eSIM क्या है और कैसे काम करता है पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम जानने वाले है eSIM क्या है और eSIM Card कैसे काम करता है आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से।

वर्तमान में मोबाइल तो आप सभी इस्तेमाल जरूर करते होंगे और अपने मोबाइल से कॉल करने या इंटरनेट के लिए आप सिम कार्ड का इस्तेमाल भी जरूर करते होंगे फिर चाहे वह Nano Sim हो या Full या Micro Sim card हो।

लेकिन क्या आपको पता है आने वाले समय में आप बिना सिम कार्ड के भी मोबाइल का उसी तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे जिस तरीके से आप वर्तमान में सिम कार्ड के साथ करते है।

मतलब की आपको कॉल लगाने के लिए या अन्य किसी काम के लिए सिम कार्ड की जरुरत नहीं होगी और आप eSIM की मदद से ही यह सब काम कर सकेंगे।

तो दोस्तों क्या आपको पता है eSIM Card क्या होता है और इसे कैसे बनवाया जा सकता है क्योकि वर्तमान में जिओ आपको eSIM card की सुविधा दे रहा है, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

eSIM क्या है (What is eSIM in HIndi)

E-Sim Card एक Virtual Sim Card होता है जो आपके फिजिकल सिमकार्ड की तरह आपके मोबाइल के स्लॉट में लगाना नहीं पड़ता है लेकिन सुविधाएं सारी आपके फिजिकल सिमकार्ड की तरह ही उपलब्ध करवाता है।

सिम कार्ड मोबाइल का वह भाग होता है जिसके बिना मोबाइल किसी भी काम का नहीं होता है और यह बात सारे ही मोबाइल में लागू होती है।

लेकिन इस बात से आप भी वाकिब होंगे की पहले के समय से लेकर वर्तमान समय तक हमे सिम कार्ड की टेक्नोलॉजी में भी काफी बदलाव देखने को मिले है।

आपको याद होगा पहले के मोबाइल में बड़ा वाला फूल सिमकार्ड लगाया जाता था लेकिन धीरे धीरे स्मार्टफ़ोन आने लगे तो सिमकार्ड छोटे होने लगे और यह नैनो से वर्तमान में माइक्रो हो गए है।

ऐसे में लोगो को सिमकार्ड करवाने या उसे सँभालने में बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इसी कारण हाल ही में E-Sim की टेक्नोलॉजी भी आ गयी है जिसके तहत आपको वर्चुअल सिमकार्ड खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

E-Sim Card Full Form in Hindi - E-Sim कार्ड का फुल फॉर्म  Embedded Subscriber Identity Module होता है। 

आपको बता दे E-Sim Card सभी मोबाइल में सपोर्ट नहीं करता है और सभी टेलीकॉम कंपनियां भी इसकी सुविधा नहीं देती है लेकिन बहुत से मोबाइल कंपनी और टेलीकॉम कंपनी है जो इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाते है। तो चलिए अब आगे जानते है यह काम कैसे करता है।

eSIM कैसे काम करता है

जब आप कोई E-Sim कार्ड Supported मोबाइल डिवाइस खरीदते है तो आपको अपने मोबाइल में E-Sim Activate करवाना होता है।

वर्तमान में Jio, Vodafone Idea (Vi) और Airtel यह तीनो टेलीकॉम कंपनी ही E-Sim सर्विस प्रोवाइड करवाते है यानि की अगर आप Jio, Vodafone या Airtel यूजर है तो आप E-Sim की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है,

लेकिन अगर आपके पास इनमे से कोई ऑपरेटर नहीं है तो आपको पहले अपनी सिम को जिओ, वोडाफोन या एयरटेल में पोर्ट करवाना होगा तभी आप E-Sim Service का लाभ ले सकते है।


किन Devices में eSIM का इस्तमाल किया जा सकता है

अब अगर बात करे की E-Sim का इस्तेमाल किन किन डिवाइस में किया जा सकता है तो आप नीचे बताई गयी लिस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ManufacturerModelMaximum number of eSIMs
AppleiPhone XR20
AppleiPhone XS20
AppleiPhone XS Max20
AppleiPhone 1120
AppleiPhone 11 Pro20
AppleiPhone 11 Pro Max20
AppleiPhone SE (2020)20
AppleiPhone 12 Mini20
AppleiPhone 1220
AppleiPhone 12 Pro20
AppleiPhone 12 Pro Max20
AppleiPhone 13 mini20
AppleiPhone 1320
AppleiPhone 13 Pro20
AppleiPhone 13 Pro Max20
AppleiPad Pro (2018 and onwards)20
AppleiPad Air20
AppleiPad20
AppleWatch series 31
AppleWatch series 41
AppleWatch series 51
AppleWatch series 61
AppleWatch SE1
GooglePixel 31
GooglePixel 3a1
GooglePixel 41
GooglePixel 4a1
GooglePixel 51
GooglePixel 61
GooglePixel 6 Pro1
HuaweiP401
HuaweiP40 Pro (not including the P40 Pro +)1
HuaweiMate 40 Pro1
MotorolaRazr 20191
SamsungGalaxy Fold1
SamsungGalaxy Z Fold 2 5G1
SamsungGalaxy Z Flip1
SamsungGalaxy Z Flip 5G1
SamsungGalaxy Z Fold2 5G1
SamsungGalaxy S201
SamsungGalaxy S211
SamsungGalaxy S21+ 5G1
SamsungGalaxy S21 Ultra 5G1
SamsungGalaxy S221
SamsungGalaxy S22+1
SamsungGalaxy Note 20 Ultra 5G 1
SamsungGalaxy Note 201
SamsungGalaxy Z Fold3 5G1
Nuu MobileX51
Planet ComputersGemini PDA1
Rakuten MobileRakuten Mini1
OppoFind X3 Pro1
OppoReno 5 A1
OppoReno6 Pro 5G1

उपरोक्त सारणी में हमने बताया है की कौन कौन सी मोबाइल निर्माता कंपनी अपने कौनसे मॉडल में E-Sim की सुविधा उपलब्ध करवाती है और साथ ही आप उस मॉडल में अधिकतम कितनी E-sim का इस्तेमाल कर सकते है।

e-Sim card कैसे बनवाये

बहुत से लोगो को इस विषय की भी जानकारी नहीं है की E-Sim कैसे बनवा सकते है यानि कैसे खरीद सकते है तो इसके लिए आपके पास दो विकल्प रहते है।

पहला विकल्प यह है की आप अपने मौजूदा सिमकार्ड को E-Sim में बदल दे और दूसरा विकल्प आपके पास होता है की आप नया E-sim बनवा ले।

इसके लिए आपको अपने नजदीकी सिम स्टोर में जाना होगा जैसे अगर आपके पास जिओ की सिम है तो आपको जिओ स्टोर जाना होगा।

उसके बाद आपको वहाँ एक फॉर्म भरना होगा और इसके साथ अगर आप नया E-Sim बनवा रहे है तो आपको अपना एक Id Proof भी देना होगा।

उसके बाद आपको एक QR Code दिया जायेगा जिसे आपको अपने मोबाइल में स्कैन करना है और उसके बाद आपका E-Sim Activate हो जायेगा।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने मौजूदा सिमकार्ड को E-sim में बदलवा सकते है या आप चाहे तो अपने मोबाइल में नया E-sim भी Active करवा सकते है।

Note – E-Sim का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल भी Carrier Unlocked होना आवश्यक है।

How to Activate E-Sim

अगर आप एक Jio User है तो आपको E-Sim Activate करवाने के लिए जिओ स्टोर पर जाना होगा लेकिन अगर आप अपनी एयरटेल सिम को E-Sim में बदलना चाहते है तो आप नीचे बताये गए Steps के माध्यम से आसानी से अपनी Airtel E-Sim को Activate कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको अपना Messaging Application ओपन करना है।
  2. उसके बाद Type करे eSIM<Space>Email दर्ज करे।
  3. यानि आपको eSim लिखकर स्पेस देकर अपना ईमेल आईडी दर्ज करना है।
  4. उदाहरण के लिए अगर आपका ईमेल lucky@gmail.com है तो
  5. आप टाइप करे eSIM lucky@gmail.com और इसे 121 पर भेज दे।
  6. अब आपको एक Confirmation Message प्राप्त होगा जिसे आपको Yes पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके मेल पर एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमे आपको QR Code मिलेगा।
  8. उस QR Code को स्कैन करके आप अपनी eSIM को Activate कर सकते है।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपनी ई सिम को एक्टिवेट कर सकते है तो चलिए आप ई सिम के फायदों के बारे में जान लेते है।

eSIM के फायदे क्या है

अगर आप eSim का इस्तेमाल करते है तो आप इसके बहुत से Advantage ले सकते है।

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल में सिम ट्रे की जरुरत नहीं होती है।
  • Travelers के लिए यह काफी उपयोगी होता है।
  • E-Sim कार्ड दूसरे सिमकार्ड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होता है।
  • नए E-Sim के लिए आपको सिम बदलने की जरुरत नहीं होती है।
  • आप बिना सिम बदले ही नया E-Sim बनवा सकते है।
  • E-Sim की मदद से आप एक से अधिक डिवाइस कनेक्ट कर सकते है।
  • जैसे अगर आपके पास मोबाइल और स्मार्टवॉच दोनों है तो आप दोनों में एक ही E-Sim को कनेक्ट कर सकते है।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा है की आपको न ही सिम चोरी होने का डर रहता है और ना ही गुम होने का।

इस प्रकार E-Sim कार्ड के बहुत से फायदे है।

FAQs

E-Sim Card का फुल फॉर्म क्या होता है?

E-Sim का फुल फॉर्म Embedded Subscriber Identity Module होता है।

भारत में कौन कौन सी टेलीकॉम कंपनी E-Sim की सर्विस उपलब्ध करवाती है?

भारत में जिओ, वोडाफोन आईडिया और एयरटेल कंपनी eSIM की सर्विस उपलब्ध करवाती है।

Conclusion-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट eSIM क्या है? जरूर पसंद आयी है होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles :-

पोस्ट को शेयर करें

Lucky, Techgyanhindi.com के Content Writer हैं। इन्हें लोगों को नयी नयी जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है। वहीँ ये ऐसे content लिखना पसंद करते हैं जिन्हें की लोग पसदं करें और वो उनके लिए उपयोगी हो।

Leave a Comment