किसी भी गाड़ी का Insurance कैसे Check करें ऑनलाइन 2023

दोस्तों इंजन से चलने वाली हर गाड़ी का बीमा होना जरुरी है, चाहे आपका वाहन पुराना हो या नया, लेकिन क्या आपको पता हैं हम ऑनलाइन किसी भी गाड़ी का Insurance कैसे Check करें। क्योंकि इंश्योरेंस भी गाड़ी के जरुरी कागजात में से एक हैं।

जब भी हम किसी वाहन को चलाते हैं तो हमारे पास उसके सारे कागजात होने जरुरी हैं, अगर नहीं होते हैं तो Traffic Police के द्वारा पकड़े जाने पर हमें मोटा चालान भी भरना पड़ सकता हैं। इसलिए अगर आपने भी अपने वाहन का बीमा नहीं करवा रखा हैं तो जरूर करवा लें।

और किसी भी वाहन का बीमा करवाने के बाद उसकी एक Validity होती हैं उसके बाद वह एक्सपायर हो जाता हैं, जिसके बारे में हमें सारी जानकारी बीमा की कॉपी पर मिलती हैं, लेकिन आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया हैं जिसमें अगर आपके पास बीमा की कोई भी जानकारी नहीं हैं तो भी इंटरनेट से गाड़ी नंबर से Insurance की Validity पता कर सकते हैं।

लेकिन इसके बारे में आपको जानकारी होना जरुरी हैं, इसलिए आज की पोस्ट में हम आपकी सारी जानकारी जैसे- बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करें ऑनलाइन, कार का इंश्योरेंस कैसे चेक करें या किसी भी Vehicle Insurance Information Online के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

गाड़ी का Insurance चेक करने के लिए जरुरी चीजें

किसी भी गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करने के लिए आपके पास किसी खास चीज की जरुरत नहीं हैं, इसके लिए सिर्फ आपके पास Mobile और उसमें अच्छे से इंटरनेट कनेक्शन के साथ ही जिस भी गाड़ी का आप बीमा चेक करना चाहते हैं उसका Registration Number होना जरुरी हैं।

  • मोबाइल/कंप्यूटर
  • इंटरनेट
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें

दोस्तों इंटरनेट पर आपको किसी भी वाहन के बीमा की डिटेल चेक करने के ख़ास तौर से दो तरीके मिल जाते हैं, जिसमें सबसे पहला Parivahan की Website से तथा दूसरा Parivahan या RTO के ऍप से हैं। अगर आप भी अपनी या अपने किसी दोस्त की गाड़ी का नंबर से उसका इंश्योरेंस चेक करना चाहते हैं तो निचे बताये तरीको को फॉलो करें।

1. गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check करें

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन करें और vahan.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें। आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Step-2. अब आपको ऊपर Left Side में 3 Line (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद निचे दिखाए Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपने पहले से अकाउंट बनाया हुआ हैं तो अपना Mobile Number और Password डालकर Login कर लें।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

Step-3. इसके बाद अपना Mobile Number और Email ID डालें तथा Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा उसे डालें और Verify पर क्लिक करें। इसके बाद अपना Password Setup कर लें। इतना करते ही आपका अकाउंट सफलता पूर्वक बन जायेगा।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

Step-4. इसके बाद फिर से 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें और Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना Registered Number डालकर Next पर क्लिक करें।

Step-5. अगले स्टेप में आपसे Password मांगेगा, यहाँ पर अपना पासवर्ड डालें और Continue पर क्लिक करें। जिससे आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

Step-6. अब आपके सामने Vehicle Registration Status Check करने का ऑप्शन मिल जायेगा, यहाँ पर सबसे पहले बॉक्स में Vehicle Registration Number डालें तथा निचे वाले बॉक्स में Captcha Code डालें और Vahan Search के बटन पर क्लिक करें।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

Step-7. इतना करते ही आपके सामने गाड़ी की डिटेल्स के साथ ही Insurance Details भी दिखाई देगी। जहाँ से आप अपनी गाड़ी के बीमा की वैलिडिटी देख सकते हैं।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

तो दोस्तों इस तरीके से आप समझ गए होंगे की ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें या parivahan insurance Check करना कितना आसान हैं।

2. गाड़ी की Insurance Validity कैसे Check करें App से

वैसे तो आपको Playstore पर कई सारे Apps मिल जायेंगे जो आपकी गाड़ी की डिटेल्स के साथ ही Insurance के बारे में भी जानकारी देते हैं, लेकिन हम यहाँ पर एक बेहतरीन App के बारे में जानने वाले हैं, जहाँ से आपकी गाड़ी का इन्शोरेंस किस कंपनी द्वारा किया गया हैं, आप इसके बारे में भी जान पाओगे।

अधिकतर लोग गाड़ी के इन्शोरेंस की डिटेल पता करने के लिए mParivahan App का इस्तेमाल करते हैं, यह भी एक बेहतरीन ऍप हैं आप चाहे तो इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन हम यहाँ पर RTO Vehicle Information App का इस्तेमाल करने वाले हैं।

जिसको Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और 4.5 Star की रेटिंग मिली हुई हैं। तो चलिए थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से RTO Vehicle Information App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को इनस्टॉल कर सकते हैं।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

Step-2. अब App को अपने मोबाइल में ओपन करें और अपनी भाषा चुनकर Right साइड में सबसे ऊपर दिखाए Right के निशान पर क्लिक करें।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

Step-3. इसके बाद अपनी City चुनें।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

Step-4. अब आपके सामने App ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे पहले ऑप्शन RC Details पर क्लिक करें।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

Step-5. इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपनी गाड़ी का Registration Number डालकर Search के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

Note:- ध्यान रहे गाड़ी का नंबर डालते वक्त नंबर के बिच में Space या किसी भी स्पेशल कॅरक्टर का इस्तेमाल नहीं करना हैं।

Step-6. दोस्तों इतना करते ही आपकी गाड़ी की सारी डिटेल दिखाई देने लग जाएगी। यहाँ पर आपको सबसे लास्ट Insurance Detail के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। जहाँ पर आपको Insurance Policy No. के साथ ही Insurance Companey और Insurance की Validity भी दिखाई देगी।

गाड़ी का Insurance कैसे Check करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
वाहन बीमा की जानकारी
गाड़ी नंबर से Insurance कैसे Check
गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

तो दोस्तों कितना आसान हैं किसी भी वाहन बीमा की जानकारी प्राप्त करना। आपके पास कोई सी भी गाड़ी हैं, चाहे बाइक, स्कूटर, कार या ट्रक, ट्रेक्टर हो आप इसी तरीके से सभी वाहन के बीमा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3. गाड़ी का Insurance Check करने वाला Apps

दोस्तों वैसे तो ऊपर बताये दोनों ही ऍप किसी भी गाड़ी का RC Details Check करने के लिए बहुत ही अच्छे हैं, लेकिन यहाँ हम कुछ और भी ऍप्स के नाम बताने वाले हैं आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं

  1. RTO Vehicle Information – RC Status Owner Details
  2. DL & RC Details Online, Vehicle Detail
  3. RTO Vehicle Information & Vehicle Price Check App
  4. RTO Vehicle Owner Details- RTO Vehicle Information
  5. RTO Vehicle Information

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको समझ में आ गया होगा की ऑनलाइन किसी भी गाड़ी का Insurance कैसे Check करें, अगर आपको इंशोरेंस चेक करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी ऑनलाइन अपनी या किसी भी गाड़ी की RC Details Check कर सके।

Related Articles :-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

2 thoughts on “किसी भी गाड़ी का Insurance कैसे Check करें ऑनलाइन 2023”

Leave a Comment