दोस्तों Flipkart एक बहुत ही बड़ी E-Commerce Website हैं, जिसके माध्यम से हम अपने घर बैठे अपनी जरुरत के प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन जब हम Flipkart की Website या App से कोई प्रोडक्ट खरदते हैं तो उसके बाद वहाँ से हमें Notification आने शुरू हो जाते हैं।
इसलिए कई लोग इन नोटिफिकेशन से परेशान होकर Flipkart का Notification कैसे बंद करें इसके बारे में जानना चाहते हैं और इसके बारे में सही जानकारी प्राप्त नहीं होने के कारण काफी परेशान रहते हैं। यदि आप भी फ्लिपकार्ट के नोटिफिकेशन अपने मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखकर परेशान हो गए हैं।
तो आज आपकी इस परेशानी का समाधान होने वाला हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको Flipkart पर आने वाले notification को Off करने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
विषयसूची
Flipkart का Notification कैसे बंद करें
दोस्तों अब आपके दिमाग में अलग-अलग सवाल आ रहे होंगे की आखिर Flipkart App से इसका Notification कैसे बंद करें या Flipkart Website से आने वाले नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें तो यहाँ हम आपको सब कुछ विस्तार से बताने वाले हैं। तो चलिए सबसे पहले हम Flipkart के App से Notifications कैसे बंद कर सकते हैं उसके बारे में जान लेते हैं।
1. Flipkart का Notification कैसे OFF करें (App में)
यदि आप अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट App का इस्तेमाल करते हैं और ऍप से आने वाले नोटिफिकेशन्स को बंद करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में App Drawer (जहाँ सारे Apps दिखाई देते हैं) में जाए और Flipkart App पर LongPress करें। जिससे आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखने लग जायेंगे यहाँ पर App Info के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपके सामने Flipkart App की सारी Details दिखने लग जाएगी यहाँ पर Manage Notifications वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने Notification से जुड़ी सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी, इसे आप यहाँ से अपनी जरुरत के हिसाब से Customize कर सकते हैं। यदि आप इसके notifications को बिलकुल ही बंद करना चाहते हैं तो ऊपर दिखाए Allow Notifications के ऑप्शन को Disable कर दें।
दोस्तों इतना करने के बाद आपके मोबाइल में फ्लिपकार्ट के नोटिफिकेशन आना बंद हो जायेंगे। यदि आप अपने मोबाइल में Flipkart App का इस्तेमाल करते हैं तो नोटिफिकेशन बंद करने का यह एक बेहतरीन तरीका हैं।
2. Flipkart Notication बंद करने का तरीका (दूसरा)
दोस्तों दूसरे तरीके में हम Flipkart App के अंदर जाकर Notifications को बंद करने वाले हैं। आप चाहे तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करके इस तरीके से भी नोटिफिकेशन्स बंद कर सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Flipkart App को ओपन करें और सबसे निचे आपको Account का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-2. Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रॉल डाउन करने निचे जाएँ और Account Settings के ऑप्शन में Notification Settings का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने Flipkart द्वारा भेजे जाने वाले नोटिफिकेशन दिखाई देंगे यहाँ से आप किस प्रकार के नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं उसके सामने वाले बॉक्स में टिक करें।
दोस्तों इस तरीके से भी आप बहुत ही आसानी से फ्लिपकार्ट के द्वारा भेजे जाने वाले नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं, लेकिन यदि आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं और वहां पर इसका नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं तो अगले तरीके में बताये स्टेप को फॉलो करें।
3. Flipkart की Website से Notifications कैसे बंद करें
दोस्तों यदि आप फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से करते हैं तो आपको उसका नोटिफिकेशन बंद करने के लिए सबसे पहले उस ब्राउज़र में जाना होगा और उस ब्राउज़र की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में उस ब्राउज़र को ओपन कर लें जिसमें आप Flipkart का इस्तेमाल करते हैं। जैसे मैं Flipkart का इस्तेमाल Chrome में करता हूँ तो Chrome Browser को ओपन कर लेते हैं।
Step-2. इसके बाद Top Right Corner में दिखाए 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करें और Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3 इसके बाद Site Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि आप अपने Computer में Flipkart के Notification को बंद कर रहे हैं तो Privacy and Security के ऑप्शन में जाकर Site Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब Notifications के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब यहाँ पर आपको Flipkart.com वेबसाइट को ढूँढना हैं और उस पर क्लिक करें। हमारे मोबाइल में फ्लिपकार्ट का नोटिफिकेशन इनेबल नहीं हैं इसलिए फ्लिपकार्ट की साइट यहाँ पर नहीं दिखाई दे रही है। लेकिन आपके मोबाइल में फ्लिपकार्ट के नोटिफिकेशन्स आते हैं तो फ्लिपकार्ट की वेबसाइट यहाँ पर दिखाई देगी।
Step-6. इसके बाद Show Notifications के सामने वाले ऑप्शन को डिसएबल कर दें।
इतना करने के बाद आपके मोबाइल में फ्लिपकार्ट के नोटिफिकेशन आने बंद हो जायेंगे। दोस्तों आप ऊपर बताये किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हो।
FAQs
क्या एक बार में सभी नोटिफिकेशन बंद करने का कोई तरीका है?
हाँ, एक बार में किसी भी App या Website के सभी नोटिफिकेशन को बंद किया जा सकता हैं।
मैं फ्लिपकार्ट में नोटिफिकेशन कैसे सेट कर सकता हूं?
फ्लिपकार्ट में नोटिफिकेशन सेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Flipkart App को ओपन करें इसके बाद Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Notification Settings के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फ्लिपकार्ट के नोटिफिकेशन को अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Flipkart का Notification कैसे बंद करें आपको अच्छे समझ में आ गया होगा, हमने यहाँ पर फ्लिपकार्ट का नोटिफिकेशन बंद करने के तीन तरीको के बारे में बताया हैं, जिससे आप यदि अलग-अलग डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने मोबाइल में आने वाले नोटिफिकेशन को बंद कर सके।