Mobile में Contacts का Backup कैसे लें 2 Best Method

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने Mobile में Contacts का Backup कैसे लें इसके बारे में जानने वाले हैं, आज कल स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या धीरे-धीरे बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं और स्मार्टफोन में लोग अपना सारा इम्पोर्टेन्ट डाटा सेव करके रखते हैं।

लेकिन किसी भी डिवाइस में आपका डाटा तब तक सेव नहीं रहता हैं जब तक आप उसका बैकअप नहीं बना लेते, क्योंकि कोई भी डिवाइस कब क्रैश हो जाये या कब उसमें उपलब्ध डाटा डिलीट हो जाये इसकी कोई गारंटी नहीं होती हैं।

लेकिन यह कोई बड़ी परेशानी नहीं हैं क्योंकि यहाँ पर हमें हमारे डाटा का बैकअप बनाने का ऑप्शन मिल जाता हैं, जिससे हम अपने डिवाइस में उपलब्ध सारे डाटा की कॉपी बना कर रख सकते हैं। अगर अब तक आपको अपने मोबाइल में उपलब्ध सभी डाटा का बैकअप कैसे लें नहीं पता हैं तो हमारी Android Phone का Backup कैसे लें पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

और अगर आप सिर्फ अपने मोबाइल और सिम कार्ड में सेव कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए हैं, जिसमें हम आपको अपने Mobile में Contacts का Backup लेने का तरीका बताने वाले हैं।

Mobile में Contacts का Backup कैसे लें

दोस्तों हम यहाँ पर अपने कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेने के लिए दो तरीके बताने वाले हैं, जहाँ पर पहले तरीके में हम अपने मोबाइल में मिलने वाली सेटिंग की मदद से बैकअप लेंगे, लेकिन अगर आपके मोबाइल में आपको यह सेटिंग नहीं मिलती हैं तो दूसरे तरीके में हम एक ऍप का इस्तेमाल करके सारे कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेंगे।

आप अपनी सुविधानुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लें सकते हैं। तो चलिए अपने पहले तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

1. Phone Contact का Backup कैसे लें

यहाँ हम स्टेप बाय स्टेप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर अपने कांटेक्ट का बैकअप बनाना सीखेंगे और जब भी आपके मोबाइल से कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाये तो आप इस Downloaded फाइल को अपने मोबाइल में Import कर सकते हैं। जिससे आपके सारे कॉन्टेक्ट्स फिर से आपके मोबाइल में आ जायेंगे।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting को ओपन कर लें।

Step-2. अब ऊपर दिखाए सर्च बार में Contacts लिखकर सर्च करें और इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

how to take contacts backup 
Contacts का Backup कैसे लें
Phone Contact का Backup कैसे लें 
सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें

Step-3. अब यहाँ पर आपको Import/Export Contacts का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। आप चाहे तो अपने मोबाइल में उपलब्ध Contacts App में जाकर Menu पर क्लिक करके डायरेक्ट इस ऑप्शन पर आ सकते हैं।

how to take contacts backup 
Contacts का Backup कैसे लें
Phone Contact का Backup कैसे लें 
सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें

Step-4. अब यहाँ पर आपको Import/ Export Contacts और Share Contacts का ऑप्शन मिल जायेगा। यहाँ पर Share Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करें।

how to take contacts backup 
Contacts का Backup कैसे लें
Phone Contact का Backup कैसे लें 
सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें
how to take contacts backup

Step-5. शेयर कॉन्टेक्ट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सोशल मीडिया आइकॉन दिखाई देंगे, यहाँ से आप चाहे तो अपने कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट Whatsapp, Gmail या Telegram की मदद से किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं।

how to take contacts backup 
Contacts का Backup कैसे लें
Phone Contact का Backup कैसे लें 
सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें

लेकिन इसका Backup बनाने के लिए Google Drive के आइकॉन पर क्लिक करें और अपना अकाउंट चुन कर Save पर क्लिक करें जिससे आपके Contacts की File गूगल ड्राइव पर सेव हो जाएगी।

और जब भी आपके मोबाइल से किसी कारण से कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाये तो आप गूगल ड्राइव से इस फाइल को Import कर सकते हैं।

2. Mobile में App से Contacts का Backup कैसे लें

दोस्तों अगर आपको अपने मोबाइल में ऊपर बताये तरीके से Contact Share का ऑप्शन नहीं मिलता हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने कांटेक्ट का बैकअप ले सकते हैं, यहाँ पर हम अपने कांटेक्ट का बैकअप लेने के लिए Contact Backup App का इस्तेमाल करने वाले हैं।

इस ऍप को प्लेस्टोर से 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और 3.9 स्टार की रेटिंग मिली हुई हैं। तो चलिए इस ऍप के माध्यम से अपने मोबाइल में उपलब्ध कॉन्टैक्ट का बैकअप लेना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Contact Backup नाम के इस ऍप को Playstore से अपने मोबाइल में Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

how to take contacts backup 
Contacts का Backup कैसे लें
Phone Contact का Backup कैसे लें 
सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें

Step-2 इनस्टॉल करने के बाद ऍप को ओपन करें, ओपन होते ही यहाँ पर आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा की यह ऍप औटोमाटिकली बैकअप नहीं लेता हैं, हर बार आपको बैकअप मैन्युअली ही लेना पड़ेगा, यहाँ OK पर क्लिक करें।

how to take contacts backup 
Contacts का Backup कैसे लें
Phone Contact का Backup कैसे लें 
सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें

Step-3. अब ऍप का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा यहाँ पर Backup के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इसे Allow कर दें।

how to take contacts backup 
Contacts का Backup कैसे लें
Phone Contact का Backup कैसे लें 
सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें

Step-4. अब Backup Destination के ऑप्शन में Google Drive सलेक्ट करें और Format में डिफ़ॉल्ट VCF सलेक्टेड रहेगा, इसे रहने दें और Backup के बटन पर क्लिक करें।

how to take contacts backup 
Contacts का Backup कैसे लें
Phone Contact का Backup कैसे लें 
सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें

Step-5 अब आपके Contacts का Backup बनना स्टार्ट हो जायेगा, जैसे ही Backup बनकर तैयार हो जाये, इसके बाद आपको Backup Email का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

how to take contacts backup 
Contacts का Backup कैसे लें
Phone Contact का Backup कैसे लें 
सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें

Step-6. अब आप अपने बैकअप की फाइल को अपनी Email पर शेयर कर सकते हैं और जब भी जरुरत हो तो वहां से vcf फाइल को अपने मोबाइल में इसी ऍप की मदद से Restore कर सकते हैं।

तो दोस्तों कितना आसान हैं अपने मोबाइल में कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेना ऊपर बताये दोनों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने कॉन्टेक्ट्स का बैकअप ले सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ अब तक आपको अपने सभी संपर्क नंबर बैकअप कैसे लें समझ में आ गया होगा और अब आपको अपने कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी लेकिन फिर भी कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

जिससे हम आपकी मदद कर सके और अपने Contacts का Backup कैसे लें पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने कॉन्टेक्ट्स लॉस्ट होने से बचा सके।

Read More:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment