दोस्तों आजकल मोबाइल का इस्तेमाल तो सभी करते हैं। लेकिन मोबाइल में कई सारे ऐसे फ़ीचर होते हैं जो हमारे बहुत ही काम के होते हुए भी हमें उनके बारे में पता नहीं होता हैं। ऐसा ही एक फीचर हैं Call Forwarding, क्या आपको पता हैं Call Forward क्या हैं? और Call Forward कैसे करें दूसरे नंबर पर।
मुझे मालूम हैं इसके बारे में आपको नहीं पता हैं इसी लिए आप इस पोस्ट तक आये हैं। लेकिन हैं ना ये कितना काम का फीचर।
इसी लिए इस पोस्ट में हम Call Forwarding क्या हैं? और Call Divert कैसे करें? इसके साथ ही Call Forward Cancel कैसे करें। अर्थात Call Forward कैसे हटाएँ सब कुछ जानने वाले हैं।
यहाँ हम आपको Call Forward करने के दो तरीके बताने वाले हैं? इनमे से आपको जो भी तरीका अच्छा लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Call Forwarding क्या हैं?
Call Forwarding मोबाइल की Call Setting में मिलने वाला एक ऐसा फीचर हैं। जिसके तहत आप अपने नंबर पर आपने वाली सभी कॉल को दूसरे नंबर पर Transfer कर सकते हैं।
इसके लिए अलग-अलग कंडीशन होती हैं। जैसे- आप सभी कॉल फॉरवर्ड करना चाहे या जब आप बिजी हो वही कॉल फॉरवर्ड हो या जब आप नेटवर्क एरिया में ना हो वहीँ कॉल फॉरवर्ड हो। इनमे से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं।
ऐसे में अगर आपका मोबाइल बंद हो जाता हैं या आपके पास दो मोबाइल हैं और आप दोनों की कॉल एक ही नंबर पर सुनना चाहते हैं तो आपके लिए यह फीचर बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता हैं।
यह फीचर सभी मोबाइल में मिलता हैं चाहे आपके पास स्मार्टफोन हो या कीपैड फ़ोन। इसी को Call Divert या Call Forwarding कहते हैं।
Call Forwarding कितने प्रकार की होती हैं?
अब आपको ये तो पता चल चूका होगा की Call Divert या Call Forwarding क्या हैं? अब हम इसके प्रकार जान लेते हैं। वैसे Call Forwarding चार प्रकार की होती हैं। या आप चार प्रकार की Call को Forward कर सकते हैं।
Call Forwarding के प्रकार:-
- Always Forward
- When Busy
- When Unanswered
- When Unreachable
Always Forward:- अगर आप Call Forwarding के इस Option को Enable करते हैं तो आपके नंबर पर आने वाली सारी कॉल Forward हो जाएगी। मतलब अगर आपको कोई Call करेगा तो वो कॉल आपने इस ऑप्शन को जिस नंबर पर Enable किया उस पर जाएगी।
When Busy:- Call Forwarding के इस ऑप्शन को Enable करने पर जब आपके नंबर पर कोई कॉल आएगी और आपका नंबर व्यस्त (Busy) होगा तो आपकी Call उस नंबर Forward हो जाएगी। जिस पर आपने इस ऑप्शन को इनेबल किया है।
When Unanswered:- इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद, जब आपके नंबर पर किसी की कॉल आती है और आप उसका जवाब नहीं देते हैं तो Call फॉरवर्ड हो जाती हैं।
When Unreachable:- Call Forwarding के इस ऑप्शन को Enable करने के बाद। अगर आपका मोबाइल Swith Off हैं या Network क्षेत्र से बहार हैं। तो आने वाली Call Forward हो जाएगी। दोस्तों Call Transfer करने का यह कितना अच्छा तरीका हैं। जिसमे हमें इतने ऑप्शन मिलते हैं।
Call Forward कैसे करें?
इंटरनेट पर कई सारी पोस्ट और वीडियो उपलब्ध हैं जिनमे कॉल फॉरवर्ड करने का गलत तरीका बताया जाता हैं। जिसका इस्तेमाल करने पर आपकी Call Forward नहीं होती हैं। और उससे आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पढता हैं।
लेकिन यहाँ हम Call Divert या Call Forward कैसे करें इसके बिलकुल ही Real तरीके बताने वाले हैं।जिनका हम यूज़ करते हैं और आपके लिए भी कारगर साबित होंगे। तो चलिए Call Divert कैसे करें Step by Step जान लेते हैं।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Dialpad को ओपन करें। (जहाँ से हम Call करने के लिए नंबर Dial करते हैं)
2. अब Dialpad में Setting का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया हैं। आपके मोबाइल में Setting का option ऊपर भी हो सकता हैं।

3. अब आपको Call Setting के Option में Call-Forwarding Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

4. अब अपनी Sim को Select करें जिस पर आप Call Forwarding Enable करना चाहते हैं।

5. इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Voice और Video, इनमें से आपको जिस भी टाइप की कॉल को फॉरवर्ड करना हैं उसे सेलेक्ट करें।

6. इसके बाद आपके सामने 4 ऑप्शन दिखाई देंगे। Always Forward, When Busy, When Unanswered और When Unreachable इनमे से अपनी आवश्यकता के हिसाब से ऑप्शन चुनें।

Note:- यहाँ आपको किस ऑप्शन को कब चुनना हैं इसके बारे में हमने ऊपर बताया हुआ हैं।
7. जैसे हम Always Forward का ऑप्शन चुनते हैं। इस पर क्लिक करते ही आपसे नंबर पूछेगा इसमें आप जिस भी नंबर पर अपनी कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं उसे डालें और Turn on पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके नंबर पर आने वाली सारी कॉल उस नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगी। तो कितना आसान हैं Call Setting के इस फीचर को इनेबल करना।
Note:- हमने यहाँ Redmi के Note 7 Pro Mobile का उपयोग किया हैं। लगभग सभी मोबाइल में ऑप्शन समान ही होते हैं।
Call Divert/Forwarding Cancle या बंद कैसे करें?
इसके लिए आपको ऊपर बताये गए स्टेप को ही फॉलो करना हैं। जहाँ आपने नंबर डालकर Turn On किया था। उस ऑप्शन को Turn Off कर दें। या अपने नंबर से ##002# डायल करें आपकी Call फॉरवार्डिंग हट जाएगी।
Code डायल करके Call Forward कैसे करें?
अगर आपको ऊपर बताये तरीके से Call Forward करने में किसी प्रकार की परेशानी होती हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। और
कई कीपैड मोबाइल ऐसे होते है जिनकी Setting में Call Forwarding का ऑप्शन नहीं मिलता हैं। तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके Call फॉरवर्ड कर सकते हैं।
Code अलग-अलग Telecom Provider कंपनी के लिए अलग-अलग हैं तो यहाँ हम थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
Code डायल करके Jio Sim में Call Forward कैसे करें?
सबसे पहले हम Jio Sim में Code डालकर Call फॉरवर्ड करना सिख लेते हैं। सभी प्रकार की कॉल को फॉरवर्ड करने के लिए Code निचे दिए गए हैं।
Jio Sim Call Forwarding Code:-
Forwarding Type | Code |
---|---|
Always Forward | *401* <10 Digit Number> |
When Unanswered | * 403* <10 Digit Number> |
When Busy | *405* <10 Digit Number> |
When Unreachable | *409* <10 Digit Number> |
Note:- 10 Digit Number में वो नंबर डालें जिस पर आपको अपनी Call फॉरवर्ड करनी हैं।
Jio Sim Call Forwarding Deactivate कैसे करें?
Jio Call Forwarding Deactivate Code:-
Forwarding Type | Code |
---|---|
Unconditional Forward Call Deactivate | *402 |
No Answer Forward Call Deactivate | *404 |
Busy Forward Call Deactivate | *406 |
Not Reachable Forward Call Deactivate | *410 |
यदि आप इन सभी Calls को एक ही Code Dail करके Deactivate करना चाहते हैं तो *413 डायल करके कर सकते हैं।
Vodafone, Idea और Airtel में Call Forward कैसे करें?
अगर आप जिओ के अलावा एयरटेल, आईडिया या वोडाफोन किसी दूसरे ऑपरेटर का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए भी हम यहाँ कोड बताने वाले हैं जिन्हे डायल करके आप कॉल को फॉरवर्ड कर पाओगे।
Forwarding Type | Code |
---|---|
Always Forward | **21* <10 Digit Number> |
When Unanswered | **61* <10Digit Number> |
When Busy | **67* <10 Digit Number> |
When Not Reachable | **62* <10 Digit Number> |
Vodafone, Idea और Airtel में Call Forward कैसे हटाएँ?
अगर आप वोडाफोन, आईडिया और एयरटेल में फॉरवर्ड कॉल को डीएक्टिवेट करना चाहते है। तो निचे दिए USSD Code को डायल करें।
Forwarding Type | Code |
---|---|
No Answer Forward Call Deactivate | ##61# |
All Forward Call Deactivate | ##21# |
Busy Forward Call Deactivate | ##67# |
Not Reachable Forward Call Deactivate | ##62# |
तो दोस्तों इन आसान Code को डायल करके आप अपनी Forward Call को Deactivate कर सकते हो।
Jio Phone में Call Forwarding कैसे करें?
कई सारे लोग Jio phone का इस्तेमाल करते हैं और Jio Phone में Call Divert कैसे करें जानना चाहते हैं? इसलिए हम आपको इसके बारे में भी बता रहें हैं।
वैसे तो आप ऊपर बताये Code को डायल करके भी Jio Phone में Call को Forward कर सकते हैं। लेकिन यहाँ हम आपको Call Setting से Call Divert करना सिखाएंगे।
- सबसे पहले अपने Jio Phone की Setting में जाये।
- इसके बाद Network & Connectivity के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब निचे की और स्क्रॉल डाउन करें, और Call Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Call Forwarding का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपको Call Forwarding के चार ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे से अपने हिसाब से ऑप्शन को सेलेट करें।
- ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद वो नंबर डालें जिस पर Call Forward करना चाहते हैं। और बिच वाले बटन से सलेक्ट पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपके जिओ फ़ोन की Call Forward होना शुरू हो जाएगी। अगर आप कभी भी Jio Phone में Call Forward हटाना चाहे तो फिर से यहाँ आकर डालें गए नंबर को हटाकर Setting सेव कर दें। तो अब आपको समझ में आ चूका होगा की Jio Phone में Call Forwarding कैसे करें।
Call Forward कैसे करें वीडियो
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद हैं की आपके सारे सवालों Call Forward कैसे करें, Call Divert कैसे करें, Call Forward कैसे हटाएँ और Call Forwarding क्या हैं? के जवाब आपको मिल गए होंगे।
अगर आपको फिर भी Call Forwarding करने में कोई परेशानी आती हैं तो आप अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर के Customer Care नंबर पर कॉल करलें। या आप चाहे तो हमें Comment करके भी बता सकते हैं। आपकी पूरी सहायता की जाएगी।
उम्मीद करता हूँ ये जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी। इसके साथ ही पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी Call Forward कैसे करें पता चल सकें।