Facebook एक ऐसा Social Media प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से करोड़ो लोग आपस में जुड़ते है। लेकिन फेसबुक की सभी सेटिंग के बारे में हमे जानकारी होना जरुरी है। जैसे आजकल सभी को पता होता है की Facebook Id कैसे बनाई जाती है। लेकिन लोगो को ये नहीं पता होता है की फेसबुक अकाउंट Deactivate या Delete कैसे करे
क्योंकि कुछ लोग fb के एडिक्टेड हो जाते है और इसकी लत छुड़ाने या फेसबुक पर कुछ गलत गतिविधि हो जाने के कारण अकाउंट डिलीट करना चाहते है।
इससे लोग घबरा जाते है और गूगल पर facebook बंद करने का तरीका सर्च करते है। आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको Facebook Account Permanently Delete कैसे करें बताऊंगा।
इसके साथ ही मैं आपको बताऊंगा की आप अपने fb account को अस्थाई रूप से Deactivate कैसे कर सकते है। इससे पहले हम जान लेते है की fb Account डीएक्टिवेट और डिलीट में क्या अंतर होता है।
Table of Contents
FB Account Deactivate करने पर क्या होता हैं
जब आप अपने फेसबुक अकाउंट को Deactivate कर देते है। तो Facebook से आपकी सारी जानकारी अस्थाई रूप से हटा दी जाती है।
किसी के सर्च करने पर भी आपकी आईडी फेसबुक पर नहीं दिखाई देगी। आपके द्वारा अपलोड कोई भी जानकारी नहीं दिखाई देगी।
जैसे ही आप अपने Number और Password के साथ Login करेंगे आपकी सारी जानकारी फिर से FB पर दिखाई देनी शुरू हो जाएगी।
FB Account Delete करने पर क्या होता हैं
जब आप अपना fb account permanently delete कर देते है। इससे फेसबुक से आपकी आईडी हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है।
इसे डिलीट होने में कुछ टाइम लगता है। इससे पहले अगर आप अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेते है।
तो आपकी Account Deleting Request Cancel कर दी जाती है। और आपके Account को फिर से Activate कर दिया जाता है।
Facebook Account Deactivate कैसे करें
Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Facebook App या किसी भी Browser में फेसबुक को Open कर ले।
Step-2. अब fb के होम पेज पर सबसे ऊपर 3 लाइन के Menu ऑप्शन पर क्लिक करे।
![facebook account delete kaise kare
jio phone facebook account delete kaise kare
facebook id delete option
delete my facebook account (link)
bina password ke facebook account kaise delete kare
facebook account block kaise kare]
फेसबुक अकाउंट Deactivate या Delete कैसे करे
facebook lite account delete कैसे करें
Facebook Account Permanently Delete कैसे करें
Facebook बंद करने का तरीका
jio phone में facebook बंद या delete कैसे करे](http://techgyanhindi.com/wp-content/uploads/2020/07/jio-phone-facebook-account-delete-kaise-kare-300x219.jpeg)
![facebook account delete kaise kare
jio phone facebook account delete kaise kare
facebook id delete option
delete my facebook account (link)
bina password ke facebook account kaise delete kare
facebook account block kaise kare]
फेसबुक अकाउंट Deactivate या Delete कैसे करे
facebook lite account delete कैसे करें
Facebook Account Permanently Delete कैसे करें
Facebook बंद करने का तरीका
jio phone में facebook बंद या delete कैसे करे](http://techgyanhindi.com/wp-content/uploads/2020/07/jio-phone-facebook-account-delete-kaise-kare-300x219.jpeg)
Step-3. इसके बाद Setting में जाकर Your Facebook Information में Account Ownership and Control वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।


Step-4. अब आपको Deactivation and Deletion का ऑप्शन मिलेगा। इसे क्लिक करे।


Step-5. इसमें पहले ऑप्शन Deactivate Account को चुने और Continue to Account Deactivation पर क्लिक करे।


Step-6. आगे के ऑप्शन में आपके अकाउंट का पासवर्ड मांगेगा। इसमें पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक करे।


Step-7. अब आपसे Deactivation का कारण पूछेगा। किसी भी Reason को सेलेक्ट करके Continue कर दे।


Step-8. अब आपसे पूछा जायेगा की आप अपने कितने दिनों के लिए Deactivate करना चाहते है। इसमें मैक्सिमम आप 7 दिनों को सेलेक्ट कर सकते है। या
Dont Reactivate Automatically ऑप्शन को चुन सकते है। जिससे जब तक आप अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं करेंगे तब तक अकाउंट एक्टिवेट नहीं होगा।
किसी भी ऑप्शन को चुनने के बाद Continue पर क्लिक करे।


Step-9. अब अगर आप Messanger और Notification को On रखना चाहते है। तो दोनों Box में Tick कर दे। Deactivate My Account पर क्लिक करे। अब आपका Account Successfully Deactivat हो जायेगा।


Facebook Account Delete कैसे करें
Facebook Account Deactivate कैसे करे आपको समझ में आ चूका होगा। अब हम Facebook Account Delete कैसे करें जान लेते है।
Step-1. सबसे पहले <Menu><Setting><Account Ownership and Control><Deactivation and Deletion> इस सेटिंग को करे।
Step-2. इसके बाद Delete Account के ऑप्शन को चुने और Continue to Account Deletion पर क्लिक कर दे।


Step-3. आप चाहे तो आपके Account पर जो भी Information है उसे डाउनलोड कर सकते है। अन्यथा Delete Account पर क्लिक करे।


Step-4. अब आपके Account का Password डालकर Continue पर क्लिक करे। इसके बाद फिर से Confirm करने के लिए Delete Account पर क्लिक करे।


Note- फेसबुक Deletion का Process 30 दिन का होता है। 30 दिन के बाद आप आप अपने Account को Recover नहीं कर पाओगे।
अब आपका अकाउंट Permanently Deletion के लिए Shaduled हो जायेगा। और 30 दिनों के अंदर स्थाई रूप से डिलीट हो जायेगा।
Facebook Account का Data कैसे डाउनलोड करें
अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले अपने Account का डाटा डाउनलोड करना चाहते है। तो इसके लिए सबसे पहले
Menu में जाकर Setting में जाये। इसके बाद Download Your Information के ऑप्शन में जाये।


अब Request Copy में आपको जो भी डाटा डाउनलोड करना है। उसे सेलेक्ट करे।
इसके बाद Date Range, Formate और Media Quality को आपके हिसाब से सेलेक्ट कर ले। और Create File पर क्लिक करे।


अब आपकी File Download होना शुरू हो जाएगी। जितनी बड़ी फाइल होगी उतना ही ज्यादा टाइम लगेगा।
जब फाइल डाउनलोड हो जाये Available Copies के Option में जाकर फाइल को डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आप फेसबुक अकाउंट Deactivate या Delete कैसे करे सिख गए होंगे। अगर आपको Account डिलीट करने में को भी परेशानी आती है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये।
अगर आपका सवाल Facebook Lite Account Delete कैसे करें, Jio Phone में Facebook बंद या Delete कैसे करे या Facebook Account हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें। तो भी आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से कर पाओगे।
दोस्तों फेसबुक अकाउंट Deactivate या Delete कैसे करे पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।