Computer में हिंदी Typing कैसे करें~ 2 आसान तरीके

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Computer में हिंदी Typing कैसे करें जानने वाले हैं। अगर आप भी अपने Computer या Laptop में हिंदी टाइपिंग कैसे करें सीखना चाहते हैं इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

जैसा की हम लोग इंटरनेट पर कई सारी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं, जैसे Facebook, Youtube और Browsing आदि। ऐसे में कई बार हमें सर्चिंग या किसी से चैटिंग करते वक्त हिंदी में टाइपिंग करने की जरुरत पड़ती हैं।

ऐसे में Computer के कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता हैं। और सच बताये तो हमें भी Laptop में हिंदी Typing कैसे करें या हिंदी में टाइपिंग करना नहीं आता हैं। हम भी पोस्ट में बताये तरीके का इस्तेमाल करके ही हिंदी में टाइपिंग करते हैं।

जिसमे आपको सिर्फ Hinglish (व्हाट्सप्प चैट वाली टाइपिंग जैसे kya-क्या) में टाइपिंग करनी होगी और वर्ड ऑटोमैटिक ही हिंदी में कन्वर्ट होते जायेंगे।

Computer में हिंदी Typing कैसे करें

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग के लिए मैं आपको गूगल का टूल Google Input Tool Suggest करूँगा, जहाँ से आप किसी भी भाषा के बारे में जानकारी ना होते हुए भी उसमे टाइपिंग कर सकते हो। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

1 सबसे पहले Google Input Tool पर क्लिक करें। या किसी भी Browser में Google Input Tool लिखकर सर्च करें और सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें। आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

2. वेबसाइट ओपन होने के बाद Try It Out के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Computer में हिंदी Typing कैसे करेंLaptop में हिंदी Typing कैसे करेंBest Hindi Typing ToolGoogle Input Tool Extension से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?Computer में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

3. अब आपके सामने Text Area ओपन हो जायेगा। इसमें ऊपर Left साइड में Language English सलेक्ट रहेगी। इस पर क्लिक करें और Hindi सलेक्ट कर लें।

भाषा हिंदी सलेक्ट करने के बाद, यहाँ पर आपको ‘अ’ दिखाई देगा इस पर क्लिक करके हिंदी सलेक्ट कर लें। हालाँकि यहाँ पहले से हिंदी सलेक्ट रहती हैं।

Computer में हिंदी Typing कैसे करेंLaptop में हिंदी Typing कैसे करेंBest Hindi Typing ToolGoogle Input Tool Extension से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?Computer में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका
Computer में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

4. दोस्तों अब Text Area में आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। जैसे आप यहाँ Best Hindi Typing Tool टाइप करते हैं तो शुद्ध हिंदी में “बेस्ट हिंदी टाइपिंग टूल” टाइप होगा।

इसके अलावा अगर आप अपने Chrome Browser में Google Input Tool Extension को Install करके भी हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।

Google Input Tool Extension से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

1 गूगल इनपुट टूल की एक्सटेंशन को डाउनलोड करने के लिए Google Input Tool Extension for Chrome लिखकर सर्च करें। आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके भी एक्सटेंशन तक जा सकते हैं।

2. अब सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें, इसके बाद आपको Extension दिखाई देगी, और इसके सामने दिखाए Add to Chrome के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Computer में हिंदी Typing कैसे करेंLaptop में हिंदी Typing कैसे करेंBest Hindi Typing ToolGoogle Input Tool Extension से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?Computer में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

3. क्लिक करने के बाद एक Pop-up ओपन होगा, इसमें Add Extension के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Computer में हिंदी Typing कैसे करेंLaptop में हिंदी Typing कैसे करेंBest Hindi Typing ToolGoogle Input Tool Extension से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?Computer में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

4. इतना करने के बाद एक्सटेंशन आपके कंप्यूटर में install हो जाएगी, अब Browser में Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Extension के आइकॉन पर क्लिक करें। जिससे आपके Computer/Laptop में Install Extensions दिखाई देगी, यहाँ से Google Input Tool को PIN कर लें।

Computer में हिंदी Typing कैसे करेंLaptop में हिंदी Typing कैसे करेंBest Hindi Typing ToolGoogle Input Tool Extension से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?Computer में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

5. इसके बाद फिर से Extension के Icon पर क्लिक करें, और Extension option पर क्लिक करें।

Computer में हिंदी Typing कैसे करेंLaptop में हिंदी Typing कैसे करेंBest Hindi Typing ToolGoogle Input Tool Extension से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?Computer में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

6. अब यहाँ पर आपको कई सारी भाषाएँ दिखाई देगी, इनमे Hindi पर क्लिक करें और बिच में दिखाए Arrow पर क्लिक करें। जिससे आपके टूल में हिंदी लैंग्वेज सलेक्ट हो जाएगी।

Computer में हिंदी Typing कैसे करेंLaptop में हिंदी Typing कैसे करेंBest Hindi Typing ToolGoogle Input Tool Extension से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?Computer में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

अब आप अपने Chrome Browser में जहाँ भी हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं, वहाँ Extension के आइकॉन पर क्लिक करके हिंदी सलेक्ट कर लें। इसके बाद आप यहाँ से Hinglish टाइप करके हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। और फिर से हिंदी टाइपिंग Close करने के लिए Extension के आइकॉन पर क्लिक करके Turn Off कर दें। अब फिर से English में टाइपिंग होने लग जाएगी।

अगर आप एक Content Writer हैं तो यह एक्सटेंशन आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं। यहाँ से बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कुछ भी टाइपिंग करनी हो Chrome ब्राउज़र में Notepad ओपन करके वहां कर सकते हैं। इसके बाद अपने Content को Copy करके कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं।

Best Hindi Translator Websites

दोस्तों यहाँ हम आपको बेस्ट हिंदी ट्रांसलेटर वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जहाँ से आप English या Hinglish में Type करके हिंदी में कन्वर्ट कर सकते हैं।

अगर आपको मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करना नहीं आता हैं तो हमारी मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें पोस्ट को पढ़ सकते हैं। और लैंग्वेज ट्रांसलेट करने के लिए ऊपर बताई वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब आपको चाहे Facebook पर Chat करनी हो या Gmail के जरिये किसी को Email करना हो, आप बहुत ही आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Computer में हिंदी में Typing कैसे करें क्लियर हो गया होगा।

उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी पसंद आई होगी, अगर हाँ तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने सिस्टम पर हिंदी में टाइपिंग कर सके।

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

2 thoughts on “Computer में हिंदी Typing कैसे करें~ 2 आसान तरीके”

    • जी धन्यवाद अगर आप हमारी माने तो टाइपिंग मास्टर की जगह अपने कंप्यूटर में गूगल से किसी पैराग्राफ को ओपन करके टाइप कीजिये या आप अपने मोबाइल का सहारा भी ले सकती हैं। जिससे आपकी टाइपिंग स्पीड जल्दी बढ़ने की सम्भावना होती हैं, हमने भी इसी तरीके का इस्तेमाल करके टाइपिंग सीखी हैं।

      Reply

Leave a Comment