दुनियाँ का सबसे अमीर आदमी कौन है? अमिर आदमी लिस्ट~ 2024

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है। आज की हमारी एक और नयी पोस्ट में। आज हम दुनियाँ का सबसे अमीर आदमी कौन है और दुनिया के Top 10 अमीर आदमियों के बारे में जानेंगे।

इसके साथ ही मैं आपको दुनियाँ के सबसे अमीर आदमी की सम्पति कितनी हैं और दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमियों की सम्पति कितनी हैं तथा सबसे अमीर आदमी की कंपनियों के नाम के बारे में जानेंगे।

अगर आप भी अमीर आदमियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं जहाँ मैं आपको विस्तार से इसके बारे में बताने वाला हूँ।

दुनियाँ का सबसे अमीर आदमी कौन है

दोस्तों वर्तमान में दुनिया का सबसे अमीर आदमी Elon Musk हैं, जो Tesla Motors और Space X जैसी कंपनियों के मालिक हैं, एलोन मस्क अमेरिका के नागरिक हैं तथा forbs के अनुसार वर्तमान में इनकी Net worth $238.6 B हैं और यह दुनिया के पहले व्यक्ति हैं जो 200 बिलियन डॉलर या इससे ज्यादा के मालिक हैं।

एलोन मस्क की Space X कंपनी Rocket तथा Spacecraft बनाती हैं तथा Tesla एक Automotive और Energy कंपनी हैं। जिसने पिछले कुछ सालों में काफी सफलता हासिल की हैं। इसके अलावा भी इनकी और कई सारी कम्पनियाँ हैं जिनके बारे में हम आगे जानने वाले हैं।

विश्व का सबसे अमीर आदमी

एलोन मस्क का जन्म 28 June 1971 को साऊथ अफ्रीका के प्रोटेरिआ में हुआ था। इनके पिता का नाम Errol Musk हैं तथा यह एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। जब एलोन मस्क की उम्र 9 वर्ष थी तब इनके माता पिता का तलाक हो गया था और इन्होनें अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया था।

एलोन मस्क का बचपन से ही Technology में काफी इंट्रेस्ट था, और इन्होनें सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में एक Video Game बनाया जिसको $500 में बेचा था।

इसके बाद एलोन मस्क ने अपने भाई किंबल मस्क के साथ मिलकर 1995 में Zip2 नाम की कंपनी की शुरुआत की और 1999 में इसे कॉम्पैक्ट कंपनी ने 307 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था। इसके बाद 1999 में इन्होनें x.com नाम की कंपनी की शुरुआत की जो ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन का काम करती थी और बाद में इसका नाम बदलकर PayPal कर दिया था।

इसके बाद 2002 में Ebay कंपनी ने इसे 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था। और PaPal को बेचने के बाद ही Space X कंपनी की शुरुआत की थी और 2003 में Tesla कंपनी की शुरुआत की थी और यह दोनों अभी एलोन मस्क की सबसे बड़ी कंपनी में से एक हैं।

Elon Musk की कम्पनियाँ

दोस्तों ऊपर हमने चार ऐसी कंपनियों के नाम बताये हैं, जिनसे एलोन मस्क की जर्नी शुरू हुई थी, लेकिन वर्तमान में इनकी और भी कई सारी कम्पनियाँ हैं, जिनका नाम निचे दिया गया हैं।

  1. The Boring Company
  2. DeepMind Technologies
  3. Neuralink

दुनिया के सबसे अमीर आदमी लिस्ट

निचे दी गई सारणी में सम्पति बिलियन डॉलर में दी गई है और कंपनी की जगह उनकी जो भी कंपनी या फिर पद है। उसके बारे में बताया गया है।

क्र संख्या नाम कंपनी सम्पति देश
1एलोन मस्कटेस्ला, स्पेसएक्स$238.6 BUnited States
2बर्नार्ड अरनॉल्टLVMH के सीईओ$188.0 BFrance
3जेफ बेजोसअमेजन के फाउंडर$179.2 BUnited States
4बिल गेट्समाइक्रोसॉफ्ट$130.7 BUnited States
5वारेन बफेटबर्कशायर हाथवे के चेयरमैन$115.4 BUnited States
6लेरी पेजगूगल $114.0 BUnited States
7सर्गी ब्रिनगूगल $109.8 BUnited States
8लैरी एलिसनसॉफ्टवेयर$108.6 BUnited States
9स्टीव बाल्मरमाइक्रोसॉफ्ट$94.5 BUnited States
10मुकेश अंबानीरिलायंस $90.3 BIndia

इस लिस्ट में बताया डाटा फरवरी 2022 का हैं जिसे हम समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं। इसमें एक मात्र भारतीय हैं जो मुकेश अम्बानी हैं और इस लिस्ट में सबसे अंतिम में हैं। यह सारा डाटा Forbes की वेबसाइट से लिया गया हैं।

FAQs

इंडिया का सबसे अमीर आदमी कौन हैं?

भारत का सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी हैं जो रिलायंस कंपनी के मालिक हैं और इनकी सम्पति वर्तमान में $90.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं।

राजस्थान का सबसे अमीर आदमी कौन हैं?

राजस्थान का सबसे अमीर आदमी निवास लक्ष्मी मित्तल हैं।

Conclusion

दोस्तों अब आपको दुनियाँ का सबसे अमीर आदमी कौन है या विश्व के Top 10 सबसे अमीर आदमी कौन है। इसके बारे में पता लग चूका होगा। इसके साथ ही मैंने दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क के बारे में शॉर्ट में जानकारी दी हैं जिससे आप थोड़ा उनके बारे में भी जान सको।

मैं आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी और इससे आपको एक अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर ये पोस्ट आपके लिए जरा सी भी हेल्पफुल रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर शेयर करे।

More Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

10 thoughts on “दुनियाँ का सबसे अमीर आदमी कौन है? अमिर आदमी लिस्ट~ 2024”

  1. Thank you very much brother…….ye hamare liye
    Bohut lavdayak jankari hai……..kripa korke ap hame batay ki website or blog kaise banata hai ?????

    Reply

Leave a Comment