दोस्तों पिछले दो साल कोरोना की वजह से IPL का मजा थोड़ा फीका रहा हैं, लेकिन इस साल आपको इसका भरपूर आनंद मिलने वाला हैं, इसलिए अगर आप भी अपने मोबाइल में Free IPL Match कैसे देखें जानना चाहते हैं तो बिलकुल सही पोस्ट पर आये हो।
इस वर्ष IPL की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली हैं और आईपीएल का मज़ा भी दोगुना होने वाला हैं, क्योंकि इस बार आठ की जगह दस टीमें आईपीएल में भाग लेने वाली हैं और सारे मैच भी भारत में ही होने वाले हैं तथा माना जा रहा हैं की इस वर्ष ग्राउंड में दर्शको की एंट्री भी हो सकती हैं।
लेकिन आप और हम मोबाइल से ही आईपीएल का मजा लेने वाले हैं लेकिन मोबाइल से IPL देखने में एक परेशानी होती हैं की हमें Disney+Hotstar का Subscription लेना पड़ता हैं और इसके लिए लोगों को Pay करना पड़ता हैं। लेकिन हर व्यक्ति इसके लिए Pay करने में सक्षम नहीं होता हैं।
इसलिए वे फ्री में IPL कैसे देखें Search करते रहते है और आपकी इसी परेशानी हो देखते हुए हमने यह आर्टिकल लिखा हैं जिसमें हम आपको ऑनलाइन फ्री में आईपीएल देखने का तरीका बताएँगे।
Contents
- 1 Free में IPL Match Live कैसे देखें
- 1.1 1 Recharge Plan के साथ Subscription लें
- 1.2 2. IPL Free में देखने के लिए Best App
- 1.3 3. Facebook से Free में IPL Match Live कैसे देखें
- 1.4 4. Youtube से Free में Online IPL Match Live कैसे देखें
- 1.5 5. Telegram से Live IPL Match कैसे देखें
- 1.6 6. Jio TV पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें
- 1.7 7. IPL Match Live Score कैसे देखें
- 1.8 8. Jio Phone में Free में IPL Match Live कैसे देखें
- 2 IPL का Schedule कैसे देखें
- 3 FAQ
Free में IPL Match Live कैसे देखें
दोस्तों हम यहाँ पर आपको कम से कम 5 ऐसे तरीके बताएँगे, जिनकी मदद से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन आईपीएल देख सकते हो और हमारे सारे तरीके लीगल होने वाले हैं, पोस्ट को पूरी अंत तक पढ़े इसके बाद आपको कौनसा तरीका पसंद आता हैं उस तरीके को आप आईपीएल देखने के लिए चुन सकते हैं।
1 Recharge Plan के साथ Subscription लें
दोस्तों अगर आप जिओ या एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो यह तरीका आपके लिए सबसे बेहतरीन होने वाला हैं, यहाँ मैं कुछ रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाला हूँ अगर आप इन प्लान से अपना रिचार्ज करवाते हैं तो आपको फ्री में Disney + Hotstar का Subscription मिलने वाला हैं।
Jio यूजर Free में IPL Match कैसे देखें
सबसे पहले हम जिओ यूजर के लिए इन रिचार्ज प्लान के बारे में जान लेते हैं, जहाँ हम Plan, Validity और Subscription के बारे में जानने वाले हैं।
क्र. सं. | प्लान | सब्सक्रिप्शन | वैलिडिटी |
---|---|---|---|
1. | Rs 499 | Disney+Hotstar + Jio TV and 3 More With 2 GB Per Day | 365 Days |
2. | Rs 601 | Disney+Hotstar + Jio TV and 3 More With 3 GB Per Day | 365 Days |
3. | Rs 799 | Disney+Hotstar + Jio TV and 3 More With 2 GB Per Day | 365 Days |
4. | Rs 1066 | Disney+Hotstar + Jio TV and 3 More With 2 GB Per Day | 365 Days |
5. | Rs 3119 | Disney+Hotstar + Jio TV and 3 More With 2 GB Per Day | 365 Days |
दोस्तों यहाँ पर हमने जो Validity दिखा रखी हैं वो Disney + Hotstar के Subscription की हैं जबकि डाटा वैलिडिटी आपको 28 Days, 28 Days, 56 Days, 84 Days और 365 Days के हिसाब से मिलने वाली हैं।
रिचार्ज करने के बाद अपने इस नंबर से हॉटस्टार में लॉगिन करें, जिससे आपके Premium Accoun का Successfuly आपको Access मिल जायेगा और आप बिलकुल फ्री में आईपीएल का लुफ्त उठा पाओगे।
Airtel यूजर Free में IPL Match कैसे देखें
दोस्तों आप जिओ की बजाय Airtel का इस्तेमाल करने वाले हैं तो आपको भी यह ऑफर मिलने वाला हैं, तो Airtel के Best Cricket Pack के बारे में जान लेते हैं।
क्र. सं. | प्लान | सब्सक्रिप्शन | वैलिडिटी |
---|---|---|---|
1 | 499 | Disney+Hotstar +6 More With 2 GB Per Days | 365 Days |
2 | 599 | Disney+Hotstar +6 More With 3 GB Per Days | 365 Days |
3 | 838 | Disney+Hotstar +6 More With 2 GB Per Days | 365 Days |
4 | 2999 | Disney+Hotstar +6 More With 2 GB Per Days | 365 Days |
5 | 3359 | Disney+Hotstar +6 More With 2 GB Per Days | 365 Days |
दोस्तों यहाँ पर भी आपको Subscription प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की मिलने वाली हैं, जबकि डाटा की Validity 28, Days. 28 Days, 56 Days, 365 Days और 365 Days की मिलने वाली हैं। अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
2. IPL Free में देखने के लिए Best App
दोस्तों दूसरे तरीके में हम आपको कुछ बेहतरीन Apk के बारे में बताने वाले हैं, जहाँ से आप बिलकुल ही फ्री में आईपीएल का मज़ा ले सकते हैं और यहाँ पर आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा।
इन Apps से आईपीएल देखने के लिए सबसे पहले निचे बताये ऍप में से गूगल से किसी भी एक App को डाउनलोड करें, यह Apps आपको Playstore पर नहीं मिलते हैं इसलिए इनका उपयोग करना थोड़ा रिस्की माना जाता हैं।
Download करने के बाद Apk को अपने मोबाइल में Install करें और फिर यहाँ से आप कोई भी Cricket Match Live देख सकते हैं। यहाँ पर आपको कई सारे Sports Chennal भी देखने को मिल जाते हैं।
- Pikashow
- Oreo TV
- Video Buddy
- Yupp Tv
- HD Streamz
- Live Net Tv
Note :- दोस्तों Techgyanhindi का मकसद किसी भी इल्लीगल कंटेंट को प्रमोट करना नहीं हैं और ना ही किसी पायरेसी करने वाले ऍप का प्रमोशन करना हैं। इसलिए अगर आप इन ऍप इस्तेमाल करते हैं तो अपनी ज़िम्मेदारी पर करें।
3. Facebook से Free में IPL Match Live कैसे देखें
दोस्तों यह तरीका आपके लिए सबसे बेहतरीन और आसान होने वाला हैं, आजकल हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता हैं और facebook पर लाइव चलता हैं। जब भी आप मोबाइल पर फ्री में आईपीएल देखना चाहे तो सबसे पहले इस तरीके का जरूर इस्तेमाल करें।
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook आपने करें और Search बार से Live IPL Match लिखकर सर्च करें, अब आपके सामने कई सारे मैच लाइव चलते देखने को मिल जायेंगे। यहाँ से आपको जो भी वीडियो सही लगे उसे प्ले करके लाइव मैच देख सकते हैं।
4. Youtube से Free में Online IPL Match Live कैसे देखें
दोस्तों फेसबुक की तरह यूट्यूब भी एक बहुत ही बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हैं। लोग सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, इसलिए कई सारे लोग यूट्यूब पर आईपीएल मैच लाइव दिखाते हैं।
यहाँ से भी लाइव मैच देखने के लिए सबसे पहले Live IPL Match लिखकर सर्च करें इसके बाद आपको कई सारे मैच देखने को मिल जायेंगे। जहाँ से आप बिलकुल ही फ्री में आईपीएल मैच देख सकते है।
5. Telegram से Live IPL Match कैसे देखें
दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन फ्री में मूवी देखने के लिए टेलीग्राम ऍप बहुत ही पॉपुलर हैं, जहाँ पर आपको कई सारी मूवी फ्री में मिल जाती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की यहाँ से आप लाइव आईपीएल मैच भी देख सकते हैं और वो भी बिलकुल फ्री में
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Telegram App Download कर ले इसके बाद यहाँ पर अपना अकाउंट बना लें। अकाउंट बनाने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और सबसे ऊपर Live IPL Match लिखकर सर्च करें।
इसके बाद यहाँ पर आपको कई सारे Channel मिल जाएगी जिनके माध्यम से आप बिलकुल ही फ्री में आईपीएल देख पाओगे।
6. Jio TV पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें
दोस्तों हम में से कई सारे लोग जिओ टीवी में आईपीएल कैसे देख सकते हैं, इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा अगर आपने अपने जिओ Number पर किसी भी Cricket Plan से Recharge करवा रखा हैं जिनके बारे में हमने पहले तरीके में बताया हैं।
तो आप बहुत ही आसानी से यहाँ से लाइव आईपीएल देख पाओगे। इसके लिए सबसे पहले जिओ टीवी में अपने नंबर से लॉगिन करें और Sports वाले सेक्शन में जाएँ यहाँ पर आपको मैच लाइव चलता हुआ दिख जायेगा।
7. IPL Match Live Score कैसे देखें
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में सिर्फ आईपीएल मैचों का सिर्फ लाइव स्कोर देखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले गूगल में जाएँ और Today IPL Match Live Score लिखकर सर्च करें, यहाँ पर आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो आपको फ्री में पुरे मैच का एनालिसिस दिखाएगी।
यहाँ मैं आपको कुछ वेबसाइट का लिंक देने वाला हूँ, आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्ट इन वेबसाइट पर जाकर भी लाइव स्कोर देख सकते हैं।
8. Jio Phone में Free में IPL Match Live कैसे देखें
दोस्तों पोस्ट के अंतिम चरण में जिओ फ़ोन में फ्री में आईपीएल मैच देखने का तरीका भी जान लेते हैं, क्योंकि कई सारे यूजर स्मार्टफोन की बजाय जिओ फ़ोन का ही इस्तेमाल करते हैं।
जिओ फ़ोन में आईपीएल देखने के लिए सबसे पहले ऊपर बताये क्रिकेट प्लान से रिचार्ज कर लें इसके बाद किसी भी ब्राउज़र से हॉटस्टार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ इसके बाद अपने नंबर से लॉगिन कर लें। इतना करने के बाद आप यहाँ से बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में लाइव मैच देख पाओगे।
IPL का Schedule कैसे देखें
जैसा की हमने आपको बताया की इस बार आईपीएल में आठ की जगह दस टीमें होने वाली हैं और BCCI ने शेडूल आसान बनाने के लिए 5-5 टीमों का अलग ग्रुप बनाया हैं, जिसमें सभी ग्रुप की टीमें आपस में 2-2 मैच खेलेगी और दूसरे ग्रुप की सभी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलने वाली हैं।
अगर आप भी आईपीएल को लेकर उत्साहित हैं और आईपीएल का शेडूल जानना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करके आईपीएल का कौनसा मैच कब हैं सब कुछ जान सकते हैं। या फिर आप चाहे तो किसी भी ब्राउज़र में IPL 2022 Schedule लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।
FAQ
Hotstar पर IPL Match Live कैसे देखें?
दोस्तों हॉटस्टार से आईपीएल मैच फ्री में देखने के लिए या तो आपको Disney+Hotstar का Subscription लेना पड़ेगा या अपने Jio या Airtel सिम को Cricket Plan के साथ Recharge करके Hotstar पर Login करके देख सकते हो।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Free में IPL Match Live कैसे देखें आपको अच्छे से समझ आ गया होगा और अगर आपने पोस्ट को स्टेप वाइज पूरी पढ़ी हैं तो आपको आईपीएल मैच देखने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी, लेकिन अगर फिर भी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और
जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे जो भी लोग प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने में असमर्थ हैं वे इस तरीके के माध्यम से आईपीएल के मज़े ले पाए।
More Articles:-