एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये – Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग ऍप हैं। जिससे हम एक नार्मल से रिचार्ज से दुनिया के किसी भी कोने में Text Message और Voice तथा Video Calling भी कर सकते हैं।
लेकिन Whatsapp अपने यूजर का ध्यान रखते हुए आये दिन नए-नए फीचर लॉन्च करता हैं। जिससे लोग काफी इंट्रेस्ट से इसके साथ जुड़े रहते हैं।
आज हम जानेंगे की एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये, अगर आपको किसी कारण से एक ही Whatsapp को दो मोबाइल में चलाना हैं। तो आप चला सकते हैं।
लेकिन अगर आप अपने मोबाइल में दो व्हाट्सप्प इनस्टॉल करके, एक नंबर से व्हाट्सप्प चलाते हैं तो दूसरे व्हाट्सप्प में नंबर रजिस्टर्ड होते ही पहले वाला व्हाट्सप्प बंद हो जाता हैं। लेकिन इसका एक तरीका हैं जिससे हम एक नंबर पर दो व्हाट्सप्प चला सकते हैं।
इससे पहले हमने आपको एक मोबाइल में दो whatsapp कैसे चलाये इसके बारे में बताया था। अगर आपको इसके बारे में जानकारी चाहिए तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। तो चलिए एक नंबर से दो Phone में व्हाट्सप्प कैसे चलाये जान लेते हैं।
Table of Contents
एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
यहाँ मैं आपको एक नंबर से 2 Whatsapp कैसे चलाये इसके 2 तरीके बताने वाला हूँ। जो बिलकुल ही जेन्युइन हैं। और इससे आप अपने दूसरे फ़ोन में भी उसी व्हाट्सप्प को चला पाओगे।
इसके लिए आपके पास दो स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी हैं। अगर आपके पास दोनों चीजें हैं तो निचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
पहले स्मार्टफोन में जिसमे व्हाट्सप्प चालू हैं
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करें, और सबसे ऊपर दिखाए Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब Desktop site के बॉक्स पर टिक करें। जिससे आपका ब्राउज़र Desktop version में ओपन हो जायेगा।
3. इसके बाद web.whatsapp.com लिखकर सर्च करें। अब व्हाट्सप्प की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इसमें एक QR Code दिखाई देगा।


ध्यान रहे qr code के निचे वाले keep me signed in वाले बॉक्स में टिक कर दें। जिससे आपको बार-बार क्यू आर कोड को स्कैन नहीं करना पड़ेगा। और आप यहाँ से Logout भी नहीं होंगे।
अब आगे की जो भी प्रोसेस हैं। उसे आपको दूसरे मोबाइल में करनी हैं, जिसमे आपको Whatsapp चालू करना हैं।
दूसरे स्मार्टफोन में जिसमे Whatsapp चलाना हैं
4. अब अपने दूसरे मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें और Right Side से Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद WhatsApp Web के ऑप्शन पर क्लिक करें।


5. अब आपके मोबाइल में Camera ओपन हो जायेगा, इसमें पहले मोबाइल के Chrome browser से QR Code को Scan करें।
6. इतना करते ही आपके दूसरे मोबाइल में भी Whatsapp ओपन हो जायेगा। और उसकी सारी चैट आपके मोबाइल में दिखाई देगी।
एक नंबर से 2 Whatsapp कैसे चलाये (दूसरा तरीका)
इस तरीके में आपको दो Smartphone और इंटरनेट कनेक्शन के साथ ही एक ऍप की जरुरत होने वाली हैं। जिसमे आप व्हाट्सप्प चला सको।
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Whatapp web नाम की ऍप को इनस्टॉल करें।


2. Install होने के बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें और Start Now के बटन पर क्लिक करें।


3. अब यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, इन्हें Allow कर दें।


4. अब आपको Whatscan का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको यहाँ पर QR Code दिखाई देगा।


5. अब आपके जिस भी मोबाइल में Whatsapp चालू हैं, उसके मेनू में जाकर WhatsApp Web से इस QR Code को Scan कर लें।


6. इतना करते ही आपके Whatsapp Web ऍप में Whatsapp ओपन हो जायेगा। तो हैं ना बहुत ही आसान तरीका।
और इस ऍप को हर 4 घण्टे के अंदर एक बार जरूर ओपन करें, जिससे आप यहाँ से लॉगआउट नहीं होंगे।
किसी का Whatsapp अपने मोबाइल में कैसे चलाये
अगर आप किसी का भी व्हाट्सप्प अपने मोबाइल में चलाना चाहते हैं तो ऊपर बताये तरीको से चला सकते हैं। इसमें आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र से web.whatsapp.com पर जाकर, दूसरे के Whatsapp वेब इसे इस क्यू आर कोड को स्कैन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Whatsapp Web ऍप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके भी दूसरे का whatsapp अपने मोबाइल में चला सकते हैं।
तो अब आपको समझ में आ गया होगा की बिना वेरीफाई कोड के व्हाट्सप्प कैसे चलाये। क्योंकि इस तरीके में आपको वेरीफाई कोड की जरुरत नहीं होती हैं।
एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
तो दोस्तों अब आपको एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये समझ में आ गया होगा, और आपको एक नंबर से दो whatsapp चलाने का तरीका कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपके दिमाग में एक नंबर से डबल Whatsapp कैसे चलाये सवाल आये तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
ऊपर बताये पहले तरीके का इस्तेमाल करके अपने PC या Laptop में भी Whatsapp चला सकते हो। और इससे आपके मोबाइल में व्हाट्सप्प बंद भी नहीं होगा।
लेकिन हाँ इस तरीके से आप तब तक Whatsapp चला सकते हैं, जब तक ओरिजिनल व्हाट्सप्प वाले फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन रहेगा।
दोस्तों अगर आपको एक नंबर से 2 Whatsapp कैसे चलाये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।