हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Computer में Folder Lock कैसे करें जानने वाले हैं। कई बार एक ही कंप्यूटर को अलग-अलग लोग इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अगर आपके कोई पर्सनल डॉक्युमेंट्स या फिर File हैं जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
यानि उस पर Password लगाना चाहते हैं जिससे आपके बिना उसे कोई भी एक्सेस नहीं कर पाए तो इसके लिए आज की पोस्ट में हम आपको एक बेहतरीन Computer Folder Lock करने का तरीका बताने वाले हैं।
मोबाइल में किसी भी ऍप पर लॉक लगाना बहुत ही आसान होता हैं और इसके लिए Playstore पर कई सारे Apps भी मिल जाते हैं, लेकिन वहीँ कंप्यूटर की बात की जाये तो इसमें Folder Lock करने के लिए आपको सही Software का चुनाव करना जरुरी होता हैं।
जिससे आपके कंप्यूटर को भी कोई नुकसान ना हो और फोल्डर लॉक करना भी बहुत ही आसान हो इसीलिए आज हम How to Lock Folder in Windows 10 in Hindi के बारे में जान लेते हैं।
Table of Contents
Computer में Folder Lock कैसे करें
यहाँ हम Computer और Laptop में किसी भी File या Folder को Lock करने के दो तरीके जानने वाले हैं, जिसमें पहले तरीके में एक Software का इस्तेमाल करने वाले हैं वही दूसरे तरीके में हम बिना किसी Software के Folder के Access को Lock करने वाले हैं, आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Software से Computer या Laptop में Folder Lock कैसे करें
यहाँ हम आपको WinRAR सॉफ्टवेयर के जरिए कंप्यूटर फोल्डर को लॉक करना सिखाएंगे, जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं और इस Software के Worldwide 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और इसका साइज भी काफी छोटा हैं,
जिससे यह ऍप आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में ज्यादा स्पेस नहीं भरेगा। इसमें आपको फाइल या फोल्डर की साइज को कंप्रेस करने का ऑप्शन भी मिल जाता हैं जो काफी उपयोगी फीचर हैं। तो चलिए Computer में Folder पर Password कैसे लगाएं जान लेते हैं।
1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र या गूगल को ओपन करके WinRAR Software लिखकर सर्च कर लें।
2. अब आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट www.win-rar.com दिखाई देगी, इसे ओपन कर लें।
3. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Download WinRAR का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।

4. डाउनलोड होने के बाद Software को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Install कर लें।

5. अब आप जिस भी File या Folder को Lock करना चाहते हैं उस पर Right Click करें और Add to Archive… के ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. अब फिर से एक नया Window ओपन होगा, जिसमें Set Password पर क्लिक करें।

7. यहाँ पर आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे, इनमे Lock फाइल या फोल्डर का जो भी Password रखना चाहते हैं वो डालें और OK पर क्लिक कर दें।

8. अब आपके फोल्डर की एक Zip File बन जाएगी, जिसमें उस Folder का सारा डाटा Transfer हो जायेगा। अब आप चाहे तो उस फोल्डर को Delete भी कर सकते हैं और जरुरत होने पर Zip फाइल से Data को Access कर पाओगे।
दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी फाइल या फोल्डर को लॉक कर सकते हैं और इन्हें ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरुरत पड़ने वाले हैं, जो आपने Lock करते वक्त डाला था।
बिना किसी Software के Computer Folder Lock कैसे करें
दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना किसी सॉफ्टवेयर के फाइल या फोल्डर को लॉक करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जिस भी फोल्डर को Lock करना चाहते हैं उस पर Right Click करें और Properties वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. अब आपके सामने एक नया Window ओपन होगा उसमें Security के ऑप्शन पर क्लिक और Administrators वाले ऑप्शन को चुनें और Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब फिर से Administrators वाले ऑप्शन को चुनें और Dany वाले ऑप्शन के निचे दिखाए सारे बॉक्स में Tick कर दें और Apply पर क्लिक कर दें।

4. अब आपके द्वारा लॉक की गई फाइल को कोई भी ओपन नहीं कर पायेगा और ना ही उसके नाम को Rename कर पायेगा और ना ही उस फाइल को Delete कर पायेगा।
लेकिन अगर कोई Technology का जानकार या फिर Computer का जानकार व्यक्ति होगा तो वह बहुत ही आसानी से इस फाइल को एक्सेस कर पायेगा, इसलिए अगर आप ज्यादा सिक्योरिटी चाहते हैं तो ऊपर बताये तरीके का इस्तेमाल करें।
Computer में Locked Folder को Unlock कैसे करें
अब अगर आप इस फाइल को फिर से Access करना चाहते हैं तो इसे फिर से Unlock करना पड़ेगा और अनलॉक करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1 किसी भी फाइल को Unlock करने के लिए उस पर Right Click करें और फिर से Properties के ऑप्शन में जाएँ।
2. इसके बाद फिर से Security के ऑप्शन में जाकर Administrators के ऑप्शन पर क्लिक करके Edit पर क्लिक करें।
3. अब यहाँ से फिर से Deny के ऑप्शन में जितने भी बॉक्स पर Tick किया था उनपर Untick कर दें। जिससे आपका फाइल फोल्डर या फिर Documents आसानी से Accessable हो जायेगा और बहुत ही आसानी से आप उस फोल्डर को खोल पाओगे।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर को लॉक और अनलॉक कर पाओगे। अगर आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर को Lock या Unlock करने में कोई भी दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
जिससे हम आपकी मदद कर सके। इसके साथ ही अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Related Articles:-
मैंने दूसरा आप्शन लॉक करने में किया लेकिन अनलॉक करते टाइम अब सिक्यूरिटी में कोई आप्शन नही दिख रहा है प्लीज हेल्प करे
chandan kumar ji agar aap hume email ke jariye contact karen aapki puri sahayta ki jayegi