके बाद सामने कुछ और ऑप्शन आएंगे जहा से आप अपने कॉल और मैसेज के लिए Announcing को Enable कर सकते है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।
इस प्रकार आप इन आसान से Steps के माध्यम से और इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल को Attracting बना सकते है।
आपको बता दे इस ऍप को Enable करने के बाद जब भी आपको कॉल आएगा तो आपके कॉलर ट्यून के साथ जिसका फ़ोन आएगा उसका नाम वाली रिंगटोन भी बोली जाएगी यानि की कॉलर का नाम बोला जायेगा। अगर आपको आने वाले कॉलर के नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं है तो इस ऍप द्वारा कॉलर के नंबर को बोला जायेगा।
साथ ही साथ जब भी आपको कोई मैसेज प्राप्त होगा तो भी यह ऍप आपको मैसेज पढ़कर सुनाएगा और आप इसे WhatsApp Message के लिए भी Enable कर सकते है।
कुछ और कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स के नाम
अगर आप ऊपर बताये गए इस एप्लीकेशन से संतुष्ट नहीं है तो हम आपको कुछ और ऐसे एप्लीकेशन के नाम बता रहे है जिन्हे आप प्लेस्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और इनका इस्तेमाल कर सकते है।
- Caller Name Announcer : Themes
- Say Whos calling & Text me
- Auto Caller Name Announcer
इस प्रकार आप इन ऍप्स का इस्तेमाल करके भी अपने मोबाइल से अपने वाले कॉल के कॉलर का नाम बुलवा सकते है। अगर में मेरी राय दू तो आप Caller Name Announcer का ही इस्तेमाल करे।
क्योकि इस ऍप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और साथ ही साथ इसे इस्तेमाल करने के लिए हमने पूरी जानकारी भी दी है जिसे आप आसानी से इस ऍप का इस्तेमाल कर सके।
आशा करते है दोस्तों आपको हमारी फ़ोन कॉल आने पर नाम बताये वाला ऍप्स पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे और साथ ही साथ इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का Doubts हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Related Articles:-