दोस्तों कोई एक्सीडेंट हो या फिर पुरानी गाड़ी को खरीदना हो इसके लिए हमे वाहन के ओनर का नाम और गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करना जरुरी हो जाता है। इसके लिए आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें के बारे में जानकारी होना जरुरी हैं।
और आज का समय डिजिटल हो चूका हैं, जिसमें आपको ऑनलाइन गाड़ी किसके नाम पर हैं चेक करने की सुविधा मिल जाती हैं, लेकिन इसके लिए आपको गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करें इसके बारे में जानकारी होना जरुरी हैं।
अगर आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं की किसी भी गाड़ी के नंबर से उसकी डिटेल कैसे पता करें, तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही हैं, यहाँ हम आपको गाड़ी नंबर से गाड़ी की पूरी डिटेल कैसे निकाली जाती हैं इसके बारे में बताने वाले हैं।
और ऐसा करने से आप अपने साथ होने वाली किसी धोखा-धड़ी से भी बच सकते है। जैसे कोई गाड़ी 2010 की है और गाड़ी का ओनर आपको 2014 का मॉडल बता कर ज्यादा पैसे लेता हो तो भी आप खुद चेक करके उस गाड़ी की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।
विषयसूची
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
इस पोस्ट में हम आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के 3 तरीको के बारे में बताने वाले हैं। जिनसे आप बहुत ही आसानी से किसी भी गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी की पूरी जानकारी ले सकते है।
- Application से
- Website से
- SMS से
इन तरीको में से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। और तीनो ही लीगल तरीके हैं जिनसे आप वाहन के ओनर और वाहन के बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर पाओगे। तो चलिए सबसे पहले तरीके के बारे में जान लेते हैं।
1. App से वाहन नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे जाने
अगर आप एक स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही आसान होने वाला हैं। इस तरीके में आपको अपने मोबाइल में एक ऍप Install करना पड़ेगा, उसके बाद आप वहां से उस वाहन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वैसे तो इंटरनेट पर कई सारी Applications उपलब्ध है। लेकिन मैं आपको इस पोस्ट में RTO Vehicle Information App का इस्तेमाल करने वाला हूँ, जिसको Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और 4.5 Star Rating मिली हुई हैं। तो चलिए अब जान लेते है की आखिर कैसे गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें .
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल Playstore से RTO Vehicle Information App को Install कर लें। आप चाहे तो ऍप के नाम पर क्लिक करके भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हो।
Step-2. इनस्टॉल करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और अपनी भाषा सलेक्ट करें और Right के निशान पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद अपनी City को सर्च करके सलेक्ट कर लें। इतना करते ही ऍप का इंटरफ़ेस आपके मोबाइल में ओपन हो आएगा।
Step-4. अब सबसे पहले ऑप्शन RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब आप जिस भी गाड़ी की डिटेल निकालना चाहते हैं उसका Number डालें और Search पर क्लिक करें। अगर आपके पास वाहन के नंबर की फोटो हैं तो आप उसे अपलोड करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Step-6. दोस्तों इतना करने के बाद आपको ओनर और वाहन की सारी डिटेल दिखने लग जाएगी, जो की निम्न प्रकार से दिखाई जाएगी।
1. Ownership Details
ओनरशिप डिटेल्स में आपको वहां के मालिक की निम्नलिखित डिटेल्स दिखाई देगी:-
- Owner Name
- Owner Father Name
- Ownership Detail
- Registration No.
- Financier Details
- Registering Authority
2. Vehicle Details
व्हीकल इनफार्मेशन में आपको उस व्हीकल की निम्नलिखित जानकारी दिखाई देगी:-
- Model Name
- Maker Name
- Vehicle Calss
- Fuel Type
- Fuel Norms
- Engine Number
- Chasis Number
3 Important Dates
Important Dates में आपको आपके व्हीकल की महत्वपूर्ण तरीकें जैसे रजिस्ट्रेशन और व्हीकल ऐज तथा फिटनेस की डेट दिखाई देगी।
- Registration Date
- Vehicle Age
- Fitness Upto
- Tax Valid Upto
4 Other Information
Other Information में आपको व्हीकल से संबधित जानकारी दिखाई देगी:-
- Status
- Body Type
- Color
- Fuel Type
- Manufacture Month-Year
- Fuel Norms
- Seat Capacity
- Cylinder Capacity
5. Insurance Details
Insurance Details में उस व्हीकल के इंस्युरेन्स से संबधित निम्नलिखित जानकारी दिखाई देगी:-
- Insurance Policy No.
- Insurance Company
- Insurance Valid Upto
दोस्तों अगर आप कोई पुरानी गाड़ी भी खरीदते हैं तो इतनी डिटेल सही से चेक करने के बाद आपको गाड़ी की रियल वैल्यू पता करने में शायद कोई परेशानी नहीं होगी।
और इस ऍप के माध्यम से आप अपने लाइसेंस का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपनी सिटी का डेली Fuel Price भी चेक कर सकते हैं इसके अलावा अपने चालान का पता करना तथा अपनी गाड़ी की Resale Value भी कैलकुलेट कर सकते हो। मेरे हिसाब से यह ऍप आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए जो एक साथ आपकी कई प्रॉब्लम को सोल्व कर सके।
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने वाला Apps
दोस्तों अगर आप ऊपर App से किसी भी तरह के वाहन की डिटेल उसके नंबर से पता कर सकते हैं, यहाँ हम और भी कुछ ऍप्स के बारे में बताने वाले हैं, आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- mParivahan
- RTO Vehicle Information App by Vihas
- RTO Vehicle Information, Vehicle Owner Details
- RTO Vehicle Information & Vehicle Price Check App
2. Website से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें Online
अगर आप किसी भी App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नहीं करना चाहते हो। और गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते हो। तो इसके लिए वेबसाइट बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।
Step-1. इसमें सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में Vahan.nic.in लिंक को ओपन करे। अगर आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जाते हैं तो Know your vehicle details के सेक्शन में जाएँ।
Step-2. अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, इसमें Create account के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद अपना नंबर और Email id डालकर अकाउंट क्रिएट कर लें।
Step-3. अब आपके नंबर और मेल पर एक ओटीपी आएगा इसे डालकर वेरीफाई कर लें। इसके बाद कोई भी एक पासवर्ड रखें।
Step-4. अब आपकी स्क्रीन पर दिखाए अनुसार Enter Vehicle Number में वाहन के नंबर डालें। और दूसरे बॉक्स में Captch verification code में ऊपर दिखाए कॅप्टचा को डालें और Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपके सामने वाहन की सारी डिटेल दिखाई देगी। ध्यान रहें इसमें आपको वहां ओनर का पूरा नाम नहीं दिखाई देगा।
अगर आप वाहन ओनर का पूरा नाम देखना चाहते हैं तो ऊपर बताये तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
SMS द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन नहीं है या फिर किसी कारण से इंटरनेट सेवा बंध होने। पर आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना चाहते है। तो इसके लिए आपको बस एक नंबर पर मैसेज करना पढ़ेगा।
इस तरीके का उपयोग आप अपने जिओ फ़ोन में या फिर किसी भी कीपैड फ़ोन में भी बहुत ही आसानी से कर पाओगे। तो चलिए ये कैसे करना है। इसके बारे में जान लेते है। जिससे Jio Phone में गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें query सॉल्व हो जाएगी।
Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन के SMS Box ओपन करे।
Step-2. अब इसमें VAHAN<Space>गाड़ी नंबर डाले। जैसे- VAHAN RJ27BD5511 इस तरीके से मैसेज टाइप करें।
Step-3. अब आपको इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेज देना है।
Step-4. कुछ सेकंड में वाहन के मालिक का नाम और वाहनं की सारी डिटेल आपके नंबर पर E-VAHAN से sms द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
Note- यहाँ पर मैसेज करने पर आपका 1.50 पैसे चार्ज लगेगा। अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं हैं तो मैसेज Send नहीं होगा।
गाड़ी नंबर से मालिक का एड्रेस कैसे पता करें
अगर आपने भी कभी गूगल या यूट्यूब पर देखा होगा की गाड़ी नंबर से मालिक का एड्रेस कैसे पता करें और इसके कई सारे तरीके भी बताये जाते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की यह बिलकुल ही झूठ है।
इंटरनेट पर ऐसा कोई तरीका या App,Website नहीं है। जिनसे हम किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का एड्रेस का पता कर सके। क्योकि ये वाहन मालिक की प्राइवेसी के खिलाफ होता है। जिससे उसे जान-माल की भी हानि होने का खतरा रहता है।
अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना हो जाती है। तो आप पुलिस स्टेशन जाकर FIR कर सकते है। जिससे पुलिस RTO की मदद से उस वाहन के मालिक का एड्रेस पता कर लेगी।
FAQs
मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे जाने?
कोई भी वाहन किसके नाम हैं पता करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
1. सबसे पहले Playstore से RTO Vehicle Information App को Install करें।
2. इसके बाद App को ओपन करें और Language सलेक्ट करने अपनी सिटी सलेक्ट करें।
3. इसके बाद RC Details के ऑप्शन को सलेक्ट करें।
4. अब वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Search पर क्लिक करें।
5. इतना करते ही वाहन की सारी डिटेल आपके सामने दिखने लग जाएगी।
हमने पोस्ट में इसके लिए तीन तरीके बताने हैं आप यहाँ से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके किसी भी वाहन और वाहन ओनर की सारी डिटेल निकाल सकते हैं।
गाड़ी नंबर से फोन नंबर कैसे निकाले?
यह बिलकुल भी लीगल नहीं हैं आप किसी भी वाहन के नंबर से फ़ोन नंबर नहीं निकाल सकते हो।
गाड़ी का मॉडल कैसे पता करे?
आप किसी भी गाड़ी का मॉडल नंबर या उसके बारे में सारी डिटेल RTO Vehicle Information के जरिये या Parivahan.gov.in वेबसाइट से बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं। जिसके बारे में हमने पोस्ट में ऊपर बताया हैं।
बाइक नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन कैसे पता करें?
दोस्तों यदि आप किसी भी बाइक के नंबर से उसके मालिक का नाम ऑनलाइन पता करना चाहते हैं तो इसके लिए RTO Vehicle Information तथा Mparivahan App और parivahan.gov.in वेबसाइट का इस्तेमाल करके पता कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों अब आप गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगाना सिख गए होंगे, हमने यहाँ पर गाड़ी के रेजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने के तीन तरीके बताये हैं जिनसे आप मालिक के नाम के साथ ही उस वाहन के बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको ऊपर बताये तरीको से वाहन की डिटेल पता करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके। इसके अलावा अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। जिससे वो भी किसी भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और वाहन की सही इनफार्मेशन पता कर सकते हैं।
या जब भी कोई पुरानी गाड़ी खरीदनी हो तो उस गाड़ी का मॉडल या कितनी पुरानी हैं इसके बारे में सही से पता कर सकते। और अपने साथ फ्रॉड होने से बच सके।
Great Article Bro.
And its very detailed article.
Thank You for writing such great article
Welcome
Very helpful information thanks for sharing
Welcome
Hi nice website
Thanks
kisi bhi website segadi no se malik ka address kyu nhi pata lgaya ja sakta
क्यूंकि यह गाड़ी मालिक की प्राइवेसी के खिलाफ होता है।
En Güzel Romanlar 2016 Kitab Siteleri
Excellent blog! Do you have any tips and hints for aspiring writers? I’m hoping to start my own site soon but I’m a little lost on everything. Would you advise starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many options out there that I’m totally overwhelmed .. Any tips? Bless you!| а
you can go with blogger For Free. But don’t go with free WordPress.