Laptop या Computer में Folder Lock कैसे करें 2024 का Best Method

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Computer में Folder Lock कैसे करें जानने वाले हैं। कई बार एक ही कंप्यूटर को अलग-अलग लोग इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अगर आपके कोई पर्सनल डॉक्युमेंट्स या फिर File हैं जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।

यानि उस पर Password लगाना चाहते हैं जिससे आपके बिना उसे कोई भी एक्सेस नहीं कर पाए तो इसके लिए आज की पोस्ट में हम आपको एक बेहतरीन Computer Folder Lock करने का तरीका बताने वाले हैं।

मोबाइल में किसी भी ऍप पर लॉक लगाना बहुत ही आसान होता हैं और इसके लिए Playstore पर कई सारे Apps भी मिल जाते हैं, लेकिन वहीँ कंप्यूटर की बात की जाये तो इसमें Folder Lock करने के लिए आपको सही Software का चुनाव करना जरुरी होता हैं।

जिससे आपके कंप्यूटर को भी कोई नुकसान ना हो और फोल्डर लॉक करना भी बहुत ही आसान हो इसीलिए आज हम How to Lock Folder in Windows 10 in Hindi के बारे में जान लेते हैं।

Computer में Folder Lock कैसे करें

यहाँ हम Computer और Laptop में किसी भी File या Folder को Lock करने के दो तरीके जानने वाले हैं, जिसमें पहले तरीके में एक Software का इस्तेमाल करने वाले हैं वही दूसरे तरीके में हम बिना किसी Software के Folder के Access को Lock करने वाले हैं, आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. Software से Computer या Laptop में Folder Lock कैसे करें

यहाँ हम आपको WinRAR सॉफ्टवेयर के जरिए कंप्यूटर फोल्डर को लॉक करना सिखाएंगे, जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं और इस Software के Worldwide 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और इसका साइज भी काफी छोटा हैं,

जिससे यह ऍप आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में ज्यादा स्पेस नहीं भरेगा। इसमें आपको फाइल या फोल्डर की साइज को कंप्रेस करने का ऑप्शन भी मिल जाता हैं जो काफी उपयोगी फीचर हैं। तो चलिए Computer में Folder पर Password कैसे लगाएं जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र या गूगल को ओपन करके WinRAR Software लिखकर सर्च कर लें।

Step-2. अब आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट www.win-rar.com दिखाई देगी, इसे ओपन कर लें।

Step-3. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Download WinRAR का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।

Computer में Folder Lock कैसे करेंComputer Folder Lock करने का तरीकाLaptop में Folder Lock कैसे करेंComputer में Folder पर Password कैसे लगाएंHow to Lock folder in Computer in Hindi
How to Lock folder in Computer in Hindi

Step-4. डाउनलोड होने के बाद Software को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Install कर लें।

Computer में Folder Lock कैसे करेंComputer Folder Lock करने का तरीकाLaptop में Folder Lock कैसे करेंComputer में Folder पर Password कैसे लगाएंHow to Lock folder in Computer in Hindi

Step-5. अब आप जिस भी File या Folder को Lock करना चाहते हैं उस पर Right Click करें और Add to Archive… के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Computer में Folder Lock कैसे करेंComputer Folder Lock करने का तरीकाLaptop में Folder Lock कैसे करेंComputer में Folder पर Password कैसे लगाएंHow to Lock folder in Computer in Hindi

Step-6. अब फिर से एक नया Window ओपन होगा, जिसमें Set Password पर क्लिक करें।

Computer में Folder Lock कैसे करेंComputer Folder Lock करने का तरीकाLaptop में Folder Lock कैसे करेंComputer में Folder पर Password कैसे लगाएंHow to Lock folder in Computer in Hindi

Step-7. यहाँ पर आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे, इनमे Lock फाइल या फोल्डर का जो भी Password रखना चाहते हैं वो डालें और OK पर क्लिक कर दें।

Computer में Folder Lock कैसे करेंComputer Folder Lock करने का तरीकाLaptop में Folder Lock कैसे करेंComputer में Folder पर Password कैसे लगाएंHow to Lock folder in Computer in Hindi

Step-8. अब आपके फोल्डर की एक Zip File बन जाएगी, जिसमें उस Folder का सारा डाटा Transfer हो जायेगा। अब आप चाहे तो उस फोल्डर को Delete भी कर सकते हैं और जरुरत होने पर Zip फाइल से Data को Access कर पाओगे।

दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी फाइल या फोल्डर को लॉक कर सकते हैं और इन्हें ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरुरत पड़ने वाले हैं, जो आपने Lock करते वक्त डाला था।

2. बिना किसी Software के Computer Folder Lock कैसे करें

दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना किसी सॉफ्टवेयर के फाइल या फोल्डर को लॉक करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जिस भी फोल्डर को Lock करना चाहते हैं उस पर Right Click करें और Properties वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Computer में Folder Lock कैसे करेंComputer Folder Lock करने का तरीकाLaptop में Folder Lock कैसे करेंComputer में Folder पर Password कैसे लगाएंHow to Lock folder in Computer in Hindi

Step-2. अब आपके सामने एक नया Window ओपन होगा उसमें Security के ऑप्शन पर क्लिक और Administrators वाले ऑप्शन को चुनें और Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Computer में Folder Lock कैसे करेंComputer Folder Lock करने का तरीकाLaptop में Folder Lock कैसे करेंComputer में Folder पर Password कैसे लगाएंHow to Lock folder in Computer in Hindi

Step-3. अब फिर से Administrators वाले ऑप्शन को चुनें और Dany वाले ऑप्शन के निचे दिखाए सारे बॉक्स में Tick कर दें और Apply पर क्लिक कर दें।

Computer में Folder Lock कैसे करेंComputer Folder Lock करने का तरीकाLaptop में Folder Lock कैसे करेंComputer में Folder पर Password कैसे लगाएंHow to Lock folder in Computer in Hindi

Step-4. अब आपके द्वारा लॉक की गई फाइल को कोई भी ओपन नहीं कर पायेगा और ना ही उसके नाम को Rename कर पायेगा और ना ही उस फाइल को Delete कर पायेगा।

लेकिन अगर कोई Technology का जानकार या फिर Computer का जानकार व्यक्ति होगा तो वह बहुत ही आसानी से इस फाइल को एक्सेस कर पायेगा, इसलिए अगर आप ज्यादा सिक्योरिटी चाहते हैं तो ऊपर बताये तरीके का इस्तेमाल करें।

Computer में Locked Folder को Unlock कैसे करें

अब अगर आप इस फाइल को फिर से Access करना चाहते हैं तो इसे फिर से Unlock करना पड़ेगा और अनलॉक करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. किसी भी फाइल को Unlock करने के लिए उस पर Right Click करें और फिर से Properties के ऑप्शन में जाएँ।

Step-2. इसके बाद फिर से Security के ऑप्शन में जाकर Administrators के ऑप्शन पर क्लिक करके Edit पर क्लिक करें।

Step-3. अब यहाँ से फिर से Deny के ऑप्शन में जितने भी बॉक्स पर Tick किया था उनपर Untick कर दें। जिससे आपका फाइल फोल्डर या फिर Documents आसानी से Accessable हो जायेगा और बहुत ही आसानी से आप उस फोल्डर को खोल पाओगे।

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने सिस्टम में लॉक्ड फोल्डर को अनलॉक या फिर एक्सेस कर सकते हैं। तो चलिए अब हम कंप्यूटर और लैपटॉप में फोल्डर लॉक करने से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

कंप्यूटर में फोल्डर लॉक कैसे करे?

कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर को लॉक करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
2. इसके बाद WinRAR Software लिखकर सर्च करें।
3. अब www.win-rar.com वेबसाइट पर विजिट करें और WinRAR Software को Download करके अपने सिस्टम में Install कर लें।
4. अब आप जिस भी Folder को Hide करना चाहते हैं उस पर Right Click करें और Add to Archive… पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने नया Window खुलेगा जिसमें Set Password का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं वो डालें और Ok पर क्लिक कर लें।
इतना करते ही आपके सिस्टम में एक ZIP File बन जाएगी और आपके फोल्डर का सारा डाटा उस फाइल में ट्रांसफर हो जायेगा, आप चाहे तो अपने फोल्डर को डिलीट कर दें।

Conclusion

तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Computer में Folder Lock कैसे करें या अपने Laptop में Folder Lock कैसे करें, हमने यहाँ पर जो दो आसान तरीके बताये हैं वे आपके कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों ही डिवाइस में काम करने वाले हैं।

यदि आपको अपने सिस्टम में फोल्डर लॉक करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने सिस्टम में फोल्डर लॉक करने का तरीका जान सके।

Read More Articles:-
Chrome Extension को Android Mobile में कैसे चलाएं
किसी भी Video की Size कम या Compress कैसे करें
App Lock कैसे तोड़े बहुत ही आसानी से
Android Mobile में App Hide कैसे करें
Computer/Laptop में Screenshot कैसे लें
Computer/Laptop को ShutDown कैसे करें
Computer/Laptop को Refresh कैसे करें
Computer और Laptop में क्या अंतर होता हैं
Computer/Laptop में Android Apps कैसे चलाएं
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

5 thoughts on “Laptop या Computer में Folder Lock कैसे करें 2024 का Best Method”

  1. मैंने दूसरा आप्शन लॉक करने में किया लेकिन अनलॉक करते टाइम अब सिक्यूरिटी में कोई आप्शन नही दिख रहा है प्लीज हेल्प करे

    Reply

Leave a Comment