Call आने पर नाम बताने वाला Apps 2023 ~ Download Free

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट पर जिसमे हम बताएंगे Call आने पर नाम बताने वाला Apps के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम कोई काम कर रहे होते है और हमारे मोबाइल पर कोई कॉल आता है ऐसे में अगर हमारा मोबाइल कही दूर पड़ा हुआ हो तो हमे वहां जाकर देखना पड़ता है की किसका कॉल आ रहा है या फिर अगर मोबाइल हमारे पॉकेट में भी पड़ा हुआ है।

तो भी हमे बाहर निकालकर देखना पड़ता है की आखिर किसका कॉल आ रहा है है और इस परिस्थिति में कई बार ऐसे कॉल भी होते है जो हमारे लिए उतने महत्वपूर्ण नहीं होते है लेकिन फिर भी हम उन्हें देखने में समय व्यर्थ कर देते है।

ऐसे में बहुत से लोग सोचते है की अगर ऐसा कोई तरीका हो जिसमें जिसका भी कॉल आ रहा हो उसका नाम हमे बिना देखे ही पता चल जाये तो अगर आप भी इस तरह के किसी एप्लीकेशन के बारे में खोज रहे है तो, हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

क्योकि इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले है जो आपके मोबाइल पर आने वाले कॉल के कॉलर का नाम बता देगा तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के।

Call आने पर नाम बताने वाला Apps

अब हम जिस फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप्स की जानकारी देने वाले है उसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप आसानी से इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

इस एप्लीकेशन का नाम Caller Name Announcer Pro है। इस कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स डाउनलोड करने के लिए आप प्लेस्टोर की मदद ले सकते है। प्लेस्टोर में आप इस एप्लीकेशन का नाम सर्च करके आसानी से इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है और साथ ही साथ एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से एक करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है। नीचे हम आपको इस एप्लीकेशन के कुछ खास फीचर बता रहे है।

  • इस ऍप को आप कॉल और मैसेज दोनों के लिए सेट कर सकते है।
  • यह ऍप कॉल आने पर उन लोगो का नाम बोलकर बताएगा जिनका नंबर आपके मोबाइल में सेव है।
  • यदि आपके मोबाइल में नंबर सेव नहीं है तो यह ऍप कॉलर के नंबर बोलकर सुनाएगा।
  • आप चाहे तो सेटिंग्स से सिर्फ सेव कांटेक्ट या अनजान नंबर बोलने के लिए सेट कर सकते है।
  • आप कॉलर का नाम कितनी बार बुलवाना चाहते है यह भी आप इस ऍप में सेट कर सकते है।
  • आप अपने WhatsApp Message के लिए भी इसे Enable कर सकते है।

अब अगर आप भी चाहते है की आपका मोबाइल भी कॉल आने पर कॉलर का नाम बताये तो आप हमारे बताये Steps का अनुसरण करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर ओपन करे।

Step 2 – अब सबसे ऊपर दिखाए सर्च बार में सर्च करे Caller Name Announcer Pro और ऍप को Install करे।

Call आने पर नाम बताने वाला Apps
फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप्स
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताये वाला ऍप्स
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स डाउनलोड
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स के नाम

Step 3 – अब अपने मोबाइल में Caller Name Announcer Pro app को ओपन करे।

Step 4 – ओपन होते ही यह ऍप आपसे Android Access की Permission मांगेगा इन्हें Allow कर दें।

Call आने पर नाम बताने वाला Apps
फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप्स
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताये वाला ऍप्स
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स डाउनलोड
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स के नाम

Step 5 – अब आपके सामने Speech Test का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करने पर आपको एक आवाज सुनाई देगी।

Call आने पर नाम बताने वाला Apps
फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप्स
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताये वाला ऍप्स
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स डाउनलोड
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स के नाम

Step 6 – उसके बाद सामने कुछ और ऑप्शन आएंगे जहा से आप अपने कॉल और मैसेज के लिए Announcing को Enable कर सकते है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।

Call आने पर नाम बताने वाला Apps
फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप्स
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताये वाला ऍप्स
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स डाउनलोड
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स के नाम

इस प्रकार आप इन आसान से Steps के माध्यम से और इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल को Attracting बना सकते है।

आपको बता दे इस ऍप को Enable करने के बाद जब भी आपको कॉल आएगा तो आपके कॉलर ट्यून के साथ जिसका फ़ोन आएगा उसका नाम वाली रिंगटोन भी बोली जाएगी यानि की कॉलर का नाम बोला जायेगा। अगर आपको आने वाले कॉलर के नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं है तो इस ऍप द्वारा कॉलर के नंबर को बोला जायेगा।

साथ ही साथ जब भी आपको कोई मैसेज प्राप्त होगा तो भी यह ऍप आपको मैसेज पढ़कर सुनाएगा और आप इसे WhatsApp Message के लिए भी Enable कर सकते है।

Caller Name Announcer

Call आने पर नाम बताने वाला Apps
फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप्स
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताये वाला ऍप्स
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स डाउनलोड
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स के नाम

दोस्तों प्लेस्टोर पर आपको ऊपर बताये ऍप की तरह कई सारे Apps मिल जाते हैं और Caller Name Announcer App भी उन्हीं में से एक हैं। Playstore से इस App को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा 4 Star की Rating दी हुई हैं, जिससे आप समझ सकते हैं की यह ऍप कितना अच्छा हैं।

Playstore पर इस App को AnyDroid Technology PVT LTD अपलोड क्या गया हैं तथा इसकी साइज सिर्फ 12 MB हैं जिससे यह ऍप आपके मोबाइल का बहुत ही कम स्टोरेज कवर करेगा।

Caller Name Announcer App

Call आने पर नाम बताने वाला Apps
फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप्स
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताये वाला ऍप्स
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स डाउनलोड
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स के नाम

दोस्तों प्लेस्टोर पर मिलने वाले अधिकतर कॉलर एनाउंसर ऍप का नाम एक जैसा हैं और इनका काम भी लगभग एक जैसा हैं। Caller Name Announcer App भी एक बेहतरीन कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप हैं, जिसकी मदद से आप कॉल आने पर रिंगटोन की जगह कॉलर का नाम सुन सकते हैं।

इस ऍप की साइज Playstore पर मिलने वाले लगभग सभी Caller Name Announcer App से कम हैं जो की 2.5MB हैं तथा इस ऍप की साइज 3.8 Star हैं तथा इसे प्लेस्टोर पर EAGLE APPS द्वारा अपलोड किया गया हैं और इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं।

Caller Name Talker

Call आने पर नाम बताने वाला Apps
फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप्स
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताये वाला ऍप्स
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स डाउनलोड
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऍप्स के नाम

दोस्तों Caller Name Talker App को प्लेस्टोर पर Passionate Androiden द्वारा अपलोड किया गया हैं तथा इस ऍप को प्लेस्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा इस ऍप को लोगों ने 4 star की रेटिंग दी हुई हैं।

जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं, इसके अलावा इस ऍप की साइज भी सिर्फ 3MB हैं जो की काफी कम हैं जिससे आपके मोबाइल की रैम कम होगी तो भी इसका इस्तेमाल करना आसान होगा।

इस ऍप में आपको Additional Customization Settigs मिल जाती हैं जिससे आप किसी Specific Person का नाम Announce नहीं करवाना चाहते हैं तो उसे Mute भी कर सकते हैं।

FAQs :- Call आने पर नाम बताने वाला Apps

जिसका फोन आए उसका नाम बोले रिंगटोन कैसे लगाएं?

यदि आप किसी का फ़ोन आने पर उसका नाम बोले ऐसी रिंगटोन लगाना चाहते हैं तो इसके लिए Playstor से Caller Name Announcer App को Install करें, इसके बाद इसे ओपन करें और यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे Allow कर दें। इसके बाद आपके नंबर पर जब भी कोई कॉल करेगा तो रिंगटोन में उस व्यक्ति का आपके मोबाइल में जो नाम सेव होगा वो बोलेगा।

फोन आने पर नाम बताने वाला ऍप कौनसा हैं?

फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऍप निम्नलिखित हैं
1. Caller Name Announcer : Hands-Free Pro
2. Caller Name Announcer – Talking Caller ID
3. Caller Name Talker

दोस्तों उपरोक्त कॉल आने पर नाम बताने वाला बेहतरीन ऍप हैं, इनके अलावा भी आपको प्लेस्टोर पर कई सारे ऍप्स हैं जिनका आप चाहे तो इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

आशा करते है दोस्तों आपको हमारी फ़ोन कॉल आने पर नाम बताये वाला ऍप्स पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे और साथ ही साथ इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का Doubts हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-
Photo पर नाम लिखने वाला Apps
Photo Edit करने वाला Apps
Photo से Video बनाने वाला Apps
Best पैसे कमाने वाला Apps
Mobile में Screen Recording करने वाला Apps
ऑनलाइन Result देखने वाला Apps
Video Calling करने वाला Apps
Photo को साफ़ करने वाला बेहतरीन Apps
आवाज बदलकर बात करने वाला Apps
पोस्ट को शेयर करें

Lucky, Techgyanhindi.com के Content Writer हैं। इन्हें लोगों को नयी नयी जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है। वहीँ ये ऐसे content लिखना पसंद करते हैं जिन्हें की लोग पसदं करें और वो उनके लिए उपयोगी हो।

Leave a Comment