हेलो दोस्तों आज हम अपने मोबाइल में Delete हुए Photo वापस कैसे लाएं इसके बारे में जानेंगे। हम में से कई लोगो को फोटो खींचने का काफी शौक होता हैं।
और वे जहाँ कहीं भी जाते हैं अपने मोबाइल में फोटो जरूर खींचते हैं। या फिर हमारे काम के डॉक्यूमेंट का फोटो खींचकर अपने मोबाइल में सेव रखते हैं।
लेकिन कई बार गलती से मोबाइल में सेव सारे फोटो डिलीट हो जाते हैं। इसके बाद हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं Delete Photo गैलरी में कैसे लाएं।
तो इस प्रॉब्लम का सलूशन हैं और वो हैं Photo Recovery App जिनका इस्तेमाल करके हम डिलीट हुए फोटो वापस ला सकते हैं।
यहाँ हम आपको एक बेहतरीन Delete Photo Recover करने वाला App से फोटो को रिकवर करना सिखाएंगे, इसके अलावा आपको इस ऍप के अल्टरनेटिव के बारे में भी बताएँगे।
विषयसूची
Delete हुए Photo वापस कैसे लाएं
यहाँ मैं जो तरीका बताऊंगा इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें, जिससे आपके फोटो सही से Recover हो सके। हम यहाँ disk digger ऍप से फोटो रिकवर करना सीखेंगे, इस ऍप के playstore पर 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और 3.8 star की रेटिंग हैं, जिससे आप समझ सकते हैं की यह कितनी उपयोगी ऍप हैं। तो चलिए थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं
Step-1 सबसे पहले Playstore से DiskDigger photo recovery App को Install कीजिये। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. अब App को अपने मोबाइल में ओपन करें और Start Basic Photo Scan के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब यह App आपसे कुछ Permission की Access मांगेंगे, इन्हें Allow कर दें।
Step-4. इसके बाद आपके Photos दिखना शुरू हो जायेंगे, सारे फोटो Load होने में कुछ टाइम लगेगा।
Step-5. फोटो लोड होने के बाद जिस भी Photo को Recover करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और Recover के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब आप इस Photo को कहाँ Save करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें। इसके लिए बिच वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने Mobile Storage में फोल्डर को सलेक्ट करके Ok कर दें।
इतना करने के बाद आपके Photo Recover हो जायेंगे। इस तरीके से आप सभी फोटो को एक साथ सलेक्ट करके Recover कर सकते हैं। अगर किसी फोटो को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो फोटो सलेक्ट करने के बाद Clean Up के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको समझ में आ गया होगा की Delete फोटो को रिकवर कैसे करें। तो चलिए अब हम Photo Recovery App के Aleternative ऍप के बारे में जान लेते हैं।
Delete Photo Recover करने वाला App
दोस्तों अगर ऊपर बताये ऍप से फोटो रिकवर करने में आपको कोई परेशानी आती हैं तो यहाँ हम और भी कुछ Apps के बारे में बता रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में डिलीट फोटो रिकवर कर सकते हैं।
- Dumpster. Recovery App for Deleted Photo and Video
- Data Recovery : Recover Deleted Photos
- EaseUS MobiSaver- Recover Video, Photo & Contacts
- Photo Recovery-Restore photos
- Deleted Photo Recovery – Restore Deleted Photos
दोस्तों इन ऍप का इस्तेमाल आप अपनी डिलीट हुई फोटो को रिकवर करने के लिए कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके फोटोज का बैकअप होगा तो कितना अच्छा होगा। जिससे फोटो डिलीट होने के बाद भी आपके पास उसकी एक कॉपी रहेगी।
तो चलिए अगर आपको नहीं पता हैं की फोटो का Backup कैसे लें, तो मैं यहाँ आपको Google Photos App में अपने फोटो का बैकअप कैसे ले सकते हैं इसके बारे में बताऊंगा।
बिना किसी App के Deleted Photo Recover कैसे करें
दोस्तों अगर आपने हाल ही में गलती से जरुरी फोटो को डिलीट कर दिया हैं और उन्हें फिर से रिस्टोर करना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि आजकल मोबाइल में Trashbin या Recently Deleted नाम का एक Folder मिलता हैं।
जिसमे जब भी हम अपने मोबाइल से किसी भी फोटो को डिलीट करते हैं तो वह यहाँ आकर सेव हो जाता हैं और 30 दिनों तक यहाँ स्टोर रहता हैं इसके बाद औटोमाटिकली डिलीट हो जाता हैं। और यहाँ से उस फोटो को रिकवर करने के लिए अपने मोबाइल की गैलरी ओपन करें इसके बाद Albums के ऑप्शन में जाएँ।
अब यहाँ पर आपको सबसे निचे Trash bin का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब यहाँ पर आपके सारे Recently Deleted फोटो दिखाई देंगे, अगर आप यहाँ से किसी भी फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो उस पर Longpress करके सलेक्ट कर लें और Restore के ऑप्शन पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करते ही वह फोटो आपके मोबाइल की गैलरी में पहले जहाँ था फिर से वही पर आ जायेगा, अगर आपके फोटो हाल ही में डिलीट हुए हैं टी पहले इस तरीके को जरूर ट्राय करें।
Photo का Backup कैसे लें
दोस्तों हम यहाँ Backup लेने के लिए Google Photos app का इस्तेमाल करने वाले हैं। जो की सभी Mobile में डिफ़ॉल्ट पहले से आता हैं। अगर आपके मोबाइल में नहीं हैं तो Google Playstore से Download कर लें। और अगर पहले से उपलब्ध हैं तो इसे Update जरूर कर लें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Photos App को ओपन करें
Step-2. अब राइट साइड में सबसे ऊपर Profile का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब Photos Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब Backup and sync के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे Enable कर लें।
Step-5. इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके सबसे निचे जाएँ और Back up device folders के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब आप जिस भी फोल्डर से आटोमेटिक बैकअप लेना चाहते हैं उस फोल्डर के सामने Enable कर लें।
इतना करने के बाद उस फोल्डर से फोटोज आटोमेटिक गूगल फोटो में सेव हो जाएगी। जिससे फोटो का बैकअप क्रिएट हो जायेगा। अगर आपके मोबाइल के किसी फोल्डर में जरुरी फोटोज रहते हैं तो इस तरीके से बैकअप जरूर लें। जिससे बाद में फोटो डिलीट होने पर पछताना ना पड़े।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Delete हुए Photo वापस कैसे लाएं इसके बारे में आपको सही से समझ में आ चूका होगा। अगर आपको अपनी डिलीट हुई फोटो को रिकवर करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताएं।
इसके अलावा Delete हुए Photo वापस कैसे लाएं के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे उन्हें भी इस रोचक जानकारी के बारे में पता चले और वे भी अपनी फोटोज रिकवर कर सके।
Related Articles :-