नमस्कार दोस्तों- आज कल इंटरनेट उपयोग करने वाले लोगो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। और हर नए Internet User का सवाल होता है की “Email Id Kaise Banaye”, “Mobile se Email id kaise banaye”, “Gmail par Email id kaise banaye”, या “Jio phone me Email id kaise banaye”.
Digital होते इस ज़माने में, कई सारे काम ऐसे है, जो बिना email id के नहीं कर सकते है। Internet की इस दुनिया में Email Address की हर जगह जरुरत होती है। जैसे- Online Shopping, Google Playstore, Google drive, Google map,किसी जॉब का फॉर्म हो या किसी Website या App में login करने के लिए। और कोई भी सरकारी काम हो हर जगह Email id की आवश्यकता होती है।
आपको भी Email id banana hai और आपको नहीं पता है की Email id kaise banate hai. तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको Email id banane का तरीका बताने वाला हूँ। जिससे आपको समझ आ जाये की email id kaise banaye.
- Google Play Store Ki Id Kaise Banaye? बहुत ही आसान तरीका।
- Duniya Ke Saat Ajoobe।7 Wonders of the World in Hindi
- Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye?- 2 बहुत आसान तरीके।
Internet पर कई सारी Websites जहा पर हम अपना email address बना सकते है। जैसे- yahoo, hotmail, Microsoft आदि।लेकिन मैं इस पोस्ट में सबसे पॉपुलर वेबसाइट google के gmail पर email account banana सिखाऊंगा। इससे पहले हम Email Address क्या होता है। इसके बारे में जान लेते है।
Email Address क्या होता है ?
Email का पूरा नाम Electronic mail होता है। जब Internet का चलन नहीं या कम था तब लोग अपने लेटर या चिट्टी को Postman के जरिये एक जगह से दूसरी जगह पर भेजते थे। और उसके लिए हमे अपने लेटर पर अपना Address और पत्र जिसको भेजना है, दोनों का Address लिखना पड़ता था।
इसी तरह हम Email के माध्यम से अपने message या डाटा को एक जगह से दूसरी जगह पर भेज सकते है। लेकिन उसके लिए भी हमे अपना एक एड्रेस बनाना होता है। जिस एड्रेस पर हमे कोई Message या कोई भी डाटा भेज सके या हम किसी को भेज सके।
Email address के 3 भाग होते है। जैसे उदाहरण के लिए [email protected] इसमें ramgadri नाम हो गया और बिच में @ At signआएगा उसके बाद डोमेन नाम gmail.com। डोमेन नाम वो होता है। जिस Platform पर हम अपना Email id बनाते है। जैसे gmail पर बनाते है तो gmail.com और yahoo पर बनाते है तो yahoo.com. अब आप समझ चुके होंगे की email address kya hota hai.
Email Id Kaise Banaye In Hindi (ईमेल आईडी बनाने का तरीका)
Gmail Google की Free service है जहाँ पर हम Email Id बना सकते है। Email Account बनाना बहुत ही आसान है।अगर आपको Email account बनाना नहीं आता है तो या तो किसी और से बनवाओगे या फिर मार्किट से पैसे देकर बनवाओगे। लेकिन आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बिलकुल फ्री में बहुत ही आसानी से अपना email account बना सकते है।
Step-1. सबसे पहले आपको अपने Mobile या Pc के किसी भी Browser में gmail.com सर्च करना है।
Step-2. हमे नया अकाउंट बनाना है, इसलिए Create account पर Click करे। उसके बाद आपको एक Popup में 2 option दिखाई देंगे उनमे से For myself को select कीजिये।

Step-3. आगे की Screen पर आपको कुछ Option दिखाई दे रहे होंगे। उनको एक- एक करके सही भरे –
- First name– सबसे पहले बॉक्स में आपको अपना पहला नाम भरना है।
- Last name – इसमें अपना लास्ट नाम भरे।
- Username – इसमें आपको वो नाम डालना है जो आपको ईमेल आईडी रखना है। आपका Username सबसे अलग होना चाहिए। क्योंकी email id बनाते समय हम एक username का सिर्फ एक बार ही उपयोग कर सकते है। आपके यूजर नाम के निचे suggested username भी दिखाई देंगे। आप उनमे से भी Select कर सकते है।
- Password-इसमें आपको एक password डालना होगा। जो आप याद रख सके वही डालें क्योकि जब आपको अपना account कही login करना हो तो password डालना पड़ता है।
- Confirm– इसमें आपको अपना Password ही वापस डालना है। जिससे Password Confirm हो जाये। इतना करने के बाद Next कीजिये ।

Step-4. आगे की Screen पर आपको Veryfying your phone number का Option dikhega. जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद next कीजिये। फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालकर Veryfiy कर लीजिये।

Step-5. इसके बाद Welcome to Google का पेज Opne होगा। फिर Phone number (Optional) दिख रहा होगा, इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें।
Step-6. Recovery email address में अगर आपके पास पहले से कोई email id है तो डाल सकते है। इसे आप छोड़ भी सकते है।
Step-7. अगले बॉक्स में आपको अपना birth date है। पहले वाले बॉक्स में Date डालें उसके बाद Month और फिर अंतिम वाले में Year डालें। इतना करने के बाद Next पर Click करे।

Step-8. Privacy and Terms– Next करने के बाद Google की Privacy Policy का पेज Open होगा इसे आप चाहे तो पढ़ भी सकते है। पेज को निचे की और Scroll करे उसके बाद I agree का button दिखेगा उसे Click करे।

Step-9. अब आपका ईमेल account बन चूका है। आपको गूगल की तरफ से एक Welcome का popup दिखाई देगा उसे next करने के बाद आप अपने Email के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।
अब इस account से आप किसी को कोई Message या data भेज भी सकते है, और प्राप्त भी कर सकते है।
Gmail account login kaise kare
Email id को login करने के लिए आपको फिर से gmail.com पर जाना पड़ेगा। उसके बाद आपको पेज दिखाई देगा जिसमे Email or phone दिखाई देगा उसमे अपना email (username) या Phone no डालें जो email बनाते समय रखा था।

Next करने के बाद Enter your password का ऑप्शन आएगा। इसमें अपनी email id ka password डालें जो हमने id बनाते समय रखा था।

इतना करने के बाद आपको Protect your account का पेज दिखाई देगा। इसमें Done वाले बटन को क्लिक करे। उसके बाद आप अपने gmail account में login हो जाओगे।
Jio Phone में Email ID कैसे बनायें?
अगर आप Jio Phone का इस्तेमाल करते हैं और उसमे Email Id बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Jio Phone के browser में gmail.com को ओपन कर लें। इसके बाद आपको ईमेल आईडी बनाने का ऑप्शन मिल जायेगा।
अब आप ऊपर बताई स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में Email आईडी बना सकते हैं।
E-Mail के लाभ- Advantages of E-Mail
अब तक आपको ई-मेल आईडी कैसे बनाये ये तो समझ में आ चूका होगा। अब हम इसके फायदों के बारे में जान लेते है।
1. E-Mail का उपयोग करके संदेशो के साथ उसकी Date और Time भी Save करके रख सकते है।
2. ई मेल द्वारा भेजे गए पत्रों/संदेशो की आशा बिलकुल ना के बराबर होती है।
3. ई मेल का प्रयोग बिज़नेस, विज्ञापन तथा सर्विस या प्रोडक्ट प्रमोशन में भी किया जाता है।
4. पत्र भेजने के लिए ई मेल का उपयोग करने से कागजों की बचत होती है। और इन्हे संभाल कर रखना भी बहुत ही आसान होता है।
5. ई मेल को वही व्यक्ति देख या पढ़ सकता है। जिसके एड्रेस पर मेल भेजा जाता है।
ई-मेल की हानियाँ- Disadvantages of E-Mail
1. ई मेल का पासवर्ड हैक हो जाने पर, आपके ईमेल अकाउंट का उपयोग कोई और कर सकता है।
2. ईमेल पर अनुपयोगी मेल बहुत आते है। जिन्हे Spam Mail कहते है। इनका कोई उपयोग नहीं होता है।
3. ई-मेल एड्रेस में वाइरस हो सकता है। जो आपके मेल अकाउंट की सारी जानकारी चुरा सकता है।
4. इसका उपयोग किसी सरकारी व्यापर में नहीं किया जा सकता है। क्योंकि ई मेल क्रेडेंशियल किसी अवैध यूजर को पता चलने पर वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे करे?
ईमेल आईडी को Hack होने से बचाने के लिए अपने Email Account में 2 step Verification चालू करे। जिससे अगर email id ka password किसी को पता हो फिर भी वो आपकी Id को Login नहीं कर पायेगा।
जब आप 2 Step verification enable कर देते है। उसके बाद आपको Login करने के लिए आपके Id, Password के साथ आपके Verify mobile नम्बर पर एक Otp आएगा उसे Enter करने पर ही आप Login कर पाओगे।
इससे आपके Email account की सुरक्षा और भी मजबूत हो जाती है। जब भी कोई आपके Account पर login करेगा, तो आपके पास OTP आ जायेगा।
- Online Paise Kaise Kamaye-पैसे कमाने के 17 आसान तरीके।
- Paytm Kyc Kaise Kare? [Full Guide In Hindi]
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare- 3 Easy तरीको से।
Conclusion
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की मेरी इस पोस्ट से आपको हेल्प मिली होगी और आपको समझ में आ चूका होगा की email id kaise banaye। इसके साथ ही हमने इस पोस्ट में Email address kya hota hai, Email id को secure कैसे करे इसके बारे में भी बताया है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। जिससे उनको भी पता चले की Email id kaise banaye. अगर आपको फिर भी Email account बनाने में कोई Problem होती है। तो हमे Comment करके जरूर बताये।जिससे हम आपकी मदद कर सके।
Very nice
Nice
sir,I am a big fan of you,it, please approved it
Nice information
Good work
Nice information https://techgyani11.blogspot.com/2020/04/WhatsApp-New-Tricks.html?m=1
Thanks
Thank you so much sir,
mujhe help chahiye tha for making Email id but your article is fulfill my need .
email id banane ke sabhi tarike aap ne achhe se bataya hai .
tahnks
Welcome
bhut acha smjhaya aapne Visit My Blog Please
Thanks
Very nice post awesome job.
Email ID ke sabhi tareeke bhut hi acchi h
Thanks
Good post about email id kaise banaye in hindi thanks for sharing this amazing article keep up the good work .This information is useful for every one who want to make a new email id if no idea
Thanks Dear
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Thanks Dear
सर आपकी सारी बात मुझे अच्छी तरीके से समझ में आ गई मेंने बहुत आसानी से ईमेल आईडी क्रिएट कर ली धन्यवाद !
Thanks
sir ap bahut achche artical likhte hai
Thanks