Facebook Group कैसे बनायें Step-By-Step विस्तार से जानें

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Facebook Group कैसे बनायें, जानने वाले हैं। Facebook दुनिया का सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक हैं। इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं की Facebook के 2.85 Billion Monthly Active User हैं।

इस पोस्ट तक आये हो मतलब आप भी एक फेसबुक यूजर हो और Facebook पर Group बनाने का तरीका जानना चाहते हो। फेसबुक ग्रुप बनाने का हर किसी का मकसद अलग-अलग होता हैं।

कोई यहाँ पर अपने Business के Promotion के लिए ग्रुप बनाना चाहता हैं तो कोई अपने दोस्तों के साथ जुड़कर चैटिंग करने के लिए ग्रुप बनाना चाहता हैं। वहीँ कई लोग पढ़ाई के लिए भी फेसबुक ग्रुप बनाते हैं या पहले से बने ग्रुप के साथ जुड़ते हैं।

और हो सकता हैं आपने भी इससे पहले किसी ग्रुप को ज्वाइन कर रखा होगा। खेर चलिए हमारा इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य How to Create Facebook Group in Hindi हैं तो इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Facebook Group कैसे बनायें

दोस्तों Facebook Group भी Whatsapp Group की तरह ही होता हैं जहाँ हम कई लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं और उनके साथ चैट तथा Video, Audio या कुछ भी जानकारी शेयर कर सकते हैं। और इसे बनाना भी उतना ही आसान हैं जितना Whatsapp ग्रुप को बनाना होता हैं।

लेकिन Whatsapp पर आप सिर्फ 256 लोगों को ही Add कर सकते हैं, वहीं Facebook पर अपनी मर्जी से असीमित लोगों को एक ग्रुप में ऐड कर सकते हैं जिसकी कोई लिमिट नहीं हैं। तो चलिए अब हम फेसबुक ग्रुप बनाना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन कर लें इसके बाद Right Side में सबसे ऊपर दिखाई 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें। दोस्तों अगर आप Computer में Facebook Group बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आगे जानने वाले हैं।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

Step-2. इसके बाद Groups के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. ग्रुप्स के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर आपको + (Plus) का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और Create a Group के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

Step-4. अब सबसे पहले Name Your Group वाले बॉक्स में आप अपने Group का जो भी नाम रखना चाहते हैं वो लिखें इसके बाद Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके Public या Private Group का टाइप चुनें और Create Group पर क्लिक करें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi
  • Public- अगर आप ऐसा Group बनाना चाहते हैं, जिसको फेसबुक पर कोई भी देख सके तथा उसकी सारी Posts और उसमें Join सारे Member के बारे में कोई भी देख सके तो आप Public ऑप्शन को चुनें।
  • Private- अगर आप ऐसा ग्रुप बनाना चाहते हैं, जिसमे Add Member और Post के बारे में कोई भी दूसरा ना जान सके तो Private का ऑप्शन चुनें। इस प्रकार के ग्रुप में कौन क्या पोस्ट करता हैं वह सिर्फ ग्रुप में ऐड मेंबर ही देख सकते हैं।

Step-5. अब आपका Group बन चूका हैं, अगली स्टेप में आपको अपने सारे दोस्तों के नाम दिखाई देंगे, आप जिस भी Friends को Add करना चाहते हैं उसके नाम के सामने वाले Invite पर क्लिक करें और Next पर क्लिक करें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

Step-6. इसके बाद Upload Cover Photo पर क्लिक करके अपने ग्रुप का Cover Photo Upload कर लें और Next पर क्लिक करें। अगर आप इसे बाद में करना चाहते हैं तो ऊपर दिखाई Continue Later पर क्लिक करें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

Step-7. अब Add Description में अपने Group का Description Add करें और Next पर क्लिक करें या आप इस स्टेप को भी बाद में करना चाहते हैं तो Continue Later पर क्लिक करें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

Step-8. अब आपको First Post करने का ऑप्शन मिलेगा आप चाहे तो यहाँ से आप अपने ग्रुप में पहली पोस्ट कर सकते हैं या Continue Later पर क्लिक करके Confirm कर दें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

Step-9. दोस्तों अब आपका Facebook Group बनकर तैयार हो चूका हैं, अगर आपने कोई Setting नहीं की हैं तो यहाँ आपको होम पेज पर बाकि रही सारी सेटिंग दिखाई देगी Plus के Icon पर क्लिक करके सारी सेटिंग पूरी कर सकते हैं।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

अगर आप अपने ग्रुप में कोई पोस्ट करना चाहते हैं तो Write Something…. पर क्लिक करके कर सकते हैं। तो दोस्तों अब आप FB Group Setting कैसे करें समझ गए होंगे।

Computer में Facebook Group कैसे बनायें

दोस्तों कंप्यूटर में फेसबुक ग्रुप बनाने के लिए आपको फेसबुक को अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र में ओपन करना पड़ेगा, इसके बाद निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने सिस्टम में ग्रुप बना सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी Browser में Facebook.com पर जाकर अपनी ID, Password से Login कर लें।
  2. अब आईडी लॉगिन करने के बाद लेफ्ट साइड में Groups का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  3. Groups पर क्लिक करने के बाद Create New Group पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Name में Group का नाम रखें तथा Choose Privacy के ऑप्शन में Public या Private सलेक्ट करें और Create पर क्लिक करें।
  5. अब आपका पेज बन चूका हैं, ग्रुप नाम के पास वाले Edit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने ग्रुप का Cover Photo Add कर सकते हैं।
  6. इसके अलावा यहाँ से आप ऊपर बताये अनुसार अपने ग्रुप की सारी Settings कर सकते हैं।

ऐसा करके आप अपने कंप्यूटर में फेसबुक ग्रुप बना सकते हैं। दोस्तों अब तक आपको Facebook Group कैसे बनाया जाता हैं समझ में आ गया होगा, तो चलिए अब हम

फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं

दोस्तों अगर आपने फेसबुक ग्रुप बिज़नेस पर्पस से बनाया हैं तो ग्रुप बनाने के बाद आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने ग्रुप में मेंबर बढ़ाने की होती हैं। हम यहाँ आपके साथ कुछ पॉइंट शेयर करने वाले हैं जिनको फॉलो करके आप अधिक से अधिक लोगों को अपने ग्रुप में ज्वाइन करवा पाओगे।

  1. सबसे पहले अपने Facebook Friends को अपने ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए Invite करें। जिससे आप मेंबर ऐड करने की पहली सीढ़ी पार कर सको और अच्छे खासे मेंबर ऐड कर सको।
  2. दूसरा आप अपने Facebook Group में अच्छा कंटेंट शेयर करें, जिससे जो भी मेंबर आपके ग्रुप में ऐड हैं वो आपके साथ एंगेज रहे तथा आपकी पोस्ट दुसरो के साथ शेयर करें।
  3. अपने ग्रुप का क्रॉस प्रमोशन करें, इसके लिए आपके ग्रुप के समान दूसरे ग्रुप को ढूंढे और उसका प्रमोशन करें तथा दूसरे ग्रुप के एडमिन को आपके ग्रुप का प्रमोशन करने को कहें।
  4. ग्रुप में Maths Solving Quetions शेयर करें और ऐसी पोस्ट्स अपने ग्रुप से दूसरे ग्रुप में शेयर करें।
  5. अपने ग्रुप मेंबर के लिए Giveaway रखे, लेकिन इसके लिए आप Target फिक्स रखे और टारगेट को ग्रुप में शेयर करें, जिससे आपके ग्रुप मेंबर ज्यादा से ज्यादा मेंबर को ग्रुप में ऐड कराएँगे।

Facebook Group Delete कैसे करें

दोस्तों अगर आप किसी कारण से अपने किसी Facebook Group को Delete करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहें इन स्टेप को फॉलो करने से पहले आप अपने ग्रुप के सारे मेंबर को Remove कर दें उसके बाद इस तरीके से ग्रुप को डिलीट कर दें।

Step-1. सबसे पहले Facebook App को ओपन करें और Right साइड में सबसे ऊपर दिखाए 3 Line(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करके Groups के सेक्शन में जाएँ।

Step-2. इसके बाद अगले पेज पर सबसे ऊपर दिखाए Your Groups के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

Step-3. इसके बाद आपके द्वारा बनाये ग्रुप दिखने लग जायेंगे, इनमें से आप जिस भी ग्रुप को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके उस ग्रुप को ओपन कर लें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

Step-4. ग्रुप ओपन होने के बाद Rigth Side में सबसे ऊपर Star (Setting) का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

Step-5. इसके बाद अगले पेज पर सबसे निचे (Last) में जाएँ और Delete के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक पॉप-अप दिखाई देगा इसमें Delete Group पर क्लिक करें।

Facebook Group कैसे बनायें
Facebook Group Delete कैसे करें
फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
FB Group Setting कैसे करें
How to Create Facebook Group in Hindi

तो दोस्तों इस तरीके से आप Facebook से किसी भी Group को Delete कर सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन नहीं हैं और आपने किसी ग्रुप को ज्वाइन किया हुआ हैं और उसे Leave करना चाहते हैं तो उस Group को ओपन करें और उसके Right Side में सबसे ऊपर 3 Dot का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद Leave Group का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, उसमें Leave Group पर क्लिक करें इसके बाद आपको कुछ Question का answer देना हैं, उसके बाद Done कर दें। बस इतना करते ही आपके मोबाइल से वह ग्रुप डिलीट हो जायेगा।

FAQs

फेसबुक ग्रुप में कितने लोग जुड़ सकते हैं?

दोस्तों फेसबुक ने मेंबर ऐड करने की कोई भी लिमिट नहीं रखी हैं लेकिन जब आपके फेसबुक ग्रुप में 5000 मेंबर पुरे हो जाते हैं तो उसके बाद आपके ग्रुप्स पर कुछ रेस्ट्रिक्शन्स लग जाते हैं।

फेसबुक पर पेज और ग्रुप में क्या अंतर है?

दोस्तों फेसबुक ग्रुप और पेज में काफी अंतर होता हैं मुख्य रूप से फेसबुक पेज को लोग अपने Business को Grow करने तथा वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन वही फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल सम्मान इंट्रेस्ट के लोग आपस में जुड़ने तथा अपनी बात रखने के लिए करते हैं।

क्या लोग फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाते हैं?

हाँ, कई फेसबुक ग्रुप मोनेटाइज होते हैं जो की लीगल हैं, इसके अलावा कई एडमिन अपने ग्रुप में दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करके तथा Advertisement करके भी पैसे कमाते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको Facebook Group कैसे बनायें तथा फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं के साथ ही Facebook Group Delete कैसे करें सब कुछ समझ में आ गया होगा।

अगर आपको फेसबुक पर ग्रुप बनाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके, इसके अलावा अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More Articles:-
Facebook ID कैसे बनायें
Facebook Page कैसे बनायें
Facebook Profile Lock कैसे करें
Facebook ID Block और Unblock कैसे करें
Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएं
Facebook पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं
Facebook पर 2 Step Verification कैसे Enable करें
Facebook Account को Delete या Deactivate कैसे करें
Facebook पर किसी को Block और Unblock कैसे करें
Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment