Facebook पर तो आज के समय में सभी का अकाउंट होता हैं और इसी वजह से फेसबुक वर्तमान में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक हैं। लेकिन Facebook का Password कैसे चेंज करें इसके बारे में आपको पता हैं।
कई लोग अपना अकाउंट बनाते समय जो पासवर्ड रखते हैं उसे कभी चेंज नहीं करते हैं और बाद में अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं। इसके बाद इंटरनेट पर Facebook का Password कैसे पता करें इसके बारे में सर्च करते हैं।
भले ही आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं या आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड पता हैं और आप इसे चेंज करना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही हैं।
आज की पोस्ट में हम Facebook का Password चेंज करने का तरीका बताएँगे इसके साथ ही हमें फेसबुक का पासवर्ड क्यों चेंज करना चाहियें इसके बारे में भी जानने वाले हैं। तो चलिए विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
Table of Contents
Facebook का Password कैसे चेंज करें
दोस्तों कई लोग फेसबुक का इस्तेमाल Facebook App के जरिये करते हैं तो कई लोग अपने कंप्यूटर या Fb Lite app के जरिये करते हैं। तो लोगो के मन में सवाल रहता हैं की Facebook lite का password कैसे चेंज करें।
मैं आपको बता दूँ की भले ही आप Fb का कोई भी ऍप यूज़ करो दोनों में पासवर्ड चेंज करने का तरीका एक ही हैं जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं। और
यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल अपने Computer या Laptop में करते हैं तो यहाँ हम अपने Pc में fb का पासवर्ड कैसे चेंज करें इसके बारे में भी जानने वाले हैं।
Mobile से Facebook का Password कैसे चेंज करें (Fb App से)
Step-1. सबसे पहले Fb App को ओपन करें और Right साइड में सबसे ऊपर दिखाए 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. अब Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद फिर से Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. अब आपको Security के सेक्शन में Secrity and Login का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Step-4. आगे की स्टेप में Login के सेक्शन में Change Password का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Step-5. अब यहाँ पहले हम अपने पुराने पासवर्ड की सहायता से पासवर्ड चेंज करना सीखेंगे, अगर आपको पासवर्ड याद नहीं हैं तो इसके बारे में भी आगे जानने वाले हैं।
Step-6. अब Current Password के सेक्शन में आपका अभी जो पासवर्ड हैं वो डालें। इसके बाद New Password और Re-type new password दोनों बॉक्स में जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते हैं वो डालें और Update Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।

. इसके बाद एक पॉप-अप दिखाई देगा, इसमें Stay logged in के ऑप्शन को सलेक्ट करें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-8. इतना करने के बाद आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक चेंज हो जायेगा और आपका अकाउंट सिक्योर हो जायेगा। तो चलिए अब अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड याद नहीं हैं तो आप पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।
Facebook password Reset कैसे करें
Facebook पासवर्ड Reset या Forgot करने के लिए निचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. Open Facebook > 3 dot(Menu)> Setting & Privacy> Setting> Change Password. अगर आपको समझ ना आये तो यहाँ तक आप ऊपर बताये 4 स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
Step-2. अब Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Step-3. अब आप अपना Number या Email चुनें, इसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे आपके नंबर या ईमेल पर एक ओटीपी आएगा।

Step-4. आगे के स्टेप में 6 Digit का otp एंटर करें, इसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-5. अब आपको Enter a new password का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं वो डालें और Next पर क्लिक करें।

Note: Password, Strong डालें जिससे हर कोई आपके पासवर्ड का अनुमान ना लगा सके। पासवर्ड में Alphabet, Numeric और Special Charecter जरूर ऐड करें।
Step-6. अब फिर से पॉप-अप दिखाई देगा, इसमें Stay logged in के ऑप्शन को चुनें और Continue पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आपके fb account का पासवर्ड रिकवर हो जायेगा।
Computer/Laptop में Facebook का Password कैसे चेंज करें
Step-1. सबसे पहले अपने Computer/Laptop में किसी भी ब्राउज़र से Facebook.com वेबसाइट पर जाएँ और अपने Id Password से Login कर लें।
Step-2. अब राइट साइड में सबसे ऊपर दिखाए Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. अब फिर से Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. अब नया विंडो खुल जायेगा, इसमें Security & login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-5. अब आपको Change Password दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Step-6. अब Password चेंज करने का Tab ओपन हो जायेगा, यहाँ Current के ऑप्शन में जो अभी पासवर्ड हैं वो डालें, इसके बाद New और Retype New के ऑप्शन में जो भी Password रखना चाहते हैं वो डालें और Save Changes के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-7. इतना करते ही आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक चेंज हो जायेगा। अगर आपको अपने Account का password याद नहीं हैं तो यहाँ पर भी आपको Forgotten your password का ऑप्शन मिल जायेगा।
यहाँ से आप ऊपर बताये तरीके से पासवर्ड को फॉरगॉट करके फिर से Recover कर सकते हैं। तो कितना आसान हैं अपने fb account का पासवर्ड चेंज करना।
Facebook का Password कैसे पता करें
दोस्तों कई लोग fb का Password भूल जाते हैं इसके बाद इंटरनेट पर सर्च करते हैं अपना Facebook का Password कैसे पता करें लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ।
फेसबुक में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता हैं जहाँ से आप अपने Facebook अकाउंट का पासवर्ड देख सको। लेकिन अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। तो
हमने ऊपर facebook password reset करने का तरीका बताया हैं, जहाँ से आप अपने अकाउंट के लिए नया पासवर्ड रख सकते हैं। और अगर आपका भी पासवर्ड आप भूल गए तो ऊपर बताये तरीके से अपने अकाउंट का पासवर्ड जरूर रिकवर कर लें।
Facebook का Password चेंज क्यों करें
दोस्तों कई लोगो के मन में यह सवाल रहता हैं की हम अपने fb account का पासवर्ड क्यों चेंज करें मतलब facebook password चेंज करने का फायदा क्या हैं। तो मैं आपको इसके कुछ जरुरी पॉइंट बताने वाला हूँ जिनसे आप आसानी से समझ सकते हैं।
- अगर आपका पासवर्ड किसी को पता चल जाएँ तो ऐसे में आपको पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए, वरना वो व्यक्ति आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर सकता हैं।
- अपने अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए भी समय-समय पर अपने पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए।
- अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो यहाँ से forgot password करके, पासवर्ड Recover कर सकते हैं।
- अगर आपका पुराना पासवर्ड कम Strong हैं या आपका मोबाइल नंबर हैं तो इसे जरूर चेंज कर लें। क्योंकि ऐसे अकाउंट को हैक करना हैकर के लिए आसान होता हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Facebook का Password कैसे चेंज करें पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर आपने भी काफी लम्बे समय से अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज नहीं किया हैं तो इसे चेंज जरूर कर लें।
और अगर आप अपने अकाउंट को और भी सिक्योर करना चाहते हैं तो अपने अकाउंट पर 2 Step Verification को इनेबल कर लें।
दोस्तों Facebook password Reset कैसे करें पोस्ट आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वो भी अपने fb account को सुरक्षित रख सके।
Related Articles :-