हेलो दोस्तों नमस्कार, आज की पोस्ट में हम Call Barring क्या होता हैं, Call Barring Meaning in Hindi के बारे में जानने वाले है। आज के समय में स्मार्टफोन तो सभी उपयोग करते है। लेकिन एंड्राइड फ़ोन में कई सारे ऐसे ऑप्शन होते है। जिनके बारे में हमे पता ही नहीं होता है।
इनमें से एक है Call Barring यह एक ऐसा ऑप्शन हैं जो लगभग हर एंड्राइड फ़ोन में होता है और अधिकतर लोगो को इसके फीचर की जरुरत भी होती है। लेकिन इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका उपयोग करने से वंचित रह जाते है।
अगर आप इस पोस्ट पर आये हो मतलब आपको Call Barring के बारे में विस्तार से जानना हैं, तो आप बिलकुल निश्चिंत रहिये क्योंकि आज हम निम्न के बारे में जानने वाले हैं।
Call Barring क्या होता हैं या What is Call Barring In Hindi, कॉल बारिंग ऑप्शन को ऑन और ऑफ़ कैसे करे? (how to turn on or off call barring), कॉल बारिंग का Default Password क्या होता है?, कॉल बेरिंग के फायदे आदि के बारे में तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं
विषयसूची
Call Barring क्या होता हैं (Call Barring Meaning In Hindi)
Call Barring का सीधा सा मतलब होता है कॉल को रोकना। अब चाहे वो आने वाली Call हो या फिर जाने वाली, इस ऑप्शन से आप Incoming Call और Outgoing Call दोनों को ही बंद कर सकते है।
इसके साथ ही आप इंटरनेशनल कॉल और Roming Call को भी ब्लॉक कर सकते है। अब मैं आपको एक आसान भाषा में बता दूँ जैसे आप चाहते है की आपके नंबर पर आने वाली कॉल तो चालू रहे।
लेकिन आपके नंबर से किसी को कॉल ना लगे, अर्थात आप Outgoing Call को बंद करना चाहते है। तो इसके लिए आप Outgoing Call को Barred कर सकते है। इसके बाद आपके नंबर से कॉल लगना बंद हो जायेगा। अब आप समझ चुके होंगे की Call Barring Meaning in hindi क्या है?
या फिर कोई आपको बार- बार कॉल करके परेशान करने की कोशिश कर रहा हैं और आप चाहते हैं की उसकी कॉल आपके नंबर पर ना आए तो आप Incomming Call को barred कर सकते हैं? जिससे आपकी परेशानी ख़तम हो जाएगी।
दोस्तों कॉल बारिंग के Incoming और Outgoing के अलावा International Outgoing और Incoming while Roming दो और भी ऑप्शन होते हैं, अब यहाँ हम चारों तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
Call Barring के प्रकार (Types Of Call Barring In Hindi)
हम मुख्य रूप से 4 तरीके की Call Barring कर सकते है। जो निम्न है-
1. All Incoming Calls
इस Option को Enable करने के बाद आपके नंबर पर आने वाली सारी Incoming Call Block हो जाएगी। इससे आप किसी को भी कॉल कर तो पाएंगे लेकिन आपके नंबर पर किसी की भी कॉल आएगी नहीं।
2. All Outgoing Call
इस Option को Enable करने के बाद आपके नंबर की सारी Outgoing Call Block हो जाएगी। ये उसका उल्टा है। इसमें आपके नंबर पर कोई भी Call आ तो सकती है लेकिन इसे इनेबल करने के बाद आप किसी को कॉल नहीं कर पाएंगे।
3. International Outgoing Calls
इस Option को Enable करने के बाद आपकी सारी International Outgoing Call Block हो जाएगी। इसके बाद आप अपने देश भारत में तो फ़ोन कर पाएंगे। लेकिन International Call अर्थात किसी दूसरे देश में कॉल नहीं कर पाएंगे है।
4. Incoming Calls While Roming
यह एक बेहतर ऑप्शन है। इसे Enable करने के बाद आपके Roming में Incoming Call Block हो जाएगी। जैसे- अगर आप कही अपने स्टेट से बाहर है जहा आपको Call Receive करने पर रोमिंग लगता है। तो इस ऑप्शन को Enable करने के बाद आपकी Roming की Incoming Call आना बंद हो जाएगी।
Note; सभी अनलिमिटेड रिचार्ज Pack पर रोमिंग कॉल बिलकुल ही फ्री होती है। लेकिन अगर आपका कोई दूसरा पैक है तो आप इस फीचर का उपयोग कर सकते है।
मोबाइल में Call Barring को ऑन/ऑफ़ कैसे करे
Call Barring Meaning in Hindi और इसके फीचर जानने के बाद अब हम इसे अपने फ़ोन में ऑन/ऑफ़ कैसे कर सकते है। ये जान लेते है। वैसे तो ये बहुत ही आसान काम है।
लेकिन अगर आपको बिलकुल ही नहीं पता तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। जिसमे मैं आपको कॉल बेरिंग चालू करना स्टेप वाइज बताऊंगा।
Call बेरिंग को ऑन कैसे करे
आपको अपने मोबाइल में कॉल Barring का ऑप्शन इनेबल करने के लिए सिर्फ निचे बताये स्टेप को फॉलो करना हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल का Dialpad ओपन कर ले।
Step-2. अब आपकी मोबाइल स्क्रीन के सबसे ऊपर दाई या फिर सबसे निचे बाईं तऱफ तीन लाइन के रूप में Setting का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। इस पर क्लिक करें।
Step-3. Scroll Down करके Advance Setting के ऑप्शन को सलेक्ट करे।
Step-4. अब फिर से स्क्रॉल डाउन करे और Call Barring के ऑप्शन को सलेक्ट करें।
Step-5. अब आपको वो SIM Card सलेक्ट करना है, जिसमे आपको कॉल बेरिंग का ऑप्शन चालू करना है।
Step-6. अब आपके सामने सारे कॉल बेरिंग के ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे आपको जिस भी कॉल को Barred करना है। उसे सलेक्ट करे। जैसे- Incoming, Outgoing, International, When Roaming.
Step-7. उदहारण के लिए मैं इसे Roaming Call के Option को सलेक्ट करता हूँ। आपको जिस भी कॉल को Barred करना हैं उसे सलेक्ट करें।
Step-8. अब आपको 4 Digit का Call Barring Password माँगा जायेगा।
Step-9. ये पासवर्ड पहले से ही डिफ़ॉल्ट सेट होता है जो की अधिकतर मोबाइल में 0000 होता है।
Step-10. डिफ़ॉल्ट पासवर्ड डालने के बाद OK क्लिक करे। इसके बाद आपका कॉल बेरिंग इनेबल हो जायेगा और आपकी सारी रोमिंग कॉल बंद हो जाएगी या आपने जो भी कॉल Barring का ऑप्शन सलेक्ट किया वो इनेबल हो जायेगा।
Note- अगर डिफ़ॉल्ट पासवर्ड से नहीं होता है तो आप गूगल पर <Your Mobile Name> Dafault Pin For Call Barring सर्च कर सकते है। जैसे मेरा रेडमी का फ़ोन है तो Redmi Note 7 Pro Default Pin For Call Barring सर्च करूँगा। उसके बारे रिजल्ट में आपको डिफ़ॉल्ट पासवर्ड दिख जायेगा।
Call Barring को ऑफ़ कैसे करे (debarred meaning in hindi)
Step-11. अब अगर आप Call Barring को फिर से ऑफ़ करना चाहते है। तो इसके आपको सबसे पहले जो कॉल बेरिंग का ऑप्शन ऑन है उसे क्लिक करे।
Step-12. इसके बाद आपसे Call barring password माँगा जायेगा। इसमें पासवर्ड डाले और OK पर क्लिक करे।
इसके बाद आपका Call बेरिंग ऑप्शन Disable हो जायेगा और आपकी कॉल फिर से लगनी या आनी शुरू हो जाएगी।
Call Barring पासवर्ड कैसे चेंज करे
अगर आप अपने Call Barring के डिफ़ॉल्ट Password को बदलना चाहते है। तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने पढ़ेंगे-
Step-1. ऊपर बताये अनुसार सबसे पहले Call Barring के ऑप्शन में जाये।
Step-2. अब आपको सबसे निचे की तरफ Change Barring Password का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-3. इसमें आपको सबसे पहले वाले बॉक्स में अपने पहले वाले डिफ़ॉल्ट पासवर्ड डालने है।
Step-4. और उसके बाद निचे के दोनों बॉक्स में आपको जो भी नया पासवर्ड रखना है वो डाले और Ok पर क्लिक करे। अब आपका Call Barring Password सफलता पूर्वक बदल चूका है।
Note- कॉल बेरिंग का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड अधिकतर मोबाइल में 0000 (4 बार जीरो) होता है।
Call Barring के फायदे
- अगर आप किसी मीटिंग में है और आप नहीं चाहते की आपके फ़ोन पर कोई कॉल आये तो आप इस ऑप्शन से सारी Incoming Calls को Block कर सकते है।
- और अगर आपको आपका फ़ोन कही छोड़ना पढ़ता है और आप नहीं चाहते के आपके फ़ोन का गलत उपयोग हो तो आप अपने फ़ोन की Incoming और Outgoing दोनों ही कॉल ब्लॉक कर सकते है।
- अगर आप अपने State से बाहर किसी दूसरे State में है और Roaming Charges से बचना चाहते है तो ऐसी स्थिति में Roaming Call को Block कर सकते है।
- अगर आप अपने नंबर पर किसी भी International कॉल को नहीं चाहते है तो सारी इटरनेशनल कॉल को भी ब्लॉक कर सकते है।
Conclusion
मैंने ये सारी Setting Redmi के मोबाइल में कर के दिखाई है। आपके पास कोई दूसरा फ़ोन है तो उसमे ऑप्शन थोड़े बहुत अलग हो सकते है। अगर आपको उन्हें समझने में कोई भी दिक्कत होती है। तो आप हमे Comment कर के बता सकते है।
मैं आशा करता हूँ की आपको Call Barring ऑप्शन को कैसे ऑन/ऑफ़ करे। Call Barring पासवर्ड कैसे चेंज करे और कॉल बेरिंग करने के फायदे क्या है, इसके बारे में पता चल गया होगा।
इसके साथ ही उम्मीद करता हूँ की आपको Call Barring क्या होता हैं (Call Barring Meaning in Hindi) पोस्ट पसंद आई होगी। अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर Share करे। जिससे उन्हें भी अपने फ़ोन में Call Barring के ऑप्शन के बारे में पता चले और इसका लाभ उठा सके।
Related Articles :-
Very interesting content, keep it up
Thanks
Yah jankari hamare liye kafi helpful hai aur bahut hi achha jankari diya aapne
Thanks
हॅलो सर आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, आप हमारे काम आने वाली बहुत ही बड़िया जानकारी देते है। धन्यवाद सर
Thanks
Thanks for giving such a great information
Thanks
Bhai call baring ka option tabhi kaam karega kya jb phone m double sim ho
nhi jab aapka mobile me single sim hoga tb bhi kaam krega
Excellent post. This article is very helpful for the people and also for me.
Thanks
Mera vivo1601 mobile hai
Lekin isme call barring ka option hai lemon khul nahi raha hai
kya aap problem ko thoda vistar se bata sakte hain.
Sir agar agle bnde k phone pr call barring activate hai to use call krne pr hme kya sunai dega
Phone me ring nahin sunai degi or phone cut jayega
Well explained
Thanks
Welcome
आपने काफी अच्छे से एक्सप्लेन किया है.
Thank You
Mera mobile Redmi 8a h or me isme incoming call BND krna chaya hi but me know bhi call barring se krta hu to mere phone likha to ATA h but select no hi pata to work bta skt h me less kru
Bahut achchhi jankari di hai apne.
Thanks
Welcome
What tremendous content. I watched many you tube videos but after seeing their comments, the video would stop itself.
After that a friend of mine shared your artical and immediately my Call Barring problem was solved.
That’s why thank you from the heart, Ram Gadri sir.
Welcome
very detail article written keep updating similar content
Nahi ho rha password wrong bolta hai
Or password change bhi nahi hota
आप आपके मोबाइल का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड गूगल पर सर्च कर सकते है। कैसे करना है पोस्ट में बताया गया है एक बार फिर से पढ़े। अगर आपको आउटगोइंग कॉल Barred करना है तो अपने फ़ोन से *31# कोड डायल करके Enable और #31# डायल करके disable कर सकते है
thaks bhai
Welcome Dear
Nice post in hindi keep writing and everyone must have to read this Article
Thanks
Bahut Achhi Jankari Hai
Thankyou