Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएं 2024~ Full Guide

Facebook का इस्तेमाल तो आजकल हर Smartphone यूजर करता हैं। और आज के समय में यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म इतना पॉपुलर हो चूका हैं की यह मोबाइल में Default App के रूप में मिलता हैं। आज हम Facebook से जुड़ी जानकारी, Facebook पर अपना नंबर कैसे छुपाएँ के बारे में जानने वाले हैं।

दोस्तों फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जिससे आप देश-विदेश या दुनियां में किसी के भी साथ जुड़ सकते हैं, और इसके लिए आपको अलग से कुछ खर्च करने की जरुरत भी नहीं होती हैं सिर्फ आपके पास Smartphone और इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती हैं।

यहाँ पर अकाउंट बनाने के लिए Mobile Number और Email ID की जरुरत होती हैं। इसके बाद हम यहाँ अपने बारे में कुछ जानकारी Add करते हैं। ऐसे ही हम यहाँ अपनी Contact Info में अपने मोबाइल नंबर या Email आईडी को जोड़ते हैं।

जिससे कोई भी आपसे Contact कर सके। लेकिन इससे आपको काफि परेशानी हो सकती हैं। फ़ोन नंबर देने से लोग आपको परेशान कर सकते हैं और आप एक लड़की हैं तो आपके साथ यह प्रॉब्लम होने के ज्यादा चांस रहता हैं।

लेकिन फेसबुक पर हमें एक ऐसा फीचर मिलता हैं, जिससे हम अपने Contact Info को Hide कर सकते हैं, इसके बाद हमारे अलावा इसे कोई भी नहीं देख पायेगा। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं की आपके Facebook Friends ही देख सके तो आपको इसके लिए भी ऑप्शन मिलता हैं। तो चलिए Facebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करें जान लेते हैं।

Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएं

दोस्तों अगर आप मोबाइल में Facebook का इस्तेमाल करते हैं या अपने Computer में हम यहाँ दोनों ही डिवाइस में आपको नंबर छुपाने का तरीका बताएँगे। सबसे पहले हम अपने मोबाइल में Facebook पर नंबर छुपाने का तरीका जान लेते हैं।

1. Facebook पर अपना नंबर कैसे छुपाएं (Mobile में)

Step-1. सबसे पहले Facebook App को ओपन करें और Right Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. अब Scroll Down करें और Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके फिर से Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

Step-3. इसके बाद Account Setting में सबसे पहले Personal Information का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

Step-4. अब Contact Info के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

Step-5. यहाँ आपने अपने account के साथ जितने भी नंबर ऐड कर रखे होंगे सब दिखने लग जायेंगे, आप जिस भी नंबर को हाईड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

Step- 6. अब Who can see this number? के सेक्शन में पहले से आपका नंबर कौन देख सकता हैं, वो दिखायेगा जैसे Public या Friends.

Step-7. इसके बाद नंबर छुपाने के लिए Only Me के ऑप्शन को चुनें और Back कर लें।

Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

इतना करते ही आपका नंबर Facebook से हाईड हो जायेगा, अब इसे आपके सिवाय कोई नहीं देख पायेगा।

    2. Facebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएं

    दोस्तों हम में से कई लोग Facebook का Lite Version इस्तेमाल करते हैं और शायद आप भी कम साइज और बेहतरीन परफॉरमेंस होने के कारण इसी का इस्तेमाल करते होंगे, अगर फेसबुक लाइट पर आप अपना नंबर हाईड करना चाहते हैं तो यहाँ तरीका थोड़ा अलग हैं, तो चलिए इसके बारे में भी Step-by-Step जान लेते हैं।

    Step-1. सबसे पहले Facebook Lite App को ओपन करें और 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

    Step-2. यहाँ आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

    Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

    Step-3. सेटिंग में जाने के बाद Privacy Setting के ऑप्शन में जाएँ।

    Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

    Step-4. अब स्क्रॉल डाउन करें और सबसे लास्ट ऑप्शन Who can see your contact information? पर क्लिक करें।

    Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

    Step-5. अब यहाँ आपके नंबर और Email Address देखने को मिल जायेगे, आप जिस भी नंबर को हाईड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

    Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

    Step-6. अब आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे Public, Friends और Only me इनमे से सबसे लास्ट वाले Only me के ऑप्शन पर क्लिक करें।

    only me पर क्लिक करते ही आप ऑटोमैटिक बैक स्क्रीन पर आ जाओगे, इसके बाद आपकी सेटिंग कम्पलीट हो जाएगी और फेसबुक लाइट से आपका नंबर हाईड हो जायेगा।

      3. Computer में Facebook से अपना नंबर हाईड कैसे करें

      दोस्तों अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल अपने Computer या Laptop में करते हैं तो यहाँ आप अपना नंबर कैसे छुपा सकते हैं। इसके बारे में जान लेते हैं।

      Step-1. सबसे पहले किसी भी Browser को ओपन करें और Facebook.com पर विजिट करके अपने ID Password से Login कर लें। https://www.facebook.com/

      Step-2. अब फेसबुक की वेबसाइट पर सबसे ऊपर Right Corner में Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद ऑप्शन खुलेंगे, इसमें Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।

      Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

      Step-3. अब आपको सबसे पहले Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

      Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

      Step-4. अब आपके सामने Facebook की Setting ओपन हो जाएगी, इसमें Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।

      Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं
      Facebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

      Step-5. यहाँ आपको How people can find and contact you के सेक्शन में Who can look you up using the phone number you provided? का ऑप्शन मिलेगा, इसके सामने वाले Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

      Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

      Step-6. अब यहाँ पहले से Everyone या Friends का ऑप्शन सलेक्ट होगा, इसमें Only me के ऑप्शन को चुनें।

      Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएFacebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएंFacebook पर अपना नंबर हाईड कैसे करेंFacebook Lite पर अपना नंबर कैसे छुपाएंFacebook Number पर Privacy कैसे लगाएं

      बस इतना करते ही आपके अकाउंट से नंबर दुसरो को दिखने बंद हो जायेंगे। इस तरीके से आप किसी भी डिवाइस में फेसबुक पर अपना नंबर हाईड कर सकते हैं।

        4. Facebook पर अपनी Email Id कैसे छुपाएं

        दोस्तों अगर आप फेसबुक से अपनी Email id छुपाना चाहते हैं तो भी आप इसी तरीके से छुपा सकते हैं, सिर्फ आपको Setting में जाकर Contact Info में जाएँ, इसके बाद Email पर क्लिक करें और Only Me के ऑप्शन को चुनें।

        आप ऊपर बताये तीनो तरीको को फॉलो करके अपनी ईमेल आईडी को भी हाईड कर सकते हैं। मोबाइल नंबर के पास में ही आपको ईमेल आईडी का ऑप्शन भी मिल जायेगा।

        FAQs

        Facebook पर अपना नंबर कैसे छुपाएं?

        दोस्तों Facebook पर अपना नंबर छुपाना बहुत ही आसान हैं इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook ओपन करें और फेसबुक की settings में जाएँ इसके बाद Personal Info के ऑप्शन में जाकर Contact Info के ऑप्शन में जाएँ। अब यहाँ से जिस भी नंबर को हाईड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके Only Me के ऑप्शन पर क्लिक करें।

        दोस्तों उम्मीद हूँ करता हूँ Facebook पर अपना Number कैसे छुपाए आपको समझ में आ गया होगा और अब तक आपने अपने नंबर को फेसबुक से हाईड भी कर लिया होगा।

        यहाँ हमने आपकी सुविधा के लिए फेसबुक पर नंबर हाईड करने से जुड़ी जानकारी विस्तार से प्रदान की हैं। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आती हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। और नंबर हाईड करने में कोई प्रॉब्लम हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

        Read More Articles:-
        Facebook से Video कैसे Download करें
        Facebook Account का Password कैसे चेक करें
        Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें
        Facebook पर अपना Account कैसे बनायें
        Facebook पर Friends कैसे बनायें बेस्ट तरीका
        Facebook पर Tag और Mention कैसे करें
        Facebook पर Friend List कैसे छुपाएं
        Facebook Account का Password कैसे बदलें
        Facebook Group को Delete कैसे करें
        Facebook से Story कैसे Download करें
        पोस्ट को शेयर करें

        मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

        Leave a Comment