हेलो दोस्तों आपका स्वागत हैं एक और इंट्रेस्टिंग पोस्ट में आज हम Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें या कैसे Change कर सकते हैं, इसके बारे में जानने वाले हैं।
Facebook एक बहुत ही बड़ा Social Media प्लेटफार्म हैं, जहाँ सिर्फ भारत में फेसबुक के 330 Million से भी ज्यादा यूजर हैं। इससे साफ पता चलता हैं की हर Smartphone यूजर Fb का इस्तेमाल करता हैं।
लेकिन कई लोग Facebook पर Account बनाते वक्त उत्साहित होकर, अपना ऑरिजिनल यानि असली नाम रखने के बजाय कोई Stylish नाम रखते हैं, या फिर कई लोग अपना नाम लिखने में मिस्टेक कर देते हैं।
ऐसे में आगे जाकर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, और वे चाहते हैं की वे अपने fb account पर अपना नाम चेंज करें, लेकिन इसके बारे में पर्याप्त जानकारी ना होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं।
लोगो की इसी परेशानी का आज हम Solution लेकर आये हैं, जहाँ हम आपको Facebook पर अपना नाम Change कैसे करें, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
विषयसूची
FB पर नाम Change करने से पहले रखने वाली सावधानियाँ
दोस्तों Fb Account पर नाम चेंज करने से पहले आपको दो चीजों के बारे में सतर्क होने की आवयश्कता हैं, जिसमे सबसे पहली हैं, अगर आप fb पर एक बार नाम चेंज कर लेते हैं तो इसे फिर से अगले 60 दिनों तक चेंज नहीं कर पाओगे, इसलिए नाम चेंज करते समय काफी समय लें और सावधानी बरतें।
क्योंकि जल्दबाजी में अगर आप अपने नाम की Spelling भी गलत लिख देते हैं, तो अगले 60 दिनों तक इसे बदलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा
दूसरा अगर आप Fb Account पर अपना नाम चेंज करना चाहते हैं तो अपने Account का Password याद रखें, क्योंकिं नया नाम Confirm करने के लिए आपको अपना Password डालना पड़ेगा।
Facebook पर नाम बदलना क्यों जरुरी हैं?
कई बार जब हम Fb पर अकाउंट बनाते हैं तो कोई Stylish नाम रख देते हैं, जिससे हमारे जान-पहचान वाले हमें facebook पर नहीं ढूंढ पाते हैं, और ऐसे में अगर कोई भी हमें फेसबुक पर नहीं ढूंढ पायेगा क्योंकिं सोशल मीडिया पर हमें कोई भी हमारे नाम से सर्च करता हैं।
ऐसे में हम अपना ऑरिजिनल नाम की जगह कोई स्टाइलिश नाम रखते तो लोगो को हमारा अकाउंट ढूंढ़ने में मुश्किल होती हैं। इसके अलावा Facebook पर हमने हमारे नाम की स्पेलिंग लिखने में कोई गलती कर दी हो तो भी उसे चेंज करना जरुरी हो जाता हैं। तो चलिए Facebook पर अपना नाम Change करने का तरीका जान लेते हैं।
Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें
दोस्तों अधिकतर लोग Facebook का इस्तेमाल अपने मोबाइल फ़ोन में करते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने Business के Purpose से इसका इस्तेमाल अपने Computer या फिर Laptop में करते हैं। इसलिए यहाँ दोनों ही Device में हम नाम कैसे चेंज कर सकते हैं उसके बारे में सीखेंगे।
1. Mobile में Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें
फेसबुक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मोबाइल डिवाइस पर किया जाता हैं, इसलिए हम सबसे पहले अपने मोबाइल से Facebook पर नाम कैसे Change करें जान लेते हैं, इसके बाद अपने PC में FB में Name कैसे चेंज करें जानेंगे।
Step-1. सबसे पहले Facebook App को ओपन करें और अपने ID, Password से Login कर लें।
Step-2. अब Right Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद सबसे निचे दिखाए Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-5. सेटिंग में जाने के बाद सबसे पहले ऑप्शन Personal Information पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपको Name का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-7. यहाँ आपको First, Middle और Last Name के बॉक्स दिखाई देंगे, इनमे आप जो भी नाम Change करके रखना चाहते हैं, वो डालें और Review Change के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-8. इसके बाद आपका नाम दो फॉर्मेट में दिखाई देगा, इनमे से आप अपनी Profile पर नाम किस तरीके से दिखाना चाहते हैं उसे Select करें, इसके बाद निचे एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें अपना Password डालें और Save Changes के पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही आपका नाम Change हो जायेगा, तो अब आप समझ गए होंगे की Mobile से Fb पर Profile नाम कैसे चेंज करें। अब हम अपने कंप्यूटर में नाम चेंज करना सिख लेते हैं।
2. Computer में Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें
दोस्तों वैसे तो Facebook पर अपना नाम चेंज करने का तरीका मोबाइल और कंप्यूटर में एक जैसा हैं लेकिन कंप्यूटर में इसका इंटरफ़ेस अलग दिखाई देता हैं, जिसकी वजह से लोग कंप्यूटर में नाम बदलने के ऑप्शन को समझ नहीं पाते हैं, इसलिए हम यहाँ पर आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताने वाले हैं।
Step-1. सबसे पहले किसी भी Browser में अपने ID, Password से Account में Login कर लें।
Step-2. अब आपको Right Side में सबसे ऊपर Profile या Down Arrow का Icon दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब फिर से Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपके सामने General Account Setting ओपन हो जाएगी, इसमें Name के आगे वाले Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब अपने हिसाब से नाम को बदल लें, और Review Change के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step -6. इसके बाद आपको एक Pop-Up दिखाई देगा, इसमें आप अपनी Profile पर नाम किस तरीके से दिखाना चाहते हैं वो सलेक्ट करें और निचे दिखाई Password के बॉक्स में अपना Password डालें और Save Changes पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपका Facebook नाम चेंज हो जायेगा, तो दोस्तों अब आपको सही से समझ में आ गया होगा की Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें? यहाँ मैंने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस पर नाम बदलना सिखाया हैं। जिससे आपको एक ही जगह सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।
FAQs
Facebook पे Name कैसे Change करें?
दोस्तों फेसबुक पर नाम चेंज करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले Facebook को ओपन कर लें।
2. इसके बाद Top Right Corner में प्रोफाइल आइकॉन के साथ दिखाए 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब फिर से Settings & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब Account के सेक्शन में Personal Information के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Name के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आप अपना नाम बदलकर जो भी रखना चाहते हैं वो डालें और Review Change पर क्लिक करें।
7. यहाँ पर आपको नाम अलग-अलग तरीके से दिखायेगा, इसमें अपना नाम सलेक्ट कर लें और निचे दिखाए बॉक्स में अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालें इसके बाद Save Changes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके फेसबुक अकाउंट का नाम बदल जायेगा।
Facebook Lite में नाम कैसे Change करें?
दोस्तों यदि आप Facebook Lite App का इस्तेमाल करते हैं और उसमें अपना नाम बदलना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले Facebook Lite App को ओपन करें।
2. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए 3 Line (Menu) ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब स्क्रॉल डाउन करके निचे जाएँ और Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद Personal Information के ऑप्शन पर क्लिक करें। और
5. Name के ऑप्शन पर क्लिक करके नाम बदले ओर Review Change पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आप जो भी नाम प्रोफाइल पर दिखाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और Save Chages पर क्लिक करें।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से फेसबुक लाइट में भी अपना नाम बदल सकते हैं।
क्या हम Facebook पर अपना नाम बदल सकते हैं?
हाँ, हम Facebook पर अपना नाम बदल सकते हैं। लेकिन फेसबुक हमें 60 दिनों के अंदर एक बार नाम बदलने का ऑप्शन देता हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद हैं Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना नाम बदलते हैं तो आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी, यदि फिर भी आपको अपना नाम बदलने में कोई परेशानी हो रही हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके। और
FB पर Name Change कैसे करें के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग फेसबुक पर नाम बदलने के बारे में जान सके।
Bhai aap bahut hi badiya sa article share Kiya hai. Pura details me. Padke achha laga.
Aisehi jankari dete rahiye.
Dhanyawad ji
Very nice information thanks you
Welcome Dear
Yeh Article Aapne Bahut Accha Likha Hai, Aap Aese Hi Aur Post Likha Kariye.