हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम गाने की Ringtone कैसे बनायें या किसी भी Song की Ringtone कैसे बनायें जानने वाले हैं। अगर आपको भी कोई गाना पसंद आ गया हैं और आप उसकी रिंगटोन इंटरनेट पर ढूंढ कर थक चुके हैं तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं।
वैसे हमें अधिकतर रिंगटोन इंटरनेट पर बनी-बनाई मिल जाती हैं जिन्हें हम डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ये तो संभव नहीं हैं की आपको किसी गाने की टोन या रिंगटोन पसंद आ जाये वो भी इंटरनेट पर मिल जाये। हमारा मतलब हैं हर रिंगटोन इंटरनेट पर मिलना संभव नहीं हैं।
इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको किसी भी MP3 गाने से रिंगटोन कैसे बनाये, इसके बारे में बताने वाले हैं। अगर आपको Google से रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें और Best Ringtone Downloading Website के बारे में जानकारी नहीं हैं तो हमारी पुरानी पोस्ट पढ़ सकते हैं।
जहाँ हमने Ringtone को डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से स्टेप वाइज बता रखा हैं। तो चलिए यहाँ हम गाने से रिंगटोन बनाने का तरीका जान लेते हैं।
विषयसूची
गाने की Ringtone कैसे बनायें
Ringtone क्या होती हैं, इसके बारे में तो मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं हैं क्योंकिं हमारी मोबाइल पर जब भी किसी की Call आती हैं और जो टोन बजती हैं उसे हम रिंगटोन कहते हैं।
यहाँ हम दो तरीके जानने वाले हैं जिनसे किसी भी Song या Mp3 से Ringtone बना सके। क्योंकिं हम हमारी हर पोस्ट में आपके लिए एक तरीके के साथ अल्टरनेटिव तरीका भी बताते हैं। जिससे आपको उस काम को करने में और भी आसानी हो।
पहले तरीके में हम वेबसाइट का इस्तेमाल करके गाने की रिंगटोन बनाएंगे, जबकि दूसरे तरीके में एक App का इस्तेमाल करने वाले हैं। इन दोनों ही तरीको का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।
1. MP3 song से रिंगटोन कैसे बनाये (वेबसाइट से)
दोस्तों इंटरनेट पर कई सारी टूल वेबसाइट मिल जाती हैं जिनकी मदद से आप किसी भी गाने के पार्ट को काटकर अपनी रिंगटोन बना सकते हैं। तो चलिए आप किस तरह से अपने मोबाइल में गाने को काटकर रिंगटोन बना सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser में जाएँ और Free Ringtone Maker लिखकर सर्च करें। इसके बाद Result में दिखाई ringtonemaker.com वेबसाइट को ओपन कर लें।
Step-2. वेबसाइट ओपन करने के बाद Upload Files के ऑप्शन पर क्लिक करें और Song को सलेक्ट कर लें। जिसकी आप रिंगटोन बनाना चाहते हैं।
Step-3. इसके बाद आपके सामने Music Player का Track खुल जायेगा, इसमें ऊपर दो Green कलर के Arrow दिखाई देंगे, इनमे पहले वाले arrow को वहां रखे जहाँ से आप रिंगटोन की शुरुआत करना चाहते हैं और दूसरे वाले Arrow को जहाँ तक रिंगटोन रखना चाहते हैं वहां रखे। हमारा मतलब हैं आप जो रिंगटोन रखना चाहते हैं, उस पार्ट को इन दोनों Green Arrow के बिच में रखे।
Step-4. या फिर निचे दिखाए Start Time और End Time वाले सेक्शन में भी अपनी रिंगटोन का टाइम ड्यूरेशन सलेक्ट करके टाइम सलेक्ट कर सकते हैं।
Step-5. इसके बाद निचे दिखाए Play Button पर क्लिक करके रिंगटोन को सुन सकते हैं। और रिंगटोन सही हैं तो MP3 सलेक्ट रहने दें और Make Ringtone के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपकी Ringtone सफलतापूर्वक बन चुकी हैं, अब इसे आप निचे दिखाए Download बटन से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप यहाँ से किसी भी गाने की रिंगटोन बना सकते हैं मतलब गाने के किसी भी पार्ट से रिंगटोन बना सकते हैं। यदि आपको अपने मोबाइल में रिंगटोन सेट करना नहीं आता तो हमारी Mobile में Ringtone कैसे Set करें पोस्ट को पढ़ सकते हैं। और अपने मोबाइल में रिंगटोन को सेट कर सकते हैं।
Best Ringtone Maker online Websites
दोस्तों इंटरनेट पर हमें कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जिनका इस्तेमाल करके किसी भी गाने की रिंगटोन बना सकते हैं, आप चाहे तो इसके लिए निचे बताई वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- ringer.org
- mp3cut.net
- bearaudiotool.com
- melofania.com
2. गाने की Ringtone कैसे बनायें App से
दोस्तों अब हम Mp3 Cutter and Ringtone Maker ऍप का इस्तेमाल करके रिंगटोन बनाना सिखने वाले हैं। इसको Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने Download किया हुआ हैं और 4.7 Star की Rating हैं। किसी भी ऍप के लिए 4.7 स्टार की रेटिंग पाना इतना आसान नहीं हैं।
Step-1. सबसे पहले Playstore से MP3 Cutter and Ringtone Maker App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. इसके बाद गाने की रिंगटोन बनानी हैं तो Select audio files के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद यह ऍप आपसे कुछ Permission मांगेगा इन्हें Allow कर दें।
Step-3. अब आपके Mobile में उपलब्ध सारी Audio Files दिखाई देगी, यहाँ से आप जिस भी गाने की Ringtone बनाना चाहते हैं उसके सामने वाले Cutter के आइकॉन पर क्लिक करें या 3 dot पर क्लिक करके Cut File के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब आपके सामने Track ओपन हो जायेगा, यहाँ आपको दो Line दिखाई देगी जिसमे एक Green तथा दूसरी Red, इनमे पहली Green Line को जहाँ से Ringtone शुरू करनी हैं वहां रखे इसके बाद दूसरी Red को Ringtone को जहा तक रखा है वहां तक रखें।
Step-5. आप चाहे तो ऊपर दिखाए Green तथा निचे दिखाए Red Seconds से अपने मोबाइल में सेकंड सलेक्ट कर सकते हैं।
Step-6. सही से Ringtone Set करने के बाद ऊपर दिखाए Save के आइकॉन पर क्लिक करें और Save as में आप चाहो तो File का नाम चेंज कर सकते हैं। सब सही होने पर Save पर क्लिक करें।
तो दोस्तों कितना आसान हैं किसी भी गाने की रिंगटोन बनाना, अब यहाँ हम आपको इस ऍप के Alternative App मतलब और भी कुछ apps के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप रिंगटोन बना सकते हैं।
Best Ringtone Maker Apps
दोस्तों जिस तरह से हमने आपको बताया की इंटरनेट पर mp3 Song को काटने के लिए कई सारे ऍप्स मिलते हैं, उसी तरह आपको इंटरनेट पर कई सारे रिंगटोन मेकर ऍप्स भी मिल जाते हैं, यदि ऊपर बताया ऍप किसी कारण से काम नहीं करता हैं तो आप निचे बताये ऍप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- Audio MP3 Cutter Mix Converter
- Ringtone Maker- MP3 Cutter
- Mp3 Cutter and Ringtone Cutter
- Ringtone Maker – Mp3 Editor & Music Cutter
उपरोक्त ऍप इंटरनेट पर किसी भी गाने में से रिंगटोन निकालने वाला एक बेहतरीन ऍप हैं, यहाँ पर आपको सिर्फ Ringtone लगाने के लिए Song सलेक्ट करना हैं इसके बाद उस गाने में से अपनी पसंद के पार्ट को कट करके रिंगटोन पर लगा सकते हैं।
FAQs
गाने को काटकर रिंगटोन कैसे बनाएं?
यदि आप किसी भी गाने को काटकर रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करें।
2. इसके बाद मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन करें।
3. अब ringtonemaker.com वेबसाइट पर विजिट करें।
4. इसके बाद Upload File पर क्लिक करके अपने गाने को अपलोड कर लें।
5. अब आपके सामने म्यूजिक प्लेयर खुल जायेगा, यहाँ पर दो ग्रीन Arrow दिखाई देंगे।
6. इनमें से पहले Arrow को आपकी Ringtone Start होती हैं वहां रखें और
7. दूसरे Arrow को जहाँ Ringtone ख़तम होती हैं वहां रखें। मतलब रिंगटोन के लिए जो भी गाना हैं उसे इन दोनों एरो के बिच में रखें।
8. इसके बाद Make Ringtone के ऑप्शन पर क्लिक करें।
9. अब आपकी रिंगटोन बन जाएगी और आपके सामने Download Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करके रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Ringtone में गाना कैसे सेट करें?
दोस्तों यदि आप अपनी रिंगटोन पर कोई भी गाना सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले उस गाने में से रिंगटोन को कट कर लें इसके बाद रिंगटोन सेट करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings को ओपन करें।
2. इसके बाद Sound and Vibrations के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब यहाँ पर आपको SIM1 और SIM2 के लिए Ringtone ऑप्शन मिल जायेगा।
4. आप जिस भी सिम में रिंगटोन सेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
5. इसके बाद Custom Ringtone के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब आपका फाइल मैनेजर खुल जायेगा यहाँ से रिंगटोन सलेक्ट कर लें।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी गाने को अपने मोबाइल में रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद हैं की आपने पोस्ट को पढ़ने के साथ ही गाने से रिंगटोन बना ली होगी। अगर नहीं भी बनाई तो भी गाने की रिंगटोन कैसे बनाये इसके बारे में सही से समझ में आ गया होगा।
अगर आपको रिंगटोन बनाने में कोई दिक्कत हो तो हमें Comment करके जरूर बताये और आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने पसंदीदा गाने की रिंगटोन बना सके।
रिंगटोन सेट करने के लिए आपके निर्देश किसी ऐसे व्यक्ति के लिए बहुत विशिष्ट और समझने में आसान हैं जो मेरे जैसे तकनीक-प्रेमी नहीं है।