Domain Name क्या होता है और डोमेन के प्रकार

हेलो दोस्तो, अगर आप भी जानना चाहते हो की Domain Name क्या होता है तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए हो क्योंकि आज की पोस्ट में डोमेन क्या है और यह कितने प्रकार का होता है और यह किस प्रकार से कार्य करता है इसके बारे में विस्तार से जानेगे।

दोस्तों आपने डोमेन नाम के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन बहुत सारे लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता है और इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। तो इस पोस्ट में डोमेन नाम से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी शेयर करने वाले है तो पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

डोमेन क्या है ? (What Is Domain Name In Hindi)

दोस्तों डोमेन किसी वेबसाइट के नाम को कहते है। डोमेन नाम एक ऐसा पता है जिसको सर्च करके लोग आपकी वेबसाइट पर पहुंचते है। Google पर हमे किसी वेबसाइट पर पहुंचने के लिए उस वेबसाइट का नाम पता होना चाहिए, हम उसी नाम को सर्च करके वेबसाइट तक पहुंच सकते है।

Google पर वेबसाइट की पहचान IP Address से होती है। लेकिन IP Address को याद रखना आसान नहीं होता है इसलिए लोग डोमेन खरीद कर अपनी वेबसाइट का नाम रखते है। डोमेन खरीदने का मतलब अपनी वेबसाइट का नाम खरीदने से है,

इससे लोग आपकी वेबसाइट पर आसानी से पहुंच सकते है। इसको हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते है जैसे हमारी वेबसाइट का नाम TECH GYAN HINDI है। यह नाम हमारी वेबसाइट की पहचान है और इस नाम को सर्च करके लोग हमारी वेबसाइट पर आसानी से पहुंच सकते है।

दोस्तों डोमेन नाम वेब पेज “www.” के बाद आता है। इसको हम उदाहरण के माध्यम से समझते है जैसे –

डोमेन के नाम के उदाहरण हैं

techgyanhindi.com
youtube.com , google.com

Domain Name कैसे काम करता है?

दोस्तों दो वेबसाइट का एक जैसा नाम नहीं होता है और जब कभी हम हमारी वेबसाइट का नाम रखते है तो हमे उस नाम को खरीदना पड़ता है। डोमेन हम अपनी इच्छा से खरीद सकते है और

दोस्तों डोमेन नाम क्या होता है इसके बारे में समझ में आ गया होगा। हर वेबसाइट का जो डाटा होता है वह एक सर्वर पर स्टोर रहता है, जिसे होस्टिंग कहते है। तो डोमेन नाम को किसी होस्टिंग (सर्वर) से कनेक्ट करना पढ़ता है जिससे की हमारी वेबसाइट का डाटा उस सर्वर पर स्टोर रह सके।

जब कोई व्यक्ति आपके डोमेन नाम को Google पर सर्च करता है तो वह आपकी वेबसाइट के सर्वर पर जो डाटा डाला गया है उसे आसानी से देख सकता है और हमारे द्वारा जो जानकारी शेयर की गई है उसे आसनी से पढ़ सकता है।

डोमेन नाम आप गूगल द्वारा रजिस्ट्रार कंपनी से खरीद सकते हो। जब आप किसी डोमेन नाम को खरीदते है तो आपको सबसे पहले जो आपने डोमेन नाम सोचा है सर्च बार में सर्च करना पड़ता है और वह नाम अगर किसी ने पहले से खरीद नहीं रखा है तो आप इसे आसानी से खरीद सकते हो। डोमेन नाम एक निश्चित समय के लिए ही खरीद सकते है और इसे उस समय के बाद फिर से रेन्यु करना पड़ता है।

दोस्तों Domain Name क्या होती है इसके बारे में तो अच्छे से समझ में आ गया होगा अब जान लेते है की डोमेन नाम के प्रकार क्या है और डोमेन नाम के अंत में आपने .com .in .org या फिर कोई अन्य शब्द देखा होगा। तो दोस्तों अब जान लेते है की .com .in .net .org .gov .net का क्या मतलब होता हैं?

Domain Name कितने प्रकार के होते है

  1. TLD – Top Level Domains (शीर्ष स्तर के डोमेन)
  2. CCTLD – Country Code Top Level Domains (देश कोड शीर्ष स्तर के डोमेन)
  3. Subdomain (उप डोमेन नाम)

1. Top Level Domains

यह एक शीर्ष स्तर का डोमेन होता है। इसको इंटरनेट डोमेन एक्सटेंशन (internet domain extension) के नाम से भी जाना जाता है। यह वेबसाइट के डोमेन नाम का अंतिम भाग है। यह वेबसाइट के रेंक कराने में मदद करता है। TLD के प्रकार निम्नलिखित है –

  • .com (commercial) – दोस्तों आपने .com डोमेन नाम वाली बहुत सारी वेबसाइट देखि होगी और इस डोमेन को सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है। .com वाणिज्यिक संगठनों के उपयोग के लिए बनाया गया था शुरुआत में लेकिन धीरे-धीरे आमतौर पर इसका उपयोग होने लगा तथा इसका उपयोग पुरे देश भर में किया जाता है। क्योकि बहुत सारे लोग वेबसाइट पर अंतराष्ट्रीय स्तर की जानकारी शेयर करते है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट के लिए .com का प्रयोग किया जाता है जैसे – www.fecbook.com, www.google.com इत्यादि।
  • .org (organization) – दोस्तों .org का मतलब Organization ( non profit) होता है। इसका उपयोग गैर लाभकारी संस्थाओ, लाभकारी व्यवसायों, स्कूलों और ऐसे की अन्य कार्यो के लिए उपयोग में लिया जाता है
  • .net (network) – .net डोमेन का उपयोग उनके द्वारा किया जाता है जो नेटवर्किंग कार्यो से जुड़े होते है। यह .com के बाद सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है। इस डोमेन का उपयोग जैसे इंटरनेट सेवा प्रदानता कम्पनियो के द्वारा किया जाता है। लेकिन आजकल बहुत सारे लोग इस डोमेन का उपयोग करने लग गए है। .Net डोमेन नाम किसके लिए प्रयोग होता है इसके बारे में समझ में आ गया होगा।
  • .gov (government) – .gov डोमेन का उपयोग अमेरिका की सरकारी एजेंसियों या कर्मियों के प्रतिबन्धित है और भारत में सरकारी कार्यो के लिए .gov.in का उपयोग किया जाता है। अन्य देशो इस डोमेन का उपयोग अपने देश स्तरीय डोमेन के रूप में उपयोग में लेते है।
  • .edu (education) – .edu का उपयोग शिक्षण संस्थानो के द्वारा किया जाता है। इसको अमेरिका की शिक्षण संस्थानों के लिए बनाया गया है और अन्य देशो के द्वारा इस डोमेन का उपयोग देश स्तरीय डोमेन के साथ प्रयोग में लिया जाता है जैसे भारत का .edu.in
  • .name (name) –
  • .biz (business) – इसका उपयोग एक व्यवसाय के लिए किया जाता है। लेकिन बहुत सारे लोगो को .com के साथ डोमेन नाम नहीं मिल पाता है इसलिए इसका उपयोग करने लग गए है।
  • .info (information) – इस डोमेन नाम का उपयोग स्टैंडअलोन साइट के लिए या आपकी मौजूदा ऑनलाइन उपस्थिति के रूप में अपने दर्शको को जानकारी देने के लिए उपयोग में लिया जाता है। इसे किसी भी देश में उपयोग में लिया जा सकता है।

2. Country Code Top Level Domains

यह डोमेन किसी विशेष देश के लिए होते है और इसका उपयोग विशेष देश के लिए होता है। इसका नाम देश के नाम के कोड के अनुसार होता है जैसे –

  • .in – भारत
  • .Us – संयुक्त राज्य अमेरिका
  • .cn – चीन
  • .ch – स्विट्जरलैंड
  • .rs – रूस
  • .br – ब्राज़ील

Other Types of Domain in Hindi

दोस्तों उपरोक्त दोनों डोमेन नाम के प्रकार के अलावा भी कुछ डोमेन नाम और होते हैं, जिनके नाम निम्न हैं

  1. Second Level Domain
  2. Third Level Domain

तो दोस्तों अब तक आपको डोमेन के प्रकार तो समझ में आ गया होगा की आखिर डोमेन नाम क्या होता हैं तो चलिए अब हम SubDomain के बारे में जान लेते हैं।

Subdomain Name क्या है

अगर आपके कोई Top Level Domains Name खरीद लिया है तो उसको आप Subdomain में चेंज कर सकते हो इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पढ़ेगा। इसको हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते है जैसे मेरी वेबसाइट का नाम techgyanhindi.com है तो इस वेबसाइट का नाम में सब डोमेन में चेंज करना चाहता हूँ तो में मेरी वेबसाइट के डोमेन नाम में जैसे emoji.techgyanhindi.com या फिर कोई अन्य सब डोमेन नाम जोड़ कर नाम बाद सकता हूँ।

Domain Name कैसे ख़रीदे

दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले ही बताया हैं की डोमेन नाम एक IP Address की पहचान होता हैं जिससे हम उस स्पेसिफिक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं। लेकिन अब कुछ लोगों के दिमाग में सवाल आ रहा होगा की आखिर हम इस डोमेन नाम को कैसे खरीद सकते हैं।

यदि आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं और डोमेन नाम खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहाँ पर निचे कुछ वेबसाइट के नाम बताने वाले जहाँ से आप Available Doomain Name को बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।

  • Godaddy.com
  • Hostgator.in
  • Bluehost.in
  • Hostinger.in
  • Bigrock.in

दोस्तों उपरोक्त वेबसाइट पर विजिट करके आप अपनी पसंद का उपलब्ध डोमेन नाम खरीद कर अपने सर्वर से कनेक्ट करके लाइव कर सकते हैं।

FAQs Related to Domain Name क्या होता हैं

डोमेन नाम क्या है उदाहरण सहित?

डोमेन नाम वेबसाइट का नाम होता है। जब हम कोई वेबसाइट बनाते है तो उस वेबसाइट को सर्च करने के लिए IP Address की आवश्यकता होती है लेकिन IP Address को याद रखना आसान नहीं होता है इसलिए वेबसाइट का डोमेन नाम खरीदा जाता है जिससे की आसानी से सर्च कर सके।
जैसे – techgyanhindi.com

डोमेन का अर्थ क्या होता है?

डोमेन का अर्थ कार्यक्षेत्र, अनुक्षेत्र, प्रभाव क्षेत्र होता है। इसको हम सरल भाषा में समझे तो यह एक नाम होता है जिसका उपयोग पहचान के लिए किया जाता है।

डोमेन नाम कितने होते हैं?

डोमेन नाम तीन प्रकार के होते है – TLD – Top Level Domains (शीर्ष स्तर के डोमेन), CCTLD – Country Code Top Level Domains (देश कोड शीर्ष स्तर के डोमेन) और Subdomain (उप डोमेन नाम) है।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Domain Name क्या होता हैं या Domain Name का मतलब क्या होता हैं इसके बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, यदि डोमेन नाम से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवाल का जवाब दे सके।

और हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग डोमेन नाम के बारे में जान सके।

Read More Articles:-
FireWall क्या हैं और कैसे काम करता हैं
WebBrowser क्या होता हैं और कैसे काम करता हैं
Processor क्या होता हैं और कैसे काम करता है
Search Engine क्या होता हैं और कैसे काम करता हैं
IP Address क्या होता हैं और कैसे काम करता हैं
Download और Upload में क्या अंतर होता हैं
URL क्या हैं और कैसे काम करता हैं
WWW क्या हैं और कैसे काम करता हैं
Router क्या हैं और कैसे काम करता हैं
KB, MB, GB और TB क्या हैं विस्तार से जानें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment