Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें 5 Best तरीके

Computer और Laptop का इस्तेमाल तो आज के समय में अधिकतर लोग करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें सकते हैं

इंटरनेट पर हमें हर तरह की जानकारी मिल जाती हैं। ऐसे में अगर कोई ऐसी जानकारी हैं जिसे आप कैप्चर करके अपने Pc या लैपटॉप में सेव करके रखना चाहते हैं।

तो आपके दिमाग में Laptop में Screenshot कैसे लें, यही आता होगा। वैसे आपने अपने मोबाइल में तो स्क्रीनशॉट लिया ही होगा। इसी तरह आप अपने लैपटॉप में भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

आज मैं आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के आसान तरीके बताऊंगा। जिससे आप बिना किसी परेशानी से अपने PC या Laptop में स्क्रीनशॉट ले सकेंगे। भले ही आपके PC या Laptop में Widow 7, 8, 10 हैं। सभी में यह तरीका काम करने वाला हैं।

PC या Laptop में Screenshot कैसे लें

यहाँ मैं आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के 5 तरीके बताने वाला हूँ। जिसमे से आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके सिस्टम में कोई तरीका काम नहीं करता हैं तो अगले तरीके का इस्तेमाल करें।

1. Laptop में Shortcut Key से Screenshot कैसे लें

यह सबसे आसान तरीका हैं। इस तरीके में आपको किसी भी टूल की जरुरत नहीं होती हैं, इसमें आप अपने कीबोर्ड की मदद से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इसके लिए निचे बताई स्टेप्स को फॉलो करे।

Step-1. सबसे पहले आपको जिस भी फोल्डर या App का स्क्रीनशॉट लेना हैं उसे ओपन कर लें उस स्क्रीन पर जाये जहाँ का आपको स्क्रीनशॉट लेना हैं।

Step-2. अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Window Key+Prt Sc दोनों Key को एक साथ प्रेस करें। preent screen key आपको कीबोर्ड में दाहिनी तरफ सबसे ऊपर मिल जायेगा जिसपर Prnt sc लिखा होगा।

Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer में Screenshot कैसे लें
Laptop में shortcut key से screenshot कैसे लें
Snipping Tool से Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें
PC या Laptop में Screen Copy करके Screenshot कैसे लें

Step-3. इतना करते ही आपका स्क्रीन स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जायेगा। अब ये आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में किस फोल्डर में सेव होता हैं। जानने के लिए निचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।

Computer या Laptop में Screenshot कहाँ सेव होता हैं

Step-4. स्क्रीनशॉट लेने के बाद अपने File Explore या My Computer सॉफ्टवेयर को ओपन करें।

Step-5. अब आपको एक Pictures नाम का Folder दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer में Screenshot कैसे लें
Laptop में shortcut key से screenshot कैसे लें
Snipping Tool से Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें
PC या Laptop में Screen Copy करके Screenshot कैसे लें
Computer में Screenshot कैसे लें

Step-6. अब आपको Screenshot का फोल्डर दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको सारे स्क्रीनशॉट दिखाई देंगे। इन्हें आप चाहे तो यहाँ से Crop या Edit भी कर सकते हैं।

2. Shortcut Key से Screenshot लेने का दूसरा तरीका

हालाँकि यह तरीका खास तौर से गेमर्स के लिए हैं लेकिन आप इस तरीके का इस्तेमाल करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। और यह स्क्रीनशॉट आपके PC या Laptop के Video फोल्डर में सेव होता हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने सिस्टम में उस स्क्रीन को ओपन करें जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना हैं।

Step-2. अब Windows Key+Alt+Prt Sc तीनो Key प्रेस करें। इतना करते ही आपका स्क्रीन शॉट कैप्चर हो जायेगा। इन Key को आप Computer Screenshot key के नाम से भी बोल सकते हैं।

Step-3. अब अपने Pc या Laptop में File Explorer या My Computer को ओपन करें।

Step-4. इसके बाद This Pc वाले Folder में जाएँ और Videos वाले Folder को ओपन करें।

Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer में Screenshot कैसे लें
Laptop में shortcut key से screenshot कैसे लें
Snipping Tool से Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें
PC या Laptop में Screen Copy करके Screenshot कैसे लें
PC में Screenshot कैसे लें Windows 10

Step-6. अब आपको इस तरीके से लिए गए सारे स्क्रीनशॉट इस फोल्डर में दिखाई देंगे।

3. Snipping Tool से Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें

लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में Snipping Tool डिफ़ॉल्ट मिलता है। अगर फिर भी आपके pc या laptop में snipping टूल नहीं हैं तो आप इसे गूगल से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले Window Key को प्रेस करें या माउस से Start Menu पर क्लिक करें।

Step-2. अब यहाँ पर Snipping Tool को Search करके ओपन कर लें।

Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer में Screenshot कैसे लें
Laptop में shortcut key से screenshot कैसे लें
Snipping Tool से Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें
PC या Laptop में Screen Copy करके Screenshot कैसे लें

Step-3. अब आपके सामने Snipping Tool का एक छोटा सा Window ओपन होगा। इसमें New के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही स्क्रीन डिम हो जाएगी।

Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer में Screenshot कैसे लें
Laptop में shortcut key से screenshot कैसे लें
Snipping Tool से Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें
PC या Laptop में Screen Copy करके Screenshot कैसे लें

Note:- ध्यान रहे इससे पहले आप जिस भी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं। वह विंडो पहले से ओपन कर लें।

Step-4. अब अपने माउस से Right Click दबाये रखें और जिस भी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें।

Step-5. जैसे ही आप Right क्लिक हटाएंगे Snipping Tool का नया Window ओपन हो जायेगा। यहाँ से आप चाहे तो स्क्रीनशॉट को अपने हिसाब से एडिट भी कर सकते हैं।

Step-6. Screenshot को Save करने के लिए Save button पर क्लिक करें। इसके बाद आप जिस भी Folder में इसे सेव करना चाहते हैं सलेक्ट करें और Save पर क्लिक कर दें।

Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer में Screenshot कैसे लें
Laptop में shortcut key से screenshot कैसे लें
Snipping Tool से Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें
PC या Laptop में Screen Copy करके Screenshot कैसे लें

इतना करते ही आपका स्क्रीनशॉट सफलता पूर्वक सेव हो जायेगा। जिसे आप अपने File Explore में जाकर चेक कर सकते हैं।

4. PC या Laptop में Screen Copy करके Screenshot कैसे लें

इस तरीके में हम अपने सिस्टम की स्क्रीन को कॉपी करके स्क्रीनशॉट लेना सीखेंगे। जिसमे हमारे कीबोर्ड की shortcut key का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा। तो चलिए स्टेप वाइज जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले उस विंडो को ओपन करें जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना हैं।

Step-2. अब Alt+Prt Sc शॉर्टकट key को दबाएं इससे आपकी स्क्रीन कॉपी हो जाएगी।

Step-3. अब Start Menu या Window key को प्रेस करके Paint App को ओपन करें। और ctrl+v key को प्रेस करके Copy Screen को Past कर दें।

Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer में Screenshot कैसे लें
Laptop में shortcut key से screenshot कैसे लें
Snipping Tool से Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें
PC या Laptop में Screen Copy करके Screenshot कैसे लें

Step-4. अब आप स्क्रीनशॉट को अपने हिसाब से Edit कर सकते हैं। इसके बाद File के ऑप्शन में जाएँ और Save पर क्लिक करके स्क्रीनशॉट सेव कर लें या ऊपर लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर Save बटन से सेव कर लीजिये।

Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer में Screenshot कैसे लें
Laptop में shortcut key से screenshot कैसे लें
Snipping Tool से Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें
PC या Laptop में Screen Copy करके Screenshot कैसे लें

अब आप स्क्रीनशॉट को सेव किये फोल्डर में जाकर चेक कर सकते हैं।

5. Screen Copy करने का दूसरा तरीका

अगर आपके सिस्टम में ऊपर बताये तरीके से स्क्रीन कॉपी नहीं होती हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें Windows Key+Shift+S को प्रेस करें। इससे आपकी स्क्रीन डिम हो जाएगी।

अब Screen को माउस से Right Click दबाकर सलेक्ट कर लें जहाँ से Screenshot लेना चाहते हैं। राइट क्लिक छोड़ते ही आपकी स्क्रीन कॉपी हो जाएगी। जिसे आप Paint में जाकर Past करके Save कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके में हमारा स्क्रीनशॉट स्निप्पिंग टूल के माध्यम से ही कैप्चर होता है लेकिन यहाँ पर आप इस टूल को डायरेक्ट शॉर्टकट Key से Enable करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

FAQs

Laptop में Screenshot कैसे लें Shortcut Key द्वारा।

हमने यहाँ पर लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए कुछ प्रमुख शॉर्टकट Key के बारे में बताया हैं। जो की इस प्रकार हैं Windows + Prnt Sc, Windows + Shift + S तथा Windows + Alt + Prnt Sc आदि।

PC में Screenshot कैसे लें Windows 10 और 11 में

अगर आपके पास PC हैं और उसमें Windows 10 या 11 हैं और उसमें स्क्रीन शॉट लेना चाहते हैं तो ऊपर बताये तरीको से ले सकते हैं। पोस्ट में बताये सभी तरीके pc में स्क्रीनशॉट लेने के लिए उपयोगी हैं।

तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें। यहाँ मैंने कुल पांच तरीके बताये इनमे से आपके Pc या Laptop में अगर कोई एक तरीका काम नहीं करता हैं तो यहाँ आपको दूसरा ऑप्शन भी मिल जाता हैं।

उम्मीद करता हूँ Computer में स्क्रीनशॉट लेने की ट्रिक आपको जरूर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी जरुरत पड़ने पर अपने सिस्टम में स्क्रीनशॉट ले सके।

Read More Articles:-
MS Word क्या हैं
इंटरनेट क्या हैं और कैसे चलता हैं
URL क्या हैं और कैसे काम करता हैं
Web Browser क्या हैं और कैसे काम करता हैं
Processor क्या हैं और कितने प्रकार का होता है
Computer Programming क्या हैं और कैसे सीखें
Computer/Laptop को Shut Down कैसे करें
Computer/Laptop में Screen Lock कैसे लगाएं
Computer/Laptop को Refresh कैसे करें
Computer और Laptop में क्या अंतर हैं विस्तार से जानें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment