Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Messanging App हैं, जिसका लगभग सभी Smartphone यूजर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये।
मुझे पता हैं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं, लेकिन हम आज इसी ट्रिक के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं, जिससे आप एक ही मोबाइल या अलग-अलग मोबाइल में एक ही नंबर से व्हाट्सप्प चला पाओगे।
और इसके लिए आपको अपने दूसरे नंबर पर व्हाट्सप्प के लिए रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत भी नहीं हैं, आपको सिर्फ अपने पुराने whatsapp से एक Qr Code को scan करना हैं और आपका उसी नंबर से दूसरा व्हाट्सप्प चल जायेगा।
इससे पहले हमने आपको एक मोबाइल में दो whatsapp कैसे चलाये इसके बारे में बताया था। अगर आपको इसके बारे में जानकारी चाहिए तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। तो चलिए एक नंबर से दो Phone में व्हाट्सप्प कैसे चलाये जान लेते हैं।
Table of Contents
एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
यहाँ मैं आपको एक नंबर से 2 Whatsapp कैसे चलाये इसके 2 तरीके बताने वाला हूँ। जो बिलकुल ही जेन्युइन हैं और इससे आप अपने दूसरे फ़ोन में भी उसी व्हाट्सप्प को चला पाओगे।
इसके लिए आपके पास दो स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी हैं। इसके बाद सबसे पहले निचे बताये स्टेप को अपने उस फ़ोन में करें जिसमें पहले से व्हाट्सप्प चल रहा हैं।
पहले स्मार्टफोन में जिसमे व्हाट्सप्प चालू हैं
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करें और सबसे ऊपर दिखाए Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें।


Step-2. अब Desktop site के बॉक्स पर टिक करें। जिससे आपका ब्राउज़र Desktop version में ओपन हो जायेगा।
Step-3. इसके बाद web.whatsapp.com लिखकर सर्च करें। अब व्हाट्सप्प की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इसमें एक QR Code दिखाई देगा।

ध्यान रहे qr code के निचे वाले keep me signed in वाले बॉक्स में टिक कर दें। जिससे आपको बार-बार क्यू आर कोड को स्कैन नहीं करना पड़ेगा और आप यहाँ से Logout भी नहीं होंगे।
अब आगे की जो भी प्रोसेस हैं। उसे आपको दूसरे मोबाइल में करनी हैं, जिसमे आपको Whatsapp चालू करना हैं।
दूसरे स्मार्टफोन में जिसमे Whatsapp चलाना हैं
Step-4. अब अपने दूसरे मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें और Right Side से Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद WhatsApp Web के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-5. अब आपके मोबाइल में Scanner ओपन हो जायेगा, इसमें पहले मोबाइल के Chrome browser से QR Code को Scan करें।
Scan-6. इतना करते ही आपके दूसरे मोबाइल में भी Whatsapp ओपन हो जायेगा और उसकी सारी चैट आपके मोबाइल में दिखाई देगी।
एक नंबर से 2 Whatsapp कैसे चलाये (दूसरा तरीका)
इस तरीके में आपको दो Smartphone और इंटरनेट कनेक्शन के साथ ही एक ऍप की जरुरत होने वाली हैं। जिसमे आप व्हाट्सप्प चला सको। यहाँ हम Whatsapp Web नाम की App का उपयोग करने वाले हैं।
जिसको Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और 4.4 Star की Rating मिली हुई हैं, जिससे आप इस App की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Whatapp web नाम की ऍप को इनस्टॉल करें या आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड Button से ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-2. इसके बाद App को ओपन करें और Whats Web के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद यह आपसे Photos और Media Files के Access की Permission मांगेगा इसे Allow कर दें।

Step-3. अब आपके सामने एक QR Code ओपन हो जायेगा, QR Code के निचे दिखाए Keep me sgned in वाले बॉक्स में टिक कर लें।

इतना प्रोसेस करने के बाद अगला प्रोसेस आपके जिस मोबाइल में पहले से व्हाट्सप्प चालू हैं उसमें करना हैं। तो चलिए दो व्हाट्सप्प चलाने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-4. अब आप अपने दूसरे मोबाइल में Whatsapp को ओपन कर लें, जो पहले से चालू हैं या पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ हैं।
Step-5. अब आपको Whatsapp के Right Side में सबसे ऊपर 3 dot (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और Linked Devices के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-6. अब आपके मोबाइल में Scanner ओपन हो जायेगा, अब अपने मोबाइल में Camera को Step 3 में प्राप्त हुए QR Code के सामने रखें।
जैसे ही Whatsapp QR Code को Scane कर लेगा, तो आपका यही व्हाट्सप्प दूसरे मोबाइल में भी चलने लग जायेगा और आपकी सारी चैट और डाटा उसमें भी दिखाई देगा।
किसी का Whatsapp अपने मोबाइल में कैसे चलाये
अगर आप किसी का भी व्हाट्सप्प अपने मोबाइल में चलाना चाहते हैं तो ऊपर बताये तरीको से चला सकते हैं। हमने यहाँ पर आपको दो तरीके बताये हैं। अगर आप बिना किसी ऍप की मदद से एक नंबर से दो व्हाट्सप्प चलाना चाहते हैं तो पहले तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिसमें Web.whatsapp.com पर जाकर दो व्हाट्सप्प चला सकते हैं, वहीँ दूसरे तरीके में आप चाहे तो Whatsapp Web App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने हिसाब किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो अब आपको समझ में आ गया होगा की बिना वेरीफाई कोड के व्हाट्सप्प कैसे चलाये। क्योंकि इस तरीके में आपको वेरीफाई कोड की जरुरत नहीं होती हैं।
एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
तो दोस्तों अब आपको एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये समझ में आ गया होगा, और आपको एक नंबर से दो whatsapp चलाने का तरीका कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
ऊपर बताये पहले तरीके का इस्तेमाल करके अपने PC या Laptop में भी Whatsapp चला सकते हो। और इससे आपके मोबाइल में व्हाट्सप्प बंद भी नहीं होगा।
लेकिन हाँ इस तरीके से आप तब तक Whatsapp चला सकते हैं, जब तक ओरिजिनल व्हाट्सप्प वाले फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन रहेगा।
दोस्तों अगर आपको एक नंबर से डबल Whatsapp कैसे चलाये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।
Web whatsapp ki link jo aapne di hai us s se official page pr jane k bad qr code kaha hai nhi mil rha
web.whatsapp.com par aapko website par visit karte hi qr code mil jayega