Computer और Laptop में Zoom कैसे करें | 4 Best तरीकें

दोस्तों वैसे तो हमारे कंप्यूटर लैपटॉप की स्क्रीन काफी बड़ी होती हैं जिससे हमें सारी डिटेल्स बहुत ही आसानी से दिख जाती हैं लेकिन कई बार हमें Text File Edit करते वक्त या किसी Photo या Video में कुछ देखने के लिए हमारे सिस्टम की स्क्रीन को Zoom यानि बड़ा करना पड़ता हैं।

लेकिन अधिकतर लोगों को Computer और Laptop में Zoom कैसे करें के बारे सही जानकारी नहीं होने की वजह से Zoom in और Zoom Out करने में काफी परेशानी होती हैं, या फिर वे अपने सिस्टम की स्क्रीन को बड़ी नहीं कर पाते हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आये हैं, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े जिससे आपको अपने सिस्टम की स्क्रीन को ज़ूम करने में आज के बाद कोई परेशानी ना हो। तो चलिए जानकारी को विस्तार से जान लेते हैं।

Computer और Laptop में Zoom कैसे करें

दोस्तों Computer और Laptop दोनों में Windows Operating System होने की वजह से दोनों में सभी फंक्शन एक जैसे होते हैं, इसलिए हम यहाँ Zoom करने के 4 तरीके बताने वाले हैं जो दोनों ही सिस्टम में काम करने वाले हैं। आप इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपनी स्क्रीन को zoom in और zoom out कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले तरीके के बारे में जान लेते हैं।

1. Computer और Laptop में Zoom कैसे करें

हमारा पहला तरीका सबसे आसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला हैं, और सबसे अच्छी बात इस तरीके में आप अपने Keyboard की Shortcut Key की मदद से अपने सिस्टम की स्क्रीन को छोटा और बड़ा कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने सिस्टम में जिस स्क्रीन या पेज को Zoom करना हैं उसे ओपन कर लें, इसके बाद CTRL और + (Plus) Key को एक साथ दबाएं।

Computer और Laptop में Zoom कैसे करेंकंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom करने का तरीकालैपटॉप में जूम करने के लिए क्या करेंकंप्यूटर में जूम आउट कैसे करेंजूम आउट का मतलब क्या होता है

CTRL और + Key को एक साथ दबाने पर आपकी स्क्रीन ज़ूम हो जाएगी, यदि आप ज्यादा ज़ूम करना चाहते हैं तो CTRL Key को hold करके रखें और + Key को Multiple बार Press करें। जिससे आपकी Screen और भी Zoom in होती जाएगी।

Step-2. Zoom In करने के बाद फिर से Zoom Out करने के लिए CTRL और – (Minus) को एक साथ Press करें। जिससे आपकी स्क्रीन Zoom Out यानि छोटी हो जाएगी।

Computer और Laptop में Zoom कैसे करेंकंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom करने का तरीकालैपटॉप में जूम करने के लिए क्या करेंकंप्यूटर में जूम आउट कैसे करेंजूम आउट का मतलब क्या होता है

यदि आपने ज्यादा Zoom in किया हुआ हैं तो दोनों Key को एक बार Press करने से ज्यादा ज़ूम आउट नहीं होगा, इसलिये CTRL Key को Press करके Hold करें और Key को Multiple Press करें जिससे आपकी स्क्रीन Zoom Out हो जाएगी। और इसे अपनी जरुरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

  • Zoom in = CTRL और + (Plus Key)
  • Zoom Out = CTRL और – (Minus Key)

दोस्तों यह था हमारा पहला तरीका जिसमें हम Keyboard की मदद से स्क्रीन को ज़ूम कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने लैपटॉप के टच पेड पर दो अंगुलियाँ रखकर स्ट्रेच आउट और पिंच इन करके भी ज़ूम आउट और ज़ूम इन कर सकते हैं। तो चलिए अब दूसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं।

2. Keyboard और Mouse की मदद से Computer में Zoom कैसे करें

इस तरीके में हम अपने सिस्टम की स्क्रीन को Zoom Out और Zoom in करने के लिए Keyboard और Mouse दोनों का सहारा लेने वाले हैं और यहाँ बताये ज़ूम करने के सारे तरीके आपके कंप्यूटर या लैपटॉप दोनों ही डिवाइस में काम करने वाले हैं।

क्योंकि हम ऊपर आपको बता चुके हैं की दोनों ही सिस्टम Windows Operating System पर काम करते हैं जिसकी वजह से दोनों में सारी सेटिंग तथा फीचर एक जैसे ही होते हैं।

Step-1. इस तरीके से Zoom करने के लिए अपने Keyboard में CTRL की को Hold करके रखें और Mouse के Scroll Wheel को आगे की तरफ घुमाएं।

ऐसा करने से आपके सिस्टम की स्क्रीन Zoom In होगी, आप अपनी जरुरत के हिसाब से स्क्रीन को ज़ूम कर सकते। हैं

Step-2. यदि आपको Screen को Zoom Out करना चाहते हैं तो फिर से अपने Keyboard में CTRL Key को होल्ड करके रखें और Mouse के Scroll Wheel को पीछे की तरफ घुमाएं।

ऐसा करने से आपके सिस्टम की स्क्रीन फिर से Zoom Out होने लग जाएगी और इसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। अब इसे Short में समझे तो कुछ इस प्रकार होगा।

  • Zoom In = CTRL + Scroll Wheel (आगे की तरफ)
  • Zoom Out = CTRL + Scroll Wheel (पीछे की तरफ)

दोस्तों इस तरीके से आप अपने कीबोर्ड और माउस की मदद से सिस्टम की स्क्रीन को Zoom in और Zoom out कर सकते हैं। तो चलिए अब हम अपने तीसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं।

3. Browser में Zoom कैसे करें

दोस्तों वैसे तो आप ऊपर बताये तरीके का इस्तेमाल करके अपने सिस्टम में किसी भी Website या Webpage को Zoom कर सकते हैं, लेकिन हमारे सिस्टम के ब्राउज़र में भी ऐसी सेटिंग मिल जाती हैं जिसकी मदद से हम Zoom in और Zoom Out कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या Laptop में उस Browser को ओपन करें जिसमें Zoom करना चाहते हैं।

Step-2. अब उस Browser में टॉप राइट Corner में 3 dot या 3 Line का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-3. अब यहाँ पर आपको एक Zoom का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें अभी आपकी Screen कितने प्रतिशत Zoom हैं वो भी दिखाई देगा, यहां पर Screen को Zoom in करने के लिए + (Plus) पर क्लिक करें। जिससे आपकी स्क्रीन पर टेक्स्ट बड़े हो जायेंगे।

Computer और Laptop में Zoom कैसे करेंकंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom करने का तरीकालैपटॉप में जूम करने के लिए क्या करेंकंप्यूटर में जूम आउट कैसे करेंजूम आउट का मतलब क्या होता है

Step-4. इसके बाद फिर से Zoom Out करने के लिए – (Minus) के ऑप्शन पर क्लिक करें। और अपने हिसाब से स्क्रीन को Adjust कर लें।

4. सिस्टम Settings Computer और Laptop में Zoom कैसे करें

दोस्तों अब हम जिस तरीके से सिस्टम में ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने वाले हैं यह हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप की सेटिंग्स से होने वाला हैं। तो चलिए इस तरीके के बारे में भी स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Window Key को प्रेस करें, इसके बाद Control Panel सर्च करें और इसे ओपन कर लें।

Computer और Laptop में Zoom कैसे करेंकंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom करने का तरीकालैपटॉप में जूम करने के लिए क्या करेंकंप्यूटर में जूम आउट कैसे करेंजूम आउट का मतलब क्या होता है

Step-2. इसके बाद आपको Easy of Access ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखाई देता हैं तो ऊपर दिखाए Search bar में Easy of Access Center लिखकर सर्च कर लें और इस पर क्लिक करके ओपन कर लें।

Computer और Laptop में Zoom कैसे करेंकंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom करने का तरीकालैपटॉप में जूम करने के लिए क्या करेंकंप्यूटर में जूम आउट कैसे करेंजूम आउट का मतलब क्या होता है

Step-3. अब यहाँ पर आपको Easy of Access Center का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं।

Computer और Laptop में Zoom कैसे करेंकंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom करने का तरीकालैपटॉप में जूम करने के लिए क्या करेंकंप्यूटर में जूम आउट कैसे करेंजूम आउट का मतलब क्या होता है

Step-4. अब यहाँ पर आपको अलग-अलग Tools दिखाई देंगे, इनमें Start Magnifier के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Computer और Laptop में Zoom कैसे करेंकंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom करने का तरीकालैपटॉप में जूम करने के लिए क्या करेंकंप्यूटर में जूम आउट कैसे करेंजूम आउट का मतलब क्या होता है

Step-5. Start Magnifier पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा उसमें कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें Plus (+) पर क्लिक करके Screen को Zoom in कर सकते हैं और Minus (-) पर क्लिक करके Screen को Zoom Out कर सकते हैं।

दोस्तों Control Panel को Minimize कर लें, इसके बाद जिस भी स्क्रीन को ज़ूम करना चाहते हैं उसको ओपन कर लें और Magnifier वाले ऑप्शन में – और + से स्क्रीन को ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकते हैं। यदि आप किसी Documents को Read करना चाहते हैं तो Magnifier के पॉप-अप को भी Minimize कर सकते हैं।

उपरोक्त तरीकों की मदद से हम अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में ज़ूम कर सकते हैं तो चलिए अब हम लैपटॉप और कंप्यूटर में ज़ूम से जुड़े हुए सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

लैपटॉप में जूम करने के लिए क्या करें?

लैपटॉप में ज़ूम इन करने के लिए कीबोर्ड से CTRL और + को एक साथ दबाएं और ज़ूम आउट करने के लिए CTRL और – को एक साथ दबाएं

कंप्यूटर में जूम आउट कैसे करें?

अपने कंप्यूटर में ज़ूम आउट करने के लिए CTRL और – (Minus Key) को एक साथ दबाएं।

मैं अपने लैपटॉप टचपैड पर ज़ूम इन और आउट कैसे करूं?

टच स्क्रीन वाले लैपटॉप में स्क्रीन को ज़ूम इन करने के लिए दो अँगुलियों को टचपैड पर रखकर स्ट्रेच आउट करें और ज़ूम आउट करने के लिए पिंच इन करें। जिस तरीके से मोबाइल में करते हैं।

जूम आउट का मतलब क्या होता है?

ज़ूम आउट का मतलब स्क्रीन को छोटा करने से होता हैं।

Laptop में Photo Zoom कैसे करें?

लैपटॉप में किसी भी Photo को Zoom इन करने के लिए CTRL और + को एक साथ दबाएं, तथा Zoom out करने के लिए CTRL और – को एक साथ दबाएं।

Conclusion

दोस्तों अब आपको अपने Computer और Laptop में Zoom कैसे करें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, हमने यहाँ पर कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीन को ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के चार अलग-अलग तरीके बताये हैं, इनमें से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने सिस्टम में ज़ूम कर सकते हैं।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom करने का तरीका जान सके।

Read More Articles:
Computer और Laptop में क्या अंतर हैं
Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer या laptop को Shut Down कैसे करें
Computer या Laptop में Password Lock कैसे लगाएं
Computer और Laptop को Refresh कैसे करें
Computer या Laptop में Whatsapp कैसे चलए
PC में Android App कैसे चलाएं
PC में Jio TV कैसे चलाएं
Computer या Laptop में Apps कैसे Download करें
Computer या Laptop में Folder Lock कैसे करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment