हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने Computer या Laptop में Android Apps कैसे चलाएं या कैसे Install या Download करें इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
वर्तमान में Android मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों की सँख्या काफी बढ़ रही है, और आये दिन एंड्राइड मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी नई-नई आ रही हैं। लोगों का एंड्राइड मोबाइल में ज्यादा इंट्रेस्ट होने की एक वजह यह भी हैं की यह मोबाइल काफी सस्ते और ज्यादा फीचर के साथ आते हैं।
और जो लोग कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं खरीद पाते हैं उनका अधिकतर काम मोबाइल से ही हो जाता है। Android मोबाइल में कई सारे ऐसे ऍप मिल जाते हैं जो शायद दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं मिल पाते हैं और ना ही ये ऍप्स एंड्राइड के अलावा किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में रन हो पाते हैं।
लेकिन कई सारे Android Apps ऐसे हैं, जिनकी जरुरत कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करने वाले लोगो को भी पड़ जाती हैं और वे सोचते हैं की आखिर Computer या Laptop में Android App कैसे Install करें। अगर आप भी अपने PC या Laptop में Android ऍप्स चलाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं।
जहाँ मैं आपको Computer या Laptop में Android App चलाने का तरीका बताने वाला हूँ। तो चलिए जानकारी थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
विषयसूची
Computer या Laptop में Android Apps कैसे चलाएं
कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऍप्स चलाने के लिए आपको Android Emulator Software की जरुरत पड़ने वाली हैं, जिससे आप किसी भी Android Apps को अपने PC या Laptop में Run कर सकते हो। यहाँ हम आपको कुछ बेहतरीन Android Emulator Software के बारे में बताने वाले हैं।
जिसमें सबसे पहला नाम Bluestacks Software का आता हैं, जिसका आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप इसका Premium Version खरीदना चाहे तो आपको 2$ महीने के हिसाब से देने होंगे, जिसमें आपको और भी एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिल जाते हैं।
तो चलिए सबसे पहले हम ब्लुएस्टेक्स सॉफ्टवेयर से अपने लैपटॉप में एंड्राइड ऍप्स को चलाना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Bluestacks Software को Download करके Install कर लें।
Step-2. Install करने के बाद Software को अपने Laptop में ओपन करें, ओपन होने के बाद आपके सामने Playstore का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको अपने Gmail Account से Login करना पड़ेगा, इसलिए आपने Gmail ID और Password डालकर Login कर लें।
Step-4. इतना करने के बाद आपके सामने Playstore खुल जायेगा, यहाँ से आप जिस भी App को Download करना चाहते हैं उसपर क्लिक करके उसके सामने वाले Install बटन से ऍप को इनस्टॉल कर सकते हैं।
दोस्तों आप जो भी ऍप इनस्टॉल करते हैं वो आपकी Display पर तो दिखाई देगा लेकिन वह Bluestacks Software के अंदर ही चलेगा। इसलिए ध्यान रहे इस सॉफ्टवेयर का आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर होना जरुरी हैं मतलब आपको ऍप इनस्टॉल करने के बाद इस सॉफ्टवेयर को डिलीट या अनइंस्टाल नहीं करना हैं।
इसके साथ ही इस ऍप में आपको और भी Advance फीचर देखने को मिल जाते हैं, जैसे Gaming या फिर Apk File Import करना आदि।
Best Android Emulator Software
यहाँ हम कुछ और भी एंड्राइड एमुलेटर सॉफ्टवेयर के बारे में जानने वाले हैं, जिनका आप चाहे तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऍप्स इनस्टॉल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Genymotion
- LDPlayer
- Android Studio
- Remix OS Player
- GameLoop
- Xamarin
तो दोस्तों अब आप Best Android Emulator for pc के बारे में जान गए होंगे, इन सॉफ्टवेयर का आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऍप्स का इनस्टॉल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQ
लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें?
Laptop में Playstore Download करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
1. सबसे पहले Bluestacks Software को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।
2. इसके बाद इसे ओपन करें, यहाँ आपको Playstore का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
3. अब अपने Gmail Account से Login कर लें।
4. इसके बाद यहाँ से आप अपना मन पसंद का ऍप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिना Emulator Software के Computer में Android Apps कैसे चलाएं?
दोस्तों बिना Emulator Apps डाउनलोड किये आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Android Apps नहीं चला सकते हैं।
मोबाइल एप्प को कंप्यूटर में कैसे चलाये?
यदि आप किसी भी मोबाइल ऍप को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने सिस्टम में Emulator Software को इनस्टॉल करना पड़ेगा और उसकी मदद से अपने कंप्यूटर में किसी भी ऍप को चला सकते हैं।
मैं अपने कंप्यूटर पर गूगल प्ले एप्स कैसे डाउनलोड करूं?
कंप्यूटर में गूगल प्ले ऍप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Bluestacks Software को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें इसके बाद इसमें किसी भी गूगल प्ले स्टोर के ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको समझ में आ गया होगा की how to run android apps on Computer or PC in Hindi अगर अब भी आपको अपने लैपटॉप में एंड्राइड ऍप्स डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, जिससे हम आपकी मदद कर सके।
इसके साथ ही अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने लैपटॉप में एंड्राइड ऍप्स चला सके।